आगरा।। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले 7 वीं कक्षा के मासूम छात्र कृष्णा पर टीचर ने जमकर कहर बरपाया है। मानो जूनियर हाईस्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा ने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो। ऐसा लगता है कृष्णा पर डंडो की बरसात हुई हो। टीचर ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर दिया। टीचर के इस कारनामे का गवाह कृष्णा के शरीर पर डंडो के निशान पूरी पीठ लाल पड़ी हुई है तो वहीँ छात्र कृष्णा का हाथ टूट गया है। इस बात की जानकारी होने के बाद छात्र कृष्णा के परिजनों में तीखा आक्रोश है। कृष्णा के परिजनों ने आरोपी और बेरहम टीचर रामनयन यादव के खिलाफ एत्मादपुर थाने में तहरीर दे दी है और ऐसे जल्लाद टीचर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला कृष्णा बताता है कि किस तरीके से टीचर का कहर उस पर बरपा है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं छात्र कृष्णा का हाथ टूटा हुआ है। पीठ पर डंडो के निशान है। अब मामला पुलिस के हाथों में है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और माना जा सकता है कि छात्र के बयान के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही कर सकती है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र