65 वर्षीय वृद्ध को किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल टूंडला की बस ने मारी टक्कर ,मौत
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के जारखी रोड किनारे बैठे 65 वर्षीय वृद्ध को किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल टूंडला की बस ने मारी टक्कर किसान को हॉस्पिटल ले जाते समय हुई मौत परिजनों ने शव को NH 2 पर किड्स कार्नर स्कूल के सामने रख कर रोड जाम करने का किया प्रयास ।पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर। SDM टूण्डला सुरेश कुमार ने 5 लाख रुपये की सरकार कोष से सहायता दिलवाने की बात कही उसके बाद परिवार वालो को समझा कर रोड से हटवाया व सव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र