Translate

Saturday, October 7, 2017

खनन माफियाओं के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशे

खनन माफियाओं के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशे

आगरा।। खनन माफियाओं द्वारा वनकर्मियों पर हुए जान लेवा हमले की खबर को प्रमुखता से अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र में दिखाने पर हरकत में पुलिस विभाग आया वही एसएसपी आगरा अमित पाठक के सख्त रुख के बाद पिनाहट क्षेत्र में खनन माफियाओं के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशे दी और पुलिस के कडे रुख को देखकर अवैध खनन माफिया भूमिगत हो गए ।चम्बल क्षेत्र में चोरी चुपके हो रहे खनन पर लगा ब्रेक लगाने को पुलिस् ने कमर कसी है और  ताबड़तोड़ दबिश के दौरान अवैध खनन  करने वाले एक माफिया को गिरफ्तार कर  संगीन धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेजा वही वनविभाग पर कोई संसाधन न होने के कारण खनन माफिया हमला करते रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया

फ़िरोज़ाबाद।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हर पटल को जाकर देखा । उन्होंने सभी पटल सहायको को निर्देशित किया कि वह अपने रिकार्ड को ठीक प्रकार से व्यवस्थित करके रखे । पटलों पर साफ सफाई न मिलने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए ।साथ ही पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार वीड आउट कराते हुए निष्प्रयोज्य एवम नीलामी योग्य  समान की तत्काल नीलामी कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बन्द पड़े ब्यूटी शियन केंद्र में जमी धूल देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं इसकी श्रम दान द्वारा  साफ़ सफाई करके संचालित कराये जाने हेतु निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग कार्यालय में बड़ी मात्रा में पड़ा हुआ नीलामी योग्य समान को तत्काल नीलाम कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार में भाग लिया।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में साक्षात्कार हुए । इस दौरान जी एम डी आई सी शरद टंडन असिस्टेंट मैनेजर आर.के पाठक मौजूद रहे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खनन को रोकने गई वनविभाग की टीम को दर्जन भर से अधिक हथियारों से लैस खनन माफियाओं ने घेरकर किया जानलेवा हमला

खनन को रोकने गई वनविभाग की टीम को दर्जन भर से अधिक हथियारों से लैस खनन माफियाओं ने घेरकर किया जानलेवा हमला

आगरा ।। जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,खनन को रोकने गई वनविभाग की टीम को दर्जन भर से अधिक हथियारों से लैस खनन माफियाओं ने घेरकर किया जानलेवा हमला,खनन माफियाओ ने वनकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और किया लहूलुहान वर्दी फाड़ी वही जान बचाकर भाग रहे आधा दर्जन वनकर्मियों पर खनन माफियाओ ने जमकर फायरिंग की। जिसमे वनकर्मी बाल-बाल बचे ।दहशत में वनकर्मी पूर्व में भी हो चुके है हमले पुलिस ने कई संगीन धाराओ में दर्ज किया मुकद्दमा लेकिन बड़ा सबाल आखिर क्यों नही रुक रहा अवैध खनन । सूत्रों की माने तो सफेद पोशाक  तथा हलकान पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से फल फूल रहा है अवैध खनन का कारोबार। जो प्रशासन पर कई सवालिया प्रश्न खड़े करता है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंकित कराटे एकेडमी द्वारा राजकीय हाईस्कूल रायपुर गढ़ी में चलाया गया 1 दिवसी योग शिविर

अंकित कराटे एकेडमी द्वारा राजकीय हाईस्कूल रायपुर गढ़ी में चलाया गया 1 दिवसी योग शिविर

नवाबगंज उन्नाव ।।अंकित कराटे एकेडमी के द्वारा राजकीय हाई स्कूल रायपुर गढ़ी में चलाया गया 1 दिवसी योग शिविर जिसमे सभी को योगा के बारे में अनेक जानकारी दी गयी कि योग करने से हम निरोग रहेगे और हम किसी बीमारियों का शिकार नही होंगे और साथ ही योग करने से दिमाग भी तेज होता है मस्तिष्क का कपालभाति करने से अनेक रोग दूर होते है पेट मे अगर कोई गाठ हो तो वो भी नही रहती है यह आसन के बहुत लाभ है,ओम विलोम, करने से हमारा दिमाग तेज होता है और अगर सर में कोई गाठ होती है तो उसे छुटकारा भी मिलता है ,ताड आसान करने से हमारी लम्बाई बढ़ती है ,वृक्षआसान,हलासन,मर्कट आसान, कई आसान बताये गए हर आसान के अनेकों लाभ होते है  हम अगर हर रोज सुबह शाम योग आसान करेगे तो आने फायदे होंगे और हम स्वस्थ भी रहेगे। प्रिया सविता ने भी बहुत कुछ जानकारी दी सभी बच्चो को योग के बारे में बताया और खान पान की भी जानकारी देते हुए बताया कि हमे सुबह क्या खाना चाहिए जिससे हमे एनर्जी मिले योग के साथ साथ सभी को स्वच्छता के बारे में भी बताया कि हमे अपने स्कूल घर मे कूड़ा नही फेकना है कूड़े को एक स्थान पे डलना चाहिए और भोजन से पहले हाथ धोने चाहिए और अपने आसपास के लोगो को भी बताना की कूड़ा नही फलाना है स्वच्छ और सुंदर घर ,शहर, देश बनाने की शपत भी दिलाई।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर है रुवीना

दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर है रुवीना

मंटोला और शाहगंज पुलिस ने रुवीना को बनाया घन चक्कर
  
आगरा।। पति ने धोका दिया है उसे सबक सिखाना है मेरी बेटियों का हक ले गया वह नही मिला तो बेटियों के साथ जान दे दूँगी तब जाके पुलिस जागेगी तीन माह से चक्कर काट रही हूँ कोई न्याय नही मिल रहा है थाने से भगा दिया जाता है यह पीडा है दो बेटियों की माँ और दूसरे पति से धोखा खा चुकी रूबीना की वह गुरुवार को एस.एस.पी.कार्यालय पहुँची ।खेरीया मोड़ (शाहगंज)निवासी रूबीना ने बताया कि पहले पति से तीन बेटियाँ है एक शादी कर चुकी है  छह साल पहले महावीर नगर (मंटोला)निवासी इश्तियाक से निकाह हुआ था वह सब्जी मंडी में काम करता है उससे दो बच्चे हुये थे लेकिन वह मर गये तीन माह पहले इश्तियाक दो लाख रुपये और आभूषण लेकर भाग गया तभी से उसकी तलाश कर रही है । लोहामंडी सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने रूबीना के प्राथना पत्र पर कार्यवाई के लिये मंटोला पुलिस को लिखा है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

गाँव रनपई में 30 वर्षीय युवक की हत्या, मौके पर पहुँची पुलिस

गाँव रनपई में 30 वर्षीय युवक की हत्या, मौके पर पहुँची पुलिस

आगरा ।।थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गाँव रनपई में 30 वर्षीय युवक की हत्या। मृतक का नाम रविशंकर यादव पुत्र चन्द्रपा पर चार बच्चे है। मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोट। परिजनों के मुताबिक मृतक कल रात से था गायब। बाॅड़ी को खेंच कर रेलवे ट्रेक पर फेंका। पुलिस मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

टूण्डला बाईपास पर अचेत मिला अधेड़

टूण्डला बाईपास पर अचेत मिला अधेड़

किसी वाहन से जहरखुरानी कर फेंकने की आशंका

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल चौकी के पास ओरियंटल प्लांट के नजदीक बाईपास रोड पर आज सुबह 50 वर्षीय अधेड़ अचेतावस्था में मिला। जिसे मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। उसके जेब में मिले कागजो से पहचान 50 वर्षीय शत्रुघ्न सिंह पुत्र ऊदल सिंह निवासी कबीरनगर जिला भिंड के रूप में हुयी है । संभावना जताई जा रही है वह किसी वाहन में सवार होगा और उसे जहरखुरानी का शिकार बनाकर वाहन से फेंका गया होगा। असलियत उसके होश में आने पर ही पता चलेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरों ने प्रधान के चाचा के घर 15 लाख की लूट

लुटेरों ने प्रधान के चाचा के घर 15 लाख की लूट

विरोध करने पर चाचा चाची को मारी गोली आगरा रैफर

फ़िरोज़ाबाद ।। बीती मध्य रात्रि थाना जसराना क्षेत्र के गाँव नगला मदना बनबारा निवासी प्रधान रवीश यादव के चाचा 52 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र रसाल सिंह और चाची 45 वर्षीय शीला देवी अपने घर पर सो रहे थे। मध्य रात्रि लुटेरों ने घर पर धावा बोल दिया। वे घर की नगदी जेवरात व अन्य सामान चोरी करने लगे। इस बीच चाचा की आँख खुल गयी। उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मार दी जो कि उनकी छाती में लगी। गोली की आवाज सुन चाची भी जाग गयीं। जिन्होंने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन पर भी फायर कर दिया। गोली उनकी गर्दन के पास लगी। गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग जाग गए। इस बीच लुटेरे फरार हो गए। चाचा चाची को सीधे आगरा रैफर किया गया। अभी उनका आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ये जानकारी नगला मदना बनबारा के प्रधान रवीश यादव ने आज सुबह दी। साथ ही बताया लुटेरे करीब 15 लाख नगद व जेवरात आदि ले गए हैं। चूंकि घर में बच्चे की शादी की तैयारियां चल रही थीं इसलिये इतना केश रखा था। पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, October 6, 2017

10 अक्तूबर को नामांकन होगा और 16 अक्तूबर को मतदान होगा

10 अक्तूबर को नामांकन होगा और 16 अक्तूबर को मतदान होगा

आगरा।।डॉ० भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी है। 10 अक्तूबर को नामांकन होगा और 16 अक्तूबर को मतदान होगा तथा परिणाम उसी दिन घोषित किये जायेंगे। चीफ प्रोक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव से सम्बंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर डाल दी गयी है। चुनाव के लिए नामांकन, नामांकन पत्रों की जाँच और नाम वापसी का काम विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जे० पी० सभागार में होगा। बता दें की विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों और विभागों में पंजीकृत 2370 छात्र-छात्राएं ही मतदान के लिए पात्र हैं।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा

खीर खिला ससुरालियों को चकमा दे गयी नई दुल्हनिया ,लाखो की नगदी जेवरात लेकर फरार.सोते रह गए घर के सभी लोग ,लाया गया जिला अस्पताल.अब है हालत में सुधार

खीर खिला ससुरालियों को चकमा दे गयी नई दुल्हनिया ,लाखो की नगदी जेवरात लेकर फरार.सोते रह गए घर के सभी लोग ,लाया गया जिला अस्पताल.अब है हालत में सुधार

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। किसी ने नहीं सोचा था कि घर में नयी बहू आएगी और इस तरह चकमा देगी की सब सोते रह जायेंगे और वह सब कुछ लेकर चम्पत हो जायेगी, लेकिन ऐसा हुआ है थाना रामगढ क्षेत्र करीमगंज आयशा पब्लिक स्कूल के सामने एक घर में ,यहाँ के निवासी सोहिल की शादी इसी थाना क्षेत्र आकाशवाणी के पीछे साबिर की पुत्री हिना से 17 सितम्बर 2017 को हुयी थी। घर में नयी बहू आई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। बीती सायं बहू ने खीर पकवान बनाने की बात कही, इस पर सब राजी हो गए। बीती रात सबको खीर खिलाई सब गहरी नींद में सो गए और खुद घर के गहने और करीब दो ढाई लाख रुपये लेकर चम्पत हो गयी। ये जानकारी सुबह नई बहू के देवर निजामुद्दीन ने दी। साथ ही बताया मध्य रात्रि आँख खुली तो भाभी गायब, घर के गहने नगदी गायब और परिवार का कोई सदस्य नहीं जाग रहा। तो आनन फानन में तत्काल घटना की सुचना इलाका पुलिस को दी गई और करीब 8 लोगो को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है ,पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।