Translate

Saturday, November 4, 2017

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी

शाहजहाँपुर। निकाय चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाकर गैर कानूनी कृतियों को रोकने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शस्त्र व अवैध शराब बरामद हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंधौली पुलिस द्वारा गस्त थाना क्षेत्र में गश्त के मामूर में मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिझाडा हुसैनपुर गांव से पूरब नदी के किनारे झाड़ियों की आड़ में दो व्यक्ति अवैध शस्त्र फैक्ट्री से तमंचे बनाने का काम कर रहे हैं सूचना के आधार पर थाना पुलिस सिंधौली व इंटेलिजेंट विंग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को अवैध शस्त्र बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया परंतु एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा मौके पर शस्त्र बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ।बताते चले गिरफ्तार अभियुक्तों में नेतराम उर्फ मंगली पुत्र श्री रामस्वरूप वर्मा निवासी ग्राम बिलाड़ा थाना सिधौली जनपद शाहजहांपुर श्यामाचरण पुत्र श्री छोटेलाल निवासी ग्राम उपरोक्त अभियुक्तों पर मुकदमा नंबर 2482 बटा 17 धारा 3 बटा 5 बटा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैइससे पूर्व अभियुक्त नेतराम उस मंगली पर थाना सिधौली में 7 मुकदमे दर्ज हैं।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जयेश, नीलिमा प्रसाद के स्वागत में उमड़ पड़े शहरवासी

शाहजहांपुर। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार शहर आगमन पर जनपद की सीमा रेखा गुर्री चौकी पर से ही कुँवर जयेश प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी नीलिमा प्रसाद का स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद जमुका दुराहा स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। फिर रौजा अड्डा पर समाजसेवी अवधेश मिश्रा व मोहन मिश्रा ने चाँदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया। और काफिले में मौजूद सभी लोगों को सुक्ष्म जलपान कराया। इसके पुत्तुलाल चैराहा, केरूगंज तिराहे पर रामचन्द्र सिंघल के नेत्रत्व में व्यापारियों ने भव्य स्वागत के साथ महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। चारखम्भा से मुड़ते हुए काशीनाथ चौक में व्याापारी नेता सचिन बाथम के नेतृत्व में व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। पंजाब नेशनल बैंक के निकट दीप मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कच्चा कटरा मोड़ होते हुये घंटा घर पर अम्बेडकर जी की मूर्ति का माल्यार्पण के बाद आर्य महिला चैराहा, पंखी चौराहे से मुड़ कर निशात टाकीज मोड़ के पास बाल्मीकि जी के मंदिर में माल्यार्पण, नगर पालिका प्रांगण में शहीदों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया। सदर चैराहे पर स्वागत एवं कार्यक्रम समापन हुआ। इस दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष अनिल बाजपेयी बाण,पुनीत कुमार गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता नगर महामन्त्री संजय गुप्ता,अग्निवेश गुप्ता,जितेन्द्र नाथ तिवारी,देवेश ठाकुर ,किशोर गुप्ता , प्रतीक तिवारी,आलोक मिश्रा,आशीष त्रिपाठी,गुंजन गुप्ता,अर्जुन सिंह उज्ज्वल अवस्थी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 3, 2017

कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित

लखीमपुर-खीरी । जिला निर्वाचन अधिकारी आकाशदीप ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को कुशलता पूर्वक निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद मुख्यालय स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थिति ई-गर्वेनेन्स सेल कक्ष संख्या 14 में कंट्रोल रूम और शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।
यह कंट्रोल रूम अनवरत रूप से क्रियाशील रहेगा। प्रकोष्ठ के सुचारू रूप से संचालन के लिए तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गयी है। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ से सम्बन्धित कार्याे का पर्यवेक्षण का कार्य सहायक श्रमायुक्त अखलाख अहमद और प्रभारी अधिकारी के सहयोग हेतु राजनरायन वर्मा अध्यापक, जीआईसी लखीमपुर करेगे।प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से अपराहन 2 बजे तक सहायक चकबंदी अधिकारी सुशील कुमार, चकबंदी लेखपाल मनीष कुमार, सफाई कर्मी अनीश अहमद व नीरज यादव ड्यूटी करेगे। द्वितीय पाली में अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक चकबंदी अधिकारी अरविंद कुमार, व0स0डायट नीरज श्रीवास्तव, लिपिक चकबंदी कार्यालय अभिषेक दीक्षित, सफाई कर्मी नरेश कुमार व रामसरन ड्यूटी करेगे।तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक सहायक चकबंदी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, चकबंदी लेखपाल शुभम, सफाईकर्मी गंगाराम ड्यूटी करेगे। 
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की पत्नी एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष महिला साथियो के साथ दो कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालयों का भ्रमण किया

लखीमपुर-खीरी । शुक्रवार को जिलाधिकारी की पत्नी एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह अपनी महिला साथियो के साथ जनपद के दो कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालयों का भ्रमण किया।
श्रीमती सिंह ने सर्वप्रथम विकास खण्ड फूलबेहड़ में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। जहां उन्होनें वार्डेन कक्ष, डायनिंग हाल, ड्रामिट्री, प्रसाधन कक्ष, क्लास रूम आदि को देखा और साथ ही श्रीमती सिंह ने विद्यालय भवन में लगी शिकायत एवं सुझाव पेटिका का उपयोगिता के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया और कहा कि आप लोगों को अपनी सेहत एवं पठन पाठन के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होने बच्चों के बीच जाकर विद्यालय द्वारा प्रदत्त होने वाली वस्तुओं की जानकारी ली और कक्षों में जाकर बच्चों की जरूरतों को पूछा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को आंकाक्षा अध्यक्ष ने टाफियां, शिक्षा प्रद पुस्तकें, बिस्कुट आदि का वितरण किया। छात्राओं ने एक स्वर में राजधानी स्थिति आंचलिक विज्ञान केन्द्र जाने की इच्छा जताई जिसपर जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें शीघ्र ही आंचलिक विज्ञान केन्द्र भ्रमण कराया जायेगा। इसके उपरांत जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह अपनी महिला साथियों के साथ विकास खण्ड नकहा स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। जहां पर उन्होनें वार्डेन कक्ष, डायनिंग हाल, ड्रामिट्री, प्रसाधन कक्ष, क्लास रूम आदि को देखा। छात्राओं से रूबरू होते हुए कम्प्यूटर, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषयों पर प्रश्न किए जिसका बालिकाओं ने एक एक जवाब दिया। जिसपर उन्होनें प्रसन्नता जाहिर की। इस निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव नामिता श्रीवास्तव, मधुलिका त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ शोभनाथ यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामजनक वर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान रेनू श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। 
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तलाबो पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। प्रदेश भर में भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं विशेष अभियान चलाकर समस्त ग्राम समाज, खलिहान, चारागाह, स्कूल, स्कूल फार्म, तालाबो को अवैध कब्जा मुक्त कराने व दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये थे।
हो सकता है कि प्रदेश के अन्य जनपदो एवं तहसीलो में इस आदेश का अनुपालन किया गया हो लेकिन मोहम्मदी तहसील में इसका असर एक दम नही दिखा। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन ने पसगवां ब्लाक में दो स्थानो पर तब ग्राम समाज भूमि को मुक्त कराया था जब सत्ता पक्ष के लोगो ने दवाब बनाया था। नई सरकार बनी थी जिसका भोकाल ज्यादा थाा। उस दवाब में एसडीएम, सीओ ने खड़े होकर खड़ा गेहूं कटवा लिया था। समय बदला उसके बाद कोई तालाब , खलियान, ग्राम समाज ,श्मसान की भूमि पर ज्यादातर दवंगो व प्रधानो के संरक्षण मे उनके खास लोगो का कब्जा बना हुआ है ।उसके बाद भी सरकारी अमला खामोसी साधे बैठा है ।न तो कोई लेखपाल और न कोई अधिकारी ही ग्रामपंचायतो की भूमि को कब्जा मुक्त करना चाहते है ।खुलेआम सरकार के आदेशो की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कब्जेदारो से कब्जा मुक्त कराकर दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही जाए ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नील गायो के आतंक से परेशान है किसान

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । गुलौली रोड के बीसियो गांवो के सैकड़ो किसान नील गाय के झुण्डो के आतंक से पीड़ित है। क्षेत्र में नील गायो के दर्जनो झुण्ड आंतकवादियो की भाति सक्रिय है जो फसलो को तो भारी नुकसान पहुचा ही रहे है साथ ही रोडो पर छलागे लगाने के चलते आये दिन र्दुघटनाए घटित होती है। बाइक लीलगाय भिडन्त में कई जाने भी जा चुकी है। किसानो के द्वारा काफी समय से इन नील गायो से मुक्ति दिलाये जाने की प्रशासन एवं वन विभाग से की जा रही है लेकिन किसानो की समस्या कोई सुनने को तैयार नही है।
तहसील क्षेत्र के दोनो ब्लाक क्षेत्रो में हजारो की संख्या में मौजूद नील गायो के आतंक से किसान खासा परेशान है। एक साथ दर्जनो के झुण्ड में रहने वाली ये नील गाय जिस खेत या क्षेत्र में पहुच जाये तो वहां के खेत के खेत फसले विशेष रूप से दलहनी, तिलहनी सहित सब्जी वाली फसले पलक झपकाते ही साफ हो जाती है। खेतो की रात-दिन रखवाली करने के उपरान्त भी कृषक इन अताताई नील गायो से फसलो की सुरक्षा नही कर पा रहे है। यही नही ये अताताई नील गायो के झुण्ड जब एन.एच-24 मोहम्मदी-शाहजहांपुर, पसगवाॅ-जे.बी.गंज, गुलौली रोड, बरबर रोड, बरबर से जहानीखेड़ा रोड पर चौकड़ी भरती हुई रोड क्रास करती है तब इन मार्गो से गुजरने वाले वाहनो विशेष रूप से बाइक एवं छोटी कार चालको के लिये ये जानलेवा साबित होती है। वर्ष 2016 में लगभग तीन दर्जन र्दुघटनाओ में पांच लोगो की जाने चली गयी और तमाम लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। ये नील गाय फसलो की दुश्मन साबित होने के साथ-साथ वाहन चालको के लिये भी दुश्मन साबित हो रही है। किसानो को दोहरी हानि का सामना करना पड़ रहा है। मोटी लागत लगाकर फसल तैयार की तैयार हुई तो नील गायो का झुण्ड चटकर गया। लम्बे समय से किसान इन नील गायो के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से करते आ रहे है लेकिन इन जिम्मेदारो के कानो पर जू नही रेंग रही है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अध्यापिका ने कराई विद्यालय की पुताई

नवाबगंज,उन्नाव। विकासखण्ड के अंतर्गत मॉडल स्कूल सोहरामऊ की प्रधानाध्यापिका स्नेहिल ने विभागीय धनराशि मिलने से पहले ही विद्यालय की बिल्डिंग को रंग रोगन करके अपने वेतन से विद्यालय की साज सज्जा कर चमका दिया ।जो अब देखने मे बिल्कुल नही लगता की सरकारी स्कूल है इतना सुंदर दिख रहा और गमलो में पेड़ भी लगाया और अगर देखा जाए तो वो बच्चो पढ़ने में काम आने वाली हर सामग्री को लाती ही रहती है जिसे बच्चे शिक्षा आसानी से पा सके।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन0वाई0के0 ने कराई सतर्कता जागरूकता पर निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता

उन्नाव।। विकासखंड नवाबगंज के अजगैन पब्लिक इंटर कॉलेज में सतर्कता जागरूकता पर निबंध और नारा लेखन प्रतियोगियता कराई गई।
वही प्रतिभागियों में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चो ने समाज में हो रहे सभी भ्रष्टाचारों पर अपने अपने मत निबंध और नारा लेखन के माध्यम से बताया। कार्यक्रम का संचालन एन वाइ वी के दीपक कुमार व अंजू देवी ने युवा मंडल और महिला मंडल के सहयोग से किया ।। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  रामबाबू जी, अध्यापक सुनीता जी,स्याम बाबु,उषा,स्यामलाल जी और मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एम्स का विकास ना होने से गई कई लोगो की जान : अदिति सिंह

रायबरेली। आज होटल सारस में प्रेस वार्ता करती हुई अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली ऊंचाहार एन टी पीसी में हुवे हादसे में कई लोगो की जान बचाई जा सकती थी अगर रायबरेली एम्स के कार्यो पर ध्यान दिया गया होता और पिछली यूपी सरकार की ओर से रायबरेली में 1100 बेड के अत्याधुनिक एम्स के निर्माण का काम शुरु किया गया था। ताकि रायबरेली सहित आस पास के जिलो के लोगो लोगो को बेहतर इलाज व सुविधाएं मिल सके।
पिछले 3 सालों में एम्स के विकास का 2 प्रतिशत काम भी नही किया गया। अगर रायबरेली में एम्स का विकास किया गया होता तो शायद बच जाती कई लोगो की जान और कहा कि एम्स के निर्माण के लिए प्रथम किश्त में 170 करोड़ रुपये मिलने के बाद बजट ना मिलने के कारण एम्स का विकास कार्य रोक दिया गया 2009 में केंद्र सरकार की ओर से रायबरेली एम्स के निर्माण की मंजूरी मिली। जिसके निर्माण में 839 करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया। इसके बाद वर्ष 2012 में 97 एकड़ जमीन एम्स अस्पताल के लिए अधिग्रहित हुई लेकिन उसके बाद 57 एकड़ जमीन का अधिग्रहण अभी बाकी पड़ा है। जुलाई 2015 में प्रोजेक्ट का बजट बढ़ाकर 1427 करोड़ किया गया लेकिन 170 करोड़ मिलने के बाद अगले बजट की मंजूरी की वित्त समिति द्वारा नही दी गई तो यह राजनीति नही है तो फिर क्या है तो क्या सिर्फ और सिर्फ भोली भाली जनता राजनीति दलों का शिकार होती रहेगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन.टी.पी.सी. कांड की जल्द उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच के लिए अजय बाजपेयी ने प्रधानमन्त्री को लिखा पत्र

रायबरेली । राष्ट्रीय जन अधिकार पाट्री (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष अजय बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एन.टी.पी.सी. प्लांट में हुई भीषण दुर्घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच की मांग की है।
अजय बाजपेयी ने कहा है कि एन.टी.पी.सी. में ब्यालर के राख निस्तारण पाईप के फटने से जो ह््रदय विदारक घटना हुई है उसमे दोशियों को जल्द दंड दिए जाने की आवश्यकता है और इसलिए तुरंत ही इसकी न्यायिक जाँच होनी चाहिए तथा अधिकतम सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। अजय बाजपेयी ने आगे कहा है कि उक्त हादसा बिल्कुल भोपाल गैस लीक कांड की तरह है तथा इसमे कही न कही कोई न कोई कोताही बरती गयी है या तो ब्यालर के राख निस्तारण पाईप की गुणवत्ता में कमी थी या फिर किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है। देश में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी अति आवश्यक है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र