खनन माफियाओं के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशे
आगरा।। खनन माफियाओं द्वारा वनकर्मियों पर हुए जान लेवा हमले की खबर को प्रमुखता से अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र में दिखाने पर हरकत में पुलिस विभाग आया वही एसएसपी आगरा अमित पाठक के सख्त रुख के बाद पिनाहट क्षेत्र में खनन माफियाओं के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशे दी और पुलिस के कडे रुख को देखकर अवैध खनन माफिया भूमिगत हो गए ।चम्बल क्षेत्र में चोरी चुपके हो रहे खनन पर लगा ब्रेक लगाने को पुलिस् ने कमर कसी है और ताबड़तोड़ दबिश के दौरान अवैध खनन करने वाले एक माफिया को गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेजा वही वनविभाग पर कोई संसाधन न होने के कारण खनन माफिया हमला करते रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र