Translate

Thursday, December 21, 2017

पार्षद निहाल सिंह कुशवाहा की स्पलेण्डर बाइक हुई चोरी

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के  पालीवाल हॉल में वार्ड नंबर 24 के बीजेपी  पार्षद निहाल सिंह कुशवाहा की स्पलेण्डर संख्या UP 83 AX 1403 मोटर साइकिल हुई चोरी आपको बता दें बीजेपी पार्षद पालीवाल हॉल में एक मीटिंग अटेंड कर रहे  थे l तभी उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत की कोठरी पर सो रहे व्यक्ति का शव खेत में मिला

फ़िरोज़ाबाद । थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरा निवासी 95 वर्षीय बिहारीलाल पुत्र बीरी सिंह अपने खेत की कोठरी पर बीती रात सो रहा था। सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। परिजनों को जानकारी होने पर शव को दाह संस्कार के लिए बिना पुलिस को सूचना दिए चोरी छिपे ले जा रहे थे। दोपहर किसी की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस शव को दाह संस्कार को ले जाते समय अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लायी। ये जानकारी थाना प्रभारी फरिहा ने बातचीत पर दी। साथ ही बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में दो लोगो को कुछ हमलावरों ने किया घायल

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव शेखूपुर हाथवंत निवासी करीब 75 वर्षीय शम्भूदयाल और उसके भाई प्रभुदयाल दोनों खेत पर थे। इसी दौरान गाँव के जाटव समाज से भोला पुत्र सुनहरी लाल की भैंस इनके खेत में घुस गयी। जिसका विरोध उक्त दोनों ने किया। जिस पर भोला की पत्नी ने शम्भूदयाल के सिर पर चप्पल मार दी। विवाद बढ़ने पर भोला ने अन्य साथियो संग लाठियां भांज दी बचाव में आये शम्भूदयाल के पुत्र 25 वर्षीय विकास को भी लाठियां मार मार घायल कर दिया। तीनो घायलो को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ पडोसी बबलू ने ये जानकारी देते हुए बताया बचाव में आये एक पुलिसकर्मी पर भी हमलावर ने लाठियां भांज दी। शम्भूदयाल और प्रभुदयाल की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर आगरा रैफर किया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल्दी ही नगर में मीठा पानी घर घर पहुंचाया जाएगा : मेयर नूतन राठौर

फिरोजाबाद।। जनपद के जेड़ा झाल परियोजना नंदपुर ललुआ हाथवंत इंटेक डब्ल्यूटीपी ट्रीटमेंट प्लांट 1200 सौ mm का सवा मीटर पाइप लाइन का और शांति रोड जेडा झाल प्लांट का जनपद के नगर निगम की सुश्री मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार जेडा झाल प्लांट के राकेश कुमार अधिशासी अभियंता और ए एई डीसी  शर्मा अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे एवं एसएसजी फर्म का निरीक्षण किया और साथ ही कहा जल्दी ही नगर में मीठा पानी घर घर पहुंचाया जाएगा ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस प्रशासन की मिली भगत से हो रही है अवैध वसूली

टेम्पू चालक के रुपये न देने पर वसूली करने वाले दबंगो ने चालक के साथ की जमकर  मारपीट

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूण्डला में सुभाष चौराहे पर टूण्डला से फ़िरोज़ाबाद को जाने वाले टेम्पू चालको को से ठेके के नाम पर होने वाली अवैध वसूली पर केवनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल अवैध वसूली करने वालो के साथ सख्त कार्यवाही करने के आदेश पुलिस प्रशासन को दिए थे जिसके चलते कुछ महीनों तक तो चौथ वसूली बंद हो गयी थी लेकिन पुलिस प्रशासन की मिली भगत से दबंगो द्वारा अवैध वसूली फिर से चालू हो गयी जब टेम्पू चालक ने रुपये देने से इनकार किया तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की। वही चालक रवि ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह लोग हर टेम्पू वाले से 20 ,20 रुपये वसूलते है और न देने पर उसके साथ मारपीट करने पर भी नहीं चूकते ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 20, 2017

जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाएं ,प्रशासन सुस्त

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी । नशेड़ी एवं जुआरी अपनी लत को पूरा करने के लिए साइकिल चोरी बकरी चोरी जैसी तमाम छोटी-मोटी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं इस विषय में मोहम्मदी  के पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कस्बा इंचार्ज से मीडिया व आम नागरिकों द्वारा कई बार अवगत कराया गया लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया  जिस से नगर में नशेड़ी एवं जुवारी  बकरी साइकिल सहित घरों में छोटी मोटी चोरियों  जैसी घटनाओं को निरंतर अंजाम देते नजर आ रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण मोहल्ला सरैया वार्ड नंबर 21 में बकरी चोरी कहीं साइकिल चोरी की सूचनाएं मिलती नजर आ रही हैं छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे  स्मेकिया एवं जुआरी कहीं बड़ी घटना को अंजाम ना दे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता

लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनंे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 106 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 03 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 63, पुलिस 08, विकास 02, शिक्षा 02, पूर्ति 04 अन्य 27 शिकायती प्रार्थना प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से असहाय एवं निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किये। वही जिलाधिकारी ने एक गरीब दिव्यांग महिला फरियादी को खाद्यान्न किट (दस किलो आटा, दस किलो चावल, पांच किलो दाल, दो लीटर तेल, नमक) वितरित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, पीडी राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खंड के सभागार में तहसील दिवस आयोजित

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । कई वर्षों के बाद तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी माया शंकर यादव ने की  जिसमें सभी विभागों के अधिकारी के साथ काफी संख्या में फरियादियों की संख्या देखने को मिली गौरतलब है कि इससे पूर्व कई वर्षों से विकास खंड के सभागार में तहसील दिवस आयोजित किए जाते रहे हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस का आयोजन नियमत तहसील में ही होना चाहिए ब्लॉक की दूरी तहसील से काफी दूर है जिसमें फरियादियों के साथ में अधिवक्ताओं को भी आने जाने में काफी कठिनाई होती थी इस बात को ध्यान में रखते हुए अब मंगलवार को होने वाले तहसील दिवस तहसील में ही आयोजित किए जाएंगे इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने कहा यह उप जिलाधिकारी का निर्णय स्वागतयोग्य है फरियादियों में ब्लॉक में महिला फरियादियों की संख्या दूरी ज्यादा होने के कारण कम रहती थी हम सब का प्रयास है कि तहसील दिवस में ज्यादा से ज्यादा फरियादी अपनी समस्या को लेकर आए और हम सब उन समस्याओं का निराकरण करा सकें इस तहसील दिवस में प्रमुख रुप से तहसीलदार दुबे जी ,न्यायिक तहसीलदार अतुल यादव ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार ,स्वास्थ्य अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ,पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक, सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा ,एसएसआई उमेश कुमार यादव ,सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारियों ने जिले में भ्रमण कर जानी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । एम0डी0ए0 2017 कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया। जिसमें डा0 प्रियकान्ता नायक, सीनियर टेक्निकल आॅफिसर, एन0वी0बी0डी0सी0पी0, भारत सरकार ने सामु0स्वा0 केन्द्र, जतुआटप्पा में के ग्राम देदौर में, सामु0स्वा0 केन्द्र, खीरों के ग्राम सगुनी में, बछरांवा के ग्राम जलालपुर एवं इसिया में टीमों का निरीक्षण किया एवं डा0 विकास सिन्धु अग्रवाल संयुक्त निदेशक, फाईलेरिया, उ0प्र0, नोडल अधिकारी, राज्य सरकार एवं श्री अमित शुक्ला प्रयोगशाला प्राविद्यिज्ञ ने सामु0स्वा0 केन्द्र, हरचन्दपुर एवं नगर क्षेत्र में इन्दिरा नगर, विकास नगर की टीमों का निरीक्षण किया एवं श्री आशीष बाजपेई, स्टेट कन्सल्टेन्ट, क्षेत्रीय कार्यालय, भारत सरकार केन्द्रीय भवन, लखनऊ ने सामु0स्व0 केन्द्र, महराजगंज, अमांवा के ग्रामों में कार्य कर रही टीमों का निरीक्षण किया तथा अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने सामु0स्वा0 केन्द्र, सलोन का भ्रमण किया।उपरोक्त अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान डा0 डी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष कार्यक्रम की गुणवत्ता में जनपद रायबरेली द्वारा आशातीत सफलता हासिल की है तथा जनमानस को काफी हद तक जागरूक करते हुए स्वयं के समक्ष डी0ई0सी0 एवं एलबेन्डाजाॅल का सेवन कराया।


अपराध नियत्रंण हेतु यूपीकोका की नहीं, इच्छाशक्ति की आवश्यकता-अजय बाजपेयी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । राष्ट्रीय जनअधिकारी पार्टी (यु0) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बाजपेयी ने कहा कि उ0प्र0 में जब से भाजपा सरकार आयी है अपराधों में बेतहासा बढ़ोत्तरी हुई है। भगवा रंग का गमछा अपराधियों का कवच बन गया है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, चेन स्नेचिंग, राहजनी चोरी, हत्या के प्रयास इतनी तेजी से बढ़े कि सूबे में जंगलराज कायम हो गया। अवैध खनन, भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनांे पर कब्जा भाजपाइयों की नियति बन गयी है। इस पूरे बढ़ते अपराध के लिए योगी सरकार दोषी है। अपराध नियंत्रण के लिए पर्याप्त कानून है। आवश्यकता है उन्हें पूरी इच्छा शक्ति से प्रभावी ढंग से लागू करने की न कि यूपीकोका कानून लाने की। इस यूपीकोका कानून के माध्यम से अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वालों का उत्पीड़न किया जायेगा।आज अगर आप सुरक्षित है तो इसका कतई यह अर्थ नहीं है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत है। इसका सीधा सा अर्थ है कि या तो आपको क्षति पहुंचाने का किसी ने मन नहीं बनाया या फिर आपको स्वयं की सुरक्षा व्यवस्था है। भाजपा सरकार में अपराधी खुले आम घूम रहे है। निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। भाजपा सरकार के दौरान 387 इनकांउटर की घटनाये हुई इसके बावजूद अपराधों पर नियंत्रण नहीं है। इसका साफ अर्थ है कि इनकाउन्टरों में भाजपा नेताओं ने अपने विरोधियांे को निशाने पर लिया और पुलिसिया गठजोड़ से उनका काम तमाम कर दिया परन्तु अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति की नब्ज को नहीं समझा।यदि उ0प्र0 सरकार चाहती है कि प्रदेश में जगलराज हटकर कानून का राज कायम हो तो उसे अपनी इच्छा शक्ति मजबूत करनी होगी। प्रदेश में अपराध नियंत्रण हेतु पर्याप्त कानून है। उन्हें बिना किसी भेदभाव के लागू किये जाने की आवश्यकता है। दुर्भाग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरूद्ध दो दर्जन से अधिक एवं एक उप मुख्यमंत्री के विरूद्ध आधा सैकड़ा से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज है। ये मुकदमें किसी आन्दोलन के नहीं वरन अपराधिक कृत्यों के है। अधिकांश भाजपा सरकार से जुड़े लोग अपराधिक पृष्ठ भूमि से है।भाजपा सरकार में आने के बाद अपने मंत्रियों के ऊपर दर्ज मुकदमों की वापसी पर तेजी से कार्य कर रही है जो जनहित में नहीं है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति वी0आर0 कृष्णा अय्यर ने मुकदमा वापसी के एक फैसले में लिखा था कि न्यायालय कोई खेल का मैदान नहीं जहंा सरकार आते ही सरकार के मंत्रियों व सरकार से जुड़े लोगांे के मुकदमों की वापसी का खेल शुरू हो जाय। यह देश रूल आफ ला से चलेगा। न्यायिक अधिकारी सुनवाई के समय इस बात का ध्यान रखे। योगी सरकार अपने लिए मुकदमा वापसी और विरोधियों के लिए यूपीकोका इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।