Translate

Tuesday, March 20, 2018

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली शपथ, पूरा करेंगे विकास का वादा

आगरा। एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह बघेल उर्फ राकेश बघेल का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आगरा सांसद व एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया और आगरा महापौर नवीन जैन मौजूद रहे। खचाखच भरे सूर सदन प्रेक्षागृह में सबसे पहले आयोजकों की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह शुरू किया गया। आगरा जिलाधिकारी गौरव दयाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए राकेश बघेल ने  पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाने का वादा किया और अपना उद्बोधन के दौरान कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट जीतने के लिए पिछले 6 महीने से उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान जनता से जो वादे किए उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद मंचासीन सभी अतिथियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को माला पहनाकर उनको शुभकामनाएं दी। जबकि दूसरी ओर प्रेक्षागृह में भारी संख्या में मौजूद समर्थकों में राकेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए और अति उत्साह में कई समर्थक राकेश बघेल को शुभकामनाएं देने के लिए मंच पर ही चढ़ गए।इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, महेश गोयल, रानी पक्षालिका सिंह, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी, भाजपा नेता राम कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन हुआ

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के कस्बा बरहन में मुहल्ला ताल के विद्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्टी के तदपरांत प्रभात फेरी रावत कॉलोनी, रेलवे क्रॉसिंग मुख्य चौराहा होकर निकाली गई इस दौरान विभाग संघ संचालक हरी शंकर खंड संचालक सुमन्तवीर सिंह जिला कार्यवाह रामबाग नागेन्द्र जिला सह कार्यवाह देवेंद्र खंड कार्यवाह एत्मादपुर नरायन रिषी शर्मा अनिल कुमार वर्मा मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव रेपुरा में 54 लोगों ने ली मदिरा मुक्ति की शपथ

ग्रामीणों ने बताया शराब के कारण 30 से ज्यादा लोगों की 2 साल में हो चुकी हैं मौत

फ़िरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन हेतु लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा रितपाल सिंह बघेल एडवोकेट के संयोजन में एक संगोष्ठी का आयोजन रेपुरा गांव में किया गया मदिरा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में 54 लोगों ने कभी भी शराब का सेवन ना करने अभियान में सहयोग करने और उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस मौके पर अभियान के संयोजक सत्येंद्र जैन सोली ने कहा कि शराब के सेवन से गांव के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है वही ग्रामीणों ने बताया  कि हमारे गांव में पिछले 2 वर्ष में  शराब पीने से 30 से ज्यादा  लोगों की मौत हो चुकी हैं डॉ यूएस पांडे ने कहा कि हम समाज में सुधार के लिए अपना योगदान नहीं दे रहे हैं इसीलिए समाज में विकृतियां पैदा हो रही है कार्यक्रम में रामदास कुशवाहा रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट देवेंद्र पाल सिंह सतपाल सिंह कायम सिंह लक्ष्मण सिंह बघेल गणपत सिंह  के साथ कई ग्रामीणों ने विचार व्यक्त करते हुए  शराब के उत्पादन बिक्री सेवन पर रोक लगाने के लिए जागृति पैदा करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम द्वारा नालो की सफाई कराई गई

फिरोजाबाद।। जनपद में नगर निगम द्वारा शिकोहाबाद अड्डा के पास डॉक्टर नावेद हॉस्पिटल के बराबर में नगर निगम द्वारा जेसीवी से नालो की सफाई कराई गई जिसमें क्षेत्रीय पार्षद हाजी फिरोज के प्रतिनिधि मनसूर सनी और सफाई निरीक्षक निरीक्षक महेश उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस व युवा नेताओं का गुड वर्क

फ़िरोज़ाबादपुलिस व युवा नेताओं का गुड वर्क बताते चले मामला उत्तर प्रदेश के जनपद के गांव रसीदपुर कनेटा का है जहां से 2 दिन पहले ही 3 भैंसें चोरी हुई थी जिनकी प्राथमिकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी सूत्रों से भाजपा के युवा नेताओं को जानकारी मिली कि चोरी की गई 3 भैंस ताड़ों वाली बगिया में एक कमरे में बंद हैं सूचना के आधार पर पुलिस को सूचित करते हुए युवा नेता पुलिस के साथ ताड़ों वाली बगिया पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरों से चोरी की गई भैंसों को आजाद कराया इस पूरे ऑपरेशन के लिए s h o मटसैना सुनील भारद्वाज व युवा भाजपा नेताओं में उदय सिंह, निकुंज शुक्ला, आकाश गर्ग, लकी गर्ग, धीरज पाराशर, को ग्राम कनैटा के पीड़ित ने धन्यवाद दिया ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना लाइनपार क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स रैकेट

झोलाछाप डॉक्टर के सानिध्य में चल रहा है ये कारोबार ,डॉक्टर अपने क्लीनक से कराता है लड़कियां उपलब्ध

फ़िरोजाबाद।। मामला थाना लाइनपार के क्षेत्र के रामनगर पुलिस चौकी के पास का है पुलिस चौकी से 50 कदमो की दूरी पर एक झोलाछाप डॉक्टर भोले वर्मा का क्लीनिक है जहाँ पर जिस्म फ़रोसी का धंधा काफी ज़ोर शोर से चलता आ रहा है । जिस पर पुलिस की कोई नज़र नही है जब हमने डॉक्टर से ग्राहक बनकर बात की तो उसने बेहिचक इतना कुछ बताया कि है हम भी हैरत में पड़ गए । उसने कहा कि मै इस धंधे में काफी लड़कियां उतार चुका हूं और जिससे मेरी कुछ इनकम होती रहती है जब हमने किसी लड़की को बुलाने को कहा तो तुरंत उसने कई फोन लड़कियों को लगा डाले वैसे ही एक औरत आ गयी । और  उसने भी इतना कुछ बताया कि हमारे होस उड़ गए और थाना पुलिस को भी सवालो के घेरे में लाकर खडा कर दिया ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र के साथ 2 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक की बरामद

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला पुलिस ने नारखी पुलिस के साथ मिलकर 18 मार्च की रात्रि को 2 वाहन चोरों को मय अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ़्तार किया है उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है,चोरों से एक अदद तमंचा,एक चाकू भी बरामद हुआ है,बाइक चोर गैंग का सरगना अभी भी फ़रार है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यार्थी जी के नाम को लगा रहा बट्टा ,एक घूसखोर बाबू

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बारे मे कौन नही जानता कि देश की आजादी को लेकर उन्होने अग्रेंजो के खिलाफ  तलवार से भी ज्यादा अपनी कलम की पैनी धार से छक्के छुड़ा दिए थे। बीते काफी वर्षो से शहर कानपुर के पांडेय नगर मे उन्ही के नाम से चल रहे गणेश शंकर विद्यार्थी  इन्टर कालेज है।जिसमे कार्यरत बाबू प्रभात कुमार मिश्रा को अभिभावकों की पाकेट से रूपए कैसे निकालने है वे बखूबी जानते है। बहाना बनाने की गुर भी वे अच्छी तरह से जानते है। अधिकारी के काउन्टर साइन वह चाहे बच्चे का ट्रांसफर प्रमाण पत्र ही क्यों न हो मिश्रा जी को तो बस रूपयो से होता है मतलब । शायद उसे यह नही मालूम था कि समाज सेवी पेशे से एडवोकेट कमलेश फाइटर की नजर मे आ चुका है जिनका भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सूत्री कार्यक्रम। फिलहाल उन्होने उक्त बाबू के खिला ठोस सबूत के साथ जहाँ  जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र सौपा है। वहीं एक वीडिओ उसके द्वारा एक सख्श से रूपए लेते साफ तौर पर दिखाया गया है। इतना ही नही सम्बन्धित वीडिओ एवं एक पत्र यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी है। अब सोचिए जिस सरकार के कार्यकाल काल जिसमे खास तौर पर भ्रष्टाचार  को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया हो बाबू बर्खास्त कर दिया जाए तो को बडी बात नही । हालाकि एडवोकेट श्री फाइटर ने पत्र के माध्यम से उसको बर्खास्त किए जाने की माँग  भी की है इतना ही नही एडी एम नगर शतीश पाल ने आश्वासन भी दिया है कि ऐसे भ्रष्ट बाबू के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जलपूर्ति किल्लत को लेकर अमिताभ ने दिया धरना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुरजनपद के कैनाल रोड पम्पिंग स्टेशन पर धरने पर बैठे सपा से विधायक अमिताभ बाजपेयी ने क्षेत्र में विकट जल आपूर्ति की समस्या को लेकर लगातार क्षेत्रीय लोगो की माँग  पर अधिकारियों से वार्ता करने पर भी समाधान न निकलने पर आज कैनाल रोड पम्पिंग स्टेशन पर पहुंचे वहां सभी मोटरे खराब थी ।यह देख धरने पर बैठकर प्रशासन एवं जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाया । साथ ही समस्या का तत्काल निराकरण करने को कहा । जी.एम. जल संस्थान आर.पी. सलूजा, अधि. अभियंता, ए.सी.एम.-2 ने मिल कर शाम 5 बजे तक जल आपूर्ति सुचारू करने का एवं शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया।साथ में  पार्षद अमित मेहरोत्रा (बबलू), अभिषेक गुप्ता (मोनू), उमर शरीफ, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, अशोक केसरवानी जी एवं सपा नेता नीरज सिंह, प्यारेलाल गुप्ता, पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, बिल्लू बाल्मिकी, अन्नू वर्मा, हरी ओम पांडे, श्रेष्ठ, समीर खान,अनुज निगम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

"जब दिल की कुठरिया साफ नही "से पखवारा का किया आगाज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर विश्लेषणात्मक आर के मीडिया के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ सचिन द्वारा नाटक मे गाया गया गीत " जब दिल की कुठरिया साफ नही तो उपर ते नहाए का होई" के माध्यम से आजकी स्थिती का खुलासा करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का बिठूर के बारहदरी घाट पर शुभारम्भ किया गया। मिशन प्रमुख दानिश ने मंच के माध्यम से आगामी चौविस मार्च को स्थानीय शहीद भगत सिंह इंटर कालेज एवं रामजानकी इन्टर कालेज मे स्वच्छता विषय पर प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी विजयी बच्चो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होने सफाई को लेकर किस प्रकार की दिक्कतें आ रही है की जानकारी गंगा जल जीव सुरक्छा समिति के अध्यक्ष  उदय तिवारी उर्फ बच्चा से ली। तिवारी ने शिकारियों द्वारा जल जीवो का दबंगई के शिकार किए जाने मुख्य घाट के बगल से गंगा की धारा मे गिरने वाले नाले का शासन द्वारा हल न निकाला जाना नि:स्वार्थ समिति के सदस्यो को आए दिन धमकाया जाना के अलावा स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों द्वारा हर सप्ताह गंगा का एवं घाटों को साफ रखने मे धन मन और तन से योगदान किए जाने का खुलासा किया।इस मौके पर  बिठूर नगर पंचायत की कर्मठ  अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गार्गी त्यागी ,मारुत मिश्रा सीके के अलावा समिती के राजू दीक्षित,आचार्य हरि शरण मिश्रा चीनू तिवारी ,कल्लू मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,पवन चौहान ,हरिप्रसाद ,गौरव द्विवेदी ,अनिल निशाद आदि मौजूद थे।