Translate

Monday, December 25, 2017

क्रिसमस पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत

फिरोजाबद। जनपद के नेशनल हाईवे रोड़ एडीफाई वर्ड स्कूल में क्रिसमस पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसका उदघाटन सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद और स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती शालिनी एडवर्ड द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिया मल्होत्रा व भावना कुन्तल द्वारा किया गया। विद्यालय आये सभी अगुन्तकों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प् अर्पित व बुके भैंट कर स्वागत किया गया। क्रिसमस पर स्कूल प्रांगण में बाल मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा खरीदारी कर लुप्त उठाया गया। मेले में बच्चों ने स्टाॅल लगाकर शिक्षा के साथ-साथ अपनी बस्तुऐं बेचकर मार्केटिंगका हुनर भी सीखा, घुड़सवारी का आनन्द लिया। इस मौके पर अभिभावक के रूप में पधारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बच्चों का होंसला बढ़ाते हुए उनके कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर स्कूल सी0 ए0 नरेश अग्रवाल, सी0ओ0 सिटी, निदेशक ललितेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल, सन्तोष अग्रवाल, मयंक भटनागर, विवेक अग्रवाल, नेहा भटनागर, कुमारी मुलानी, अफरोज खान, रिया यादव, राहुल शर्मा, प्रशान्त पाण्डेय, निशान्त खरे, अनुराग अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल, वृन्दर कौर, रोहिनी चतुर्वेदी, महिमा गुप्ता, ज्योत्सिना वशिष्ठ, पूजा जैन, अंकिता जैन, नीलम अग्रवाल, गरिमा गुप्ता सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद थी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करीब दो साल बाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर हुआ तैयार

फिरोजाबाद।। जनपद में करीब दो साल बाद सरकारी ट्रॉमा सेंटर की ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह तैयार हो गया है ,ऑपरेशन थियेटर में पहला ऑपरेशन पथरी का हुआ वह भी जिला अस्पताल की महिला स्टाफ नर्स का अब यहां आने वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल या आगरा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। करीब तीन साल पूर्व गंभीर मरीजों के इलाज के लिए शासन ने जनपद में सरकारी ट्रॉमा सेंटर मंजूर किया। ट्रॉमा सेंटर का भवन तो बनकर तैयार हो गया लेकिन यहां उपकरण व संसाधन नही मिल सके। ऐसे में महीनों पूर्व इमरजेंसी संचालित कर दी गई। यहां आने वाले मरीजों को आगरा रेफर करना पड़ रहा था। बीते महीने उपकरण मिलने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह तैयार हो गया। सीएमएस डॉ. आरके पांडे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और नारियल फोड़कर ओटी का शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ. हंसराज सिंह और डॉ. आरपी सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात मैनपुरी निवासी स्टाफ नर्स शशि पत्नी भोले सिह की पथरी का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद दो महिलाओं के भी ऑपरेशन कर गांठ निकाली गई। सीएमएस डॉ. आरके पांडे ने बताया कि ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। पहले दिन तीन ऑपरेशन किए गए हैं। अब ऑपरेशन के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा।अल्ट्रासाउंड भी शुरू ट्रॉमा सेंटर में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में अधिक भीड़ होने पर मरीजों के अल्ट्रासाउंड ट्रॉमा सेंटर में कराए जा रहे हैं। यहां कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। एक्सरे मशीन भी लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी खामी की वजह से वह अभी चालू नहीं हो पा रही है।अगले हफ्ते आएंगे दो डॉक्टर जिला अस्पताल में चल रही डॉक्टर की कमी दूर होने वाली है। एक सप्ताह में यूरो सर्जन डॉ. अनुराग गुप्ता और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ज्वाइन करेंगे। इसके बाद मरीजों को होने वाली परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रभू ईशू के जंन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा पेश किये गये रंगा रंगा कार्यक्रम


जावेद आरिफ ब्यूरो रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में प्रभू ईशू के जंन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा क्रिसमस दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संध्या अग्रवाल के द्वारा प्रभु ईशा मसीह की प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह, प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा एवं सयुक्त प्रबन्धिका रश्मि शर्मा ने केक काटकर बच्चों को क्रिसमस डे की बधाईयंा दीं। इसके बाद नर्सरी के बच्चो द्वारा जिगंल वेल, जिगंल वेल......नामक गीत पर एक समूह नृत्य अरीबा, अमृता, सगुन, अद्रिका, अरल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। संाता क्लाॅज इज कामिगं ..... नामक गीत पर समूह नृत्य पर अद्रिका, अन्नया, स्वारा, अयूषी, तान्या ने भाग लिया। कक्षा 4 व 5 के बच्चों द्वारा समूह नृत्य अर्चिता, पलक, आयूष, आर्यन, दीपिका, रोशनी, अफीफा, अविका, नित्या द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रभू ईशू के जीवन से जुड़ी बच्चों द्वारा मनमोहक अनेक झांकियां प्रस्तुत की गई। संस्थापक प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा जी ने क्रिसमस पर्व एवं प्रभू यीशू के बारे में बच्चों को बताया। बच्चों में सेंटा क्लाॅज के प्रति इतनी उत्सुकता दिखी कि जैसे ही सेंटा क्लाॅज बच्चों के बीच आये और उपहार बांटने लगे, सभी बच्चें झूम उठे। विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह ने बच्चों को प्यार एवं इंसानियत की शिक्षा दी और प्रेम एवं भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। विद्यालय के पूरे परिसर को विभिन्न प्रकार की झालरों, गुब्बारांे आदि से सजाया गया। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान सराहानीय रहा।

पीएम हाउस में चिकित्सक की होगी नियमित तैनाती

सदन में ग्राम प्रधानों, सड़क जाम व आंगनबाड़ियों का मामला भी एमएलसी ने उठाया

जावेद आरिफ ब्यूरो रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
रायबरेली। कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सम्पन्न विधान परिषद के सत्र के दौरान जनपद की उठाई गयी समस्याओं और प्रदेश सरकार के द्वारा लिये गये संज्ञान के सम्बन्ध में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधान परिषद में रायबरेली के पोस्टमार्टम हाउस में चिकित्सक की नियमित तैनाती न होने से जिले के लेागों की हो रही परेशानी का मामला जब सदन में उठाया तो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पहले तो प्रदेश में चिकित्सकों की कमी की बात कहकर मामले को टालने का प्रयास किया, लेकिन सदन में बहस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री एमएलसी की जनहित की दलीलों के समक्ष झुके और व्यवस्था दिया है कि रायबरेली के पोस्टमार्टम हाउस में अब चिकित्सक की नियमित तैनाती होगी। पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को कोई इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में देर शाम तक अस्पताल के कामकाज को निपटाने के बाद चिकित्सक पीएम हाउस पहुंचते थे और तब वे क्रिया शुरू करते थे। इससे मृतक के परिजनों को भारी असुविधा व कष्ट होता था। एमएलसी ने इसको अनुभव किया और प्रदेश सरकार के ध्यानाकर्षण में लाकर पीएम हाउस में चिकित्सक की 24 घण्टे तैनाती सुनिश्चित करा दी है। प्रदेश सरकार के द्वारा निर्माण सामग्री जैसे ईंट, मौरंग, बालू, सीमेन्ट एवं सरिया आदि की दरें अचानक घटा देने से कार्यदायी संस्थाओं में व्यापक असन्तोष है। विशेष रूप से ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। परिवर्तित दरों में कार्य कराया जाना मुश्किल ही नहीं असम्भव है। इसके अलावां सरकारी तंत्र पंचायत प्रतिनिधियों को काम न होने के लिए अपमानित व परेशान कर रहा है। प्रधान शोषण के शिकार हो रहे हैं। सरकारी अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को जेल भिजवाने को तैयार बैठे हैं। गांव का विकास ठप्प सा हो गया है। एमएलसी ने सरकार से जानना चाहा कि सीमेन्ट की जो बोरी 320 रुपये की थी वह सरकारी दरों के मुताबिक 250 रुपये कैसे कर दी गयी। जहां भी इतने में सीमेन्ट मिल रही हो वह स्थान प्रधानों को भी बता दिया जाये ताकि वे इतने कम दाम पर सीमेन्ट खरीद सकें। इसी तरह 46 हजार प्रति टन स्टील जिसके दाम 35 हजार प्रति टन कर दिये गये हैं उसके बारे में भी स्पष्ट किया जाये कि वह कहां मिल रहा है। एमएलसी ने इस पर सदन में जोरदार बहस की है और दरों को व्यावहारिक बनाने को कहा है।इसके अलावां रायबरेली जिले के नगर व कस्बों में लगने वाले जाम का मामला भी सदन में उठाया गया। एमएलसी ने कहा कि यह समस्या पूर्ववर्ती सरकारों की देन नही बल्कि वर्तमान सरकार की उदासीनता की देन है। सड़क जाम की समस्या बीते 3 महीनों में बहुत अधिक बढ़ गयी है। कस्बे से लेकर नगर तक के लोग इससे त्रस्त हैं। सरकार से लोगों की अपेक्षा है कि वह जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करें। एमएलसी ने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया नितान्त संवेदनहीन है। यह सरकार अपने ही कर्मचारियों को भरपेट भोजन देने को तैयार नहीं, बल्कि उन पर लाठियां बरसाने के लिए सचेष्ठ दिखती है। उन्होंने महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के दो माह से अधिक समय से चल रहे आन्दोलन पर प्रदेश सरकार की उदासीनता की कड़ी निन्दा की। एमएलसी की प्रेसवार्ता में ब्लाक प्रमुख उमेश सिंह, ग्राम पंचायत संगठन के प्रदेश नेता रवीन्द्र सिंह, ऊँचाहार के प्रमुख कमलेश सिंह, पुट्टू सिंह के अलावा जिले भर के कई जिला पंचायत सदस्य और प्रमुख जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधानगण मौजूद थे।



समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी : महेश गिरी

केजरीवाल सरकार को जनता की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता से कोई सरोकार नही है. महेश गिरी


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने अपनी सांसद निधि से द्वितीय चरण में मयूर विहार फेज 1 क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने के कार्य का शिलान्यास आज कर दिया है। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद सरोज सिंह तथा मंच का संचालन वीरेंद्र सचदेवा व संदीप धाम ने किया। कार्यक्रम में आरएस यादव, संयुक्त आयुक्त तथा उपयुक्त ओमबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सांसद महेश गिरी ने इस कार्य के आरंभ होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की व अतिथियों को संबिधित करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली कम क्षेत्रफल में ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है। औसतन ज्यादा जनसंख्या होने के कारण यहाँ अपराध भी ज्यादा होते थे। यही कारण है कि में अपने क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति ज्यादा चिंतित रहता हूं। अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली.यूपी बॉर्डर पर  सांसद निधि से 1.57 करोड़ रुपये की लागत से हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कमरों को लगाया गया। महेश गिरी ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था को ओर सुदृण करते हुए अब द्वितीय चरण में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से मयूर विहार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आज से आरंभ किया जा रहा है। सीसीटीवी 16 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेंगे व इसका कार्य 2 माह में पूर्ण कर जनता की सुरक्षा में समर्पित कर दिया जाएगा। मेरा कर्तव्य है कि में अपने क्षेत्र की जनता को एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाऊ तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवाए समर्पण भाव वाले नेतृत्व में मैं सदैव जन सेवा में तत्पर हु और रहूंगा। सांसद ने दिल्ली सरकार की नकारात्मक नीतियों की भी चर्चा कार्यक्रम में की। सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुखिया केजरीवाल का एक चुनावी वायदा सबको याद होगा उन्होंने कहा था कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परन्तु कथनी ओर करनी में अंतर होता है और परिणाम सबके समक्ष है। केजरीवाल सरकार को जनता की सुरक्षाए सुविधा और सुगमता से कोई सरोकार नही है। संयुक्त आयुक्त आर एस यादव ने सांसद महेश गिरी को इस प्रयास हेतु धन्यवाद दिया व यह भी कहा कि उन्होंने संसद में भी दिल्ली में पुलिस बल की कमी का  मामला उठाया कि जो अत्यंत प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में सर्वश्री विपिन बिहारीए उपमहापौरए अनिल गुप्ताए मयूर विहार जिला प्रभारीए, विजेंदर धामा, पंकज वधावन, भाजपा आरडब्लूए सेल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, रामचरण गुजराती, पूर्व जिला अध्यक्ष, गोविंद अग्रवाल, किरण वैध निगम पार्षद, सुशील उपाध्याय, देवेंद्र कुमार, डॉ कश्यप, पूर्व निगम पार्षद, सुनील चैधरी, जीतू चैधरी, शेर सिंह आदि तथा सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व  पदाधिकारी, रमेश नाम्बियार, सुभाष चंद, टेकराम धामा, विपिन चंद्र निगाह व अन्य आरडब्लूए पदाधिकारी व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।              


स्वामी श्रध्दानंद स्मृति एवं बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा । जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद आगरा के तत्वावधान में 23 व 24 दिसम्बर को श्री केदारनाथ सेकसरिया आर्य कन्या इण्टर कॉलेजए बेलनगंज, आगरा में अमर शहीद स्वामी श्रध्दानंद स्मृति एवं बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्यामंत्रित विद्वान आचार्य सत्यजीत आर्य जी (अजमेर वाले), आचार्य शिवदत्त पांडे गुरूकुल  सुल्तानपुर, श्री दिनेश पथिक ,नई दिल्ली, श्री सुकान्त आर्य ,कासगंज थे । सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंचसंचालन विजयपाल सिंह चैहान (एड़0)जी ने किया ।इसी कार्यक्रम में आर्य महाविद्वान आचार्य सत्यजीत आर्य जी को मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) ने अपनी स्वरचित क्रति . (संघर्ष पथ संहर्ष ) सप्रेम भेंट की । प्रतिदिन प्रातरू ६ बजे से ७ बजे तक योग साधना व ८ से ९ बजे तक पावन यज्ञ व उसके बाद रात्रि ९ बजे तक भजन, प्रवचन, भोजन आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए । कार्यक्रम  में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की आर्य कन्याओं ने स्वामी श्रध्दानंद जी के जीवन चरित्र पर रचित बहुत ही सुंदर भजन सामूहिक रूप से संगीतमय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान महानुभावों व आचार्यों ने अपने - अपने उद्बोधन में स्वामी श्रध्दानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, साथ ही आर्यवीर दल के आर्यपुत्रों ने अपना शौर्य प्रदर्शन भी दिखाया । सैकडों की संख्या में उपस्थित आर्य स्त्री . पुरूषों ने तालियों की गडगडाहट से आर्यपुत्रों का साहस बड़ाया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आगरा जनपद की समस्त शहरी एवं ग्रामीण आर्यसमाजों के समस्त सदस्यों व पदाधिकारीयों व सहयोगियों का मंत्री डॉ0 राजबहादुर गुप्ता व कोषाध्यक्ष राजवीर दीक्षित जी ने आभार व्यक्त किया ।समारोह कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता व सेवादार महानुभाव  में प्रताप सिंह सिसोदिया, आर्य भुवनेश, लोकेन्द्र आर्य, आनिकेत आर्य, परमवीर आर्य, राजवेन्द्र आर्य, नीलेश आर्य, महावीर आर्य, आचार्य देवपाल शास्त्री, आचार्य शांती प्रकाश शास्त्री, आचार्य सोमप्रकाश शास्त्री आदि कार्यक्रम में अन्तर्देशीय संस्कृत सेवाश्रम संस्थान धनौली, आगरा व आर्य समाज मंदिर आगरा के आर्यपुत्रों व आचार्यों की सेवा विशेष सराहनीय रही । जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद आगरा का यह कार्यक्रम अमर शहीद स्वामी श्रध्दानंद जी बलिदान एवं स्मृति दिवस समारोह पूर्णतः सफल रहा ।


Sunday, December 24, 2017

हम तुमसे न कुछ कह पाए तुम हमसे न कुछ गीत के बोल गूंजे गंगा महोत्सव में

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । गंगा महोत्सव के तीसरे दिन रजत पट के सुविख्यात पद्मश्री से सम्मानित निर्देशक गायक के हरिहरन के सुरीली आवाज ने वातावरण को संगीत मय कर दिया उनके गीत के बोल' हम तुमसे न कुछ कह पाए तुम हमसे न कुछ कह पाए' को जिस अन्दाज़ में पेश किया दर्शाक झूम उठे उन्होने अपने अन्य गीत मेरे दिलमे तेरे दिलमे ,सावन बरसे नैना तरसे' जैसे गीत ने धूम मचा दी उनका कानपुर के मण्डलायुक्त पी के मोहन्ती एवं जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

एतिहासिक स्थल पर अपनी प्रस्तुती दे खुद को गौरवान्वित बताया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । पत्रकार वार्ता मे पद्मश्री  हरिहरन ने कहा इससे पहले कानपुर कार्य क्रम मे आ चुका हूँ पर जो आज आत्मिक संतुष्टि मिली वह इससे पहले नही मिली उन्होने कहा कि जिन वीर सेनानियों ने इस देश की आज़ादी के लिए ख़ुद को इस धरा की माटी मे समाहित कर दिया। आज देश वासी गर आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं वो उन स्वतंत्रता के दीवानों की क्रिपा है। जिन्हे बस यदा कदा देश वासी याद कर लेते हैं उन्होने कहा यूँ तो 1940 से गीत संगीत खासकर फिल्म लाइन मे नित नए गीत दे संगीत जिसे मै साधना मानता हूँ। पर अब पश्चिमी संगीत का चलन युवाओं मे बढता जारहा है। पर जो भारतीय संगीत मे सुख और आत्मा को शांति मिलती है।वह पाश्चात्य संगीत मे कहाँ उन्होने बताया कि सन 2014 में कानपुर एक कार्य क्रम मे आया था।उन्होंने कानपुर को चमडे का बडा औद्योगिक केंद्र बताया उन्होने अफसोस जताया कि यहाँ  का कपड़ा उद्योग राजनीति की भेंट चढ़ गया उन्होने अपेक्षा जताई की वह समय भी आएगा जब बन्द पडे उद्योग फिर चालू किए जाएगे। उन्होने अपनें पुत्र अक्षय हरिहरन हवाला देते हुए कहा कि वह नव वर्ष 2018 में कानपुर एक कार्य करने का इच्छुक है
उन्होने कहा कि अगले साल एडीएम लाँच होने वाली अलावा सरस्वती चालीसा जिसे आज तक लोगो ने नही सुना अब सुनेंगे कार्य क्रम मे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह "साँगा " नगर अध्यक्षा डॉ निर्मला सिंह,अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गर्गी त्यागी आदि मौजूद थे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन

लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि भवन, छाउछ सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 सांसद, लखीमपुर अजय मिश्र ‘टेनी’ और विधायक सदर योगेश वर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिलाधिकारी एवं अन्य द्वारा किया गया। अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। उन्हांेनें बताया कि आज हम उन्हे याद करते हुए कृषि विभाग के 08 कृषक, गन्ना विभाग के 08 कृषक, उद्यान विभाग के 08 कृषक एवं पशुपालन विभाग के 08 कृषक कुल 32 कृषकों को प्रथम पुरस्कार 7 हजार और द्वितीय पुरस्कार रू0 5 हजार प्रोत्साहन स्वरूप दिया जा रहा है। उद्देश्य स्पष्ट है कि अन्य किसान इससे प्रोत्साहित होकर अच्छी खेती करें, जिससे आने वाले वर्षों में उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’, विधायक सदर योगेश वर्मा और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी 32 कृषकों को अंगवस्त्रम के रूप में शाल, देय धनराशि एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार किसानों की भलाई हेतु कार्य कर रही है। किसी भी दशा में किसानों को उपेक्षित नहीं होने दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और पुरस्कार प्राप्त कर रहे किसानों को बधाई देते हुए बताया कि ये किसान जिले कि अन्य किसानों के लिये प्रेरणा श्रोत हैं सभी किसानों को इनसे सीख लेते हुए अच्छी खेती करने हेतु आहवान किया गया, जिससे लखीमपुर का नाम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में हो सके। इस जनपद के किसान गन्ना एवं गेहूँ के उत्पादन एवं उत्पादकता में पूरे देश में अग्रणी है।सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार उनके द्वारा किसानों के हो रहे शोषण को रोकने के लिये पटवारी पद को समाप्त कर लेखपाल पद पर भर्ती कराकर किसानों पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु कठोर निर्णय लिया। उनके द्वारा बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुना करने के लिये कौन-कौन की योजनायें और कार्यक्रम लागू किये है। उनके द्वारा किसानों से मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों की बीमा कराने हेतु कहा गया, जिससे किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति में फसलों के नुकसान होने पर उसकी भरपायी बीमा कम्पनी द्वारा हो सके। इस मौके पर उन्होंने पुरस्कार प्राप्त कर रहे किसानों को बधाई दी।इस अवसर पर विधायक सदर योगेश वर्मा ने सम्मान प्राप्त कर रहे किसान भाईयों को बधाई देते हुए अन्य किसानो को भी उनसे सीख लेकर अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने चैधरी साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि चैधरी साहब नहरों की पटरी पर सामान्य लोगों को चलने का अधिकार दिलाया, चकवन्दी अधिनियम पेश किया गया तथा किसानों के उत्पादन के मूल्यांकन हेतु कृषि मंण्डी की शुरूआत की गयी ये महान हस्ती थे, जिन्हें हम किसान सम्मान दिवस के रूप में उनके जन्म दिन कोे मना रहे है। इस मौके पर उन्हे सम्मान प्राप्त करने वाले जनपद के सभी किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई देते हुए उपस्थित अन्य कृषकों से अत्यधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु आहवान किया।अन्त में उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों, जिलाधिकारी उपस्थित सभी सम्मानित कृषक भाईयों एवं बहनों, सम्मान प्राप्त कर रहे कृषकों, मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों, कृषि एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारिया/कर्मचारियों को उनकी उपस्थित हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, भूमि संरक्षण अधिकारी एस0के0 पाण्डेय, प्रमोद कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, सहायक निदेशक रेशम सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद 

जिला स्तरीय जूनियर बालक और बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

लखीमपुर-खीरी। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ और जिला खेल कार्यालय लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक और बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0बीबीराम और विशिष्ट अतिथि गुरूनानक देव सिख एकेडमी तिकुनियां के उपप्रधानाचार्य अश्वनी कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता का संचालन उपजिला क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू ने किया। निर्णायकों की भूमिका में संजय कुमार यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।स्पोट्रस स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर ईवेन्ट में बालक वर्ग में नूर आलम प्रथम, अभिषेक राज द्वितीय, भानू प्रसाद तृतीय, बालिका वर्ग में खुसनित कौर प्रथम, अरसी द्वितीय, फरहीन तृृतीय, 200 मी0 ईवेंट में बालक वर्ग में राजन कुमार प्रथम, नूर आलम द्वितीय, उमेश यादव तृतीय, बालिका वर्ग में अरसी प्रथम, लवलीत कौर द्वितीय, नवनीति कौर तृतीय, 400 मी0 ईवेंट में बालक वर्ग में अभिषेक राज प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय, रोपिन्स तृतीय, बालिका वर्ग में खुसनित कौर प्रथम, प्रतिभा सिंह द्वितीय, अंशिका कुमारी तृतीय, 1500 मी0 ईवेंट में अजय कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में नंदिनी मिश्रा प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, सोली तृतीय, 3000 मी0 ईवेंट में प्रदीप कुमार प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, उमेश कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम, आरजू द्वितीय, नंदिनी मिश्रा तृतीय, 800 मी0 ईवंेट में महेश कुमार प्रथम, अदनान द्वितीय, रोपेन्स कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका श्रीवास्तव प्रथम, प्रियंका भार्गव द्वितीय, वीना कुमारी तृतीय स्थान पर रही।भाला फेंक ईवेंट में हिमालय प्रथम, रोपेन्स द्वितीय, अभिषेक गुप्ता तृतीय, बालिका वर्ग में औसम दीप प्रथम, रोशनी द्वितीय, नगमा तृतीय रही लम्बी कूद में आर्यन सैनी प्रथम, भानू प्रताप द्वितीय, दीपक सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में खुशनीत कौर प्रथम, निशा कौर द्वितीय, अरसी तृतीय स्थान पर रही। पैदल चाल ईवेंट में अमित वर्मा प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय, विशाल राज तृतीय, बालिका वर्ग में निशा राजभर प्रथम, नैन्सी द्वितीय, मानसी वर्मा तृतीय, चक्काफेंक ईवेंट में सुमित यादव प्रथम, करन मिश्रा द्वितीय, नमन तृतीय, बालिका वर्ग में प्रतिभा सिंह प्रथम, औसमदीप कौर द्वितीय, हरपिन्दर कौर तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक ईवेंट में अभिषेक गुप्ता प्रथम, अनुराग वर्मा द्वितीय, विश्वजीत राज तृतीय, बालिका वर्ग में औसमदीप कौर प्रथम, गीतू गुप्ता द्वितीय, रीतिका तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद ईवेंट में अजय कुमार प्रथम, देवांश सिंह द्वितीय, अभय तृतीय, बालिका वर्ग में आरजू प्रथम, नैन्सी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतियोगी को पुरस्कृत किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र