मानक विहीन परिस्थितियों में चल रहा भवानी पब्लिक स्कूल
-जर्जर भवन में संचालित हो रहा है स्कूल
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेलीअक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बीच सड़क पर विस्फोटक फटा, दो लोगों के चिथड़े उड़े
आगरा ।। जनपद के धाकरान चौराहे पर बम फट जाने दो लोगों के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक के शरीर के टुकड़े 70 फिट दूरी तक जा गिरे। वहीं घटना के दौरान आसपास खड़े लोग चुटैल हो गए। बम फटने पर भगदड़ मच गई। ट्रैफिक थम गया। सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। करीब सवा चार बज रहे थे। दो युवक एक्टिवा से कलक्ट्रेट की तरफ से भगवान टाकीज की ओर आ रहे थे। धाकरान चौराहा स्थित रावली महादेव मिल्क एंड स्वीट्स के सामने पहुंचते ही एक्टिवा में जोर का धमाका हुआ। उस पर बैठे दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। मास के टुकड़े तकरीबन 70 फिट दूरी तक जा गिरे। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग भी चुटैल हुए हैं। घटना से वहां भगदड़ मच गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों ने गाड़ियां जहां की तहां रोक दीं। सड़क पर ट्रैफिक थम गया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। जांच में पता चला कि दोनों युवक बल्क में दीवाली का पटाखा ले जा रहे थे। मौके पर एसएसपी भी पहुंच गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से मिले आधार कार्ड पर एक की पहचान अजय कुमार निजवानी, आवास विकास कॉलोनी के रूप में की गई है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सोलह श्रृंगार कर सजीं सजनीं, साजन के लिए मांगी लंबी उम्र
करवाचौथ पर निर्जला व्रत रख, सुहागिनों ने की पूजा अर्चना
पतियों ने भी दिए उपहार, अपने हाथों से जल पिलाकर तुड़वाया व्रत
फिरोजाबाद। हाथों में मेंहदी, माथे पर बिंदिया और सोलह श्रृंगार। निर्जल व्रत रखने के बाद भी चेहरे की चमक उनके पति के प्रति अगाध विश्वास और श्रद्धा को प्रदर्शित कर रही थी। सजना की जिंदगानी के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान से प्रार्थना की। देर शाम चांद का दीदार कर व्रत तोड़ा और पतियों की आरती उतारते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ परंपरागत ढंग व उत्साह के साथ मनाते हुए भारतीय संस्कृति के महत्व को बरकरार रखा।करवाचौथ की तिथि का जितना महिलाओं को इंतजार था, उतनी ही उत्सुकता कहीं न कहीं पुरुषों में भी देखी गई। सुबह से ही निर्जला व्रत रखने के बाद भी घर के सभी कामों को निपटाने तथा शाम को पूजा करने की तैयारी में लगी महिलाओं में कुछ अजीब उत्साह भी देखने को मिला। पहला करवाचौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनें हों या फिर वृद्धा सभी में पति की लंबी उम्र के लिए अलग ही धुन थी। इसी का परिणाम था कि शाम से पूर्व ही सोलह श्रृंगार किए शादी का जोड़ा पहने कोई अपने आंगन में तो अधिकांश अपने घरों की छत पर पूजा की थाली सजाकर चंद्रोदय का इंतजार करते देखी गई।जैसे ही चंद्रोदय हुआ, लोगों ने खुशी में जोरदार पटाखे चलाकर चांद निकलने का इजहार किया। करवा से चंद्रमा को जल अíपत कर पूजन करने के उपरांत पतिदेव को तिलक लगाकर पूजा की, तदुपरांत व्रत तोड़ा। पतियों ने भी सायं को घर पहुंचने से पहले उनके लिए उपहार, मिठाइयां खरीदीं और अपने हाथों से व्रत तोड़ा। सुहागिनों ने सुहाग के प्रतीकों का दान भी किया। वही इस बार खास बात तो यह रही पर्व कि रविवार को होने के कारण अवकाश के दिन नौकरी पेशा पुरुषों ने भी घर पर ही रहकर खुशी से दिन बिताया और महिलाओं को भी उनके लौटने का इंतजार नहीं करना पड़ा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर पालिका में युवक घोटाले में विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
शिकोहाबाद फिरोजाबाद।। नगर पालिका में हुए घोटाले में विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा द्वारा मुखयमंत्री से की गयी शिकायत के पक्ष में आये पार्टी के सभी नेता विधायक शिकोहाबाद के आबास पर हुयी बैठक में सभी लगों ने बैठकर घोटाले की जांचकरने की बात कही बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द पचौरी जिला मीडिया संपर्क प्रमुख अखिलेश शर्मा के के शर्मा बी एल गुप्ता विकाश तोमर सचिन जैन बीनेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे मौजूदा चेयरमेन द्वारा अपनी टायल्स फेक्टरी के चक्कर में नाले को दो बार तुड़वा कर बनवाना
सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने कि भी जांच होनी चाहिये
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कैबिनेट मंत्री ने पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण ,मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित
फ़िरोज़ाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने आज बीआरसी टूंडला पर पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी पर पूर्व में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के बदलते तौर तरीकों और शिक्षा के डिजिटल युग के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया,इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा,ब्रज क्षेत्र के पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,बीजेपी उपाध्यक्ष जयजीव पाराशर,वृन्दावन लाल गुप्ता,पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार आदि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली एनसीआर को हराकर मैनपुरी ब्लू ने जीती फ़ाइनल ट्राफी
मुख्य अतिथि हैं माननीय उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति इलाहाबाद राहुल चतुर्वेदी।
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में पदमभूषण पं-बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचन्द्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट, फ़िरोज़ाबाद का आयोजन राजा का ताल रोड स्थित ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन, फ़िरोज़ाबाद के चेयरमेन डॉ अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है। मैच के आठवें दिन की अंतिम पारी का फाइनल मैच दिल्ली एनसीआर और मैनपुरी ब्लू के बीच खेला गया। जिसमे मैनपुरी ब्लू की टीम 49 रनों से मैच जीत फाइनल ट्रॉफी विजेता बनीं। मैच के दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, केके चतुर्वेदी एडवोकेट, ए एस चतुर्वेदी, सुदीप चतुर्वेदी, नीलमणि चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी,रंजन चतुर्वेदी, दीपेश चतुर्वेदी, प्रशांत चतुर्वेदी, प्रतीक चतुर्वेदी, दिव्यांगना चतुर्वेदी, प्रिया चतुर्वेदी, मधुर चतुर्वेदी, अंकित चतुर्वेदी, युक्ता चतुर्वेदी, रिशा चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, शिक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी संग विकास पालीवाल, अतुल यादव एवं काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र