Translate

Friday, October 6, 2017

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया



ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।रैली खिरनीबाग चैराहा, अंटा चैराहा से होती हुई पुराना जिला अस्पताल से आकर गोष्ठी में बदल गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ये विशेष टीकाकरण अभियान 08 अक्टूबर से जनवरी 2018 तक चलाया जायेगा। जिसका उद्देश्य 02 वर्ष से छोटे बच्चों को जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उनके पूर्ण टीकाकरण के लिए यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि समस्त लक्षित बच्चों को अपनी निकटतम से सेशन सत्र पर लाकर टीकाकरण करायंे और 09 जानलेवा बीमारी जैसे डिप्थीरिया, गलघोटू, टीटनेस, हेपेटाइटिस-बी, हिमोफिलसइन्फैन्जी-बी, तपेदिक, खसरा, जे0ई0, पोलियो आदि से निजात पायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर0पी0 रावत ने बताया कि जनपद का लक्ष्य कुल बच्चों का लक्ष्य इस अभियान मंे 8743 तथा गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य 1 लाख 575 रखा गया है। जिसे माइक्राप्लान एवं कम्युनिकेशन प्लान बनाकर शत-प्रतिशत आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी के आपसी समन्वय से शत-प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा बैंड के बच्चे एन0सी0सी0 कैडेट, फ्लोरेंन्स नाइटेगिंल के बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से हमारा जनपद और देश पोलियो मुक्त हुआ है। इसी क्रम में आप सबके सहयोग से हमारा जनपद 09 जानलेवा बीमारियों से भी मुक्त होगा। रैली का विशेष आकर्षण बेसिक शिक्षा बैंड एवं विशेष सहयोग ट्रेफिक पुलिस शाहजहाँपुर का रहा। रैली में मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह डा0 लक्ष्मण सिंह, विश्वास संगठन डा0 वी0के0 मिश्रा, कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन प्रशस्ति सक्सेना, यूनीसेफ से हुदा जेहरा, डी0पी0एम0 के0के0 शर्मा, पुष्पराज, ओंकार मनीषी, डा0 पी0के0 श्रीवास्तव, डा0 नरेश पाल, प्रोजेक्टनिस्ट सुरेन्द्र कुमार, बाल विकास स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश कुमार भटनागर ने किया।



11 ,12 व 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार

11 ,12 व 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार

ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 30 सितम्बर तक आॅनलाइन किय गये अभ्यार्थियों का चयन, साक्षात्कार जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, 12 अक्टूबर को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 13 अक्टूबर को खादी ग्रामोद्योग आयोग में होगा। साक्षात्कार पूर्वान्ह 11 बजे से जिला उद्योग एवं उद्यम एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, शाहजहाँपुर में किया जायेगा। उक्तानुसार निर्धारित समयध्तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें।

पीडब्लूडी अपने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करें . महेश गिरी

विकास कार्यां को लेकर सांसद महेश गिरी पीडब्लूडी प्रमुख अभियता से मिले

पीडब्लूडी अपने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करें . महेश गिरी

ब्यूरो समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज पूर्वी दिल्ली में होने वाले विकास कार्यां को लेकर पीडब्लूडी के प्रमुख अभियंता सर्वोग्य कुमार श्रीवास्तव संग बैठक की। बैठक में यूटीपेक के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे। सांसद ने बताया कि सभी कार्य अतिमहत्वपूर्ण है। इन कार्यों के होने से हम जनता को बेहतर व सुविधापूर्ण वातावरण दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों हेतु पिछले काफी समय से पत्राचार व बैठके की जा रही है। सांसद ने बताया कि दोनों विभागों के अधिकारियों को सभी मुद्दों की गंभीरता से अवगत कराया गया है व आशा है कि जल्द ही विषय की गंभीरता को देखते हुए विभाग इस पर कार्यवाई करेगा।सांसद महेश गिरी ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग से संबधित लंबति पड़े कार्य जैसे सरिता विहार में 240 बेड के अस्पताल का निर्माण, कैलाश नगर से मयूर विहार नोएडा लिंक रोड व जीटी रोड स्थित फ्लाई ओवर के नीचे सौन्दर्यीकरण का कार्य, आश्रम चैक स्थित फ्लाई ओवर का विस्तार, डीएनडी से बदरपुर तक कालिंदी बायपास रोड का निर्माण, सीलमपुर पर दोनों तरफ फ्लाईओवर का निर्माण व शास्त्री पार्क पर नए फ्लाईओवर का निर्माण, लिविंग स्टाईल माल जसोला ओखला तथा अली विहार गाजीपुर, उर्जा विहार व मधुबन चैक विकास मार्ग पर नए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण तथा सीमापुरी गोल चक्कर पर फ्लाई ओवर आदि कार्यां को पीडब्लूडी के प्रमुख अभियंता से समक्ष रखा।बैठक में प्रमुख अभियंता सर्वोग्य कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद द्वारा बताए गए सभी कार्यों पर जल्द से जल्द कार्यवाही आरम्भ की जाएगी व योजना बना सभी कार्यों को किया जाएगा।

रेरा- जीएसटी से बढ़ा विदेशी निवेशकों का आकर्षण - संदीप देसवाल

रेरा- जीएसटी से बढ़ा विदेशी निवेशकों का आकर्षण - संदीप देसवाल

अबोड फर्स्ट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी पर बढ़.चढ़ कर करेगा काम

आकाँक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गुरुग्राम। व्यापार और रियल एस्टेट सेक्टर को बाजार के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का देश के बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। इससे विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार पर भरोसा हुआ है और नामी विदेशी ग्रुप भारत में निवेश करने के लिए सही विकल्प तलाशने लगे हैं। यह बात एबोड फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप देसवाल ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि एबोड फर्स्ट द्वारा छह अक्टूबर को एंबीयंस आईसलैंड के द रिट्ज में देश के टॉप बिजनेस लीडर्स, निवेशकों व बाजार के टॉप प्लेयर्स की मौजूदगी में रेरा व जीएसटी पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेरा व जीएसटी के प्रति उद्यमियों को जागरूक करने की जरूरत है। नोटबंदी के बाद केंद्र द्वारा लागू किए गए इन कानूनों ने देश के बाजार को जवाबदेह बनाया है। यह बात सही है कि आज भारतीय बाजार मामूली तौर पर मंदी में है लेकिन आने वाले समय में जीएसटी और रेरा के लाभ दिखाई देंगे। व्यापार पारदर्शी और ग्राहकों के प्रति जवाबदेह होगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश देशों में ऐसे कानून पहले से लागू हैं। अब भारत में भी ये कानून लागू होने से विदेशी कंपनियां निवेश के विकल्प तलाश रही हैं। पारदर्शी माहौल में काम करने के आदि एनआरआई भारतीय अब पुनः भारत में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक एनआरआई भारतीय देश में ऐसा माहौल तलाश रहे थे जो उनके निवेश को विश्वास और अच्छा माहौल दे सके। उन्होंने कहा कि एबोड फर्स्ट ने केंद्र सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, केंद्रीय राज्यमंत्री संजय पाठक, भाजपा के प्रवक्ता शहनावाज हुसैन सहित खेल, मीडिया सहित कई क्षेत्रों की नामी हस्तियां इस आयोजन में हिस्सा लेंगी। आयोजन के दौरान छह शहीद सैनिक परिवारों को सम्मानित तथा खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे पूर्व कंपनी के सीईओ हरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीतिक व आर्थिक आधार पर देश में बदलाव की ब्यार शुरू हुई है। हम देश की राजधानी दिल्ली के 200 किलोमीटर तक फैले एनसीआर क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित कर उन्हें उपयुक्त बाजार उपलब्ध करवा रहे हैं।नवदीप सिंह सहरावत ने कहा कि कंपनी ने विदेशी निवेशकों को गाइड करने के लिए यूएसए कैलीफोर्नियाए लंदन व सिडनी सहित कई देशों में अपने ऑफिस खोले हैं। एनआरआई निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।



धूमधाम के साथ किया लेखन विसर्जन

धूमधाम के साथ किया लेखन विसर्जन    

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
               
बिठूर। जप के बाद राम नाम लेखन का सामूहिक लक्ष्मण घाट पर विसर्जन किया गया इससे पहले अखण्ड राम नाम सकीत्रन का आयोजन बिठूर के पुरातन दत्तात्रेय मन्दिर सदगुरू पुरूषोत्तम दास महाराज की संजीवन समाधी पर राम नाम संकीत्रन भक्त गणो ने सामूहिक रूप से किया। संजीवन समाधी पर महाराज श्री के अनन्य भक्तो ने पहले भगवान राम का नाम संकीत्रन किया बाद मे जिन्होने राम नाम लेखन किया था की गठरी अपने मस्तक पर उठा राम नाम उदघोष करते हुए गंगा किनारे लक्ष्मण घाट पर गंगा की धार मे विसजित किया इस मौके पर अनिल  मिश्रा,रंजना दीछित, आदि मौजंद थे

दो वाहन चोर दबोचे एक दर्जन गाड़ी हुई बरामद

दो वाहन चोर दबोचे एक दर्जन गाड़ी हुई बरामद

आगरा।। जनपद के थाना हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगे हैं पुलिस ने दो वाहन चोरो से एक दर्जन गाड़िया बरामद की है वाहन चोरो से अभी पूछताछ की जा रही है एक युवक एटा जिले का रहने वाला है तो दूसरा नगला पदी आगरा का रहने वाला है चोरी की गाड़ियों को यहा से ले जाने के वह एटा में रखते थे इस्पेक्टर जयकरण सिंह ने बताया है कि नेहरू चौकी इंचार्ज राकेश गिरी ने मुखविर को सूचना पर एटा निवासी चिकी ऊर्फ अक्षय और नगला पदी निवासी दिनेश को पुलिस ने क्या गिरफ्तार उनसे पूछताछ के बाद 11दुपहिया वाहन और एक टाटा सफारी की बरामद दोनो युवको ने कुछ अन्य वाहन चोरो के बारे में बताया है जल्द ही उन पर पुलिस शिकंजा कसा जाएगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया

समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया

आगरा। समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया ।बताते चले मंच पर अखिलेश यादव व आज़म खान भाषण देते रहे है कार्यकर्ता सेल्फ़ी लेते रहे वही अधिवेशन में व्यवस्था के नाम पर ठेंगा देखने को मिला।सत्ता की ख़ुमारी अभी तक नही उतरी सपाईयों के सिर से साथ ही सपाई आपस में अभद्रता करते नज़र आये। समाजवादी पार्टी के अधिवेशन से मुस्लिम समाज ने भी दूरियां बनाई कहा मुस्लिमों को एक भी नही दिया अखिलेश ने आगरा मंत्री  सड़क पर बिखरे नज़र आये सपा के झंडे चाचा शिवपाल और नेताजी के न आने से अधिवेशन पड़ा फीका।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए होर्डिंग से शुरू हुई नई राजनीति, होर्डिंग पर खुद को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष

सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए होर्डिंग से शुरू हुई नई राजनीति, होर्डिंग पर खुद को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष

आगरा। । सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा लगाए गए होर्डिंग से शुरू हुई नई राजनीति जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के पति राजपाल यादव ने फतेहाबाद रोड स्थित माल रोड पर लगे होर्डिंग पर खुद को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष होडिंग देखने के बाद कई सपा नेताओं सहित दूसरे राजनीतिक दल भी हैरानहो गए और कुछ लोग दबी जुंबा में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जाने का मान रहे असर।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैग

परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैग

आगरा। उ0प्र0 सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैगो का निशुल्क वितरण आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्यय द्वारा किया गया। प्रा0वि0चौपाल,बस्ती शाहगंज,आगरा में अध्ययन रत 110 स्कूल के बच्चो को आज स्कूल बैग मिला। स्कूल बैग मिलते है बच्चो के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।बेग वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमति अर्चना गुप्ता एवं बी0ई0ओ श्रीमती नीलम सिंह जी ने संयुक्त रूप से  विधायक योगेंद्र उपाध्याय को पुष्प भेट कर आभार व्यक्त किया।विधायक योगेंद्र उपाध्यय ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की शिक्षा, चिकित्सा,एवं स्वछता की सकारात्मक पहल और विभिन्न कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए खूब पढो और आगे बढ़ो के नारे का आह्वान किया। विधायक जी ने बताया कि अभी स्कूली बच्चो को स्वेटर और स्कूल ड्रेस के जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे।।विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालयों में शिक्षा का उत्तम माहौल पैदा करने का जमीनी कार्य उ0प्र की योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है।।कार्यक्रम में संचालन विकास सिंह ने किया अध्यक्षता पार्षद प्रतुल भार्गव ने की।।विशिष्ठ अतिथि ओम प्रताप सिंह,रामशंकर त्यागी रहे।
युवा मोर्चा नेता गौरव राजवत, सुनील करमचंदानी, दिनेश मोहन त्यागी,सुनील उपाध्याय,नारायण दत्त,विनीता सिकरवार,सीमा देवी, प्रताप सिंह,अरविन्द कुमार,आदि लोग रहे।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे

आगरा।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंच गए। अक्तूबर को तारघर मैदान में राष्ट्रीय अधिवेशन है।पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में अधिवेशन के दौरान रखे जाने वाले राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा। पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह के शामिल होने का भी इंतजार है

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)