Translate

Monday, October 9, 2017

जर्जर भवन में संचालित हो रहा है स्कूल

मानक विहीन परिस्थितियों में चल रहा भवानी पब्लिक स्कूल

-जर्जर भवन में संचालित हो रहा है स्कूल

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
रायबरेली। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही शिक्षा विभाग में जहा एक ओर खलभली मची हुई है वहीं शिक्षा विभाग में अपना, अपना जुगाड़ सांध कर विद्यालया चलाने वालों की भी कमी नहीं है। सरकार लाख कोशिश करे की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके। लेकिन अधिकारी कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते है। क्षेत्र के मुंशीगंज कस्मे में स्थित भवानी पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहा विद्यालय किसी भी मानक पर खरा नहीं उतरता। उसके बावजूद विद्यालय प्रबन्धक द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर के विद्यालय को चलाया जा रहा है। वहीं विद्यालय भवन भी काफी जर्जर स्थित में है विद्यालय में बच्चों की अच्छी खासी संख्या होने पर स्थित को गभ्भीरता से देखा जाना अनिवार्य है। क्योंकि जहाॅ पर विद्यालय संचालित हो रहा है वह भवन काफी जर्जर स्थित में है और उसके अन्दर ही बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। जर्जर भवन में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की जिन्दगी के साथ विद्यालय प्रबन्धक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय 1 से लेकर इण्टर तक संचालित हो रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि विद्यालय की मान्यता सिर्फ कक्षा 5 तक है लेकिन विद्यालय 12 तक चल रहा है। लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी कभी भी स्कूल चेक करने नहीं आते है। कई बार विद्यालय के जर्जर होने के बारे में सम्बान्धित अधिकारियों एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन प्रबन्धक की ऊॅची पहुॅच के आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से जब पूछा गया कि विद्यालय में फीस कितनी ली जाती है तो बच्चों को चुप रहने का इशारा विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा किया गया जिससे बच्चें कुछ भी बोलने में असमर्थ रहे। वहीं इस विद्यालय में स्टाफ के बारे में पूछा गया तो प्रबन्धक द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया। लेकिन आस पास की जनता का कहना है कि यहा पर लोकल स्तर पर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य कर रही है।

ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत होने वाले कार्यो में बाधा

ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत  में बाधा

- मास्टर रोल से लेकर एमआइएस फीडिंग लटकी अधर में

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्र्तगत होने वाले कार्यो में बाधा खडी हो गयी है मास्टर रोल से लेकर एमआइएस फीडिंग अधर में लटकी ब्लाक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की तैनाती न होने के चलते मनरेगा श्रमिको को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है।  विकास खण्ड रोहनिया की कुल 26 ग्राम पंचायतों में होने वाले मनरेगा के अन्र्तगत कच्चे व पक्के निर्माण कार्यों के मास्टर रोल,एमआइएस फीडिंग नही हो पा रही है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का पद विकासखण्ड में लगातार तीन माह से रिक्त चल रहा है  जिससे श्रमिको व प्रधानो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड रहा है। दरअसल ग्राम पंचायतो में मनरेगा के अन्र्तगत होने कार्य योजना को ऑनलाइन साफ्टवेयर प्लान प्लस में फीड करना होता है। पूरा विवरण भरने के बाद एक आइडी जनरेट होती है अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में प्रधान और सचिव ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्र्तगत काम कराते है दिक्कत ये है कि कार्य योजना फीड करने के लिए न तो बेहतर संसाधन और न ही प्रशिक्षित कर्मचारी ब्लॉक के पास हैं। उधर ग्राम प्रधान भी इन सबको लेकर खासे नाखुश नजर आ रहे हैं।

उदयपुर पहुची केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी का भाजपा विधायक ने किया स्वागत

उदयपुर पहुची केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी का भाजपा विधायक ने किया स्वागत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परशदेपुर रायबरेली। सलोन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी के गांव उदयपुर पहुची केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले घर के पास बने शिव मन्दिर में मत्था टेका उसके बाद एक एक कर वहाँ खड़े सभी कार्यकर्ताओ से मिलकर हाल चाल पूछा। कार्यकर्ताओ ने पुष्प भेट कर गर्म जोशी से मन्त्री का स्वागत किया। उसके बाद भाजपा विधायक दलबहादुर राज्यमंत्री सुरेश पासी व केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी घर के एक कमरे में बैठकर गुप्तगू की और सभा को सफल बनाने की चर्चा की । और भाजपा विधायक की बिटिया विजय लक्ष्मी व पत्नी राजकुमारी से हाल चाल पूछा और कहा की हमने वादा किया था कि आप विधायक बने तो  बधाई देने घर आऊँगी। विधायक की पत्नी पैर छूने के लिए झुकी तो स्मृति ईरानी ने तुरन्त हाथ पकड़ लिया और गले लगाया।घर से निकली केन्द्रीय मन्त्री ने कार्यकर्ताओ से अमेठी जनपद में होने वाले जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचे। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह अखिलेश बहादुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह सुखबीर सिंह बृजमोहन यादव गिरीश सोनी सुभ्रान्त रस्तोगी प्रधान राजकुमार  कमलेश वैश्य आदि लोग मौजूद रहे।

महिला हस्तशिल्पकारों हेतु प्रदर्शनी का आयोजन

महिला हस्तशिल्पकारों हेतु प्रदर्शनी का आयोजन

ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,मकरन्द प्रसाद ने बताया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार) के पत्र संख्या एन0एम0डी0एफ0सी0/प्रोज0/2017/1183 दिनांक 21.09.2017 एवं एन0एम0डी0एफ0सी0/प्रोज0/2017/1210 दिनांक 03.10.2017 के द्वारा क्रमशः अवगत कराया गया है कि दिनांक 18.11.2017 से 27.11.2017 (10 दिन) तक कला केन्द्र, जम्मू में तथा चंडीगढ़ में J&K Women"s Development Corporation (JKWDC) के द्वारा केवल महिला हस्तशिल्पकारों हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित इच्छुक महिला हस्तशिल्पकारों से अनुरोध है कि उपरोक्त प्रारूप पर अपना आवेदन दिनांक 20.10.2017 तक JKWDc को प्रेषित करने का कष्ट करें।

नही रहेगा बाबाओं का डेरा,चलेगा बस जीएसटी और रेरा- रामदास अठावले

नही रहेगा बाबाओं का डेरा,चलेगा बस जीएसटी और रेरा- रामदास अठावले

जीएसटी और रेरा पर सेमिनार का आयोजन, तमाम बड़ी हस्तियां हुई शामिल


आकाँक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गुरुग्राम। रियल एस्टेट और भारत में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए गुरूग्राम स्थित द रिट्ज अम्बिएंस आइलैंड में रेरा और जीएसटी पर एबोड फर्स्ट ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने एक सेमीनार आयोजित किया। इसमें कई विदेशी निवेशकों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और तमाम क्षेत्रों के बड़े दिग्गजों शामिल हुए।देश के टॉप बिजनेस लीडर्स, निवेशकों और बाजार के टॉप प्लेयर्स की मौजूदगी में रेरा तथा जीएसटी पर सेमीनार का आयोजन किया गया। रेरा और जीएसटी के प्रति उद्यमियों को जागरुक करने के साथ-साथ नोटबंदी के बाद केंद्र द्वारा लागू किए गए जीएसटी और रेरा जैसे कानूनों पर चर्चा की गई। इसके अलावा देश में व्यापार को बढ़ाने के साथ-साथ विदेशी निवेशकों को भारत लाने पर भी जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में सीएसआर एक्टिविटीज के तहत देश के शहीदों के परिवार वालो को सम्मानित किया गया और साथ ही उन्हें 50 हजार की आर्थिक मदद भी दी गई। इस मौके पर देश-विदेश के बड़े निवेशकों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और खेल जगत के साथ फिल्मी दुनिया के दिग्गजों ने भी शिरकत की। जिनमे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, सांसद उदित राज, बीजेपी राष्ट्रिय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, फिल्म जगत से संदीप मारवाह, गजेन्द्र चैहान, मिसिस इंडिया नीतू प्रभाकर, गोल्ड मेडलिस्ट प्रीती बेनीवाल, वीमेन क्रिकेट टीम से मंजू गोदारा और बॉक्सर विजेंदर सिंह शामिल थे। इस दौरान भारत में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जीएसटी और रेरा कानून से भारत में विदेशी निवेश तो बढ़ेगा साथ ही निवेशकों की शंका भी दूर हो सकेगी और बात को बढ़ाते हुए कहा कि नही रहेगा बाबाओं का डेराए चलेगा बस जीएसटी और रेरा। एनआरआई उद्यमी तथा एबोड फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप देसवाल ने कहा की आज भारतीय बाजार मामूली तौर पर मंदी में है, लेकिन आने वाले समय में जीएसटी और रेरा के लाभ दिखाई देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यापार पारदर्शी और ग्राहकों के प्रति जवाबदेह होगा। उन्होंने बताया कि अधिकांश देशों में ऐसे कानून पहले से लागू हैं और अब भारत में भी ऐसे कानून लागू होने से विदेशी कंपनियां निवेश के विकल्प तलाश रही हैं।


बीच सड़क पर विस्फोटक फटा, दो लोगों के चिथड़े उड़े

बीच सड़क पर विस्फोटक फटा, दो लोगों के चिथड़े उड़े

आगरा ।। जनपद के  धाकरान चौराहे पर बम फट जाने दो लोगों के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक के शरीर के टुकड़े 70 फिट दूरी तक जा गिरे। वहीं घटना के दौरान आसपास खड़े लोग चुटैल हो गए। बम फटने पर भगदड़ मच गई। ट्रैफिक थम गया। सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। करीब सवा चार बज रहे थे। दो युवक एक्टिवा से कलक्ट्रेट की तरफ से भगवान टाकीज की ओर आ रहे थे। धाकरान चौराहा स्थित रावली महादेव मिल्क एंड स्वीट्स के सामने पहुंचते ही एक्टिवा में जोर का धमाका हुआ। उस पर बैठे दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। मास के टुकड़े तकरीबन 70 फिट दूरी तक जा गिरे। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग भी चुटैल हुए हैं। घटना से वहां भगदड़ मच गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों ने गाड़ियां जहां की तहां रोक दीं। सड़क पर ट्रैफिक थम गया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। जांच में पता चला कि दोनों युवक बल्क में दीवाली का पटाखा ले जा रहे थे। मौके पर एसएसपी भी पहुंच गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से मिले आधार कार्ड पर एक की पहचान अजय कुमार निजवानी, आवास विकास कॉलोनी के रूप में की गई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोलह श्रृंगार कर सजीं सजनीं, साजन के लिए मांगी लंबी उम्र

सोलह श्रृंगार कर सजीं सजनीं, साजन के लिए मांगी लंबी उम्र

करवाचौथ पर निर्जला व्रत रख, सुहागिनों ने की पूजा अर्चना

पतियों ने भी दिए उपहार, अपने हाथों से जल पिलाकर तुड़वाया व्रत

फिरोजाबाद। हाथों में मेंहदी, माथे पर बिंदिया और सोलह श्रृंगार। निर्जल व्रत रखने के बाद भी चेहरे की चमक उनके पति के प्रति अगाध विश्वास और श्रद्धा को प्रदर्शित कर रही थी। सजना की जिंदगानी के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान से प्रार्थना की। देर शाम चांद का दीदार कर व्रत तोड़ा और पतियों की आरती उतारते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ परंपरागत ढंग व उत्साह के साथ मनाते हुए भारतीय संस्कृति के महत्व को बरकरार रखा।करवाचौथ की तिथि का जितना महिलाओं को इंतजार था, उतनी ही उत्सुकता कहीं न कहीं पुरुषों में भी देखी गई। सुबह से ही निर्जला व्रत रखने के बाद भी घर के सभी कामों को निपटाने तथा शाम को पूजा करने की तैयारी में लगी महिलाओं में कुछ अजीब उत्साह भी देखने को मिला। पहला करवाचौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनें हों या फिर वृद्धा सभी में पति की लंबी उम्र के लिए अलग ही धुन थी। इसी का परिणाम था कि शाम से पूर्व ही सोलह श्रृंगार किए शादी का जोड़ा पहने कोई अपने आंगन में तो अधिकांश अपने घरों की छत पर पूजा की थाली सजाकर चंद्रोदय का इंतजार करते देखी गई।जैसे ही चंद्रोदय हुआ, लोगों ने खुशी में जोरदार पटाखे चलाकर चांद निकलने का इजहार किया। करवा से चंद्रमा को जल अíपत कर पूजन करने के उपरांत पतिदेव को तिलक लगाकर पूजा की, तदुपरांत व्रत तोड़ा। पतियों ने भी सायं को घर पहुंचने से पहले उनके लिए उपहार, मिठाइयां खरीदीं और अपने हाथों से व्रत तोड़ा। सुहागिनों ने सुहाग के प्रतीकों का दान भी किया। वही इस बार खास बात तो यह रही पर्व कि रविवार को होने के कारण अवकाश के दिन नौकरी पेशा पुरुषों ने भी घर पर ही रहकर खुशी से दिन बिताया और महिलाओं को भी उनके लौटने का इंतजार नहीं करना पड़ा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पालिका में युवक घोटाले में विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

नगर पालिका में युवक घोटाले में विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

शिकोहाबाद फिरोजाबाद।। नगर पालिका में हुए घोटाले में विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा द्वारा मुखयमंत्री से की गयी शिकायत के पक्ष में आये पार्टी के सभी नेता विधायक शिकोहाबाद के आबास पर हुयी बैठक में सभी लगों ने बैठकर घोटाले की जांचकरने की बात कही बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द पचौरी जिला मीडिया  संपर्क प्रमुख अखिलेश शर्मा के के शर्मा बी एल गुप्ता विकाश तोमर सचिन जैन बीनेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे मौजूदा चेयरमेन द्वारा अपनी टायल्स फेक्टरी के चक्कर में नाले को दो बार तुड़वा कर बनवाना
सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने कि भी जांच होनी चाहिये

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री ने पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण ,मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

फ़िरोज़ाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने आज बीआरसी टूंडला पर पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी पर पूर्व में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के बदलते तौर तरीकों और शिक्षा के डिजिटल युग के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया,इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा,ब्रज क्षेत्र के पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,बीजेपी उपाध्यक्ष जयजीव पाराशर,वृन्दावन लाल गुप्ता,पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली एनसीआर को हराकर मैनपुरी ब्लू ने जीती फ़ाइनल ट्राफी

दिल्ली एनसीआर को हराकर मैनपुरी ब्लू ने जीती फ़ाइनल ट्राफी

मुख्य अतिथि हैं माननीय उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति इलाहाबाद राहुल चतुर्वेदी।

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में पदमभूषण पं-बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचन्द्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट, फ़िरोज़ाबाद का आयोजन राजा का ताल रोड स्थित ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन, फ़िरोज़ाबाद के चेयरमेन डॉ अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है।  मैच के आठवें दिन की अंतिम पारी का फाइनल मैच दिल्ली एनसीआर और मैनपुरी ब्लू के बीच खेला गया। जिसमे मैनपुरी ब्लू की टीम 49 रनों से मैच जीत फाइनल ट्रॉफी विजेता बनीं। मैच के दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, केके चतुर्वेदी एडवोकेट, ए एस चतुर्वेदी, सुदीप चतुर्वेदी, नीलमणि चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी,रंजन चतुर्वेदी, दीपेश चतुर्वेदी, प्रशांत चतुर्वेदी, प्रतीक चतुर्वेदी, दिव्यांगना चतुर्वेदी, प्रिया चतुर्वेदी, मधुर चतुर्वेदी, अंकित चतुर्वेदी, युक्ता चतुर्वेदी, रिशा चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, शिक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी संग विकास पालीवाल, अतुल यादव एवं काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र