फिरोजाबाद।। जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के तत्वाधान में शिकोहाबाद में लोक सेवी सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान और रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किया। संस्थापक राजेश गुप्ता ने कलपतरु जीवन फाउंडेशन रक्तदाता क्लब संरक्षक का सम्मान पत्र देकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्त दान कैम्प में शिकोहाबाद दूसरी बार आयी हूँ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो रक्तदान अत्यंत पुन्य का कार्य है और रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। शरीर में पुनः नया रक्त बन जाता है जो कि अत्यंत सामान्य प्रक्रिया हैं। उन्होंने कहा कि स्वेच्छिक रक्तदान से लोग जानकारी के आभाव में आनाकानी करते हैं जो कि ठीक नहीं है और सभी को स्वप्रेरणा से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान का सीधा सम्बन्ध जीवनदान से है। कभी कभी देखने में आता हैं कि आवश्यकता पड़ने पर परिवारीजन ही रक्त देने में आनाकानी करते हैं और कई जाने इसी वजह से जोखिम में आ जाती हैं इसलिए जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है। प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंदो के उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध हेै जिससे रक्त की कमी से किसी भी जीवन का हानि न होने पाये। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर एवं अधिकाधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तकोषों मंे रक्त की प्रचुर मात्रा सुनिश्चित कराने के उददेश्य से राष्टीªय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने व भावी स्वैच्छिक रक्तदाताआंे के पंजीकरण के क्रम में प्रदेश स्तर पर 7 से 9 फरवरी 2018 तक अभियान के रूप में स्वैच्छिक रक्तदान प्रचार-प्रसार गतिविधि के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा भावी रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जनपद में आने से लेकर अब तक पर उनके द्वारा स्वयं 2 बार रक्तदान किया जा चुका है जिसके बाद कोई भी दुष्प्रभाव नहीं दिखाई दिये। उन्होंने महिलाओं और नौजवानों को भी रक्तदान किये जाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ रही हैं तथा इसे और अधिक व्यापकता प्रदान की जायगी। उन्होंने अच्छी सोंच के साथ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी से अनुरोध भी किया। शिविर में संबोधित करते हुए डा. नवीन जैन, डा.एस.एन.गुप्ता, डा.रजनी, तथा उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी प्रकार लोगों कि जिन्दगी बचाने कि मुहिम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 37 लोगों ने स्वेच्छिक रक्त दान किया,जिसमें उप जिला अधिकारी सदर संगमलाल यादव,तहसीलदार शिकोहाबाद दीपक कुमार,लिम्का बुक रिकार्ड धारी सुनील सक्सेना पत्रकार मोहम्मद आरिफ,शशांक मिश्रा, मोहम्मद वाहिद,आसिफ अली,अरुण गुप्ता, ममता गुप्ता,नीतू गुप्ता, अनुराग अग्रवाल,सूर्यप्रकाश गुप्ता,संस्था संस्थापक राजेश गुप्ता ,आदि प्रमुख रहे। किया,इसके अलावा करीब 25 और पंजीकरण हुए जो संस्था के ब्लड डोनर क्लब से जड़े जो भविष्य में रक्तदान करेंगे।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी अम्बरीष कुमार बिंद, थाना अध्यक्ष अनिल कुमार,डा रजनी यादव,डा पी एस राना, रामशंकर गुप्त,सुमित गुप्ता,रामप्रकाश गुप्ता,संजीव अग्रवाल,महावीर अग्रवाल,पवन सक्सेना,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा श्याम मोहन गुप्ता,डा केशव गुप्ता,डा नवीन जैन,डा एस के सिंह,काउंसलर आरती सिसोदिया, मूलचंद,शशिकांत , आदि थे।इस अवसर पर सभी पत्रकारों,रक्त दाता प्रेरकों,और अतिथियों को सम्मान पत्र भी भेंट किये गए।संस्था संस्थापक/प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पहली बार मैने रक्त दान किया मुझे बहुत अच्छा लगा,सभी से कहूंगा कि एक बार रक्त दान अवश्य किया करें।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र