Translate

Friday, January 12, 2018

सांसद राजबबर के नाम की पट्टिका तोड़े जाने से कांग्रेसियों में आक्रोश

आगरा। बल्केश्वर के लोहिया नगर में सांसद राजबब्बर के नाम की लगी पट्टिका को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है जिससे कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राज बब्बर की नाम की पट्टिका तोड़ी जाने पर घटनास्थल पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन से उसकी शिकायत भी की।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके से टूटी हुई पट्टिका को भी हटा दिया और लोगों को शांत कराया।मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद बंसल का आरोप था कि क्षेत्र के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है क्योंकि उनकी इस समय प्रदेश और केंद्र और यहां तक कि नगर निगम में उनकी सरकार है। इसलिए वह इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से नाराज कांग्रेसियों ने बताया कि इस गली के निर्माण में सांसद राज बब्बर का प्रयास था जिसके बाद ही उनके नाम की पार्टी का यहां पर लगी थी।इस घटना से नाराज कांग्रेसियों ने साफ कर दिया है कि अगर प्रशासन ने दोबारा से इस जगह सांसद राज बब्बर की नाम की पट्टिका नहीं लगी तो फिर वह आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेशनल हाईवे 2 सुल्तानगंज की पुलिया के पास फ्लाईओवर के बगल से बने नाले में एक बुजुर्ग स्कूटी सहित गिर गया

आगरा। नेशनल हाईवे 2 सुल्तानगंज की पुलिया के पास फ्लाईओवर के बगल से बने नाले में एक बुजुर्ग स्कूटी सहित गिर गया। ये देखकर मौके पर मौजूद राहगीरों के हाथ-पाँव फूल गए और तुरंत दौड़कर बुजुर्गों को नाले से बाहर निकाला। राहगीरों ने फोन पर उसके परिजनों को सूचना दी ताकि वह बुजुर्ग को अपने साथ ले जा सके।।जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार बुजुर्ग सुल्तानगंज पुलिया से गुजर रहा था तभी अचानक एक्टिवा असंतुलित हो गई और बुजुर्ग एक्टिवा सहित नाले में गिर गया। नाले में गिरने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर कैसे तुरंत मदद को दौड़े और नाले में गिरे बुजुर्ग को बाहर निकाला। उसके बाद किसी व्यक्ति ने बुजुर्ग से उनके घर वाले का नंबर भी पूछा ताकि फोन करके वह बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दे सके।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार हेल्पलाइन शुरू

आगरा ।। पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है ।जहां एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार हेल्पलाइन शुरू की है तो वही रिश्वतखोर और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की वायरल हो रही वीडियो पर भी एसएसपी प्रभावी कार्यवाही कर रहे हैं । हाल ही में एसएसपी आगरा ने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है । जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व रकाबगंज के बिजलीघर चौराहा से एसएसपी के स्पेशल फोर्स के सिपाही इरफान का पैसा लेता वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर सिपाही इरफान को जेल भेज दिया । इसके अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त मंसूखपुरा थाने के गांव तोड़ा के दो सिपाहियों और एक दरोगा को सस्पेंड किया गया । साथ ही साथ पुलिसकर्मियों के साथ दो दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। एसएसपी आगरा का कहना है कि चंद पुलिस कर्मियों की वजह से पूरा विभाग बदनाम होता है और रिश्वतखोर और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ न केवल उनके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। बल्कि उनके साथ अपराधी जैसा सलूक किया जा रहा है।साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को चेतावनी दे दी है । कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ या भ्रष्टाचार की शिकायत पर दोष साबित हुआ तो उनके खिलाफ अपराधियों जैसा सलूक कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुखमनी सेवा सभा द्वारा हुआ कंबल वितरण

आगरा।। नगर के सामाजिक व धार्मिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस नव वर्ष में भी गरीब व असहाय  व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए सभा के वीर महेंद्र पाल के नेतृत्व में यह सेवा गुरुद्वारा नार्थ ईदगाह  से रात्रि को आरंभ हुई ईदगाह स्टेशन रावली मंदिर ईदगाह बस स्टैंड आगरा कैंट स्टेशन वह केंट की गरीब बस्तियों में कम्बलों का वितरण किया गया इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को ही यह सेवा मिल सके उल्लेखनीय है कि सुखमनी सेवा सभा करीब 30 वर्षों से निस्वार्थ भावना से धार्मिक व सामाजिक कार्य से जुड़ी है जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को हर रविवार भोर बेला में प्रभु नाम से जोड़ा जाए साथ ही जरूरतमंदों में गरीबों को किसी भी प्रकार की  मदद की जाए जिसके  साथ पर्यावरण रक्षा हेतु पेड़ लगाना सफाई अभियान चलाना रक्त दान करना सर्वधर्म सद्भाव के कार्यक्रम आयोजित करना इस सभी के मुख्य उद्देश्य हैं आज के कंबल वितरण में विशेष रूप से वीर महेंद्र पाल सिंह ,हरपाल सिंह आहूजा, सुरेंद्र सिंह सरना, गुरदीप सिंह , चरणजीत सिंह, गुरमीत सेठी, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, शंटी आनंद ,हरदीप सिंह, बबलू जी ,बाबू भाई ,काली भाई ,गुरमुख जी, सुरेंद्र सलूजा, सतीश अरोड़ा, जोगेंद्र सिंह, संजय सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, हरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, संजय जटाना,- मनप्रीत सिंह, नंदकिशोर ,आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीयर और शराब की दुकानों में बैठाकर शराब पिलाने वालों पर पुलिस का चला डंडा

फतेहाबाद। बीयर और शराब की दुकानों में बैठाकर शराब पिलाने वालों पर पुलिस का डंडा चला। बमरौली कटारा क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद डॉक्टर तेजवीर सिंह ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। शराब तथा एक बियर की दुकान में बैठकर शराब पिलाने के मामले में 2 ग्राहकों समेत दो सेल्समैनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और दोनों ही दुकानों के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को भेज दी है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद ने बमरौली कटारा क्षेत्र के ग्राम नगला सबला में एक शराब और पास में एक बियर की दुकान पर छापा मारा, जहां दुकान के अंदर लोग शराब और बीयर का सेवन कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्यवाही में क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद तेजवीर सिंह ने शराब पीते हुए शनि पुत्र प्रताप सिंह निवासी हिंगोट खेरिया, ब्रजवीर पुत्र मटोली राम निवासी हिंगोट खेरिया को बियर पीते हुए पकड़ा। इतना ही नहीं दोनों ही दुकानों के सेल्समैन सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी डौकी और अरविंद पुत्र रन सिंह निवासी सिकरारा को भी पकड़ लिया। इन चारों को भारतीय दंड संहिता की धारा 290 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।दोनों की दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को भेज दी है। सीओ ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजस्व विभाग की टीम ने तालाब को कब्जा मुक्त कराया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद की तहसील टूंडला में तालाब की जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर फसल उगा ली। शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने तालाब को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। बताते चले थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार निवासी राजेन्द्र शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने तालाब के समीप ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस बात को लेकर गांव के ही लोगों ने राजेन्द्र शर्मा के साथ हाथापाई कर दी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने ग्राम प्रधान समेत तहसील अधिकारियों से की थी। ग्राम प्रधान रामनिवास ने राजस्व विभाग की टीम से तालाब पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। शिकायत के आधार पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने शिकायत के आधार पर तालाब पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। टीम ने तालाब की भूमि पर उगाई गई फसल को भी नष्ट करा दिया। टीम में राजस्व निरीक्षक सुखदेव सिंह, दिनेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, विष्णुचन्द्र सभी लेखपाल समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
ट्रैक्टर से खींचनी पड़ी पुलिस जीप बुधवार को सलेमपुर नगला खार में तालाब से अवैध कब्जा हटाने गई टीम के सहयोग के लिए राजा का ताल पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों की जीप गांव में गई थी। तभी पुलिस जीप कीचड़ में फंस गई। पुलिसकर्मियों ने धक्का मारकर जीप को निकालने का प्रयास किया लेकिन जीप नहीं निकली। बाद में ट्रैक्टर की सहायता से जीप को बाहर निकाला गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिर्फ औपचारिकता भर रह गया हेलमेट वितरण कार्यक्रम

फ़िरोज़ाबाद।। बुधवार को सिविल लाइन मुख्यालय पर एसएसपी डॉ मनोज कुमार द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण अभियान महज औपचारिक भर रह गया। ख़ास बात यह रही की कुल बीस हेलमेट बांटे गए उसमे राहगीर मात्र दो चार लोगो को ही मिल पाये। दूसरी बात यह देखने को मिली कि एसएसपी एक ओर हेलमेट लगाने का पाठ पढ़ा रहे थे तो वहीँ बाइक पर पुलिस विभाग के ही अधिकारी बिना हेलमेट लगाकर निकल रहे थे। इस दौरान हेलमेट वितरण संग गुलाब का फूल भी बाइक चालको को दिया गया और उन्हें यह हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा लगाए रखने की हिदायत दी गयी। इस दौरान एसएसपी के संग एडीएम उदय सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार, एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषण पाण्डेय संग पुलिस विभाग के कई अफसर मौजूद रहे। वहीँ कई बाइक सवार सामने से ही तीन सवारियां बिठाकर निकलते रहे और अभियान चलता रहा। एसएसपी ने बताया प्रत्येक बुधवार को यह अभियान चलाया जाएगा। आज कार में सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने वालो को जागरूक किया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्षदों को दिया है सफाई कर्मचारियो के काउंटर साइन के निर्देश : नूतन राठौर

फिरोजाबाद।। नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद निगम में पहुँचीं महापौर नूतन राठौर में मीडिया को दिए बयान में बताया कि वो भ्रष्टाचार  को समाप्त करने का कार्य कर रहीं हैं। दो हजार सफाई कर्मियों में केवल एक हजार ही काम देखते हैं। कहाँ जा रहा है अन्य लगभग एक हजार का वेतन। आगे कहा निगम में भ्रष्टाचार नहीं चलने देंगी। भ्रष्टाचार , भ्रष्टाचार समाप्ति के लिए ही पार्षदों को दिया गया है सफाई कर्मचारियों के काउंटर साइन के निर्देश। इसीलिए यह सब परेशान हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपनी विभिन्न समस्याओं के लिए सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के अंदर धरना किया शुरू

फ़िरोज़ाबाद ।। नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नगर निगम में हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना था समस्याओं को लेकर शिकायत पत्र दिया था जिसको लेकर बीते दिन नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने वापिस कर दिया था। जिससे हताश होकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया। अपनी विभिन्न समस्याओं के लिए सफाई कर्मचारियों ने  नगर निगम के अंदर धरना शुरू कर दिया। नगर निगम सफाई कर्मचारियों का यह आक्रोश निगम कार्यालयों की तालाबंदी भी कर सकता है। ऐसा संकेत हड़ताल के दौरान बातचीत में पदाधिकारियों ने किया। फिलहाल मेयर नगर निगम अभी पहुँची नहीं थी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही को अंजाम देगे : सी ओ

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के टूण्डला एटा मार्ग पर डग्गेमार वाहन चालक निर्भीक होकर अपने वाहनों में ओवर लोड सवारीयो को बिठाकर मौत को दावत देते नजर आ रहें हैं जो किसी भी बक्त बड़े हादसे को अन्जाम दे सकते है यह मार्ग अति व्यस्त मार्गों में से है जिस पर हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागवन होता हैं । टूण्डला एटा मार्ग पर डग्गेमार वाहन कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं जिसमें एक नहीं वल्कि कई कई सवारीया अपने अपने गन्तव्य पहुँचने की वजह अस्पतालों के विस्तरौ पर पड़े पड़े जिन्दगी और मौत के बीच की दुरी का सफर तय करते नजर आये है ।यही नहीं इस मार्ग पर हो रही डग्गेमार वाहनों की ओवर लोडिग किसी के संज्ञान मैं ना हो ऐसा भी नहीं है क्योंकि यह सब थाना पुलिस की नजरों के सामने से हो रहा है फिर भी ना जाने किन कारणों के चलते थाना पुलिस मूकदर्शक की भाती अन्जान बनी ना जाने किस हादसे का इन्तजार कर रही है। डग्गेमार वाहनों की ओवर लोडिग को देख क्षेत्रीय जनता सोचने को विवश है कि इस पर अंकुश नहीं लगा तो कहीं गत दिवस  सिरसागंज क्षेत्र में हुई बड़ी दुर्घटना की पूनरावृत्ति ना हो जाए। चर्चा तो यह है कि यह डग्गे मार वाहन पुलिस के लिए दुधारू गाय के रूप में बड़ी कमाई का जरिया बने हुए हैं ।
डग्गे मार वाहनों से सम्वधित पुलिस प्रति माह बड़ी रकम अनैतिक रूप से वसूल कर अपनी जेवे गरम कर क्षेत्रीय जनता के जीवन से खिलवाड़ करने में अपनी पूरी सहभागिता निभाती नजर आ रही है । इस सम्वन्ध मैं पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में हो रही अवैध डग्गे मार वाहनों की ओवर लोडिग किसी भी कीमत पर वर्दास्त नहीं की जायेगी और जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उनके सहयोग से अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगाी साथ ही कहना है कि इस कार्य में सम्वधित पुलिस डग्गे मारो का सहयोग कर रही है तो इसकी जाॅच करा कर दोषीयो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र