Translate

Friday, December 15, 2017

रेलकोच फैक्ट्री में ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार आयोजित

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज ,रायबरेली ।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर आनंद कुमार श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर मुख्य विद्युत अभिकल्प इंजीनियर आर.एस.बिदोनिया, ने अपनी प्रस्तुति से सेमिनार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण के उपायों से अवगत कराया। इस सेमिनार में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हर्ष कुमार, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ए.के.पाण्डेय, प्रधान वित सलाहकार दावा छेरिंग, मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रेणू शर्मा, इत्यादि सहित सभी वरिस्ठ प्रशासनिक तथा कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। आ.रे.डि.का., रायबरेली में ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन लोगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है और इसके तहत 14-20 दिसम्बर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, स्लोगन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इसके अतिरिक्त ऊर्जा संरक्षण से संबंद्ध बैनर व पोस्टर कारखाना व आवासीय परिसर, प्रशासनिक परिसर में जगह-जगह लगाए गए है ।

पुलिस को चकमा देकर बैट्री चोर पुलिस की हिरासत से फरार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लोगो की भीड़ ने एक बैट्रचोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले करने का प्रयास किया लेकिन चोर चकमा देकर फरार हो गया।  बताया गया है कि पकड़ा गया चोर ने ई-रिक्सो से बीती रात करीब 3 बजे के लगभग दो बैट्रियां उड़ा दी थीं। चोरी की घटना के बाद रिक्सा चालकों में अफरा-तफरी मच गयी। रायबरेली रोड़ पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने घटी इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच चोर बैट्री को ठिकाने लगाने के बाद जब लौट रहा था तब लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूंछतांछ में बैट्रियां चोरी की बात स्वीकार भी की। रिक्सा चालकों ने बैट्री बरामदगी के लिए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इसी बीच भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर चकमा देकर फरार हो गया। बताया गया है कि चोर शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है तथा कई बार जेल भी जा चुका है। रिक्सा स्वामियों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

समाज की दशा और दिशा बदल देगी: फिल्म. पहल

 मुकेश कुमार ऋषि वर्मा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत । मुम्बई। सामाजिक तानों-बानों पर यों तो ढेरों फिल्में बन चुकी हैं, परन्तु समाज को एक नई दशा और दिशा देगी हिंदी फीचर फिल्म . (पहल) इक्का-दुक्का सामाजिक फिल्मों को छोड़ दें तो पता चलेगा कि इस तरह की अधिकांश फिल्में सिनेमाघरों में अपना जादू अच्छे से नहीं दिखा पाईं हैं पर वे लम्बें समय तक पसंद की गईं और की जा रही है लेकिन पहल एक ऐसी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में अपना भरपूर जादू भी दिखायेगी और फिल्म जगत में हमेशा एक मिसाल बनी रहेगी। इस फिल्म में वह सब दर्शाया गया है कि कैसे एक पिछड़ा समाज निम्नस्तर से उच्चश्रेणी में पहुंच सकता है द्य मुख्य भूमिका में राजशेखर साहनी हैं और इनका साथ दिया है प्रियंका रघुवंशी ने ,इन दोनों ने ही अपनी . अपनी भूमिका उम्दा तरीके से निभाई है। कहने को लगभग दोनों ही फिल्म जगत में नवोदित हैं पर इनके अभिनय को देखकर कोई इन्हें नवसिखिया नहीं कह सकेगा। निकट भविष्य में ढेर सारे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में अवार्ड जीतेगी पहल हालांकि हम शत . प्रतिशत यह दावा नहीं कर सकते कि आधुनिक शहरीजन इस फिल्म को पसंद करेंगे ही करेंगे लेकिन अगर वे दूर देहात, जंगल, पहाड़, नदियां, तालाब देखने के शौकीन हैं अथवा थोडे - बहुत प्रकृति प्रेमी हैं तो न चाहते हुए भी शहरीजन भी इस फिल्म को देखने के लिये मजबूर हो जायेंगे। सभी कलाकारों के अभिनय की अगर बात करें तो सारे ही कलाकारों ने कमाल का काम किया है भले ही वे बड़े कलाकार नहीं हैं लेकिन उनके अभिनय को देखकर फिल्म जगत के अच्छे-अच्छे दिग्गज भी सराहना करते नजर आयेंगे । कुलमिलाकर संजय आरण् निषाद के निर्देशन में बनी यह फिल्म कमाल की है ढेरों बधाईयों के पात्र निर्माता रामसूरत बिंद जी हैं क्योंकि इस तरह की फिल्म के निर्माण का इन्होंने वीणा ,जोखिमद्ध उठाया जो अश्लीलता से कोसों दूर है  हमें मानना पड़ेगा कि कुछ फिल्में अपने विषय से अपने विषयवस्तु से ढेर सारे बड़े सितारों से लदी-भरी फिल्मों से कहीं अच्छी होती हैं और यह फिल्म पहल भी वैसी ही एक फिल्म है।

Thursday, December 14, 2017

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने आगनवाडी कर्मचारियों को दिया समर्थन

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने आगनवाडी कर्मचारियों को दिया समर्थन

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। जनपद में चल रहे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के धरने में आगनवाडी कर्मचारी संध की जिलाध्यक्ष श्रीमती पदमा रस्तोगी व जिला प्रभारी विश्वमोहन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के कैम्प पर पहुँच कर आगनवाडी कर्मचारी के सम्बन्ध मे बार्ता की जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की सुश्री सरस्वती जी व जिला अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने समर्थन देने की घोषणा की तथा धरना स्थल पर जाकर समर्थन किया इस मौके पर हरिनन्दन लाल, रामनिवास, सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश गुप्ता, अनुज कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Wednesday, December 13, 2017

बम्बा के कटान से लगभग 200-250 बीघा फसल प्रभावित

फिरोजाबाद । जनपद की तहसील शिकोहाबाद की नहर भूड़ा से एक बम्बा इटावा जनपद की तहसील करहल तक जाता है जिससे हजारों बीघा जमीन की सिंचाई होती है। क्षेत्र में हर तरह की फसलें होने के कारण क्षेत्र काफी खुशहाल है। कटैना हर्षा के पास से निकलने वाला यह बम्बा कई गांव से होकर गुजरता है। नहर में पानी आने से चार दिन से बम्बा में पानी का स्तर बढ़ गया है। पानी की जरूरत कम होने के कारण बम्बा का पानी अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा चल रहा है। जिसके चलते आज रात्रि में बनीपुर के पास बम्बा कट गया। जिससे बनीपुर, मांड़ई गांव के दर्जनों किसान काफी प्रभावित हुए हैं। बम्बा के कटान से लगभग 200-250 बीघा फसल प्रभावित हुई है। पूर्व प्रधान बनीपुर जितेन्द्र सिंह 22 बीघा गैहू, नौवत सिंह लोधी 10 बीघा सरसों, 5 बीघा आलू, लोचन सिंह बघेल 5 बीघा आलू, राकेश दिवाकर 6 बीघा आलू, भीकम सिंह 10 आलू, बीरपाल सिंह बघेल 5 बीघा आलू, बदन सिंह, सिलेटी, रामशंकर, रामदुलारे 80 बीघा गैहू, ओमकार सिंह यादव 20 बीघा गैहू 8 बीघा आलू, रवी यादव 10 बीघा आलू, देवेन्द्र सिंह प्रधान बनीपुर 18 बीघा गैहू, सत्यकुमार 5 बीघा गैहू, अशोक कुमार 15 बीघा गैहू, अनिल कुमार यादव 20 बीघा गैहू, बृहमाचन्द्र 20 गैहू, प्रेमकुमार यादव 14 बीघा गैहू की फसल बम्बा का पानी कटने से प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने नहर विभाग के कई अधिकारियों से संम्पर्क किया लेकिन किसी ने मौके पर आना जरूरी नही समझा। इससे साफ जाहिर होता  है कि कहीं न कहीं इन अधिकारियों की मानसिकता सरकार को बदनाम करने की तो नही है़। जब मौके पर कोई अधिकारी नही आया तो ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बम्बा का कटान रोका है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काव्य वशिष्ठ का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 14 के ट्रायल मैचों के लिए सिलेक्शन हुआ

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद के होनहार क्रिकेटर काव्य वशिष्ठ का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 14 के ट्रायल मैचों के लिए सिलेक्शन हुआ है फिरोजाबाद जिले से एकमात्र खिलाड़ी जो कि कैंप में सेलेक्ट हुआ है स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नंदनी यादव ने काव्य वशिष्ठ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।। स्कूल के क्रिकेट कोच पावन शर्मा ने काव्य को चयन के लिए बधाई दी एवं बताया यह खिलाड़ी भविष्य में फिरोजाबाद जिले एवं आई वी इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन जरुर करेगा एवं एक दिन प्रदेश के लिए जरूर खेलेगा स्कूल में जब बताया गया तो पूरे स्कूल में हर्ष उल्लास का माहौल रहा छात्रों ने काव्य वशिष्ठ के चयन को लेकर खुशी व्यक्त की।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज गति से आते टैंकर ने चारों को रौंदा ,दो युवकों की मौके पर मौत

फ़िरोज़ाबाद । थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी 26 वर्षीय वीरपाल और धर्मवीर एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। थाना सिरसागंज क्षेत्र मौहम्म्मदपुर माड़ई रामनगर रोड पर उन्हें परिचित इसी थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी 28 वर्षीय श्यामसुन्दर पुत्र प्यारेलाल, थाना सिरसागंज क्षेत्र समोगत निवासी गोविन्द उर्फ़ मुखिया पुत्र भीकम सिंह मिल गए। जिनसे बाइक रोक वीरपाल और धर्मवीर बात करने लगे। इसी दौरान शिकोहाबाद से तेज गति से आते टैंकर ने चारों को रौंद दिया। दो की मौके पर मौत हो गयी। एक ने शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय को जाते आम दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। मृतको में वीरपाल, धर्मवीर, गोविंद हैं। जिसमे वीरपाल और धर्मवीर के शव घटनास्थल पर ही समाचार लिखे जाने तक रखे हुए थे। इससे जाम की स्थिति बनी हुयी है। वहीँ एक शव शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में रखा हुआ है तो गंभीर घायल श्यामसुन्दर को जिला अस्पताल भेजा गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला की गाँव में प्रवेश करते ही पीट पीट कर हत्या कर दी गयी

फिरोज़ाबाद । जनपद के थाना फरिहा क्षेत्र के गाँव शेखनपुर निवासी करीब 55 वर्षीय हरदेवी सायकाल अपने बच्चों से मिलने अपने घर जा रही थी। इसी दौरान महिला की गाँव में प्रवेश करते ही पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। मौके पर थाना प्रभारी रनवीर सिंह पहुँच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बताया गया है महिला ने विगत 20 जुलाई 2017 को अपने प्रेमी कल्लू खाँ की मदद से अपने पति श्यामवीर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी हाल ही में जेल से छूटकर आई थी। मामले की जांच की जा रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह नगर गांधीपार्क स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ

फ़िरोज़ाबाद । नगर निगम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह नगर गांधीपार्क स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, मंडलायुक्त  के राम मोहन राव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मंच पर नवनिर्वाचित भाजपा मेयर नूतन राठौर संग डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार,  भाजपा के सदर विधायक मनीष असीजा संग जिला व शहर अध्यक्ष संग कई प्रमुख नेतागण मौजूद रहे। वहीँ नगर निगम के विजयी 70 वार्डो के पार्षद भी आगे की क़तार में मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने मेयर नूतन राठौर को पद की शपथ दिलाई। उसके बाद मेयर नूतन राठौर ने सभी 70 पार्षदों को शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने उन्हें गदा भेंट की तो डीएम नेहा शर्मा ने बुके दिया। नगर विधायक मनीष असीजा ने जनता से तालियां बजवाकर मेयर का उत्साह बढ़ाया। वहीँ युवाओ में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता संग निकुंज शुक्ला, लकी गर्ग, सुगम शिवहरे, धीरज पाराशर, डॉ अखलेश शर्मा, विकास पालीवाल आदि ने 51 किलो की माला पहनाकर नवनिर्वाचित मेयर का स्वागत किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगो की भीड़ मौजूद रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जे0पी0 सिंह के फार्म हाउस पर अचानक पहुॅचे जिलाधिकारी

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जे0पी0 सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जे0पी0 सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जे0पी0 सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नही किया जाता है। जे0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये।उसके पश्चात जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निमार्णधीन कस्तूरबा हायर सेकेण्डरी विद्यालय पट्टी रहस्य कैथवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीम डेड़ी-मेढ़ी पायी गयी, सीड़ियों में मसाले की मात्रा मानक के अनुरूप नही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के सख्त निर्देश दिये।