Translate

Thursday, October 12, 2017

झोलाझाप डाक्टर खुले आम जनता की गाढ़ी कमाई पर डाल रहे डाका

झोलाझाप डाक्टर खुले आम जनता की गाढ़ी कमाई पर डाल रहे डाका

-जिलाधिकारी से झोलाझाप डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

-विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से झोलाझाप डाक्टरों की मौज

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली । रायबरेली में इन दिनों झोलाझाप डाक्टरों की जैसे बाढ सी आ गई है जिस कोने में देखा वह झोला झाप डाक्टर अपना क्लीनिक चलाते हुए नजर आ रहे है। इनके पास न तो किसी प्रकार की कोई डिग्री मिलती है और ही किसी प्रकार को कोई वैध लाइसेंस। यह खुले आम स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से सेटिंग गेटिंग करके अपने इलाके अथवा उस जगह क्लीनिक चलाते है जहाॅ की जनता ज्यादादर ग्रामीण क्षेत्र से जुडी हो क्योंकि ऐसे झोलाझाप डाॅक्टर ऐसी लोकेशन ज्यादा पसंद करते है जहां कोई आता जाता है हो और आमदनी भी ठीकठाक हो। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है रतापुर से आर0टी0ओ0 आफिस जाने वाली रोड़ पर कुछ ऐसे झोलाझाप डाक्टरों के क्लीनिक मिलेंगे जो गरीब जनता का खून चूसने पर अमादा है। बेचारी गरीब जनता भी इन्हीं डाक्टरों के चक्कर में फंसकर अपना जीवन दांव पर लगा देता है। सूत्रों की माने तो हरदासपुर में एक ऐसे डाक्टर है जो क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके है, न तो उनके पास किसी तरह की कोई डिग्री है और न ही किसी तरह का कोई वैध लाइसेंस है बस अनुभव के आधार पर मरीजों का इलाज कर रहे है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि यह डाक्टर पूर्व में कुछ मरीजों को गलत दवा देने के बाद चर्चा में आया है। उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर डाक्टर अपना क्लीनिंक चला रहा है जानकार लोगों का कहना है कि डाक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को डाक्टर द्वारा महीने में बधी बधाई रकम पहुॅचा दी जाती है जिससे इस डाॅक्टर के ऊॅपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती है। अगर किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो भी जाती है तो यह डाॅक्टर क्लीनिक बंद कर देता है और फिर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जाकर अपनी सेटिंग कर लेता है जिस कारण वह बच जाता है। वहीं कुछ मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डाॅक्टर द्वारा दवाई के नाम पर अनेक तरह की जाॅच एवं अनेक तरह के मर्ज बताये जाते है फिर रायबरेली शहर के कुछ नामचीन डाक्टरों के पास भेजा जाता है वहाॅ इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। जब इसका विरोध करों तो डाक्टर द्वारा धमका दिया जाता है कि इलाज करवाना है कि नहीं अगर सही होना है तो जैसा हम कहते है करों नही ंतो तुम रायबरेली के जिला अस्पताल के चक्कर लगाते रहो। भोले भाले ग्रामीण डाक्टरों के बातों में फंसकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे। वहीं प्रबुद्व नागरिकों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि जिले में जितने भी झोलाझाप डाक्टर अपना क्लीनिक चला रहे है इनके खिलाफ अभियान चलाकर एक साथ कार्यवाही की जाय ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भांली जनता का खून यह झोला झाप डाक्टर न चूस सके।

कोतवाल रवेंद्र सिंह की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त

कोतवाल रवेंद्र सिंह की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त

-माह के अल्प कार्यकाल में बनाये अनेक रिकार्ड

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज ,रायबरेली। कोतवाली प्रभारी रवेन्द्र सिंह ने तीन माह के अल्प कार्यकाल मे ही वह उपलब्धियां हासिल कर ली है जो लोग वर्षो मे भी नही कर पाते हैं। कोतवाल की कार्यशैली से क्षेत्र मे अमन चैन कायम है साथ ही अपराधियों के हौसले पस्त हैं। उल्लेखनीय है कि कोतवाल रवेन्द्र सिंह ने तीन माह के कार्यकाल मे ही अवैध खनन, शराब माफिया, अवैध लकड़ी कटान करने वाले, चोरों, उचक्को, शोहदों, ओवर लोड वाहन आदि के खिलाफ अभियान चलाकर उनके हौसले पस्त कर दिये है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अब तक 250 से अधिक लोगो के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाई करके जता दिया है कि कानून से बढ़कर कोई नही है। समाज मे भय फैलाने वाले 8 लोगो पर गैगेस्टर की कार्यवाई के साथ 13 लोगो पर गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाई की गयी है। पांच लोगो पर मिनी गुण्डा एक्ट, अवैध खनन के मामलो मे दो लोगो पर कार्यवाई कर दो जेसीबी, एक डम्फर व दो ट्रैक्टरों को सीज किया जा चुका है। अवैध लकड़ी के कटान मे दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 41 लोगो को जेल भेजा जा चुका है तथा 34 लोगो पर सार्वजनिक रूप से शराब पीने के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घर से भागी युवतियों मे तीन लड़कियो को बरामद कर उनके परिजनो को सौंपा गया। तथा चार लोगो को अवैध शस्त्र रखने के जुर्म मे जेल भेजा गया। इसी प्रकार पांच लोगो को चोरी के आरोप मे तथा अन्य पांच लोगो को चोरी की योजना बनाने के आरेाप मे जेल भेजा जा चुका है। यही नही पुलिस ने वाहन चेकिंग, ओवर लोडिंग आदि के मामलो मे अब तक 156000 की राजस्व वसूली बतौर जुर्माना वसूल किया है।पुलिस की सख्ती के चलते क्षेत्र मे चेन स्नेचिंग की घटनायें पूर्ण रूप से ठप हो  गयी है तथा बैंको से पैसा निकालने वाले लोगो से लूटपाट व छिनैती की घटनाओ पर भी पूर्ण अकुश लग चुका है। तथा दलालो की दाल अब नही गलने से दूसरे धंधे की तलाश मे घूमते देखे जा सकते हैं। कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली पर आईजी जोन ने उन्हे हाल ही में पुरूस्कृत कर सम्मानित किया है।

भारतीय मुद्रा को बैंक में जमा करने से इंकार करना नियम के विरूद्ध

भारतीय मुद्रा को बैंक में जमा करने से इंकार करना नियम के विरूद्ध

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्वत ने मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टैट बैंक शाहजहाँपुर से कहा है आपकी बैंक शाखा में एक, दो, पांच  व दस रुपये के सिक्के जमा नहीं कराये जा रहे हैं। जिसकी शिकायत जिला मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष उपस्थित होकर की गई है। सिक्कों को जमा न करने के कारण  व्यापारियों, के साथ-साथ जनसामान्य को कठिनाई हो रही है। भारतीय मुद्रा को बैंक में जमा करने से इंकार करना नियम के विरूद्ध है। नगर मजिस्ट्रेट ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, बैंक आॅफ बड़ौदा को निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह उनकी शाखा में भारतीय मुद्रा (सिक्को) को अनिवार्य रूप से जमा कराया जाये।

आयुक्त खाद एवं रसद ने रोजा नवीन मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया

आयुक्त खाद एवं रसद ने रोजा नवीन मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। आयुक्त खाद एवं रसद आलोक कुमार ने रोजा नवीन मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने मण्डी में सभी केन्द्रों पर जाकर धान की नमी की जांच करायी जो 17 प्रतिशत से ऊपर पाई गयी। उन्होंने बताया कि खरीद में 17 प्रतिशत तक नमी मांगी गयी है परन्तु 22 से 25 प्रतिशत तक नमी आ रही है। उन्होंने प्रचार-प्रसार हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्कय दिशा निर्देश दिये और खरीद केन्द्रों पर पंखे स्वच्छ पेयजल व रोशनी की समुचित व्यवस्था किये जाने के सख्त निर्देश दिये। आयुक्त महोदय ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि मानक के अनुसार ही धान क्रय केन्द्रों पर लाये और खरीद में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशानस जितेन्द्र कुमार  शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, मण्डी सचिव संजय सिंह, विपणन अधिकारी रूपेश सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

13 अक्टूबर को सी0एस0सी0, ई-गर्वनेंन्स सर्विस इंडिया लि0मि0 द्वारा आधार मेले का आयोजन

13 अक्टूबर को सी0एस0सी0, ई-गर्वनेंन्स सर्विस इंडिया लि0मि0 द्वारा आधार मेले का आयोजन

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि 13 अक्टूबर, 2017 को राजकीय इंटर कालेज शाहजहाँपुर में सी0एस0सी0, ई-गर्वनेंन्स सर्विस इंडिया लि0मि0 द्वारा आधार मेले का आयोजन किय जा रहा है। जिन लोगों के अभी तक आधारकार्ड नहीं बने हैं उनको यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त जिन लोगों के आधार कार्ड में कोई त्रुटि जैसे नाम का गलत होना या पता सही न होना आदि को भी पुनः ठीक कराया जा सकता है। उक्त मेले के प्रबन्धक संजय कुमार ने बताया कि आधार सम्बन्धी त्रुटि अगर है या आधार नया बनना है तो हमारा जनता से अनुरोध है कि आधार मेले में आकर के मेले का लाभ उठायें।


Wednesday, October 11, 2017

12 अक्टूबर की रात 12 बजे से 13 अक्टूबर की रात 12 बजे तक बन्द रहे पेट्रोल पंप

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन प्रशासन को सौपा ज्ञापन 

-12 अक्टूबर की रात 12 बजे से 13 अक्टूबर की रात 12 बजे तक बन्द रहे पेट्रोल पंप

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम टेªडर्स एसोसिएशन के समर्थन में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन ने जिलाधिकारी को सम्बोधित  पंाच सूत्री मागों से सम्बन्धित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार को सौपा। ज्ञापन में रायबरेली पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि पेट्रोल पंप डीलर्स से जुडे तीनों राष्ट्रीय संगठनों के यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट के आवाहन पर एवं उ0प्र0 पेट्रोलियम टेªडर्स एसोसिएशन 13 अक्टूबर को 24 धण्टे जनपद के समस्त पेट्रोल पंप बन्द रहेगे । उन्होने बताया कि 12 अक्टूबर की रात 12 बजे से 13 अक्टूबर की रात 12 बजे तक पेट्रोल डीजल के उठान से लेकर वितरण पूरी तरह बन्द कर विरोध किया जायेगा। उनकी मागे है कि 4 नवम्बर 2016 को हुये समझौते के अनुसार डीलर्स मार्जिन दिया जाये। इसके अलावा सशोधित एमडीजी के अन्र्तगत आने वाली विभिन्न पैनल्टीज को समाप्त किया जाए। सभी पेट्रोल के आटोमेंशन सिस्टम में आने तक डेली आर एस पी सिस्टम को वापस लेने हेतु। पेट्रोल,डीजल जीएसटी में शमिल करके पूरे देश में एक समान रेट लागू किये जाए। आॅयल डिपो से पेट्रोल  पम्पो तक पूरी सप्लाई सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन देने के समय मंशा अवस्थी एन के सिंह चैहान ,देवी शरण बाजपेई ,अरविन्द प्रकाश पाण्डेय समेत अनेक डीलर्स मौजूद रहे। पेट्रोल पंप की हडताल से वाहन चालको को काफी कठिनाईया उठानी पड सकती है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित की ग्राहक गोष्ठी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित की ग्राहक गोष्ठी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा रायबरेली क्षेत्र में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय प्रमुख ने अपने शब्दों में सभी ग्राहकों का सर्वप्रथम स्वागत किया। गोष्ठी में कई ग्राहकों ने हिस्सा लिया गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे देश में बैंक ऑफ बड़ौदा की अनेक शाखाएं स्थित है और विदेशों में भी हमारी बैंक बेहतर रूप में कार्यरत है बैंक ऑफ बड़ौदा की अधिक शाखाएं विदेशों में है जो एन0आर0आई0 को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि प्रधान मंत्री द्वारा चलायी गयी योजनायें जनधन से जन सुरक्षा तक की योजनाएँ जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आधार सीडिंग ओवर ड्राफ्ट अटल पेंशन सुकन्या समृधि योजना भी ग्राहकों को विस्तार रूप से जानकारी दी। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में भी ग्राहकों को जानकारी दी एवं बताया कि बडौदा किसान क्रेडिट का लाभ लेकर अगर आप समय से अपना भुगतान बैंक में जमा करते है तो बैंक अपने व्याज दर में काफी कटौती करती है और इसका ग्राहकों को सीधा फायदा प्राप्त होता है श्री सिंह ने यह बताया की बीसीएसबीआई कोड बैंकों के लिए बैंकिंग प्रथाओं के न्यूनतम मानक निर्धारित करता है जिसका पालन बैंकों को ग्राहकों से व्यवहार करते समय करना होता है इस कोड के कुछ उद्देश्य है न्यूनतम मानक निर्धारित करते हुए अच्छी व निष्पक्ष बैंकिंग प्रथाओं का सवंर्धन करनाग्राहकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करना उच्चतम परिचालानात्मक मानक प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बाजार शक्तियों को प्रोत्साहित करना एग्राहक एवं बैंक के बीच निष्पक्ष व सौहार्द्रपूर्ण सम्बन्ध बढ़ाना एवं ग्राहकों का बैंकिंग प्रणाली के प्रति विश्वास बढ़ाने के बारे में सभी को बताया बैंक के उत्पादों की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उन उत्पादों की बेहतर जानकारी ग्राहकों को पी.पी.टी. के माध्यम से बताई गयी। अंत हमारे उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री अम्बिका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बैंक के द्वारा ग्राहकों को हिंदीव क्षेत्रीय भाषा में उनको सभी उत्पाद की जानकारी देना और ग्रहकों को दी गयी जानकारी गुप्त रखना। ग्राहकों द्वारा जो भी समस्याएँ हो उनका त्वरित निस्तारण करना। ग्राहकों को उनके अधिकार एवं उनके उत्तरदायित्वों का पूर्णरूप से बोध होना चाहिए एवं उन्होंने यह भी कहा की बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों की दिल से सेवाभाव के लिए हमेशा तैयार रहता है। इसी के साथ उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अम्बिका प्रसाद गुप्ता जी द्वारा सभी को एकत्रित होने के लिये धन्यवाद दिया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

आगे बढ़ने के लिए सोच में स्पष्टता जरूरी-कोठारी

आगे बढ़ने के लिए सोच में स्पष्टता जरूरी-कोठारी

-आरोहण संस्था ने आयोजित किया इंटर के छात्र छात्राओं के लिए मेगा काउंसलिंग कैम्प

-जनपद के 50 स्कूलों के डेढ़ बच्चों और उनके अभिभावकों ने लिया भाग

इंदौर से आई 20 प्रोफे सरों की टीम ने बच्चों को दिए टिप्स


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली । गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग दे रही सामाजिक संस्था आरोहण की तरफ से फिरोज गांधी कॉलेज सभागार में मेगा कैरियर काउंसलिंग कैम्प लगाया गया। कार्यक्रम में जनपद के 50 स्कूलों के करीब डेढ़ हजार छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इंदौर से आई 20 प्रोफेसरों की टीम ने बच्चों को भविष्य के रास्ते समझाए। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सोनिया गांधी के विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव और आरोहण के संस्थापक कांउसलर स्वप्निल कोठारी ने किया। छात्र छात्राओं से खचाखच भरे सभागार में श्री कोठारी ने बच्चों को समझाया कि सोच में स्पष्टता बहुत जरूरी है। भ्रम की स्थिति प्रगति और लक्ष्य प्राप्ति में बाधक है। उन्होने कहा कि जुनून और लगन के बिना भी लक्ष्य पाना नामुमकिन है। उन्होने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत उन तमाम लोगों के उदाहरण भी सामने रखे जिन्हें बचपन में उनके टीचरों या कोच ने निरुत्साहित कर दिया था लेकिन अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज उनका अपने अपने क्षेत्र में ऊंचा मुकाम है। सांसद के विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव ने छात्र जीवन के उदाहरण सामने रखते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए इस मेगा काउंसलिंग प्रोग्राम का पूरा फायदा उठाने की अपील की। उन्होने कहा कि सोनिया और प्रियंका गांधी की कोशिश है कि जिले के युवाओं का भविष्य संवारा जाए। यह काउंसलिंग प्रोग्राम उसी की देन है। कार्यक्रम में एसजेएस पब्लिक स्कूल रायन इंटरनेशनल स्कूलए सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज दुर्गा इंटर मीडिएट स्कूल मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज एमजीआईसी वैदिक इंटर कॉलेज समेत तमाम स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ललित जादौन मेनका जादौन राहुल गंगेलेए शोभित श्रीवास्तव निखिल श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया। बच्चों को लाने और वापस ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई थी।


किसान को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया

किसान को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया




ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत विगत रात्रि गांधी भवन सभागार में किसान, जनप्रतिनिधियों एवं सभी क्रय संस्थाओं के जिला स्तरीय प्रभारियों एवं केन्द्र प्रभारियों के साथ धान खरीद वर्ष 2017-18 में किसान को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि से सम्बन्धित जानकारी किसानों दिलायी गयी। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानोें तथा सदस्यों को जनपद में संचालित क्रय केन्द्रों की सूची अभी उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों की समस्याओं को मौके पर ही सुनते हुए उनका निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत जनपद में धान क्रय सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को प्रभारी अधिकारी, धान खरीद, नामित किया है। उन्होंने जनपद में विभिन्न क्रय संस्थाओं यथा विपणन शाखा के 27, पी0सी0एफ0 संस्था के 43, यू0पी0 एग्रो संस्था के 06, एस0एफ0सी0 संस्था के 08, नेफेड संस्था के 10, पी0सी0यू0 संस्था के 30, क0क0नि0 संस्था के 03, तथा भारतीय खाद निगम के 05, कुल 132 धान क्रय केन्द्र विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये है। उन्होंने कहा कि धान खरीद से सम्बन्धित किसानों को किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करानी हो तो 24 घंटे जिलाधिकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-05842-220017-220018-220019 पर दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने निर्देश दिये कि एक रजिस्टर व्यवस्थित कर शिकायत अंकित करते हुए उसका निस्तारण कराते हुए उन्हें अवगत भी करायें। उन्होंने उपनिदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा उनके रजिस्टर्ड किसानोें  2 लाख 80 हजार को एस0एम0एस0 के माध्यम से धान की गुणवत्ता (अधिकतम 17 प्रतिशत नमी) एवं मूल्य (धान काॅमन-1565 एवं ग्रेड ए-1605) के बारे में सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित की जायेगी। किसानों से यह भी अपील की गयी है कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह सरकारी योजनाओं का लाभ पाने हेतु शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने मण्डी सचिवों को निर्देशित किया कि वह मण्डियों में किसानों की सुख-सुविधा की व्यवस्था करेंगे, जो फड़ अनाधिकृत रूप से आढ़तियों के कब्जे में है, उसे मुक्त करायेंगे तथा वाहन द्वारा धान खरीद के सम्बन्ध मंे किसानों हेतु मण्डी परिसर के अन्दर प्रचार-प्रसार करायेंगे। धान खरीद के पर्यवेक्षण में लगाये गये समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार उनको आवंटित क्रय केन्द्रांे का समय-समय पर निरीक्षण कर आख्या नियमित रूप से कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाले समस्त धान क्रय केन्द्रों का संचालन/निरीक्षण करते रहें। किसानों को अवगत कराया गया कि वह किसी भी केन्द्र पर अपना धान विक्रय कर सकते हैं तथा किसी भी केन्द्र पर तौल की सीमा निर्धारित नहीं की गयी एवं आवक अधिक होने पर केन्द्र प्रभारी अतिरिक्त काँटों की संख्या बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसानों के धान की गुणवत्ता सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण हेतु शासनादेशानुसार तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कृषक अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल धान क्रय कराना सुनिश्चित करें, किसानों से अपील की गयी कि वह अपना धान साफ-सुथरा सुखाकर 17 प्रतिशत नमी के अन्दर की धान क्रय केन्द्रों पर लायें तथा यह भी निर्देशित किया गया कि किसानों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की शोषण/अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा एवं दोषी पाये जाने पर उत्तरदायी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त अवसर पर भाजपा अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि हम किसानों भाईयों के साथ है उनके कार्यो में साथ देना हमारा कर्तव्य है। इस जिले के अधिकारी/कर्मचारी हर वक्त आपके साथ है आपके सहयोग के लिए हर समय तत्पर्य रहेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी जलालाबाद, उपनिदेशक कृषि, सभी क्रय संस्थाओं के जिला स्तरीय प्रभारी एवं केन्द्र प्रभारी, कृषक आदि उपस्थित रहे। 

समपार संख्या 341 एवं समपार संख्या 321 पर यातायात बाधित रहेगा

समपार संख्या 341 एवं समपार संख्या 321 पर यातायात बाधित रहेगा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक मण्डल इंजीनियर उत्तर रेलवे ने अवगत कराया है कि समपार संख्या 341 पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होना है। इसी तरह समपार संख्या 321 पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होना है जिस कारण समपार संख्या 341 एवं समपार संख्या 321 पर यातायात बाधित रहेगा । उन्होंने कहा कि समपार संख्या 341 एवं 321 का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत सुचारू रूप से पूर्ण हो सका ।