Translate
Monday, December 25, 2017
प्रभू ईशू के जंन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा पेश किये गये रंगा रंगा कार्यक्रम
पीएम हाउस में चिकित्सक की होगी नियमित तैनाती
सदन में ग्राम प्रधानों, सड़क जाम व आंगनबाड़ियों का मामला भी एमएलसी ने उठाया
समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी : महेश गिरी
केजरीवाल सरकार को जनता की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता से कोई सरोकार नही है. महेश गिरी
स्वामी श्रध्दानंद स्मृति एवं बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
Sunday, December 24, 2017
हम तुमसे न कुछ कह पाए तुम हमसे न कुछ गीत के बोल गूंजे गंगा महोत्सव में
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । गंगा महोत्सव के तीसरे दिन रजत पट के सुविख्यात पद्मश्री से सम्मानित निर्देशक गायक के हरिहरन के सुरीली आवाज ने वातावरण को संगीत मय कर दिया उनके गीत के बोल' हम तुमसे न कुछ कह पाए तुम हमसे न कुछ कह पाए' को जिस अन्दाज़ में पेश किया दर्शाक झूम उठे उन्होने अपने अन्य गीत मेरे दिलमे तेरे दिलमे ,सावन बरसे नैना तरसे' जैसे गीत ने धूम मचा दी उनका कानपुर के मण्डलायुक्त पी के मोहन्ती एवं जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
एतिहासिक स्थल पर अपनी प्रस्तुती दे खुद को गौरवान्वित बताया
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । पत्रकार वार्ता मे पद्मश्री हरिहरन ने कहा इससे पहले कानपुर कार्य क्रम मे आ चुका हूँ पर जो आज आत्मिक संतुष्टि मिली वह इससे पहले नही मिली उन्होने कहा कि जिन वीर सेनानियों ने इस देश की आज़ादी के लिए ख़ुद को इस धरा की माटी मे समाहित कर दिया। आज देश वासी गर आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं वो उन स्वतंत्रता के दीवानों की क्रिपा है। जिन्हे बस यदा कदा देश वासी याद कर लेते हैं उन्होने कहा यूँ तो 1940 से गीत संगीत खासकर फिल्म लाइन मे नित नए गीत दे संगीत जिसे मै साधना मानता हूँ। पर अब पश्चिमी संगीत का चलन युवाओं मे बढता जारहा है। पर जो भारतीय संगीत मे सुख और आत्मा को शांति मिलती है।वह पाश्चात्य संगीत मे कहाँ उन्होने बताया कि सन 2014 में कानपुर एक कार्य क्रम मे आया था।उन्होंने कानपुर को चमडे का बडा औद्योगिक केंद्र बताया उन्होने अफसोस जताया कि यहाँ का कपड़ा उद्योग राजनीति की भेंट चढ़ गया उन्होने अपेक्षा जताई की वह समय भी आएगा जब बन्द पडे उद्योग फिर चालू किए जाएगे। उन्होने अपनें पुत्र अक्षय हरिहरन हवाला देते हुए कहा कि वह नव वर्ष 2018 में कानपुर एक कार्य करने का इच्छुक है
उन्होने कहा कि अगले साल एडीएम लाँच होने वाली अलावा सरस्वती चालीसा जिसे आज तक लोगो ने नही सुना अब सुनेंगे कार्य क्रम मे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह "साँगा " नगर अध्यक्षा डॉ निर्मला सिंह,अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गर्गी त्यागी आदि मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन
लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि भवन, छाउछ सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 सांसद, लखीमपुर अजय मिश्र ‘टेनी’ और विधायक सदर योगेश वर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिलाधिकारी एवं अन्य द्वारा किया गया। अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। उन्हांेनें बताया कि आज हम उन्हे याद करते हुए कृषि विभाग के 08 कृषक, गन्ना विभाग के 08 कृषक, उद्यान विभाग के 08 कृषक एवं पशुपालन विभाग के 08 कृषक कुल 32 कृषकों को प्रथम पुरस्कार 7 हजार और द्वितीय पुरस्कार रू0 5 हजार प्रोत्साहन स्वरूप दिया जा रहा है। उद्देश्य स्पष्ट है कि अन्य किसान इससे प्रोत्साहित होकर अच्छी खेती करें, जिससे आने वाले वर्षों में उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’, विधायक सदर योगेश वर्मा और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी 32 कृषकों को अंगवस्त्रम के रूप में शाल, देय धनराशि एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार किसानों की भलाई हेतु कार्य कर रही है। किसी भी दशा में किसानों को उपेक्षित नहीं होने दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और पुरस्कार प्राप्त कर रहे किसानों को बधाई देते हुए बताया कि ये किसान जिले कि अन्य किसानों के लिये प्रेरणा श्रोत हैं सभी किसानों को इनसे सीख लेते हुए अच्छी खेती करने हेतु आहवान किया गया, जिससे लखीमपुर का नाम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में हो सके। इस जनपद के किसान गन्ना एवं गेहूँ के उत्पादन एवं उत्पादकता में पूरे देश में अग्रणी है।सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार उनके द्वारा किसानों के हो रहे शोषण को रोकने के लिये पटवारी पद को समाप्त कर लेखपाल पद पर भर्ती कराकर किसानों पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु कठोर निर्णय लिया। उनके द्वारा बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुना करने के लिये कौन-कौन की योजनायें और कार्यक्रम लागू किये है। उनके द्वारा किसानों से मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों की बीमा कराने हेतु कहा गया, जिससे किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति में फसलों के नुकसान होने पर उसकी भरपायी बीमा कम्पनी द्वारा हो सके। इस मौके पर उन्होंने पुरस्कार प्राप्त कर रहे किसानों को बधाई दी।इस अवसर पर विधायक सदर योगेश वर्मा ने सम्मान प्राप्त कर रहे किसान भाईयों को बधाई देते हुए अन्य किसानो को भी उनसे सीख लेकर अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने चैधरी साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि चैधरी साहब नहरों की पटरी पर सामान्य लोगों को चलने का अधिकार दिलाया, चकवन्दी अधिनियम पेश किया गया तथा किसानों के उत्पादन के मूल्यांकन हेतु कृषि मंण्डी की शुरूआत की गयी ये महान हस्ती थे, जिन्हें हम किसान सम्मान दिवस के रूप में उनके जन्म दिन कोे मना रहे है। इस मौके पर उन्हे सम्मान प्राप्त करने वाले जनपद के सभी किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई देते हुए उपस्थित अन्य कृषकों से अत्यधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु आहवान किया।अन्त में उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों, जिलाधिकारी उपस्थित सभी सम्मानित कृषक भाईयों एवं बहनों, सम्मान प्राप्त कर रहे कृषकों, मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों, कृषि एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारिया/कर्मचारियों को उनकी उपस्थित हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, भूमि संरक्षण अधिकारी एस0के0 पाण्डेय, प्रमोद कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, सहायक निदेशक रेशम सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद
जिला स्तरीय जूनियर बालक और बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
लखीमपुर-खीरी। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ और जिला खेल कार्यालय लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक और बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0बीबीराम और विशिष्ट अतिथि गुरूनानक देव सिख एकेडमी तिकुनियां के उपप्रधानाचार्य अश्वनी कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता का संचालन उपजिला क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू ने किया। निर्णायकों की भूमिका में संजय कुमार यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।स्पोट्रस स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर ईवेन्ट में बालक वर्ग में नूर आलम प्रथम, अभिषेक राज द्वितीय, भानू प्रसाद तृतीय, बालिका वर्ग में खुसनित कौर प्रथम, अरसी द्वितीय, फरहीन तृृतीय, 200 मी0 ईवेंट में बालक वर्ग में राजन कुमार प्रथम, नूर आलम द्वितीय, उमेश यादव तृतीय, बालिका वर्ग में अरसी प्रथम, लवलीत कौर द्वितीय, नवनीति कौर तृतीय, 400 मी0 ईवेंट में बालक वर्ग में अभिषेक राज प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय, रोपिन्स तृतीय, बालिका वर्ग में खुसनित कौर प्रथम, प्रतिभा सिंह द्वितीय, अंशिका कुमारी तृतीय, 1500 मी0 ईवेंट में अजय कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में नंदिनी मिश्रा प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, सोली तृतीय, 3000 मी0 ईवेंट में प्रदीप कुमार प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, उमेश कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम, आरजू द्वितीय, नंदिनी मिश्रा तृतीय, 800 मी0 ईवंेट में महेश कुमार प्रथम, अदनान द्वितीय, रोपेन्स कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका श्रीवास्तव प्रथम, प्रियंका भार्गव द्वितीय, वीना कुमारी तृतीय स्थान पर रही।भाला फेंक ईवेंट में हिमालय प्रथम, रोपेन्स द्वितीय, अभिषेक गुप्ता तृतीय, बालिका वर्ग में औसम दीप प्रथम, रोशनी द्वितीय, नगमा तृतीय रही लम्बी कूद में आर्यन सैनी प्रथम, भानू प्रताप द्वितीय, दीपक सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में खुशनीत कौर प्रथम, निशा कौर द्वितीय, अरसी तृतीय स्थान पर रही। पैदल चाल ईवेंट में अमित वर्मा प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय, विशाल राज तृतीय, बालिका वर्ग में निशा राजभर प्रथम, नैन्सी द्वितीय, मानसी वर्मा तृतीय, चक्काफेंक ईवेंट में सुमित यादव प्रथम, करन मिश्रा द्वितीय, नमन तृतीय, बालिका वर्ग में प्रतिभा सिंह प्रथम, औसमदीप कौर द्वितीय, हरपिन्दर कौर तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक ईवेंट में अभिषेक गुप्ता प्रथम, अनुराग वर्मा द्वितीय, विश्वजीत राज तृतीय, बालिका वर्ग में औसमदीप कौर प्रथम, गीतू गुप्ता द्वितीय, रीतिका तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद ईवेंट में अजय कुमार प्रथम, देवांश सिंह द्वितीय, अभय तृतीय, बालिका वर्ग में आरजू प्रथम, नैन्सी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतियोगी को पुरस्कृत किया गया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हई
लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुई । उपस्थित सदस्यगणों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। जिस हेतु विकास स्तर एवं नगर पालिका स्तर पर होर्डिग्स लगाई जाये और पंजीकरण हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खण्ड विकास अधिकारी और नगर पालिका स्तर से लगभग 50-50 आवेदकों का ओर नगर पंचायत स्तर पर 30-30 आवेदकों का पंजीकरण कराते हुए शीघ्र प्रस्तुत करे। बैठक में उपस्थित सीडीओं अमित सिंह बसंल ने निर्देशित किया कि योजना को पारदर्शी बनाने हेतु विकासखण्ड और नगर पालिका स्तर पर उक्त योजना हेतु अलग से विन्डों संचालित की जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई स्वयंसेवी संस्था सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु दान देना चाहती हो तो उसे प्राप्ति रसीद देकर दान प्राप्त किया जाय। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, एस0पी0 वर्मा, अंशुमान सिंह उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप मनाएगी
मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी । इस संबंध में भाजपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ने की बैठक में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया भी मौजूद रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर इस बार अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसके लिए व्यापक तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी जाएं प्रत्येक बूथ पर अटल जी का जन्मदिवस मनाया जाना है इसके लिए वार्ड अध्यक्ष वार्ड प्रमुखों तथा बार्ड प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी निभानी होगी नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि जन्मदिन समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाएं हर वार्ड में एक जगह चिन्हित कर एकत्रित लोगों को अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व के संबंध में बताने के साथ-साथ उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी जाए नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने की अपील की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी लोकसभा पालक रामजी रस्तोगी पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश शुक्ला रीतेश शुक्ला हनी मेहरोत्रा हरभजन सिंह रजनीश बाजपेई शिशिर गुप्ता दिनेश गुप्ता दीपक अग्निहोत्री मनोज गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक का संचालन नगर महामंत्री आशीष त्रिवेदी ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र