Translate

Thursday, February 8, 2018

थानाध्यक्ष लाइनपार अपनी देख रेख में कराते है जुआ सट्टा अवैध खनन

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना लाइनपार में अभी तक तो सुनने में आता था कि जुआ सट्टा व अवैध खनन का काम ज़ोरो पर है दलालो के माध्यम से लाइन पार पुलिस अवैध बसूली में आगे रहती है। मगर 05 फरवरी को भाजपा के सेक्टर संयोजक विकास बाजपेई ने पुलिस की शिकायत की लेटर हैड व रजिस्ट्री का सहारा लेकर शिकायत में जो लिखा है और जो अभी तक हम बस सुना करते थे ये तो उससे भी चोकाने वाला मामला सामने आया है संयोजक ने तो थाना लाइनपार की पोल खोल कर रख दी है। वही थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों पर सीधा -सीधा आरोप है कि ये सभी  अवैध वसूली मे लिप्त है। किन कामो को लेकर अवैध वसूली की जाती है। ये हम इस खबर में लिख कर भी दे रहे साथ ही साथ एक लेटर भी है जो आप पड़ भी सकते है। जुआ सट्टा व अवैध खनन हो रहा है। अगर किसी अपराधी पर अगर कोई मुकदमा चल रहा हो तो उस पर भी ये थाना लाइन पार पुलिस कर्मी एफआर लगा सकते है। बस शर्त एक है कि दलाली मिल जाये इन्हें और इनके दलाल को। इनको  पहले दलाल इंफॉर्मेशन देते है कि कहा जुआ चल रहा है और कहा सट्टा चल और तो और लाइन पार थाने की नाक के नीचे अवैध खनन भी खूब होता रहता है। फिर पुलिस उन्हें पकड़ लेती है।  और फिर बाद में इनका जो इन्फॉर्मर होता है। जिसको आप दलाल ही समझिये वही आकर उन्हें छुड़ा ले जाता है।साथ ही संयोजक ने जो एक और बहुत गम्भीर आरोप लेटर में लिख कर दिया है उस पर तो गौर करना जरूरी है। इससे आम जनता को नुकसान उठाना पड़ सकता है और हो सकता है उठाती भी हो जनता इसका नुकसान। बताते चले इससे क्या नुकसान हो सकता है जनता का  या हो भी रहा हो। जैसा कि आरोप है कि एसआई साबुन अली पर कि वो सभी अवैध कामो में लिप्त है। इससे लाइन पार के लोगो पर जो गुंडे अपनी गुंडा गर्दी की धौस जमाते है उसका एक पहलू ये भी है कि उनके साथ साबुन अली है जैसा कि शिकायत है कि साबुन अली अवैध काम मे लिप्त रहते है तो उससे ये नज़र आता है कि उन सभी गुंडो मवालियों के साथ साबुन अली है ना। जैसा कि साबुन अली पर आरोप है कि साबुन अली पर अगर कोई जाँच आती है तो साबुन अली उस जाँच को अपनी मन चहा रिपोर्ट लगा सकते है अब चाहे वो अपराधी हो या न हो मगर जैसे कि इस लेटर लिखा है कि इसआई साबुन अली एफआर भी लगा सकते है उनको पूरे अधिकार है चाहे बो अपराधी हो या न हो मगर उन्हें इस काम का दाम पूरा मिल जाये। ऐसे संगीन आरोपो में लिप्त है थाना लाइन पार पुलिस जो एक आवाज़ उठी है इस पर गौर करने वाली बात है। ऐसे मामलों को कोई आवाज़ नही उठाना चाहता है तो कोई डरा सेमहा रहता है।कुछ करप्ट पुलिस कर्मियों के सामने सीधे साधे लोगो का मुँह नही थक ता है बाबूजी-बाबूजी करते-करते मगर उनको इससे कोई मतलब नही है कि बो कोन है और क्या करता है। ऐसे पुलिस कर्मियों से नाकि जनता परेशान रहती इससे शासन और प्रशासन के ईमानदार आलाधिकारी भी रहते है। संयोजक विकास ने मुख्य सचिव ,महानिदेशक उत्तर प्रदेश व आईजी जोन आगरा,जिलाधिकारी फिरोजाबाद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को लिखित शिकायती पत्र रजिस्ट्री किये।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव परीक्षा केन्द्रों का कर रहे हैं निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी दिखी प्रशासन की सख्ती

फिरोजाबाद ।। उत्तर प्रदेश सरकार के नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा एक तरफ स्वय परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रही हैं वही उन्ही के निर्देशन में *एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव* भी परीक्षा केन्द्रों पर जा जा जाकर नकल विहीन परीक्षा की गुणवत्ता को परख रहे हैं , आज एस.डी.एम सदर ने दाऊ दयाल गर्लस इन्टर कालेज व ग्यान सरोवर इण्टर कालेज रसूलपुर व सिविल लाईन गर्लस इन्टर कालेज आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें सिविल लाईन गर्लस इन्टर कालेज परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.बी कैमरा सही हालत में न मिलने के कारण प्रधानाचार्य के0के0 यादव को जमकर फटकार लगाई।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में

फ़िरोज़ाबाद। इलाहाबाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो गयी है वही हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी. पहली बार ऐसा हो रहा है जब परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही हैं परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है. परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की तो नकल माफिया पर एलआईयू की नजर रहेगी।परीक्षा केंद्र पर दो केंद्र व्यवस्थापक होंगे. जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक होंगे ।इसके अलावा बाहरी केंद्र व्यवस्थापक की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो डीआईओएस के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने प्रथम दिवस की परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्रों का किया दौरा, नकल विहीन कराने के दिये कठोर निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को जनपद फिरोजाबाद के 115 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ हुयी बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकल विहिन कराने के उददेश्य से पहली पाली में ही चार परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद से मुस्तफाबाद रोड स्थित चैधरी झाऊलाल इण्टर कालेज, श्री साहब सिंह इण्टर कालेज न0 सुखी मुस्तफाबाद, शिव आदर्श इण्टर कालेज पैडथ तथा श्रीमती मार्ग श्री कन्या इण्टर कालेज पैढ़थ का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने भी परीक्षा केेन्द्रांे के कक्षों में जाकर पड़ताल भी की। श्री साहब सिंह इण्टर कालेज में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था न मिलने पर जिलाधिकारी ने जनरेटर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कक्ष निरीक्षको की सूची फोटो सहित परीक्षा कक्ष के बाहर अवश्य चस्पा की जायें। उन्होने कहा कि छात्रों को सीट पर ही पीने का पानी उपलब्ध कराया जाये एवं छात्राओं की तलाशी केवल महिला टीचरोेे से कराई जायें। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत  तलाशी के बाद ही छात्र-छात्रायें परीक्षा कक्ष मेे आयें तथा वहां पर भी उन पर कडी निगरानी रखी जाये कि वह किसी प्रकार नकल न कर सकें।उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये यदि किसी केन्द्र पर नकल होती पायी जायेगी तो सीधे केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा। उन्होने सभी परीक्षा केन्द्रोें में सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष को भी देखा। उन्होने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम भेजना अनिवार्य होगा जहाॅ इसकी चेकिंग ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों पर पाया गया कि परिषदीय शिक्षक जिनकी डयूटी बोर्ड परीक्षा में लगायी गयी है, अपने समय पर डयूटी पर नही आ रहे हैं। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि इस प्रकार डयूटी से अनुपस्थित शिक्षको पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि बडे पेपरों से स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर समय तैनात रहेगें तथा प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी प्रशासनिक एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ साथ विकास खंड एवं तहसील स्तर के भी अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही एक गोपनीय नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सूचनाये संकलित की जा रही हैं जिससे नकल पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लग सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सौ नम्बर पुलिस की सवेदन हीनता ।। एम्बुलेन्स के इन्तजार एक घन्टा तड़पता रहा घायल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  

बिठूर  । चौबेपुर थाना क्षेत्र  ब्लूबर्ड निकट बने स्पीड ब्रेकर के झटके से विक्रम मे सवार बैरी शिवराजपुर निवासी राजीव कटियार सडक पर गिर गया। और विक्रम मे फंसे काफी दूरी तक घसीटता रहा।राहगीरों ने सौ नं पुलिस को फोन किया वह आई भी पर एम्बुलेंस का इन्तजार करती रही एक घन्टे बाद आई एम्बुलेंस तब जा कर घायल तड़पता रहा बाद हस्पताल भेजा गया।पुलिस सवेदन हीन बनी रही।समझने वाली बात यह है कि हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की तत्परता के लिए नई जीपे मुहय्या कराई है देखने वालो का कहना है घायल को जीप से भी हस्पताल भेजा जा सकता था।

डी आई जी को जाम से निकालने के लिए दौड पडे

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र            

बिठूर । बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौकी पुलिस के तब हाथ पैर फूल गए जब पुलिस महकमे के डीआइजी की कार जब घन्टो से लगे जाम मे फंस गयी। सूत्रो की माने तो मन्धना चौराहे पर लगने वाला जाम कोई पहला वाक्यां नही। अपितु यह तो हर रोज होता है। सूत्रो की माने तो पुलिस को चौराहे पर अक्सर  वाहनो से अवैध वसूली करते जरूर देखा जाता है। पर जाम के लिए कोइ कदम नही उठाया जाता है। खैर जरा सी मेहनत के बात सिपाहियों की भागदौड़  के चलते डीआइजी साहब की कार को लगे जाम से निकल सकी।

वीसीडी बदल बढाई गयी विधुत आपूर्ति क्षमता

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर। चौबेपुर बिजली घर में  दीनदयाल योजना के तहत अधिक्षण अभियन्ता सुमित कुमार ने बाकायदा पूजन कर लगाई गयी मशीनो के बटन दबा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शुचारु की। उन्होने बताया अब शिवली फीडर के रूप मे लगाए गए  ट्रासफार्मर से अब चौबेपुर के मुहल्ले भी जगमगाएगे उन्होने विश्वास जताया कि इस पहल के बाद इलाके मे किसानो की खेती सम्बन्धी समस्याओ से निजात मिलजाएगी इस मौके पर विभाग के स्वयं एक्चियन साहब,अनिल आहुजा,अमर,प्रताप,कुमुद वाजपेयी,निसार आदि लोग मौजूद थे।

Wednesday, February 7, 2018

प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का किया गया सम्मान

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र         
बिठूर।  पत्रकार एवं बिल्होर हेड नवीन गुप्ता की हत्या गत तीस नवम्बर को बिल्होर मे कर दी गयी थी ।हत्यारो को पुलिस पकडने मे पूर्णता नाकाम रही इस मामले को जिस प्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने शासन और प्रशासन मे उठाया नतीजा उ० प्र० के मुख्यमंत्री योगी जी ने दस लाख रूपये की अनुग्रह राशि उनके दुःखी संत्रिप्त परिवार को बतौर चेक भिजवायी जिसे स्वयं जिलाधिकारी सुरेन्द सिंह ने दिवंगत पत्रकार के घर उनकी पत्नी के हाथो मे सौप कर आए। फिलहाल श्री नवीन के परिवार को जो राहत पहुचाने का श्री दीक्षित ने अन्जाम दिया उससे आम और खास के दिलो मे एक अलग ही जगह बन गयी फल स्वरूप अब उनका स्वागत दर स्वागत किया जारहा है विरिष्ठ पत्रकार मो0नदीम ने पुष्प माल पहना स्वागत किया। श्री दीक्षित ने कहा जिस पत्रकार को जब भी उनकी जरूरत महशूस हो वह सदैव अपने साथ महशूस करे वे हर हाल मे पीडित पत्रकार के साथ है।

जन विरोधी नीतियों के विरोध में सरकार कीं वुद्धि शुद्धि के लिए महायज

आगरा। ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद रोड पार्टी कार्यालय स्थित समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सरकार कीं बुद्धि शुद्धि के लिए महायज्ञ किया,व पकोड़े भी तले जिनके नाम मोदी पकोड़ा,अमित शाह पकोड़ा,जेटली पकोड़ा,व स्मृति ईरानी पकौड़ा रखा गया।
महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा की लाखों रूपये ख़र्च एवं दिन रात मेहनत कर माँ बाप के सपने पूरे करने के लिए डिग्री ली गयी।वही डिग्री धारकों से सड़क पर रोज़गार के नाम पर पकोडा विकवाने के विरोध में सड़क पर पकौड़ा तल कर देश के प्रधान मंत्री के संवेदनहीन बयान और दो करोड़ लोगों को हर साल रोज़गार देने के वादे से मुकरने का विरोध किया। सरकार हर मोर्चे पर बेडौल हो रही है, लगातार सीमा पर सैनिक मारे जा रहे है, 2018 के शुरू में ही अब तक 82 सैनिक शहीद हो चुके है, जबकि सरकार एक सर के बदले 10 सर लाने का जनता से वादा किया था। लेकिन लगातार हमारे सैनिक शहीद हो गए। और ये गूँगी बहरी सरकार हाथो में चूड़ियाँ पहने बेठी है, खुले आम निर्दोष लोगों के एंकाउंटर करके सरकार अपनी तानाशाही करके फर्जी नंबर बढ़ा रही है,इसलिए समाजवादी पार्टी ने इस नकारा और गूँगी बाहरी सरकार को जगाने के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया।मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि भाजपा यानी अमीरो की पार्टी पकोड़े को बनाने की लिए मोदी जी के मित्रो का व्यापार बढ़ेगा।गैस अम्बानी से तेल आडवाणी से बेसन रामदेव से इसमें भी वो अपने ही लोगों को बढ़ावा दे रहे है,पर अब जनता जान चुकी है,वो इनकी झूठी बातो मे नही आने वाली। कार्येक्रम मे महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार,मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता,देवेंद्र यादव,मुकेश यादव ,गौरव जैन,निर्वेश शर्मा,अनूप यादव,देवेंद्र राठौर,फ़िरोज़ खान,सुनील राठौर,सचिन चतुर्वेदी,जूही प्रकाश,गीता शाक्य,श्याम भोजवानी,कपिल कुरेशी,मुन्ना भाई,विजय ठाकुर,रईस भाई विनोद श्रोत्रिय,राधा राठौर आदि पार्टी कार्येकर्ता मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परीक्षा चल रही राम भरोसे

एत्मादपुर,आगरा।।यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते एत्मादपुर के सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक नहीं पहुँचे । वही आधे कमरों में भगवान भरोसे परीक्षा दे रहे छात्र प्रशासनिक अधिकारी विद्यालय प्रबंधन को दे रहे हर रोज़ आस्वासन ।पर आज तक नही हुई कोई व्यवस्था। शासन की व्यवस्था फैल करने मे लगे शिक्षा विभाग के अधिकारी। परीक्षा चल रही राम भरोसे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र