Translate

Thursday, January 18, 2018

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता जली

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गाँव नगला डूमर निवासी 30 वर्षीय मधुबाला पत्नी जयवीर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गयी। जिसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पड़ोसी गोकुल और देवर कौशलेन्द्र द्वारा लाया गया। यहाँ चिकित्सक ने बताया वह करीब 65 प्रतिशत जल चुकी है। उसे यहाँ से आगरा रैफर किया गया है। वही बातचीत पर पड़ोसी गोकुल सिंह ने बताया रात में भैंस बांधते समय दिया गिर गया था जिससे आग लग गयी। इसमें भैंस भी मामूली रूप से झुलस गयी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निकाय चुनाव में लगे वाहनों की लॉगबुक 27 जनवरी तक जमा कराएं

फिरोजाबाद ।। जनपद के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे समस्त हल्के एवं भारी वाहन स्वामियों को सूचित किया हैं कि जिन वाहन स्वामियों ने उक्त निर्वाचन से सम्बन्धित वाहनों की लॉगबुक अभी तक जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचायत एवं नगरीय निकाय में जमा नही करायी हैं, वह 27 जनवरी 2018 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचायत एवं नगरीय निकाय, द्वितीय तल में जमा कराकर वाहन अवमुक्त आदेश प्राप्त कर लें अन्यथा भुगतान किया जाना सम्भव न हो सकेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मृतका के मायका पक्ष के लोगो ने लगाया हत्या करने का आरोप

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र ग्यामई निवासी 30 वर्षीय रमाकान्ती दुबे पत्नी वेदप्रकाश की फांसी के फंदे पर लटकने से संदिग्ध मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया है। ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मृतका में मायका पक्ष जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र नगला बाग़ निवासी परिजनों का कहना है दो दिन पहले ही ससुराल से लेकर आया था। दहेज़ के चलते हत्या की गयी है। दो वर्ष पूर्व भी कोर्ट में केस चला था तब पंचायत कर मामला शांत करा दिया गया था। मृतका की शादी को करीब 12 वर्ष हो गए थे और उसके तीन बच्चे दो लड़की और एक लड़का है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी साहब न्याय के लिए भटक रहा है परिवार,पुलिस है कि सुनती नही

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली में एक परिवार न्याय की तलाश में दर दर भटक रहा है लेकिन न्याय तो बहुत दूर थाने से पीड़ित परिवार को भगा दिया जाता है,मामला मदावली का है जहां पर पीड़ित परिवार की पुत्रवधू को 8 नवंबर 2017 को दो नामजद अभियुक्तों ने घर में घुसकर बलात्कार के बाद विवाहिता को मिट्टी के तेल से जला दिया था जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे लेकिन घटना कि रिपोर्ट लिखे 2 महीने 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है,पीड़ित परिवार ने पहले विवेचक पर रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है और पीड़ित परिवार ने प्रभारी निरीक्षक पर उन्हें थाने से भगाने के गंभीर आरोप भी लगाए है,सत्ता बदल जाने के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मैसर्स ईगल शीत गृह प्राइवेट लिमिटेट का अवैध संचालन बन्द

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशानुसार एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव की अध्यक्षता में गठित समिति ने आज मैसर्स ईगल शीत गृह प्रा0 लिमि0 जलेसर रोड फिरोजाबाद का अवैध रुप से संचालन बन्द करने हेतु सील किया गया यह शीत ग्रह वर्तमान में मौके पर महेन्द्र सिंह पुत्र नत्थीलाल निवासी नगला भाऊ के व्दारा मै0 जय माँ वैष्णो देवी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के नाम से बिना बैध लाईसेंस के संचालित किया जा रहा था जबकि निर्देशालय उधान एंव खाध प्रसंस्रण विभाग उ0 प्र0 लखनऊ 28 जुलाई 2010 के व्दारा मै0 जय माँ वैष्णो देवी आईस एन्ड कोल्ड स्टोरेज जलेसर रोड फिरोजाबाद के नाम पूर्व में जारी लाईसेंस को निरस्त करते हुये मैं0 ईगल शीत गृह प्रा0 लिमि0 फिरोजाबाद के नाम से लाईसेन्स प्रदान किया गया है यह प्रकरण जनपदीय न्यायालय एंव मा0 उच्च न्यायलय इलाहाबाद में विचाराधीन चल रहा है इसलिये मा0 न्यायालयों व्दारा विवाद के निस्तारण होने तक उक्त शीत गृह के दो चैम्बर , मशीनरी रुम व मुख्य गेट को सील किया गया  एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने बताया कि कैम्पस की देखभाल हेतु छोटा गेट कोल्ड स्टोरेज के चौकीदार विशम्भर सिंह पुत्र प्रभुदयाल के सुपुर्दगी में सौपा गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा पार्षद ने किया अपने क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी की पट्टिका लगने का विरोध

फ़िरोज़ाबाद।। वार्ड नम्बर 13 की भाजपा पार्षद विमला देवी ने अपने क्षेत्र विभव नगर पानी की टंकी के पास अमृत योजना के अंतर्गत आज निर्दलीय वार्ड नम्बर 11 नम्बर के प्रत्याशी योगेश के नाम की पट्टिका जो लगने जा रही थी विरोध किया और कार्यक्रम से पहले ही हंगामा शुरू कर दिया। इस तरह वहाँ निर्दलीय प्रत्याशी की पट्टिका नहीं लग सकी। भाजपा पार्षद का कहना था कि उनके क्षेत्र में वार्ड नम्बर 11 के निर्दलीय पार्षद योगेश के नाम की पट्टिका आखिर क्यूँ लगवायी जा रही है। वहीँ मेयर नूतन राठौर ने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है। पट्टिका को लेकर विवाद है अगर पार्षद को लगता है उनके क्षेत्र में दूसरे पार्षद की पट्टिका लगवायी जा रही है तो इसके लिए दोनों पार्षदों में सहमति न बनने पर चूँकि दोनों के वोटर आसपास के हैं दोनों के नाम की पट्टिका लगवाया दी जायेगी। हमारा उद्देश्य है काम होना चाहिए। किसी भी तरह से कार्य में रूकावट नहीं आनी चाहिए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेल्स टैक्स टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

फ़िरोज़ाबाद।। टूंडला में सेल्स टैक्स टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। टूंडला में लोहे की दो प्रमुख दुकानों पर छापामारी कार्यवाही के दौरान संदीप आयरन स्टोर और पारस आयरन स्टोर सेल्स टीम की जांच की जा रही है ।छापेमारी के चलते मार्किट में हड़कंप मच गया और शहर की कई दुकानें दुकानदारों ने की बंद।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पब्लिक ने ही उसे भर्ती कराया था। लूट जैसी कोई जानकारी नहीं, सम्भवत नशे में था: बोली पुलिस

फ़िरोज़ाबाद।। बीती रात थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर चौराहे पर अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक राहगीर का मोबाइल छीन लिया और भागे। जिसमे एक को लोगो ने पकड़ लिया। उसे जिला के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसका नाम 22 वर्षीय संतोष यादव पुत्र प्रभुदयाल निवासी नगला खरगा थाना पचोखरा बताया गया। वही इस बारे में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल संतोष का कहना था वह सुभाष तिराहा स्थित जैन मंदिर से टेम्पो द्वारा टूण्डला जा रहा था। टेम्पो में जगह नहीं थी दो बाइक सवार आये और उसे टूण्डला छोड़ने की बात कहकर बिठा लिया। रास्ते में उन्होंने किसी से सुहाग नगर चौराहे से मोबाइल छीना उसने उतारने को कहा तो नहीं उतारा, फिर आगे पब्लिने उसे पकड़ लिया। उसके द्वारा बतायी जा रही यह कहानी कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिर किसी अनजान की बाइक पर वह टूण्डला जाने को बैठा क्यूँ? वही थाना प्रभारी दक्षिण का कहना है पब्लिक ने ही उसे भर्ती कराया था। लूट जैसी कोई जानकारी नहीं, सम्भवत नशे में था। फिलहाल सुबह साढ़े आठ बजे तक वह जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, January 17, 2018

55 शिकायतो में से मौके पर 07 निस्तारण

लखीमपुर-खीरी ।। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मितौली में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 55 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35, पुलिस 06, विकास 11, आपूर्ति 02 और विद्युत का 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जरूरतमंदों को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल वितरित किये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,  डिप्टी सीएमओ डा0 बीबी राम, उपजिलाधिकारी रामप्रकाश सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लक्ष्मी की मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना एका क्षेत्र के गॉव नगला स्वेटा निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ रेखा पत्नी सन्तोष कुमार नामक महिला की नशबंदी के ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो गयी , परिजनों के मुताविक आशा सुधा देवी उसको एका सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे नशबंदी कैम्प पर नशबंदी कराने के लिए लेकर आई थी साथ मे लक्ष्मी का पति सन्तोष कुमार भी साथ आया था , संतोष ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु ऑपरेशन के दौरान ही हुई है , जबकि ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान महिला का ब्लड प्रेसर लो हो जाने के कारण हालत गम्भीर होने पर वह खुद 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल फ़िरोज़ाबाद लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों और आला अधिकारियों में अफरातफरी मच गई । सीएमओ एवं सिटी मजिस्ट्रेट समेत ग्राम प्रधान दलवीर सिंह भी जिला अस्पताल पहुचे । परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मी की मृत्यु डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है । वही सीएमओ का कहना था , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र