Translate

Friday, March 9, 2018

लड़की के मामले में टोकने पर दूसरे पक्ष ने लाठियो से पीटा

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर निवासी यादराम ने आज सुबह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलावस्था में भर्ती होने पर बताया उसका पड़ोस में किसी लड़की के मामले में टोकने पर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसे व उसके बेटे को दूसरे पक्ष ने लाठियो से पीटा, आसपास के लोगो ने बचाया तो घायलावस्था में किसी की सूचना पर पहुँची उत्तर पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। उसने दूसरे पक्ष से कुछ नहीं कहा, यहाँ भी लाकर उसके परिजनों को सूचना तक नहीं दी कि कहाँ है पता नहीं क्या हुआ होगा मेरे परिवार के साथ, दूसरे पक्ष से उस समय कुछ नहीं कहा गया था, मैं बेहोश हो गया था मुझे होश नहीं रहा, अब सुबह तक घर का कोई सदस्य नहीं आया, वहीँ ट्रॉमा सेंटर के एंट्री रजिस्टर में भी लिखा हुआ है कि उत्तर पुलिस बिना कोई सूचना दिए घायल को छोड़ भाग गयी। आखिर ऐसी क्या जल्दी थी पुलिस को।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

16 स्थानों पर 17 टीमो ने छापेमारी कर 560.20 लाख रुपये की कर चोरी को पकड़ा

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। विभाग की 17 टीमों ने यहां से 560.20 लाख रुपये की कर चोरी को पकड़ा है। इस दौरान मौके पर कारोबारियों से एक करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई है। सूत्रो के मुताबिक़ आगरा में संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि टीम को फ़िरोज़ाबाद के कई कारखानो में स्टॉक और एंट्री में कमियां मिलीं। छापामार कार्रवाई गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक चली।
संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कांच उद्योग के कारखानों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 17 टीमें गठित की गईं थीं। इन टीमों में पीयूष कटियार उप आयुक्त मंडल अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद, सिद्धार्थ तिवारी सहायक आयुक्त हेक्वार्टर एंटी इवेजन मंडल आगरा , प्रदीप शर्मा सहायक आयुक्त आगरा मंडल, श्रीकांत राउत सहायक आयुक्त मंडल मथुरा और बीपी मिश्रा सहायक आयुक्त अधिकारियों ने टीम का संचालन किया था। टीम ने सात मार्च को दोपहर एक बजे कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद आठ मार्च को दोपहर तीन बजे ये कार्रवाई समाप्त हुई। इस दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री, गोदाम, आवासीय परिसर में उपलब्ध कच्चे माल, तैयार माल के अभिलेखों में दर्ज विवरण से मिलान किया और सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क से संबंधित अभिलेखों की जांच की। पूरी कार्रवाई में भारी मात्रा में कर गड़बड़ियां पाई गई। जिसमे 120 अधिकारियों की छापामार टीम थी बता दें कि सुहागनगरी में टैक्स चोरी करने की सूचना पर सेंट्रल एक्साइज और जीएसटी के करीब 120 अधिकारियों ने शहर भर में छापेमारी की थी। संयुक्त आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद शहर की कई फैक्ट्रियो में छापेमार कार्रवाई की गई। जिन पर कार्रवाई की गई, उनमें राजा का ताल स्थित ओम ग्लास, पत्थर वाली गली स्थित आदर्श कांच उद्योग, मित्तल ग्लास, जीटी ग्लास, टाइगर ग्लास, मॉडर्न ग्लास जिला जेल के पास, फ़िरोज़ाबाद सिरेमिक, फारुकी ग्लास, उमा ग्लास, पारस ग्लास, एफएम ग्लास, गीता ग्लास, आईवी ग्लास आदि शामिल हैं।इसके अलावा आज किसी एक कारखाने में अपने ताले डालने की भी चर्चा रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रखे डीएम-एसएसपी ने भी अपने विचार

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें पुलिस अधिकारी’-जितेंद्र कुमार

फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी सचिव जितेंद्र कुमार ने मंच को संबोधित करते हुये कहा की वर्तमान में जो छात्रायें काॅलेज आदि जाती हैं उनकी सुरक्षा के लिये विशेष रूप से जिले की पुलिस को अभियान चलाया जाना चाहिये, यही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर विशेष रूप से महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है, इसके लिये पुलिस के विभागीय अधिकारी समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर काॅलेज आदि के आसपास की हकीकत जानें। उनके बाद डीएम नेहा शर्मा ने भी महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला, एसएसपी डा. मनोज कुमार ने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को समय समय पर काॅलेज, मंदिरों आदि के आसपास महिलाओं की सुरक्षा को अभियान चलाते हुये उन्हें वूमैन पावर लाइन, 1090 आदि की जानकारी देनी चाहिये ताकि वे अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हों। नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने कहा कि वे हर महिला को यही संदेश देंगी कि अन्याय न सहन करें और न किसी को सहन करने दें जागरूक हों और जागरूक करें। इससे पूर्व कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ जनपद के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में जिला एवं पुलिस प्रशासन के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिरसागंज विधायक हरिओम यादव की जमानत अर्जी हुयी खारिज

सुबह से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में चल रही थी एडीजे-1 कोर्ट में सुनवाई

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव ने अभी कुछ दिन पूर्व ही सरेंडर किया था 2015 जिला पंचायत चुनाव के एक मामले में। बता दें उन्होंने इसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने पहले निचली अदालत में हाजिर होने को कहा था। वे हाजिर भी हुए और जेल भी गए। आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर के एडीजे-1 कोर्ट में उनकी जमानत पर सुबह से सुनवाई चल रही थी, काफी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे, सायं इस पर फैसला सुनाते हुए फिलहाल जमानत खारिज कर दी  गयी, जिससे उनके समर्थकों में मायूसी छा गयी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बाल सुधार गृह की लापरवाही से 10 वर्षीय बच्चा फरार

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के  सुहाग नगर बाल सुधार गृह से एक 10 साल का सनी नाम का बच्चा बाल सुधार गृह कर्मियो को चकमा देकर फरार हो गया वही बच्चे की फरार होने की बाल सुधार गृह प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुटी ।बताते चले कुछ दिन पूर्व में भी बाल सुधार गृह से 2 बच्चे फरार हुए थे ।आये दिन आती है ऐसी लापरवाही की घटना आये दिन आती है । फिर भी प्रशासन मौन।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई घंटे हुए-अभी तक नहीं खुला-परेशान आवेदक

फ़िरोज़ाबाद।।जिला आबकारी विभाग पर आज सुबह दस बजे करीब अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानो के अलावा जिले की तीन मुख्य थोक दुकानें अंग्रेजी, देशी एवं बीयर का टेंडर खुलना था। सभी आवेदक जिन्होंने दुकानो के लिए आवंटन किया था वहाँ काफी संख्या में एकत्रित हैं लेकिन अभी तक एक भी दुकान का टेंडर नहीं खुला है। बताया गया है 308 देशी, 156 अंग्रेजी, 144 बीयर की दुकानों का आवंटन होने के साथ पांच मॉडल शॉप बाकी थोक की मुख्य दुकानो के टेंडर हैं। इस प्रकार एक हजार के करीब दुकानें हैं चार बजे से ज्यादा का समय हो गया, पर एक भी टेंडर अभी तक न खुलने से आवेदक परेशान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, March 8, 2018

कर्मचारी का खून बहता रहा डाक्टर बोले ये मामूली बात

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर उर्सला कहने को सरकारी अस्पताल पर यहाँ पर काम करने वाले कुछ डाक्टर के अलावा कर्मचारी भी अपने कर्तव्यो को जैसे भूल से गए से है। वर्ना सरकारी कर्मचारी के इलाज मे कोताही न बरती जाती । पी डब्लू डी यूनियन संघ के मण्डल पदाधिकारी कमल अग्रवाल जिन्होने फोन पर बताया कि आज कानपुर कचहरी मे दो पक्षों मे किसी बात को लेकर गोली चल गयी यह वक्त की नज़ाकत कहेगे कि इटावा के पी डब्ल्यू डी मे सहायक के रूप मे कार्यरत रवी कुमार यादव को गोली लग गयी। जिसे उर्सला अस्पताल लाया गया कमल के मुताबिक वे शाम चार बजे से रवी के साथ है। डाक्टरो द्वारा उपचार कर उसका जीवन बचाने की बजाय लगातर घाव वाली जगह से बहते खून को दर किनार कर दिया। घण्टो बाद बाद घायल को हायलट रिफर किया। बाद पुलिस ने अपनी जीप मे डाल हायलट पहुचाया।ऐसा लग रहा था कि कर्मचारी न होकर कोई अपराधी हो। कमल ने कहा वे  उच्चाधिकारियो से लेकर शासन तक अपने साथी के साथ हो रही ज्यादती के लिए प्रेस वार्ता करेगे फिलहाल घायल की स्थिती गम्भीर बनी हुई है। बताते चले दो ही चार दिन बीते ही कि विवादों में फिर आ गया उर्सला अस्पताल ।अस्पताल में पत्रकार कमल मिश्रा के साथ किया गया था उर्सला हस्पताल मे बेरूख व्यवहार वे अपनी व्रद्ध माता जी को उपचार के लिए ले गए थे। वही  समझने वाली बात यह है कि शहर के ह्रदय स्थल पर स्थित इस हस्पताल को शासन द्वारा लाखो रूपये महज इस लिए दिए जाते है ताकि लाचारो को उपचार का लाभ मिल सके ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में यूपी 100 ,वूमेन पावर लाइन 1090 जैसी सुविधाओं के बारे में बताया गया

आगरा । 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के दूसरे दिन RBS college में छात्राओं को यूपी पुलिस की हेल्पलाइन जैसे, यू0पी0-100, वीमेन पावर लाइन-1090, ट्वीटर सेवा आदि के सम्बन्ध में आगरा पुलिस कप्तान अमित पाठक ने तमाम जानकारीयां दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी व विश्वपटल पर भारत का नाम भी चमकेगा

आगरा।। माननीय प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना खेलो इण्डिया खेलो के तहत उद्देश्य फाउंडेशन के सहयोग द्वारा संचालित मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग के मैच का उद्घाटन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार जी , इस अवसर पर उन्होंने संस्था द्वारा समाज हित में किये गए इस महत्वपूर्ण कार्य की प्रशंशा करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से समाज के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी व विश्वपटल पर भारत का नाम भी चमकेगा,  संस्था के अध्यक्ष श्री केशव अग्रवाल जी ने भी कहा संस्था इसी भांति समाज हित में कार्य करती रहेगी जिस से समाज में खेलों के प्रति जागरूकता बानी रहे , इस अवसर पर संस्था के सचिव राज कुमार रावत, अमर पचौरी , प्रशांत रावत, रचना सिंह मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले की निर्माणाधीन दीवार अचानक ढह गई जिसमे नाले का निर्माण कर रहे 4 मजदूर उसमें दब गए।

आगरा। छावनी परिषद के वार्ड नंबर 4 में उस समय अफरा तफरी मच गई जब क्षेत्र में नाले की निर्माणाधीन दीवार अचानक ढह गई और दीवार गिरने से नाले का निर्माण कर रहे 4 मजदूर उसमें दब गए। आलम यह था कि मजदूर की गर्दन दिखाई दे रही थी जबकि बाकी शरीर नाले में दीवार के नीचे दबा हुआ था। यह स्थिति देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग मजदूरों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। जैसे तैसे इन मजदूरों को नाले से बाहर निकाला गया। जिन्हें चोट आई है उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कोई जनहानि ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली।निर्माणाधीन नाले की दीवार ढ़ह जाने से क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। उनका कहना था कि नाले का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है और बीच में तो काम होना भी बंद हो गया था लेकिन इस निर्माणाधीन नाले में जो सामग्री लगाई जा रही है वह उत्तम क्वालिटी की नहीं है जिसके कारण यह हादसा हो गया। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। बहरहाल घटना से छावनी परिषद के अधिकारियों को भी रूबरू करा दिया गया है और अधिकारी इस मामले में जांच करने की भी बात कह रहे हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र