Translate

Saturday, March 10, 2018

जिलाध्यक्ष शिवराम यादव ने छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया

आगरा ।। बरहन के आंवलखेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में समाजबादी पार्टी के नेता व युवजन सभा आगरा के जिलाध्यक्ष शिवराम यादव ने छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया साथ ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतिवीर सिंह व कॉलेज स्टाफ  सोभा सिंह, चेतन चौहान ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें 100 डायल, महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में भी अवगत कराया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूपी 100 डायल की टक्कर से बच्चों समेत दंपति घायल

थाना प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार पायल ने किया सराहनीय कार्य

मथुरा।। जनपद के थाना रिफाइनरी अंतर्गत हाईवे पर मैकडोवेल के सामने थाने की पीआरबी की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति व दो बच्चे घायल हो गए। इन्हें उपचार को भर्ती कराया। शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे कदंब विहार कॉलोनी रांची बांगर निवासी युवक नरेंद्र अपनी पत्नी पिंकी 5 वर्षीय बेटे और 3 वर्षीय बेटी प्रेरणा को लेकर बाइक से अपनी ससुराल जा रहे थे। तभी मैकडोवेल रेस्त्रा के समीप जा रहा था। तभी पीछे से जा रही थाना रिफाइनरी की पीआरबी 1869 मैं बाइक में टक्कर मार दी इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल में भर्ती कराया है । प्रभारी निरीक्षक रिफाइनरी डॉक्टर विनोद कुमार पायल ने बताया कि पीआरबी की टक्कर से बाइक सवार घायल हुए थे इन्हें भर्ती कराया है पत्नी और बेटे के फ्रैक्चर है उनका उपचार चल रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टीचर ने एक छात्र की पिटाई कर दी , सूचना पर पहुँची डायल 100

स्कूलों में छात्रों के साथ शिक्षकों का बुरा बर्ताव जारी

आगरा।। ताज नगरी में एक बेरहम टीचर ने एक छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्र के एक कान का पर्दा फट गया। जिसके बाद उसके कानों से खून निकल रहा था। इस घटना के बाद आरोपी टीचर फरार हो गया। वही परिजनों की सूचना पर डायल 100  पुलिस पहुंच गई जो बच्चे को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूलों में छात्र के ऊपर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करना प्रतिबंधित है फिर भी स्कूलों में छात्रों के साथ शिक्षकों का बुरा बर्ताव जारी है।थाना शाहगंज के उरदा का नगला प्राथमिक स्कूल मैं बच्चों के झगड़े से गुस्साए शिक्षक ने अपनी मर्यादा भूल गए ।शिक्षक देवेंद्र ने गुस्से में तीसरी में पढ़ने वाले छात्र आकाश को बुरी तरह से पीट दिया। इस पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र के काम से खून निकल रहा था ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी शिक्षक देवेंद्र मौके से फरार हो गया। पुलिस छात्र को अपने साथ जिला अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल छात्र के एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया ,बाइक सवार हुआ घायल

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की जान तो बच गई लेकिन बाइक सवार को इस दौरान गंभीर चोटें आई है। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे को देखकर राहगीर और क्षेत्रीय लोग मदद को जुट गए। लोगों ने तुरन्त बाइक सवार को बाहर खींच लिया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पहुँच गयी। पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। लोगों के साथ बाइक सवार का कहना था अगर ऊपर वाले की मेहरबानी ना होती तो उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता था।घटना के दौरान ट्रक के नीचे आई बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बहरहाल पुलिस में ट्रक नंबर से ट्रक ड्राइवर की खोजबीन के प्रयास तेज कर दिए हैं तो वहीं एत्माद्दौला पुलिस का कहना है कि इस मामले में वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिससे ऐसे ट्रक ड्राईवर को कड़ी सजा मिल सके।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल पीपुल्स सोसायटी ''संस्था'' द्वारा सन्तोषी माता मन्दिर प्राँगण मे भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। सोशल पीपुल्स सोसायटी ''संस्था'' द्वारा सन्तोषी माता मन्दिर प्राँगण मे भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे सभी राजनैतिक दलो के नेताओ व गंगा जमुनी तहजीब को चरितार्थ करते हुऐ हिन्दुओ के साथ नगर सहित शाहजहापुर व लखीमपुर से आए मुस्लिम धर्म के लोगो ने भी समारोह मे भाग लिया समारोह मे संस्था की जिला संगठन मंत्री रजनी सैनी के निर्देशन मे स्थानीय कलाकारी सास्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा राधा कृष्णा के रास की छाकियो देश भक्ति व होली गीत से ऐसा समाबॉधा कि लोग छूमने पर मजबूर हो गये मंच का संचालन संस्था के जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता किया सोशल पीपुल्स सोसायटी द्वारा आयोजित होली मिलन समरोह मे जाति धर्म से उठकर आप जनता के साथ तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनो के एक मंच पर नजर आऐ तथा सभी ने एक स्वर मे लोगो को होली की बधाई देते हुऐ राष्ट्र की उन्नति की कामना की समारोह मे सोशल पीपुल्स सोसायटी के कार्यकर्ता भी महात्मा गॉधी का सपना स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत एवं देश मे रक्त की कमी से हो रही मौतो को देखते हुऐ स्वैच्छिक रक्तदाताओ मे रक्तदान सम्बधी जागरूकता हेतु पम्पलेट आदि का भी वितरण किया व समारोह मे आंगतुक मेहमानों के लिए संस्था द्वारा जल पान की भी व्यवस्था की गई! होली मिलन समारोह के प्रारम्भ मे सोशल पीपुल्स सोसायटी के संरक्षक डा.श्यामनरायन शुक्ला व संस्थापक व अध्यक्ष बच्चू लाल द्विवेदी प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी मण्डल मीडिया प्रभारी शिवम राठौर जिलामीडियी प्रभारी दिनेश सिहं सोमवंशी नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला व ब्लॉक अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी ब्लॉक सचिव रामप्रताप अमित सिहँ कुशवाहा  आदि ने नगरचेयर मैन संदीप मेहरोत्रा शाहजहाँपुर से आए असफाक उल्ला खॉ उमा देवी चिल्ड्रन्स एकेडमी के प्रबन्धक अनिल कुमार गुप्ता दून पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा.गुरू मेजर सिहं व्यापार मंण्डल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी आदि का फूलमालाओ व बैज एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल संघ मोहम्मदी की तरफ से तहसील सभागार में होली मिलन का कार्यक्रम किया गया आयोजित

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। लेखपाल संघ मोहम्मदी की तरफ से तहसील सभागार में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें तहसील के लेखपाल संघ के साथ-साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी  स्वाति शुक्ला ने कहां होली का त्योहार आपसी प्रेम भाव और एकता का संदेश लेकर आता है जिस तरीके से सभी कर्मचारी मेहनत और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं उससे तहसील का गौरव बढ़ा है और आने वाले समय में इसी मेहनत लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करते रहेजिससे गरीब को नयाय मिल सके , होली में प्रमुख रूप से तहसीलदार गजानन दुबे,अपर तहसीलदार अनिल यादव , नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा व घनश्याम भारती लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित तहसील अध्यक्ष अनुज मिश्रा, महामंत्री सोनम जायसवाल, स्टेनो संतोष वर्मा ,पेशकार जिल्ले रहमान, रमेश मिश्रा ,बाबूराम ,अंशु बाजपेई, रामकुमार ने भी होली पर बिचार रखे.तहसील के सभी लेखपाल व लिपिक मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन कानूनगो बदन सिंह यादव ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विभागीय अधिकारियों की विफलता के चलते रसोई गैस की कालाबाजारी का कारोबार जोर शोर से फलफूल रहा

लखीमपुर खीरी ।।जनपद की तहसील मोहम्मदी में विभागीय अधिकारियों की विफलता के चलते रसोई गैस की कालाबाजारी का कारोबार  जोर शोर से चल रहा है। रिफलिंग करने वाले एजेंन्सी के कारिन्दो से मिली भगत कर उपभोक्ताओं के सिलेंडर दुकानों पर लाकर महंगी दर पर बिक्री कर चांदी काट रहे है । ऐसे में एक ओर जहां यह कार्य पूर्ण प्रतिबंधित अबैधानिक है वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। इसके बाबजूद जिम्मेदार विभागीय अधिकारी सब जानते हुए भी आंखों पर  पट्टी बांधे बैठे है ।गौर करने की बात यह है कि रसोई गैस सिलेंडर घरेलू उपभोक्ताओं के उपयोग मात्र के लिए बनाया गया है लेकिन सस्ता होने के चलते होटलों  ,ढांवो,चाय की दुकानों व विवाह आयोजन कामकाजो आदि   मे जहां पर नजर डाले वहां रसोई गैस सिलेंडर का खुलेआम उपयोग होता नजर आता है इतना ही नहीं ग्रामीण अंचल में तो रसोई गैस का सबसे अधिक प्रयोग गैस चलित  चौपहिया वाहनो  में किया जा रहा है । रिफलिंग करने वाले कालाबाजारी की नियत से  एजेंसी के कर्मचारियों से मिली भगत करके  घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को खरीदकर आम उपभोक्ताओं के हक ऊपर खुलेआम डाका डाला जा रहा है जबकि कामर्शियल उपयोग के लिए सिलेंडर अलग एजेंसियों पर उपलब्ध रहते जिन की खपत ना के बराबर है कारण यह महंगे पड़ते हैं ।इन कारणो के चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का मानना है कि शासन प्रशासन ने यदि इस ओर ध्यान न दिया तो यह एक विकराल समस्या बन जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार को तेज गति से आती आल्टो ने टक्कर मार दी, मौके पर मौत

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद मैनपुरी के करहल क्षेत्र तिलियानी निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र सूरज सिंह श्रीओम व एक अन्य व्यक्ति संग बाइक द्वारा थाना जसराना के नगला नथुआ में अपने परिचित सुरेश की माँ की तेहरवीं में आया था, वहाँ से वापस लौट रहा था तीनो के संग, इसी दौरान इसी थाना क्षेत्र घिरोर रोड पर नगला अमर सिंह गाँव के पास तेज गति से आती आल्टो ने टक्कर मार दी, जिससे राजेन्द्र की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गए। ग्रामीणों ने आल्टो कार सवार पति पत्नी को घेर लिया पीटना शुरू किया मौके पर पहुँची पुलिस उन्हें बचाकर थाने ले आई। वही चर्चा यह भी रही कि पहले ग्रामीणों ने पुलिस से भी हाथापाई करते हुए खदेड़ दिया, बाद में दुबारा पुलिस पहुँची। फ़िलहाल पूरा पुलिस फ़ोर्स वहाँ पर मौजूद है शव को जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ित ने कार्यवाही हेतू डीएम सहित ड्रग इंस्पेक्टर को दिया शिकायत पत्र

एक वर्ष के बच्चे को लिखा था सौ एमजी का इंजेक्शन, दे दिया पांच सौ का-दूसरे दिन दवा का पर्चा फाड़ने का किया प्रयास

फ़िरोज़ाबाद।। शहर में गांधीपार्क चौराहे पर खुले जन कल्याण मेडिकल केंद्र पर लोग इसलिए जाते हैं क्योंकि वहाँ सस्ती दवाये अन्य दवा विक्रेताओ की दुकानो की अपेक्षा मिल जातीं हैं, लेकिन वहाँ जो गड़बड़ सामने आई है उसने कई और लापरवाहियो को उजागर किया है, पर्चे पर एक साल के बच्चे को सौ एमजी की जगह पांच सौ एमजी का इंजेक्शन दे दिया, वह बच्चे को दो दिन लग भी गया। जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गयी। साथ ही गलती न मानने के साथ अगले दिन फिर कोई और दवा लेने जाने पर ग्राहक का पर्चा ही फाड़ दिया गया। ये जानकारी देते हुए पीड़ित थाना उत्तर क्षेत्र आर्य नगर निवासी प्रणय शर्मा ने बताया की उनके एक वर्षीय पुत्र केशु तीन मार्च 2018 को बुखार से पीड़ित था, उसका गांधी पार्क चौराहे पर डॉ अविनाश पालीवाल से इलाज चल रहा था। उन्होंने अपने पर्चे पर दवा बच्चे के लिए लिखी, जिसे लेने वह सामने ही स्थित जन कल्याणम मेडिकल से लेने पहुँचे, वहाँ पर्चा देते हुए तीन दिन की दवा माँगी। जिसमें 324 का बिल बना। वह दवा जिसमें इंजेक्शन थे वे अपने बेटे को लगवा रहे थे जब पाँच मार्च 2018 को उन्होंने पर्चे पर लिखी दवा देखी तो पता चला पर्चे में अमिटेक्स 100 इंजेक्शन लिखा था पर दिया गया अमिटेक्स 500। इसकी शिकायत बिल साथ में जिसमे भी पांच सौ एमजी ही था लेकर दुकान पर गए, कहना है वहाँ के मालिक राहुल जैन ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए मामले को टालने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें भविष्य में किसी के साथ ऐसी पुनरावृत्ति न होने देने की हिदायत देकर निकल गए। अगले दिन जब प्रणय शर्मा के पिता फिर से दवा लेने पहुँचे तो दवा देने से इनकार करने के साथ ही पर्चा भी फाड़ दिया होता, अभद्र व्यवहार भी किया गया, फिर पिता ने कहीं और से दवा ली। ख़ास बात यह यहाँ उपभोक्ता को दवा देने से पूर्व क्रोस चेक की कोई व्यवस्था नहीं है और दूसरी बात जो बिल बनाया जाता है उस पर उपभोक्ता का नाम ही नहीं देते है अगर देते भी है तो किसी न किसी का डाल देते हैं इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही को लेकर डीएम साहिबा, ड्रग ऑफिसर से शिकायत की है, साथ ही कहा भविष्य में किसी और के साथ ये न हो इसलिये इन्हें सबब मिलना ही चाहिए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मथुरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आईं दो छात्राएं

मथुरा।। ब्लाक मांट के भद्रवन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन से दो बालिकाएं झुलस गई।बताया जाता है कि इंटरवेल में दो छात्राएं पायल ओर स्नेहा पेड़ पर चढ़ गयीं। पेड़ को छू कर जा रही हाई टेंशनलाइन के सम्पर्क में आने से दोनों बालिकाएं झुलस कर पेड़ से गिर गईं। दोनों बालिकाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र