Translate

Tuesday, February 13, 2018

किसान के शव को NH 2 पर किड्स कार्नर स्कूल के सामने रख कर किया रोड जाम

65 वर्षीय वृद्ध को किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल टूंडला की बस ने मारी टक्कर ,मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।  जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के जारखी रोड किनारे बैठे 65 वर्षीय वृद्ध को किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल टूंडला की बस ने मारी टक्कर किसान को हॉस्पिटल ले जाते समय हुई  मौत परिजनों ने शव को  NH 2 पर किड्स कार्नर स्कूल के सामने रख कर रोड जाम करने का किया प्रयास ।पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर। SDM टूण्डला सुरेश कुमार ने 5 लाख रुपये की सरकार कोष से सहायता दिलवाने की बात कही उसके बाद परिवार वालो को समझा कर रोड से हटवाया व सव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काली गैंग का एक और सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद।। एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने किया वार्ता के दौरान खुलासा। काली गैंग के एक और सदस्य आकाश पुत्र अनिल कुमार यादव निवासी मुहम्मदमाह धोबी वाली गली थाना शिकोहाबाद को मुठभेड़ के दौरान शिकोहाबाद के जय शिव मैरिज होम फैक्टरी एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद अनिल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रूपेश कुमार, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, अशोक कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, जावेद खान, पवनेंद्र सिंह, मुकेश कुमार क्राइम ब्रांच आदि शामिल हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देर रात बुरी तरह कुचले हुए दो लोगो के शव मौढा गाँव हाइवे पर मिले

गश्त कर रही रसूलपुर पुलिस लायी पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद।। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढा गाँव के पास हाइवे रोड पर दो अज्ञात जिसमे एक 35 वर्षीय दूसरा करीब 30 वर्षीय व्यक्ति के शव देर रात वहाँ से गश्त को निकली पुलिस को क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े मिले। दोनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया गया एक की जेब से मिले आधार कार्ड से थाना उत्तर क्षेत्र नई आबादी निवासी 30 वर्षीय सूरजपाल के रूप में हुयी है जिनके परिजनों को थाने द्वारा सूचना भिजवाई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तमाम सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए सामने आयीं

आगरा। हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उसकी देहरी से उसकी बेटियां के हाथ पीले अच्छे से हो जाए, उनका दामाद घुड़चढ़ी करके उनके दरवाजे पर आए। सारी रस्म की अदायगी हो और फिर वह अपनी ही बेटी को लाल जोड़े में विदा करें। हालांकि इसके लिए हर माता पिता अपने बेटी को ससुराल भेजने के लिए पूरी ताकत लगाते हैं, दान दहेज देते हैं दावत कराते हैं, शामियाना सजाते हैं, मेहमानों को बुलाते हैं और समाज को भी इकट्ठा किया जाता है तो वही ताजनगरी आगरा का एक परिवार ऐसा भी है जिसकी दो बेटियों के हाथ पीले होने है मगर शायद मां-बाप की ख्वाहिश कही अधूरी न रह जाए। बेटिया शादी से वंचित ना रह जाए इसके लिए एक पिता ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर उजागर कर दिया है। दरअसल अब आपको यह पूरा मामला बताते हैं। ताजनगरी आगरा के एत्माद्दौला के टेडी बगिया का रहने वाला अशोक इस समय विकलांग है। उसके रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है। जैसे तैसे गुजर बसर कर पाता है अब अशोक की बेटी लक्ष्मी और राधिका की शादी तय हुई है। आगामी 20 फरवरी को जनपद फिरोजाबाद के टूंडला और जनपद आगरा के क्षेत्र से लक्ष्मी और राधिका के पति आकाश और मनीष घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर आने वाले हैं। विकलांग पिता अशोक का दिन में चैन और रात को नींद उड़ी हुई है। सोच सोच के परेशान है कि आखिर घर में अन्न के लिए एक दाना नहीं तो बरात के लिए भोजन कहां से आए। मकान ही कच्चा हो तो शामियाना कैसे सजाया जाए। कैसे हलवाई हो कहां से दान-दहेज आए। भले ही इन दोनों बेटियों के माता पिता की हसरत पूरी ना हो मगर अशोक ने आज भी अपना जज्बा नहीं खोया है। हौसलों से लबरेज अशोक ने अपनी गरीबी का दर्द सोशल मीडिया पर बयान कर दिया। लोगों से मांग की कि आखिरकार उनकी बेटी के हाथ पीले कराने और शादी कराने के लिए समाज के लोग आगे आएं। सोशल मीडिया पर अशोक के दर्द को देखकर ताजनगरी आगरा की तमाम सामाजिक संस्थाए मदद के लिये सामने आ रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से सेना पर दिए गये बयान पर मचा बबाल

आगरा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से सेना पर दिए गये बयान पर बबाल मचा हुआ है। इस बयान के बाद से विपक्षी राजनैतिक दलों ने भाजपा के साथ साथ आर एस एस पर भी हमला बोल दिया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उनके बयान से नाराज सपाइयों ने पार्टी के जिला कार्यालय पर मोहन भागवत का पुतला फूंका और उन्हें सेना विरोधी कहते हुए नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने मोहन भागवत के पुतले को लेकर विरोध जुलूस निकाला और फिर पुतले को आग लगाते हुए पोस्टर पर चप्पल-जूते मारते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना था कि आर एस एस मोहन भागवत का बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला है। इस बयान पर मोहन भागवत को देश और सेना से माफ़ी मागनी होगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पी.आर.वी. कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत

आगरा।। छुट्टी काट कर घर आ रहे पी.आर.वी. कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई बताते चले थाना फतेहाबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस मार्ग पर पी. आर. वी. कांस्टेबल की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई जिससे गंभीर रूप से घायल हुऐ सिपाही की उपचार के दौरान मौत बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद के पी. आर. वी. 0028 पर अरविंद यादव नाम का सिपाही तैनात था।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी समारोह में आए पुलिसकर्मी की जेब से 49000 रुपये गायब

एत्मादपुर,आगरा।। एत्मादपुर नगर के गणेश नगर में एक शादी समारोह में आए पुलिसकर्मी के जेब में रखें 49000 रुपये किसी ने पार कर लिए। दरअसल एत्मादपुर तहसील के गांव नगला दयाली निवासी नारायण सिंह यादव अलीगढ़ में सिपाही पद पर तैनात हैं जो आज शाम को एतमादपुर में अपने मित्र की शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे। मित्र की बारात में खर्चे के लिए उन्होंने अपनी जेब में 50000 रुपये रखे थे। शादी समारोह के चलते भीड़ अधिक होने का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब से 49000 रुपये निकाल लिए जिसकी भनक नारायण सिंह यादव को कुछ देर बाद चली। जब अपनी जेब में हाथ डाला तो 500 - 500 के दो नोट ही बचे थे जिसे देख कर नारायण सिंह के होश उड़ गए और शादी समारोह में रुपए चोरी होने की सूचना फैल गई। जिसके बाद सिपाही नारायण सिंह ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी की और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अशोक शर्मा को किया गया सम्मानित

मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र
कानपुर । कानपुर के एस एल होटल मे एक सादे समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अच्छे सराहनी योगदान के लिए एडवोकेटअशोक शर्मा को  शेफ शोप कम्पनी के डबल  डायमंड राजकुमार दच्छ ने फीता पहना सम्मानित किया । इस मौके पर देवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Monday, February 12, 2018

जर्जर सड़को से नही मिल पा रही मुक्ति

मोहम्मदी ।बरवर खीरी बरबर औरंगाबाद मार्ग गोमती नदी पुल के पास गड्ढे बने हादसे का इंतजार कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त योजना को सफल नहीं बना पायी है ।तमाम सड़के आज भी अनदेखी का शिकार हैं जैसे बरबर औरंगाबाद मार्ग गोमती नदी पुल के पास गड्ढा राहगीरों की जान का खतरा बन गए हैं जिससे कभी भी किसी की भी इस गड्ढों में जान जोखिम में पड़ सकती है जबकि प्रदेश  के मुखिया  योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान भले ही पूरा हो गया हो लेकिन हकीकत में यह महज खानापूर्ति ही दिखाई देती है ।जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के आदेशों पर सड़के केवल कागजों पर ही गड्ढा मुक्त कर अपनी पीठ थपथपा ली है बरबर से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर गड्ढा मुक्त अभियान की हकीकत देखनी है तो बरबर औरंगाबाद गोमती नदी पुल के पास चले आइए बड़े से बड़े जानलेवा गड्ढे देखने को विवश कर देंगे। गोमती नदी के पास सड़क के दोनों तरफ एक एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है राहगीरों को जरा सी भी चूक उन्हें भारी पड़ सकती है और जरा सी लापरवाही भी जानलेवा भी हो सकती है इन गड्ढों में फंसकर लोग रोज-रोज चोटिल हो रहे हैं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं इसके बावजूद भी सड़क पर कार्य कर रहे छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कम्पनी के जिम्मेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है शायद उन्हें भी बड़े हादसे का इंतजार है।

मोहम्मदी से शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट

आगरा ।। थाना बरहन के नयावास गांव के पास अपनी ससुराल बरहन से दाऊजी जा रहे दंपति से तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट लाखों रुपए के जेवर लूटकर बदमाश हुए फरार  100 नम्बर पर कई बार किया फोन फिर भी नही पहुची बरहन थाना पुलिस  एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का गांव नयावास है जहां आज बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियारों की नोक पर दंपत्ति से जेवरात लूट लिए सिर में  तमंचे की बट से  प्रहार किया  जिससे पीड़ित के  चोट लगी वही करीब दो घंटे बाद बरहन थाना पुलिस सूचना के बाद  छानबीनमें जुट गई है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र