Translate

Wednesday, March 21, 2018

थाना एत्माद्दौला के रोजा क्षेत्र में एक सूखे कुएं में मिली युवक की लाश

आगरा। थाना एत्माद्दौला के रोजा क्षेत्र में एक सूखे कुएं में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से युवक की लाश को कुएं से बाहर निकाला। मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि चीनी की रोजा क्षेत्र में जमुना किनारे तीन कुएं बने हुए हैं। तकरीबन सुबह 9:30 बजे क्षेत्रीय लोगों को इन तीनों कुएं में से एक सूखे कुएं में युवक की लाश पड़े होने की जानकारी हुई। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना एत्माद्दौला की पुलिस ने पहले मृत युवक को कुएं से बाहर निकाला उसके बाद मामले की छानबीन करने की कोशिश में जुट गयी। काफी देर तक पुलिस इसी में उलझी रही कि यह व्यक्ति खुद गिरा है या किसी ने उसे धक्का मारा है। आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर युवक की शिनाख्त की कोशिश भी की गई लेकिन प्रयास असफल रहा। बता दें कि मृत युवक सूखे कुएं में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। क्षेत्रीय लोगों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी किसी तरह की कोई घटना बताने से इंकार कर दिया। बहरहाल पुलिस ने युवक की मौत का कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

8 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी वारदात और हत्या के मामले में आरोपी को जेल वही सपा कार्यकर्ताओं ने फाँसी की मांग की

आगरा। ताज नगरी आगरा में हरीपर्वत थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना के बाद शहरवासियों और राजनीतिक दलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस मामले में आरोपी हरीश ठाकुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है मगर 8 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी वारदात और हत्या के मामले में शहरवासियों आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे हैं यही वजह है कि आरोपी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की सपा के लोगों का कहना था कि 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार के बाद हत्या की घटना न केवल घिनौनी वारदात है। बल्कि समाज के लिए कलंक करने वाली एक घटना है जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरीके की घटनाओं पर रोक लग सके जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समाजवादी पार्टी ने आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक मकान दिए जाने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम एत्मापुर के आदेशों को हवा में उड़ा रहा लेखपाल

आगरा ।। एत्मादपुर तहसील के खांडा क्षेत्र में तैनात लेखपाल एसडीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। बताते चले कि कु.निधि पुत्री ब्रजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने  निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल शिवराम शर्मा ने उनके आवेदन पर अपनी रिपोर्ट नहीं लगाई थी। जिसकी शिकायत 19 मार्च को एसडीएम एत्मादपुर से की गई। एसडीएम एत्मादपुर ने तत्काल ही क्षेत्रीय लेखपाल शिवराम शर्मा को रिपोर्ट लगाने के लिए फोन पर कहा। लेकिन हल्का लेखपाल ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लगाई। और एसडीएम के आदेशों को हवा में उड़ा दिया। कु.निधि के चाचा ने बताया कि किसी अन्य विद्यालय में आवेदन की तिथि नजदीक हैं । यदि निवास प्रमाण पत्र नहीं बना तो उसकी एक साल खराब हो सकती है। आखिर उच्च अधिकारियों के आदेशों की लेखपाल अनदेखी क्यों कर रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू संगठनों  ने नवसंवतसर का भव्य स्वागत किया

बिलारी,मुरादाबाद।। हिन्दू संगठनों  ने नवसंवतसर का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए ।पताकाओ से घर और प्रतिष्ठान सजाये गये ।विश्व हिंदू परिषद बजरंग आदि संगठनों ने नगर में घूमकर जुलूस के रूप में सभी नगर वासियों को नववर्ष की बधाई दी।और पताकाओ का वितरण किया ।बिलारी के अलावा सहसपुर में भी पताकाए वितरित की गई ।बैठक में सिद्धार्थ शेखर के पी सिंह संजय गौड़ सुरेन्द्र सिंह विकास गुप्ता विपुल गुप्ता आशीष सकसैना आदि रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, March 20, 2018

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश भर में भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं विशेष अभियान चलाकर समस्त ग्राम समाज, खलिहान, चारागाह, स्कूल, स्कूल फार्म, तालाबो को अवैध कब्जा मुक्त कराने व दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये थे। हो सकता है कि प्रदेश के अन्य जनपदो एवं तहसीलो में इस आदेश का अनुपालन किया गया हो लेकिन मोहम्मदी तहसील में इसका असर एक दम नही दिखा। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन ने पसगवां ब्लाक में दो स्थानो पर तब ग्राम समाज भूमि को मुक्त कराया था जब सत्ता पक्ष के लोगो ने दवाब बनाया था। नई सरकार बनी थी जिसका भोकाल ज्यादा थाा। उस दवाब में एसडीएम, सीओ ने खड़े होकर खड़ा गेहूं कटवा लिया था। समय बदला उसके बाद कोई तालाब , खलियान, ग्राम समाज ,श्मसान की भूमि पर ज्यादातर दवंगो व प्रधानो के संरक्षण मे उनके खास लोगो का कब्जा बना हुआ है ।उसके बाद भी सरकारी अमला खामोसी साधे बैठा है ।न तो कोई लेखपाल और न कोई अधिकारी ही ग्रामपंचायतो की भूमि को कब्जा मुक्त करना चाहते है ।खुलेआम सरकार के आदेशो की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कब्जेदारो से कब्जा मुक्त कराकर दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही जाए ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल विकास परियोजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आलाअधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही देरहा है । बाल विकास परियोजना परिषर में शौचालय आदि की कोई सुविधा नही है । महिलाओं को बाहर खुले में ही मूत्र त्याग हेतु जाना होता है। जनपद से लेकर तहसील व  ब्लॉक स्तरीय आला अधिकारी भी इस विषम समस्या को निस्तारित नहीं करा पा रहे हैं। जिम्मेदार आला अधिकारी से जानकारी लेने पर कुछ बताने से मुंह मोड़ लेते हैं। इन समस्याओं को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शिक्षा अधिकारी तथा स्कूलों के प्रधानाचार्य की लापरवाही के कारण प्राथमिक विद्यालयों की हालत दिन प्रतिदिन खास्ता

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। एक और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने तथा उन को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने के लिए काफी प्रयास व पैसा खर्च किया जा रहा है और बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करने के लिए सरकार ने कई सारी योजनाओं के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वजीफा के अलावा खाने के लिए मुफ्त भोजन के तौर पर मिड डे मील तक दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जनपद के शिक्षा अधिकारी तथा स्कूलों के प्रधानाचार्य की लापरवाही के कारण प्राथमिक विद्यालयों की हालत दिन प्रतिदिन खास्ता होती जा रही है जिससे शहर का एक तबका ऐसा जो अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने से भी कतराने लगे हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तहसील से लेकर जनपद तक सभी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चों का भविष्य  पूर्ण रुप से अंधकार में दिख रहा है जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के खाने के लिए मिड डे मील की व्यवस्था की गई थी लेकिन वह भी स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत के कारण बच्चों के पेट में जाने के बजाय यही लोग उसको हजम कर रहे हैं वही स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रधानाचार्य पर यहां तक आरोप लगाया कि स्कूलों में जो विटामिन मिलता है वह निर्णय के अनुसार नहीं दिया जाता है और जो मिल नहीं रहा है वह काफी विवादों खराब होता है जिसको लेने के बाद बच्चे उसे खाने के बजाए फेंकना ज्यादा मुनासिब समझते हैं कुछ विद्यालयों को छोड़कर लगभग 70% विद्यालयों में यही व्यवस्था चल रही है विद्यालय में हो रही पढ़ाई के संबंध में जब पूछा गया तो बच्चों ने कहा कि स्कूलों में हमें पढ़ाने वाले अध्यापकों की काफी कमी है इस कारण से दो-तीन अध्यापक ही सभी विषयों को पढ़ाते हैं इस कारण हमारी पढ़ाई पर काफी फर्क पड़ रहा है जिसके चलते बच्चे स्कूलों में भी पढ़ने कम ही आते हैं इससे हमारी कक्षा  कम लगती हैं ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल की सांठगाठ के चलते अवैध कब्जेदारों पर नही हो रही कार्यवाही

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। राजस्व विभाग की कृषि योग्य भूमि सहित नवीन परती खलिहान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकलती गई, तहसील क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों एवं लेखपाल की सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है बताते चले  , ग्राम मियांपुर , भोगियापुर, ईटारोरा ,असौवा, पिपरिया कप्तान , दिलावरपुर नौगवाॉ आदि , गांव में सैकड़ों एकड़ भूमि पर राजस्व कर्मियों की सांठगांठ के चलते संपन्न किसानों   , द्वारा कब्जा कर लिया गया है भूमि के भगवान के आगे तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद के अध्यक्ष तक बौने साबित होते नजर आ रहे हैं फल स्वरुप जितना लेखपाल अधिकारियों को बता देते हैं उस पर ही अधिकारी अमल करते हैं यही कारण है कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ ग्राम समाज,  चरागाह, पोखर, तालाबों पर दबंगों के अवैध कब्जे हैं लेकिन उन्हें मुक्त नहीं कराया जा रहा है पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है ।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गया गरीब मजदूर

आगरा।। विकास खंड एत्मापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरोला में प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए एक गरीब मजदूर अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गया है। अब भगवान के भरोसे होकर बैठ गया है।  आपको बताते चले कि उस मजदूर का घर मिट्टी का बना हुआ है बरसात के दिनों में पानी भी टपकता है।उसमें लकड़ी की सोट(छत में लगाने वाली लकड़ी) टूटी हुई है। जो लाल घेरे में दिखाई दे रही है। किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है लेकिन प्रशासन इस गरीब मजदूर की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस कच्चे व टूटे घर में रहने वाले सोनपाल कश्यप निवासी चमरोला तहसील व विकास खंड एत्मापुर ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आवास के लिए काफी दिनों से अस्वासन दे रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करते। इसलिए मैं अब भगवान भरोसे थक कर बैठ गया हूँ। यदि प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं करी तो बड़ी घटना घटित हो सकती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार-पत्र

नेशनल ग्वालियर हाईवे के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया,ट्रक ड्राइवर एवं उसका साथी सुरक्षित

आगरा।। जनपद के नेशनल ग्वालियर हाईवे के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया  लोगों का कहना है ट्रक ड्राइवर एवं उसका साथी सुरक्षित बच गए जब इस बात का पता जनता को चला तो जनता अपने घर एवं खेतों से भाग कर आई और फैले हुए तेल को भरने में जुट गई तेल काफी संख्या में फैल चुका था जैसे ही जनता बढ़ती जा रही थी ठीक वैसे ही प्रशासन कमजोर पड़ता जा रहा था  उस वक्त पुलिसकर्मी मौके वारदात पर मौजूद भी थे लेकिन उनकी उपस्थिति में  भी जनता ने तेल से भरे हुए टैंकर को लूट लिया कोई इंसान अपने घर से बाल्टी लाया कोई इंसान अपने घर से बोतल लाया काफी संख्या में जनता जुट हो गई और पल भर में ही तेल से भरे टैंकर को जनता ने लूट लिया लेकिन प्रशासन का कोई भी आदमी जनता के आमने-सामने नहीं टिक पा रहा था क्योंकि जनता सिर्फ तेल से भरे टैंकर को लूटने में लगी थी।यूपी पुलिस कर्मी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे मौका-ए-वारदात पर यूपी हंड्रेड की 22 नंबर गाड़ी एवं ककुआ पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे उन लोगों ने जनता को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन जनता ज्यादा होने के कारण पुलिसकर्मियों की एक ना चली टैंकर पलट जाने के कारण सड़कों पर जाम लग गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र