Translate

Saturday, February 10, 2018

डीएम को परीक्षा में निरीक्षण के दौरान कुछ कक्षों के सीसीटीवी कैमरे मिले खराब

फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को पहली पाली की बोर्ड परीक्षा में पीडी जैन इंटर कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज, एस आर के इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज और श्रीमती गोमा देवी ठाकुर दास इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को पी.ड़ी. जैन इंटर कॉलेज में कुछ कक्षों के कैमरे ठीक प्रकार से कार्य करते नहीं मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी कैमरों को तत्काल सही करावाकर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी दशा में रिकार्डिंग बंद नही होनी चाहियें अन्यथा केंद्र व्यवस्थापक पूरी तरीके से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पुरानी क्लिपिंग भी देखी तथा उसकी सीडी प्रतिदिन कंट्रोल रूम भेजने के निर्देश दिए, उन्होंने छात्रों के एडमिट कार्डों को भी गहनतापूर्वक चेक करके सिटिंग व्यवस्था से मिलान करवाया। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ठीक प्रकार से चेकिंग के उपरान्त छात्रों को परीक्षा कक्ष मेें जूता पहनने की अनुमति दी जा सकती है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़ी धूमधाम से मनायी गयी दास नवमी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
बिठूर । स्थानीय किला आबादी स्थित दत्तात्रेय मन्दिर प्रांगण मे सदगुरू पुरुषोत्तमदास ( जेरे) महाराज की संजीवन समाधी को पुष्प से आच्छादित किया गया। बाद महाआरती की गयी। बतादे आज ही के दिन क्षत्रपती शिवाजी महाराज के गुरू समर्थ गुरू रामदास की जयन्ती महाराष्ट्र के हर घर मे बडी ही धूमधाम से मनाई जाती है । बतादे स्वामी रामदास जो कि अहिंसा वादी थे। ने जीव और परमात्मा जड चेतन मे समाहित है का तत्वज्ञान दिया था। और उनके कथन को चरितार्थ किया था पत्थर मे को शिवाजी द्वारा तोडने पर एक मेंढक का जीवित निकलना अर्थात सदगुरू का कहा हुआ वाक्य कभी व्यर्थ या झूठा नही जाता।ऐसे गुरू के शिष्य बनने मे आज भी पूरा महाराष्ट्र खुद पर अभिमान करता है। इस मौके पर परम भक्त ब्रजराज सिंह ने महाराज श्री की आरती उतारि मौके पर अनिल मिश्रा,रमा बाई,आशा बाई, राधे, शनी, मनीष, माधव,उत्तम, राघव आदि मौजूद थे।

लोगों के विरोध करने पर शादी को रुकवाया गया

आगरा ।। लड़कियों को खरीदने बेचने का धंधा बन्द नहीं हो रहा है बताते चले कि मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है। चिंता हरण मंदिर  पर लड़की की मर्जी के बिना उसका उसका विवाह शन्नू कुशवाह निवासी जगदीशपुरा से कराया जा रहा था। लड़की का 5 साल का बच्चा भी हे। उड़ीसा से खरीद कर आगरा लाया गया था लड़की को! उड़ीसा की ही रहने वाली एक दलाल महिला ने  कुछ रुपयों की खातिर लड़की को आगरा बेच दिया। 25,000 में लड़की को खरीदा गया था!  मंदिर में  रह रहे लोगों के विरोध करने पर शादी को रुकवाया गया। पुलिस दोनों पक्षों से  पूछताछ कर रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में सहारे के लिए राधा दर-दर भटक रही

आगरा। कुछ बनने की चाहत में अपने परिवार को छोड़ कर आई नाबालिग छात्रा।बताते चले नाबालिग छात्रा राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली है। छात्रा राधा की उम्र इस समय 17 वर्ष है जो नाबालिग है। नाबालिग छात्रा राधा पढ़ लिखकर अपने आप को कुछ बनना चाहती है। नाम रोशन करना चाहती है मगर नाबालिग छात्रा राधा की उम्मीदों पर परिवारीजनों का पहरा है। हालात ऐसे हैं कि परिवारीजनों से नाखुश और परिवार के बढ़ते दबाव के चलते नाबालिग छात्रा ने न केवल परिवार के खिलाफ मोर्चा खोला बल्कि परिवार को छोड़ दिया। राजस्थान से अपने परिवार को छोड़कर आई नाबालिग छात्रा राधा ताजनगरी आगरा में आसरा चाहती है। केवल आसरा ही नहीं वह इंटर की पूरी पढ़ाई करना चाहती है। कुछ बनना चाहती है।नाबालिग छात्रा आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस के साथ जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक के कार्यालय पहुंची थी। पुलिस से मदद की गुहार लगाने और गिड़गिड़ाते हुए राधा ने जो कहा उसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। राधा का आरोप है कि उसके बुआ और फूफा ने उसे गोद लिया है। यही वजह है कि उनकी बेटी नहीं है जिसके चलते उसकी हर ख्वाहिश पर पहरा लगा दिया गया है। आशंका है कि उसके बुआ और फूफा उसे चंद रुपयों में बेचना चाहते हैं। इंटर की पढ़ाई कर रही राधा का आगरा के सदर थाना क्षेत्र के रोहता में 2018 में इंटर की पढ़ाई करने की उम्मीद राधा आगरा आई थी। राधा अपने परीक्षा केंद्र पहुंची थी मगर परीक्षा केंद्र पर परिवारीजन का पहरा था। लिहाजा राधा फिर यहां से नाउम्मीद लौटी और ताजनगरी आगरा में सहारे के लिए राधा दर-दर भटक रही है।पुलिस के आला अफसरों से न्याय और गिड़गिड़ाकर राधा आगरा में आसरा और पढ़ाई पूरी करने की गुहार लगाई जा रही है। अब देखना होगा कि राधा की उम्मीदों को आगरा पुलिस कब तक पूरा कर पाती है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचन के बयान पर राजनीतिक गलियारों में मचा भूचाल

आगरा। पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा हुआ है। इस बयान को लेकर कांग्रेसी लगातार पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।शुक्रवार को जनपद के लोहा मंडी चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पकोड़ा बाजार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के इस बयान की कड़ी निंदा की।उन्होंने बताया कि जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था उस समय भारत दूसरे देशों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने कि क्षमता रखता था। यह बात खुद भारत की यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की थी लेकिन आज देश की विडंबना देखिए कि भारत के मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत के युवाओं को पकड़े बेचने की नसीहत दी जा रही है।कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए इस पकौड़ा बाजार में कई बेरोजगार युवाओं ने शिरकत की और उन्होंने बाजार में पकौड़े बेच कर पैसे कमाए। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी के बयान को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि जब डिग्री धारक युवाओं को पकौड़े बेचने ही है तो फिर तकनीकी शिक्षा और जॉब ओरिएंटेड शिक्षा ग्रहण करने का क्या लाभ है।वही कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा की सरकार सिर्फ चाय पकौड़े और झाड़ू लगाने तक ही सीमित रह गई है जिससे देश का विकास रुक गया है। कांग्रेस कार्यकाल में जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर में था तब भारत अमेरिका के के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की ताकत रखता था लेकिन आज विकास की दौड़ में केवल एक व्यक्ति के कारण देश के बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है और बेरोजगारों की लंबी फौज तैयार हो रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दलित मामलों और दलित उत्थान योजनाओं की समीक्षा बैठक

आगरा। दलित मामलों और दलित उत्थान योजनाओं की समीक्षा के लिए एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने मंडल भर के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में दलित मामलों और सरकार की दलित उत्थान संबंधी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई। चर्चा में शामिल होने आए मंडल भर के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया का पारा बार-बार चढ़ता रहा। अधूरी तैयारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने आए अधिकारियों पर एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया के सवालों का जवाब ना था जिस पर कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई।मीडिया से मुखातिब होते हुए रामशंकर कठेरिया चेयरमैन एससी आयोग ने बताया कि मंडल भर की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है जिसमें सरकार की योजनाओं और दलित उत्थान और उत्पीड़न संबंधी जानकारियां अधिकारियों से ली गई है। रामशंकर कठेरिया ने सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए अगली बैठक में पूरे कागजों और जानकारी के साथ बैठक में आने की बात कही।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 9, 2018

डिग्रीधारक बेरोजगारों को पकौड़े तलने की सलाह देकर, उनका अपमान किया : कांग्रेस

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बेरोजगार युवाओं को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टी लगातार पकौड़ी बेचने के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को घेरने में लगी हुई है। गुरुवार को शहर कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर कार्यालय पर पकौड़ा बाजार का आयोजन किया गया। इस बाजार में बेरोजगार युवाओं ने पकोड़े तले और उन्हें बेचकर पैसे भी कमाए। इस पकौड़े बाजार में शिरकत कर बेरोजगार युवाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। युवाओं का कहना था कि जब डिग्री धारक बेरोजगार युवाओं को पकौड़े ही तलने है तो फिर इस तकनीकी शिक्षा का क्या महत्व रह जाता है। मोदी जी ने पढ़े लिखे शिक्षित डिग्रीधारक बेरोजगारों को पकौड़े तलने की सलाह देकर उनका अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने भी इस बयान पर अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था लेकिन ऐसा जमीनी स्तर का कुछ देखने को नहीं मिला। इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह देकर उनका अपमान किया है। इस सलाह से साफ है कि अब तकनीकी शिक्षा का महत्व मोदी जी के लिए कुछ नहीं रहा है इसलिए तो रोजगार देने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पढ़े लिखे बेरोजगार से पकौड़े तलने को कह रहे हैं जो देश हित में नजर नहीं आता।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी इंचार्ज ने एफआर लगाने के लिये शराब की बोतल की माँगी

आगरा। योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे कर रही हो और आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने भ्रष्टाचारियों को जेल भी भेज दिया है लेकिन इसके बावजूद जनपद की पुलिस को सरकार का कोई खौफ नहीं है इसलिये तो जनपद पुलिस एक शराब की बोतल के लिए बीच चौराहे पर खाकी को नीलाम का रही है।बताते चले मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है। राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम में काम करने वाले पत्रकार की बाइक करीब 45 दिन पहले चोरी हो गई थी। चोरी हुई बाइक की FIR भी थाने पर दर्ज है और इस मामले के खुलासे और अंतिम रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज अनुज कुमार पर थी।पत्रकार ने जब चौकी इंचार्ज अनुज कुमार से इस मामले में वार्ता की तो चौकी इंचार्ज ने एफआर लगाने के लिये शराब की बोतल की मांग कर दी। चौकी इंचार्ज ने खाकी की कीमत शराब की एक बोतल लगा दी। शराब की बोतल लेने के लिये बाकायदा ड्राइवर पुलिस जीप लेकर पंहुचा और पत्रकार ने ड्राइवर शराब की बोतल मांगने लगा। वही जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करते हैं लेकिन जनपद की बेईमान पुलिस को ना तो मुख्यमंत्री के आदेशों से सरोकार रखती है और ना ही अपने कप्तान के आदेश का पालन करती है। बहरहाल खाकी को नीलाम करने वाले यह खाकी धारी कब तक खाकी को बीच बाजार नीलाम करते रहेंगे और अधिकारी आंखें मूंद तमाशबीन बने रहेंगे यह देखने वाली बात है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 फरवरी तक हर हाल में सभी छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरवाने होंगे

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को कड़े निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है जिसके मुताबिक सभी कॉलेजों को 15 फरवरी तक हर हाल में सभी छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरवाने होंगे और अस्थाई मान्यता वाले कॉलेजों को नियमानुसार संबद्धता की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करनी होगी अन्यथा उनकी मान्यता रद्द कर दी जायेगी। आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित इन दोनों विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश, परीक्षा और परिणाम में सुधार लाने को तेजी से प्रयास कर रहे हैं जिसके तहत कई बार कुलपति द्वारा कड़े फैसले लिए गए हैं। गुरुवार को कुलपति ने अस्थाई कॉलेजों के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं वह लगभग 900 कॉलेजों पर भारी पड़ सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में अस्थाई कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वह 30 जून तक अपने कॉलेज की संबद्धता की प्रक्रिया पूर्ण करा लें अन्यथा की स्थिति में 1 जुलाई से स्थाई मान्यता वाले कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों पर संकट आ सकता है। साथ ही इन कॉलेजों पर छात्रों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय है इन सभी अस्थाई कॉलेजों की सूची भी जारी की है जिसमें लगभग 204 कॉलेजों को 2015 से केवल एक वर्ष की मान्यता दी गई थी जो आज बिना मान्यता के संचालित हैं। 309 कॉलेज ऐसे हैं जिसमें निरीक्षण मंडल रिपोर्ट के बाद कमियां पाई गई। 157 B.Ed कॉलेजों की भी अस्थाई विस्तरण है जबकि 46 B.Ed कॉलेज को 10 मार्च तक अपना पैनल जमा कराने के निर्देश दिए हैं। अन्य 280 कॉलेज ऐसे भी हैं जिम में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या टेक्निकल कोर्स संचालित है उन्हें भी इसी श्रेणी में रखा गया है।इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों का डाटाबेस जारी करते हुए 10 हजार शिक्षकों में से 8 हजार शिक्षकों का अनुमोदन निरस्त कर दिया है जिसमें संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षक भी शामिल हैं। निरस्त किये गए शिक्षकों में ऐसे शिक्षक शामिल हैं जो सिर्फ ५ साल के लिए तैनात किये गए थे और उनका समय समाप्त हो गया। वहीँ आधार कार्ड से शिक्षकों का ब्योरा लिंक किये जाने के बाद विवि के डाटा बेस में ऐसे शिक्षकों की संख्या कम हो गयी जो एक से अधिक कॉलेजों में तैनात थे। वहीं छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाने के संबंध में विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को कहा है कि 15 फरवरी तक सभी छात्रों के फॉर्म जमा कर दिए जाएं जबकि प्राइवेट कॉलेज 10 फरवरी तक ही छात्रों के फॉर्म जमा करवा सकेंगे। इसके बाद अगर कोई छात्र या छात्रा रह जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर जिलाधिकारी ने किया गांव का दौरा, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

आगरा। सरकार के निर्देश पर तहसील की टीम इन दिनों सरकारी व निजी जमीन पर अवैध कब्जों को श्रावस्ती योजना के तहत मिटाने का काम जोरों से कर रही है। इसी क्रम में एत्मादपुर तहसील में पिछले कई दिनों से तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मिलकर अवैध कब्जे को हटाने में जुटे हुए हैं। एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र के गांव खरगना का अपर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा और नायब तहसीलदार गजेंद्र पाल सिंह के साथ दौरा किया। जहां एक बैठक कर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। मुख्य समस्या कल गांव में हुए अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्यवाही को लेकर थी।दरअसल कल तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर संयुक्त रुप से एक अवैध कब्जे को हटाया था। इस को लेकर कुछ ग्रामीण इसके विरोध में लामबंद हो गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने अपर जिलाधिकारी मैडम से की। क्योंकि कब्जा पूरी तरह अवैध था इसलिए शिकायतकर्ता ग्रामीणों को अपर जिलाधिकारी ने फटकार लगाई और तहसील प्रशासन को इस तरह की कार्यवाही को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र