झोलाझाप डाक्टर खुले आम जनता की गाढ़ी कमाई पर डाल रहे डाका
-जिलाधिकारी से झोलाझाप डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
-विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से झोलाझाप डाक्टरों की मौज
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली । रायबरेली में इन दिनों झोलाझाप डाक्टरों की जैसे बाढ सी आ गई है जिस कोने में देखा वह झोला झाप डाक्टर अपना क्लीनिक चलाते हुए नजर आ रहे है। इनके पास न तो किसी प्रकार की कोई डिग्री मिलती है और ही किसी प्रकार को कोई वैध लाइसेंस। यह खुले आम स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से सेटिंग गेटिंग करके अपने इलाके अथवा उस जगह क्लीनिक चलाते है जहाॅ की जनता ज्यादादर ग्रामीण क्षेत्र से जुडी हो क्योंकि ऐसे झोलाझाप डाॅक्टर ऐसी लोकेशन ज्यादा पसंद करते है जहां कोई आता जाता है हो और आमदनी भी ठीकठाक हो। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है रतापुर से आर0टी0ओ0 आफिस जाने वाली रोड़ पर कुछ ऐसे झोलाझाप डाक्टरों के क्लीनिक मिलेंगे जो गरीब जनता का खून चूसने पर अमादा है। बेचारी गरीब जनता भी इन्हीं डाक्टरों के चक्कर में फंसकर अपना जीवन दांव पर लगा देता है। सूत्रों की माने तो हरदासपुर में एक ऐसे डाक्टर है जो क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके है, न तो उनके पास किसी तरह की कोई डिग्री है और न ही किसी तरह का कोई वैध लाइसेंस है बस अनुभव के आधार पर मरीजों का इलाज कर रहे है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि यह डाक्टर पूर्व में कुछ मरीजों को गलत दवा देने के बाद चर्चा में आया है। उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर डाक्टर अपना क्लीनिंक चला रहा है जानकार लोगों का कहना है कि डाक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को डाक्टर द्वारा महीने में बधी बधाई रकम पहुॅचा दी जाती है जिससे इस डाॅक्टर के ऊॅपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती है। अगर किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो भी जाती है तो यह डाॅक्टर क्लीनिक बंद कर देता है और फिर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जाकर अपनी सेटिंग कर लेता है जिस कारण वह बच जाता है। वहीं कुछ मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डाॅक्टर द्वारा दवाई के नाम पर अनेक तरह की जाॅच एवं अनेक तरह के मर्ज बताये जाते है फिर रायबरेली शहर के कुछ नामचीन डाक्टरों के पास भेजा जाता है वहाॅ इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। जब इसका विरोध करों तो डाक्टर द्वारा धमका दिया जाता है कि इलाज करवाना है कि नहीं अगर सही होना है तो जैसा हम कहते है करों नही ंतो तुम रायबरेली के जिला अस्पताल के चक्कर लगाते रहो। भोले भाले ग्रामीण डाक्टरों के बातों में फंसकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे। वहीं प्रबुद्व नागरिकों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि जिले में जितने भी झोलाझाप डाक्टर अपना क्लीनिक चला रहे है इनके खिलाफ अभियान चलाकर एक साथ कार्यवाही की जाय ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भांली जनता का खून यह झोला झाप डाक्टर न चूस सके।