Translate

Thursday, December 28, 2017

लेखपालो की मनमानी का शिकार बन रही ग्रामीण जनता

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी मे लेखपाल करते आमजन के कार्यो मे हिलाहवाली खसरा खतौनी व किसी प्रमाण पत्र को बनवाना आम जन को पड रहा महंगा पड़ रहा है क्योकि कभी भी तहसील कार्यालय मे नही मिलते लेखपाल अगर फोन करे तो बता देते है की मै छुट्टी पर हूँ ऐसे में क्षेत्र में रह रहे किसान इतनी दौड भाग न कर पाने के कारण किसी अधिवक्ता को मजबूर हो कर करता है जिससे लेखपाल अधिवक्ता को माध्यम बना कर खुला डाका किसानो की जेब पर डालते है जिसकी सुचना ग्रामीणो ने कई बार एस.डी.एम साहब को दी फिर भी कोई सुधार होता नजर नही आ रहा है और लेखपाल दबंगई दिखा कर लोगो को लगातार लूट रहे है जबकि सच यह है की लेखपाल न कभी क्षेत्र पर जाते है न तहसील भवन मे मिलते है आखिर सरकार इनको किस बात की वेतन देती है कोई आलाधिकार इस पर संज्ञान नही ले रहा।

Wednesday, December 27, 2017

बिजली विभाग की अंधेर गर्दी, लाखों का बिल भेजा


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । खाता न बही जो विद्युत विभाग कहय वही सही ये चंद लाइने विद्युत विभाग सलोन के विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारी व अधिकारियों पे सटीक बैठ रही है जिसमे जहां बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आंखे मूंधकर विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर फीडिंग की जांच वगैर किये हुए मनमानी ढंग से भेजा जा रहा है जिसके तीन पीडितो को लाखों का विद्युत बिल देने पे उन्होने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है। सलोन विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत ऊंचाहार नगर पंचायत के तीन पीडितो ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है जिसमे नगरं पचायत निवासी अशीमुननिशा का विद्युत बिल ढाई लाख रूपयेय मेहंदीहसन का विद्युत बिल 25 हजार रूपयेयमो सिद्दीक का 4048 रूपये विद्युत विभाग के द्वारा बिल भेजा गया है।जिसमे ये तीनो पीडितों का दावा है कि विद्युत बिल विभाग के कर्मचारी व अधिकारी न तो मीटर चेक किया है जबकि मीटर फीडिंग के अनुसार कम पैसा होना चाहिये लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी बिल बनाया गया है।ये पीडितों का ये भी दावा है कि ये सब तो मेरा ही है यहां पे कई उपभोक्ताओं का हाल है जिसको विभाग लूटघसूट का जरिया बना लिया है।हलाकि इसपे कब अंकुश लगेगा ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है।विभाग की मनमानी यदि न रूकी तो नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक ने उपभोक्ताओं के साथ जल्द विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद भी बात न बनी तो नगर वासियों के साथ डीएम के आफिस के सामने विद्युत विभाग के लिये अनिश्चितकाल के लिये धरना प्रदर्शन करके विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यवाही होने तक मांग करेंगे।हलाकि तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि समस्या की लीखित शिकायत यदि मिली तो विद्युत विभाग के संबंधित दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जायेगा।


सलोन के वंशिदो का घर बैठे होगा समस्या का समाधान-मो0 असफाक

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
सलोन रायबरेली। जिले के सलोन नगर पंचायत का नक्सा जल्द बदल जायेगा हलाकि आपको स्पष्ट कर दे कि ये जमीनी नक्शा नही है ये वह नक्शा है जो पीडितों की समस्या का समाधान के लिये जहां नगर पंचायतों के चक्कर लगा लगाकर फरियादियों के चप्पले घिस जाती थी वहीं उस समस्या का समाधान खुद फरियादियों के घर नगर पंचायत की टीम जाकर सुनने का है। ये नया तरीका नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक का है वे नई सोच व नई पहल जल्द प्रारंभ होने जा रहा है। जिला रायबरेली से प्रतापगढ मार्ग पे पडने वाले नगर पंचायत सलोन अब नये लुक मे दिखेगा। जिसके लिये स्वयं नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक संभालेंगे जिन्होने जो नगर पंचायत के निवासियों के लिये कार्य करने का तरीका बना रखा है वह सचमुच काबिले तारिफ है।नगर पंचायत मे जनवरी माह से जल्द नगर पंचायत वासियो के लिये टोल फ्री नंबर जारी होगा जिसका उद्देश्य होगा कि उसमे काल आते ही नगर वासियों को उसके घर पहुंच नगर पंचायत से सुविधाओं व उनके समस्याओं का निजात नगर पंचायत की टीम पहंुचकर करेगी यदि उसमे कोई हीला हवाली हुई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जायेगा।

वार्डों मे टहलेगी टीम

नगर पंचायत के समस्त वार्डों मे कूडा हटाने वालों के साथ साथ नगर पंचायत की टीमें गस्त करते नजर आयेंगे जो घर घर जाकर घर के कुडा लेकर उसको बाहर नगर से हटाने व नगर पंचायत से संबंधित जानकारी हासिल करके उनको उनके घर पे उनके वार्डों मे समस्या का निस्तारण किया जायेगा।

कम्पोज्ड जैविकखाद व तालाबों का होगा सौंन्दर्यीकरण

नगर पंचायत मे कम्पोज्ड जैविक खाद बनाने के लिये जहां एक अभियान चलाकर नगर पंचायत मे इतिहास रचा जायेगा तो वहीं दो हजार वर्ष पुराने नगर के ऐतिहासिक जीर्णशीर्ण तालाब का सौन्द्रर्यीकरण किया जायेगा जिससे यहां पे उस तालाब को नगर पंचायत के लिये पर्यटन स्थल के तर्ज पे बनाकर उनको यहां पे वाकिंग व बैठने उठने की सुखसुविधाओं से लैस किया जायेगा।

नगर को जाम से दिलाया जायेगा निजात

नगर पंचायत मे मार्गों मे अवैध ढंग से काबिज व वाहनों के द्वारा अतिक्रमण नगर पंचायत मे होने पे उसको लेकर जहां फुटपाथ के दुकानदारों से उनके दुकानो मे पहुंचकर उनसे बातचीत करके वहीं वाहनो के चालको के साथ बातचीत आपसी भाईचारा के तहत करके जाम से निजात दिलाया जायेगा।

साफ सफाई न हुई तो होगी कार्यवाही

नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदअसफाक ने नगर पंचायत के समस्त वार्डो मे पुराना से पुराना कचरा को साफ सुथरा करेंगे यदि उसमे नगर पंचायत का कोई कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

कम समय में जनता के दिलों में छः गये सुनील जायसवाल

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीह रायबरेली । कम समय में ग्राम पंचायत को चमका दिया ग्राम पंचायत डीह को ग्राम प्रधान कल्लू पासी व उनके प्रतिनिधि सुनील ने बताया कि दो वर्ष में कार्यो को तेजी से कराया गया है। साथ जनता की समस्याओं को त्वारित निस्तारित किया जाता है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण कार्य, खण्डंजा निर्माण, दो दर्जन से अधिक से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य, पात्र लोगों को इन्दिरा आवास, पेन्शन, हर पीड़ित लोगों को न्याय। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि 2018 में ग्राम पंचायत डीह विकास खण्ड के बचे कार्य पूर्ण किये जायेगे। जनता के दिलों में छाने वाले प्रधान प्रतिनिधि सुनील जयसवाल को लोगों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा हम लोगों को हर समय सहयोग मिलता है। सुख-दुख के हमेशा हम लोगों के साथ खड़े रहते है। और सरकार द्वारा आने वाले योजनाओं का लाभ हम लोगों को मिलता है। गांव में विकास कार्य किये जा रहे है। जहाॅ शेष कार्य है वहाॅ चिन्हित कराकर प्रधान कार्य करा रहे है।

सड़क दुर्घटना में श्री महादेव कम्पनी का कर्मचारी घायल

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। आधुनिक रेलकोच कारखाने के अन्दर सेल शाप के सामने हुयी सडक दुर्घटना मे श्री महादेव कम्पनी का कर्मचारी उमेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। साथी कर्मचारियों के द्वारा उसे रेलवे के अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया। बताया जाता है कि बुलन्द शहर निवासी उमेश कुमार बाइक से काम पर जा रहा था तभी यूपी 32 ईएन 8409 इण्डिका कार के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुये बाइक मे ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक उमेस गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। चिकित्सकों की माने तो उसका एक पैर टूट गया है। सिर मे गम्भीर चोटें आई है। इण्डिका कार को रेलकोच के अधिकारियों ने एक एजेन्सी से ले रखी है। इण्डिका कार का उपयोग अधिकारियों के आने जाने मे होता है।

राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान मे किसान गोष्ठी का आयोजन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान मे किसान सप्ताह के तहत पांचवे दिन लालगंज नगर मे जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह की अध्यक्षता मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी मे बोलते हुये मध्य यूपी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आज का किसान व नवजवान भ्रमित है। भाजपा की विभाजन कारी नीतियों के चलते समाज मे नफरत का माहौल बन रहा है। जहां बात किसानों व गरीबों के हक  मे होनी चाहिये वहां सिर्फ वोट की राजनीति के लिये साम्प्रदायिकता फैलायी जा रही है। उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार को आडे हाथों लेते हुये कहा कि भाजपा की किसान विरोधी नीतियों का राष्ट्रीय लोकदल जमकर विरोध कर रहा है। उन्होने जिले भर के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर किसानों के साथ खडे होने का आहवान किया। सरेनी प्रभारी धुन्नी सिंह भदौरिया ने कहा कि राष्ट्र और समाज का हित चैधरी चरण सिंह की नीतियों मे निहित है। दलितों को जमीन का मालिकाना हक चैधरी चरण सिंह ने ही दिलाया।

लालगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधियों को पकड़ा, भेजा जेल

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जिला बदर अपराधी को उसके दो साथियों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी कोतवाल रामराज कुशवाहा ने बताया कि वकास अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी अली नगर लालगंज के खिलाफ कस्बे के पूर्व सभासद प्रमोद मिश्रा ने जान से मारने की धमकी, लूट व फायर किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमें दर्ज है तथा वर्तमान में वह जिला बदर चल रहा था। मुखबिर व सर्विलांश की मदद से पुलिस ने बीती रात लगंभग 11 बजे कस्बे के बेहटा चैराहे से वकास व उसके साथ राज प्रताप सिंह उर्फ सचिन निवासी सलीमपुर सीकी व अजीत सिंह निवासी इंदिरा नगर रायबरेली को भी पकडने में सफलता प्राप्त की है। एसएसआई ने बताया कि तीनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।


लालगंज-कानपुर राजमार्ग खस्ताहाल, मौत को दे रहा दावत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।
लालगंज-कानपुर राजमार्ग का खस्ताहाल सेमरी खण्ड हादसो को दावत दे रहा है वही नगर का प्रमुख गुरूबक्सगंज चैराहे में बना भारी भरकम गढ्ढा भी जानलेवा साबित हो रहा है। ऊंचाहार-उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग के पुर्ननिर्माण के लिये वर्शो पूर्व टंेडर होने के पष्चात सड़क तो बनी लेकिन लालगंज से सेमरी तक का मार्ग आज भी अधूरा पड़ा है। जिसमें जगह-जगह बने बड़े बडे गढ्ढो में आयेदिन मुसाफिर अपनी जान गंवा रहे है। इस संबध में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो ने मार्ग के मरम्मत का आश्वासन दिया लेकिन सभी कोरे साबित हो रहे है। जनता ने भी कई बार इस मार्ग को लेकर आंदोलन भी किया लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुआ। उ0प्र0 व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपेंद्र गुप्ता व ब्लाक अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार रायबरेली वासियों के प्रति अन्याय कर रही है। यहां से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के सांसद होने के चलते यहां न तो सड़को की मरम्मत कराई जा रही है और न ही बंद टेªनो को चलाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि यदि जल्द ही जनता की इन गंभीर समस्याओं को दूर न किया गया तो कांग्रेस बडा जनांदोलन करेगी। कस्बे का सबसे व्यवस्तम गुरूबक्शगंज चैराहे पर एक गढ्ढे को भरने के लिये जहां लोक निर्माण विभाग को कई महीने लग गये उसी स्थान पर पुनः दूसरा बड़ा गढ्ढा जनता के लिये जानलेवा साबित हो रहा है किंतु इसके बावजूद भी विभाग किंकर्तव्यविमढ बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रमुख सचिव का आदेश भी मानने के लिये तैयार नही है। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव व जिले के प्रभारी मो0 इफ्तिखार के दौरे के दौरान लोगो ने उनके मिलकर समस्या के निदान की गुहार लगाई थी जिसके महीनो बाद उस गढ्ढे को तो भर दिया गया लेकिन उसके बगल में पुनः दूसरा गढ्ढा बन गया है। लोगो का कहना है कि जहां भाजपा सरकार गढ्ढा मुक्त सड़को को दावा कर रही है वही ऐसे अधिकारी सरकार की फजीहत करने में जुटे हुए है। लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने उपजिलाधिकारी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क ठीक कराने की मांग की है जिससे आम जनमानस का आवागमन सुचारू रूप से चल सके।


सिमहैन्स अस्पताल ने रचा इतिहास न्यरो सर्जरी का हुआ सफल आपरेशन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ।
सिमहैंस हास्पिटल रायबरेली मे एक न्यूरो सर्जरी की गयी। मरीज का नाम विनोद पुत्र श्रीबाबूलाल निवासी ग्रा0 धूरी पो0 मेलथुआ, रायबरेली है। मरीज के सिर कि पिछले हिस्से मे काफी दिनो से सूजन थी। जाँच करने पर पता चला कि टयूमर है। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं न्यरो सर्जन डा0 अनुपम सिंह ने सिमहैंस हास्पिटल के निदेशक डा0 मनीष चैहान से बात की और जटिल सर्जरी को सिमहैंस मे ही करने का निर्णय लिया गया। सर के पिछले हिस्से के मुख्य खून की नसों के ऊपर बने बडे सेटयूमर को सफल आपरेशन द्वारा डा0 अनुपम सिंह ने निकाला और मरीज के सिर को सामान्य कर दिया। डा0 मनीष चैहान एवं एनेस्थिटिक डा0 शैलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में यह आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डा0 मनीष चैहान ने इस जटिल आपरेशन को सफलता पूर्वक करने के लिये डा0 अनुपम सिंह एवं टीम को बधाई दी। डा0 मनीष चैहान ने बताया कि अब से पहले भी कई गंभीर न्यूरो सर्जरी के आपरेशन डा0 अनुपम सिंह द्वारा किये जा चुके है। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। और सामान्य दिनचर्या की ओर निरन्तर अग्रसर हैं। न्यूरो के क्षेत्र में यह एक अभूत पूर्व कार्य है।


भाजपा नेता ने क्रिकेट टूनामेन्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊॅचाहार रायबरेली ।
सिंह स्पोर्टिंग क्लब पूरे झाम सिंह जगतपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ भाजपा के प्रांतीय नेता अतुल सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया, श्री सिंह ने कहा कि खेल हमे स्वस्थ रखता है। इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनों से खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखरने का अवसर मिलता है। इसके पहले कार्यक्रम के आयोजक अतुल त्रिपाठी व अंकुर राना ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उदघाटन मैच झकरासी व मोहन का पुरवा के बीच खेला गया, जिसमें मोहन का पुरवा ने झकरासी को चार विकेट से हराया। इस अवसर पर भाजपा नेता डी0एन0पाठक,अरूण सिंह,रामदत्त पाण्डेय,वीरेन्द्र सिंह,शिवम अग्रहरि,मनोज यादव,रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।