रायबरेली। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भले ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई हो ।
चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है । परंतु रायबरेली शहर के हालात जस के तस बने हुए हैं । हाल यह है कि एक ओर नवांगतुक शहर कोतवाल को चोरों ने आधे दर्जन वारदात कर उन्हें अपने वर्चस्व से अवगत कराया । वहीं दूसरी ओर मधुबन मार्केट में देर शाम अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया । जिसकी सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पात मचा रहे एक युवक और एक मोटरसाइकिल बरामद की है । बताते है कि उक्त सभी युवक स्कूली छात्र है और वही के किसी विवाद का निपटारा करने आये थे । जिससे पूरे इलाके में देर रात तक दहशत बनी थी । देखा जाए तो चोरों और अराजक तत्वों ने निकाय चुनाव को लेकर चल रही पुलिस की तैयारियों पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । जिसने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था पर बन रही अपनी रणनीत पर एक बार फिर से विचार करने को मजबूर कर दिया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र