Translate
Friday, October 6, 2017
जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्र धनुष मिशन सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
11 ,12 व 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार
11 ,12 व 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार
पीडब्लूडी अपने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करें . महेश गिरी
विकास कार्यां को लेकर सांसद महेश गिरी पीडब्लूडी प्रमुख अभियता से मिले
पीडब्लूडी अपने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करें . महेश गिरी
रेरा- जीएसटी से बढ़ा विदेशी निवेशकों का आकर्षण - संदीप देसवाल
रेरा- जीएसटी से बढ़ा विदेशी निवेशकों का आकर्षण - संदीप देसवाल
अबोड फर्स्ट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी पर बढ़.चढ़ कर करेगा काम
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
धूमधाम के साथ किया लेखन विसर्जन
धूमधाम के साथ किया लेखन विसर्जन
बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। जप के बाद राम नाम लेखन का सामूहिक लक्ष्मण घाट पर विसर्जन किया गया इससे पहले अखण्ड राम नाम सकीत्रन का आयोजन बिठूर के पुरातन दत्तात्रेय मन्दिर सदगुरू पुरूषोत्तम दास महाराज की संजीवन समाधी पर राम नाम संकीत्रन भक्त गणो ने सामूहिक रूप से किया। संजीवन समाधी पर महाराज श्री के अनन्य भक्तो ने पहले भगवान राम का नाम संकीत्रन किया बाद मे जिन्होने राम नाम लेखन किया था की गठरी अपने मस्तक पर उठा राम नाम उदघोष करते हुए गंगा किनारे लक्ष्मण घाट पर गंगा की धार मे विसजित किया इस मौके पर अनिल मिश्रा,रंजना दीछित, आदि मौजंद थे
दो वाहन चोर दबोचे एक दर्जन गाड़ी हुई बरामद
दो वाहन चोर दबोचे एक दर्जन गाड़ी हुई बरामद
आगरा।। जनपद के थाना हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगे हैं पुलिस ने दो वाहन चोरो से एक दर्जन गाड़िया बरामद की है वाहन चोरो से अभी पूछताछ की जा रही है एक युवक एटा जिले का रहने वाला है तो दूसरा नगला पदी आगरा का रहने वाला है चोरी की गाड़ियों को यहा से ले जाने के वह एटा में रखते थे इस्पेक्टर जयकरण सिंह ने बताया है कि नेहरू चौकी इंचार्ज राकेश गिरी ने मुखविर को सूचना पर एटा निवासी चिकी ऊर्फ अक्षय और नगला पदी निवासी दिनेश को पुलिस ने क्या गिरफ्तार उनसे पूछताछ के बाद 11दुपहिया वाहन और एक टाटा सफारी की बरामद दोनो युवको ने कुछ अन्य वाहन चोरो के बारे में बताया है जल्द ही उन पर पुलिस शिकंजा कसा जाएगा।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया
समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया
आगरा। समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया ।बताते चले मंच पर अखिलेश यादव व आज़म खान भाषण देते रहे है कार्यकर्ता सेल्फ़ी लेते रहे वही अधिवेशन में व्यवस्था के नाम पर ठेंगा देखने को मिला।सत्ता की ख़ुमारी अभी तक नही उतरी सपाईयों के सिर से साथ ही सपाई आपस में अभद्रता करते नज़र आये। समाजवादी पार्टी के अधिवेशन से मुस्लिम समाज ने भी दूरियां बनाई कहा मुस्लिमों को एक भी नही दिया अखिलेश ने आगरा मंत्री सड़क पर बिखरे नज़र आये सपा के झंडे चाचा शिवपाल और नेताजी के न आने से अधिवेशन पड़ा फीका।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए होर्डिंग से शुरू हुई नई राजनीति, होर्डिंग पर खुद को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष
सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए होर्डिंग से शुरू हुई नई राजनीति, होर्डिंग पर खुद को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष
आगरा। । सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा लगाए गए होर्डिंग से शुरू हुई नई राजनीति जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के पति राजपाल यादव ने फतेहाबाद रोड स्थित माल रोड पर लगे होर्डिंग पर खुद को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष होडिंग देखने के बाद कई सपा नेताओं सहित दूसरे राजनीतिक दल भी हैरानहो गए और कुछ लोग दबी जुंबा में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जाने का मान रहे असर।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैग
परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैग
आगरा। उ0प्र0 सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए स्कूल बैगो का निशुल्क वितरण आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्यय द्वारा किया गया। प्रा0वि0चौपाल,बस्ती शाहगंज,आगरा में अध्ययन रत 110 स्कूल के बच्चो को आज स्कूल बैग मिला। स्कूल बैग मिलते है बच्चो के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।बेग वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमति अर्चना गुप्ता एवं बी0ई0ओ श्रीमती नीलम सिंह जी ने संयुक्त रूप से विधायक योगेंद्र उपाध्याय को पुष्प भेट कर आभार व्यक्त किया।विधायक योगेंद्र उपाध्यय ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की शिक्षा, चिकित्सा,एवं स्वछता की सकारात्मक पहल और विभिन्न कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए खूब पढो और आगे बढ़ो के नारे का आह्वान किया। विधायक जी ने बताया कि अभी स्कूली बच्चो को स्वेटर और स्कूल ड्रेस के जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे।।विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालयों में शिक्षा का उत्तम माहौल पैदा करने का जमीनी कार्य उ0प्र की योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है।।कार्यक्रम में संचालन विकास सिंह ने किया अध्यक्षता पार्षद प्रतुल भार्गव ने की।।विशिष्ठ अतिथि ओम प्रताप सिंह,रामशंकर त्यागी रहे।
युवा मोर्चा नेता गौरव राजवत, सुनील करमचंदानी, दिनेश मोहन त्यागी,सुनील उपाध्याय,नारायण दत्त,विनीता सिकरवार,सीमा देवी, प्रताप सिंह,अरविन्द कुमार,आदि लोग रहे।।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे
आगरा।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंच गए। अक्तूबर को तारघर मैदान में राष्ट्रीय अधिवेशन है।पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में अधिवेशन के दौरान रखे जाने वाले राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा। पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह के शामिल होने का भी इंतजार है
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)