Translate

Friday, September 22, 2017

लोन की होगी पुनः जांच, बढ सकते है लाभार्थी

लोन की होगी पुनः जांच, बढ सकते है लाभार्थी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । सूबे सरकार के आदेश के बाद हो रहे लोन के माफी को लेकर सरकार सख्त हुआ है जहां से फरमान जारी हुआ है कि लोन माफी के लाभार्थियों की जांच गांव गांव घर घर हो जिससे कोई लाभार्थी मानक का छूटने न पाये। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र मे कुल 15507 किसानों का लोन माफी हेतु सूची बनायी गयी थी जिसमे अब तक तहसील के रिकार्डों के अनुसार महज 11525 किसानों का लोन माफ हुआ है जिसको लेकर चल रहे प्रदेश स्तर पर राजनीति मे खंीचतान के तहत प्रदेश सरकार ने पुनः पात्र किसानों को छूटने न पाने को लेकर आदेश पारित किया है जिसके बाद लाभार्थियों को खोजने के लिये गांव गांव घर घर अभियान चलाने के लिये एसडीएम ने बताया है। एसडीएम मदन कुमार ने कहा किसानों का लोन माफी को लेकर फिर से अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर तहसीलदार से लेकर तहसील व अन्य कर्मचारियों तक सहायता लिया जा रहा है जिससे कोई पात्र लाभार्थी नही छूट पायेगा। हलाकि ऐसा होने पर छूटे किसानों पर एक बार फिर उम्मीद की किरण जगने पर तहसील मे कुछ किसान तो अपने आप पहुंच रहे है।

रात मे चली झाड़ू, नगर मे हुई सफाई

रात मे चली झाड़ू, नगर मे हुई सफाई 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
ऊंचाहार रायबरेली । गुरुवार की सुबह नवरात का पहला दिन नहर मे लोग जब सॉकर उठे तो नगर का नजारा देखकर दंग रह गए। जहां रोज हर ओर कूड़ा पता रहता था आज हर तरफ स्वच्छ माहौल नजर आ रहा था यह परिवर्तन शासन के निर्देश पर हुआ है जिसमे रात कालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अगले साल स्वच्छता सर्वेक्षण होने है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अभी से कमर कस ली है शासन के निर्देश पर शहरो मे रात कालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है ऊंचाहार नगर के विभिन्न मोहल्लो मे बुधवार की रात जब बाजार मे सन्नाटा पसर गया तो नगर मे सफाई का काम शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसमे पूरे नगर मे झाड़ू लगाई गयी है कार्यक्रम की रूपरेखा निकाय कर्मचारी सुशील कुमार मिश्रा ने तय की थी, जबकि अरविंद मौर्या की देखरेख मे अभियान चलाया गया।

जन पहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम काफी प्रभाव शाली

जन पहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम काफी प्रभाव शाली 

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । प्रा० वि०फरीदगढ सलोन मे रेडियो प्रसारण मे शामिल सलोन रायबरेली सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनीसेफ के सयुक्त प्रयास से संचालित जन पहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम मे आज प्रा० वि० फरीदगढ सलोन मे एस.एम.सी अध्यक्ष रामचन्दर सदस्य रमेश कुमार गौड किरन कलावती ने जनपहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम सुना और इसे काफी प्रभावशाली बताया। एस0एम0सी0 पदाधिकारियो ने विद्यालय के प्र० अ०ध्रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस० एस० पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय दूारा आये दिन जागरुकता से जुडें कार्यक्रम विद्यालय मे कराये जाते है। जिससे अभिभावक तथा बच्चो को काफी लाभ  और सीखने को मिलता है। सभी ने जनपहल रेडियो प्रसारण मीना रेडियो प्रसारण के लिए सर्व शिक्षा अभियान और यूनीसेफ के प्रति धन्यवाद दिया कि ऐसे कार्यक्रमो के प्रसारण से ग्रामीण क्षेत्र जहाँ ससाधनो का प्रभाव है उन्हें सरकार की योजनाओ को जानने समझने का अवसर मिलता है तथा बच्चे अच्छी तरह से सीख लेते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्र० अ०ध् रिसोर्स  प्रर्सन एस०एस० पाण्डेय ने एस0एम0सी0 पदाधिकारीयो से कहा कि आप सब होने वाली मासिक बैठको के अलावा भी समय-२ पर विद्यालय मे आकर अपना सहयोग देते रहे तथा विद्यालय न आने वाले बच्चो को अभिभावक से सम्पर्क कर उन्हें शिक्षा का महत्व बताकर उनके बच्चो को निर्धारित वेशभूषा विद्यालय भेजने के लिए जागरुक करे इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ पिंकी देवी सुमन सफाई कर्मी सुभाष रसोईया किरन कलावती एव अन्य अभिभावक व एस0एम0सी0 पदाधिकारी उपास्थित रहे।

निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) के अन्तर्गत नवीन आवेदन भरवाये जाने हेतु 25 सितम्बर को गाँधी भवन में कैम्प का आयोजन



निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) के अन्तर्गत नवीन आवेदन भरवाये जाने हेतु 25 सितम्बर को गाँधी भवन में कैम्प का आयोजन

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) के अन्तर्गत नवीन आवेदन भरवाये जाने हेतु 25 सितम्बर को गाँधी भवन में कैम्प का आयोजन किया जाना था।  कतिपय कारणोंवश कैम्प के स्थान में परिवर्तन किया गया है। अब उक्त कैम्प आयोजन गन्ना शोध परिषद में उसी दिन होगा।

संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री का शाहजहाँपुर व नई दिल्ली का भ्रमण कार्यक्रम

संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री का शाहजहाँपुर व नई दिल्ली का भ्रमण कार्यक्रम

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के श्री सुरेश खन्ना संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री (श्री सुरेश कुमार खन्ना) का शाहजहाँपुर व नई दिल्ली का भ्रमण कार्यक्रम (आंशिक संशोधित) 24 सितम्बर रविवार 07 बजे प्रस्थान लखनऊ वाया सीतापुर स्टाफ कार द्वारा 10ः30 आगमन छावनी परिषद विद्यालय, शाहजहाँपुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम। आयोजक-श्री अवधेश दीक्षित, मो0- नम्बर 9415510072, 12 बजे आगमन मो0 जलाल नगर, कुम्हारों वाला मंदिर, शाहजहाँपुर मा0 मंत्री जी सांई बाबा मंदिर में आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आयोजक-गिन्नी चोपड़ा, मो0-नं0 8726881022, 13 बजे आगमन अंटा चैराहा, शाहजहाँपुर डेन्टल क्लीनिक का उद्घाटन। आयोजक- डा0 जुनैद मियां, मो0नं0-8090088560, 14 बजे आगमन श्यामतगंज गौटिया, जलाल नगर बाहर चंुगी, शाहजहाँपुर शमशान भूमि स्थल पर जायेंगे। द्वारा-श्री राधेश्याम राठौर, अध्यक्ष, मोक्षधाम जीर्णोद्वार सेवा समिति। मो0-9450418492, 15 बजे आगमन भावलखेड़ा, पुवायां रोड, शाहजहाँपुर श्रीमती नजमा खानम के यहां कार्यक्रम में जायेंगे। मो0-7785030276, दिनांक 25.09.2017, सोमवार 00ः52 बजे प्रस्थान रेलवे स्टेशन, शाहजहाँपुर, ट्रेन द्वारा (नं0-12229 लखनऊ मेल) 07.10 बजे आगमन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, 07.15 बजे प्रस्थान नई दिल्ली, रेलवे स्टेशन, कार द्वारा, 07.45 बजे आगमन यू0पी0सदन, नई दिल्ली। 

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 सितम्बर को

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 सितम्बर को

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।  जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग, ने बताया कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। सम्बन्धित अधिकारियों, उद्यमियों एवं औ0 संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उक्त बैठक में ससमय से भाग लेने का कष्ट करें।

प्राथमिकता कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक 25 सितम्बर को

प्राथमिकता कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक 25 सितम्बर को

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
मुख्य विकास अधिकारी, संजीव सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 25 सितम्बर को विकास भवन सभागार में 12 बजे नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।बैठक में अपने सम्बन्धित विभाग नवीन विकास कार्यक्रमों की माह अगस्त, 2017 तक की प्रगति जो उनके द्वारा कार्यक्रम कार्यान्वयन के यू0आर0एल0 www.upkkv.inर अपलोड की गयी है, के साथ निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों से सम्बन्धित, विभागीय अधिकारी अपने स्तर से कार्यदायी संस्था को भी बैठक में भाग लेने हेतु अनिवार्य रूप से अवगत करायें।

विकास खण्ड खुटार में लगे मेला एवं प्रदर्शनी

विकास खण्ड खुटार में लगे मेला एवं प्रदर्शनी 



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकास खण्ड खुटार में लगे मेला एवं प्रदर्शनी में पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर वर्मा, सहायक निदेशक सूचना एस0पी0 श्रीवास्तव द्वारा मेले में लगे हुए विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों के सम्बन्ध में जाकर जानकारी प्राप्त कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उक्त के अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए मेले में आये हुए आगन्तुकों से पंडित जी के सुझाए हुए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना ने पंडित जी के जीवन परिचय पर लगायी गयी प्रदर्शनी मंे पंडित जी के जीवन चरित्र को पढ़ने के लिए आगन्तुकों से अनुरोध किया। प्रभारी अधिकारी बाल विकास परियोजना श्रीमती लता दास, मरनेगा ने अपने स्टालपर कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया तथा पंचायत राज विभाग अपने विभाग से संचालित जानकारी से जनता को रूबरू कराया। मेले में सूचना, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, पूर्ति, विद्युत आदि विभागों के स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर आशीष कुमार रामाशंकर प्रधानगणों तथा विकास खण्ड के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

भव्य शोभा यात्रा तथा गणेश पूजन के साथ मेला श्री रामलीला का शुभारंभ

भव्य शोभा यात्रा तथा गणेश पूजन के साथ मेला श्री रामलीला का शुभारंभ
मोहम्मदी खीरी । बीती शाम भव्य शोभा यात्रा तथा गणेश पूजन के साथ मेला श्री रामलीला का शुभारंभ हुआ  l पिछले कई वर्षों से मेला श्री रामलीला नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किया जाता हैl नगर के आर्य समाज मंदिर से भगवान गणेश तथा अन्य देवी देवताओं के स्वरूपों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा बाजार गंज गोला रोड रामलीला चौराहा होती हुई रामलीला मैदान पहुंची जहां लीला मंच पर हवन का आयोजन किया गया  l इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापित किया गया l इसी के साथ मेला श्री रामलीला 2017 का औपचारिक शुभारंभ हो गया l अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि 26 सितंबर को सीताराम विवाह की भव्य शोभायात्रा नगर में भ्रमण करेगी l 5 अक्टूबर को रावण वध होगाl 6 अक्टूबर को राज्यभिषेक l इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 7 अक्टूबर को भजन संध्याl  8 अक्टूबर को अखिल भारतीय मुशायरा l 9 अक्टूबर को बुंदेलखंडी लोकगीत एवं लोकनृत्य l 10 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलनl 11 अक्टूबर को भोजपुरी लोकगीत एवं लोकनृत्य l 12 अक्टूबर को लाफ्टर शो हंसी के गुब्बारे तथा आर्केस्ट्रा एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा l 13 अक्टूबर को यज्ञ हवन पूजन के साथ मेले का समापन हो जाएगा l इसके अलावा 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक लीला मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा  भगवान श्री राम की लीला का मंचन किया जाएगा तथा रात्रि में 10 बजे से रंगमंच पर प्रोजेक्टर पर महाभारत दिखाई जाएगी l इसके अलावा रंगमंच पर ही आदर्श बाल श्री रामलीला मंडल अयोध्या फैजाबाद द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा l मेले में अखिल भारतीय विराट दंगल तमाम खेल तमाशे तथा विभिन्न सामानों की लगने वाली दुकानें लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी l अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मेले में जनता की सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं l पूरे मेला परिसर में तमाम सीसीटीवी कैमरों सहित पुलिस के जवान तैनात रहेंगे  l उन्होंने आम जनता से मेले में आने तथा सहयोग करने की अपील भी की l इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप महरोत्रा , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा, सुशीला बर्मा, रामसिंह ,पालिका लिपिक कन्हैया लाल कुशवाहा ,आनंद श्रीवास्तव ,सहित तमाम लोग व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 21, 2017

माध्यमिक विद्यालयो का दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया

माध्यमिक विद्यालयो का दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।।विकासखंड मोहम्मदी के समीप तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयो का दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा उसके बाद शांति का संदेश देने के लिए दो कबूतरों को हवा में उड़ा कर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने संदेश दिया जिसमें  विद्यालयों के बच्चों द्वारा दौड प्रतियोगिता और गोला फेंक प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से पी डी इंटर कॉलेज ,जे पी इंटर, कालेज युग निर्माण इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटर कॉलेज, रामाश्रम इंटर कॉलेज सहित 11 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पीटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्याम नारायण वर्मा जे पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे कृष्णा इंटर कॉलेज के कमलेश दीक्षित युग निर्माण इंटर कॉलेज की श्रीमती किरण शुक्ला भाजपा नेता के रुप में सुशील त्रिवेदी दिनेश कुमार गुप्ता और आशाराम सैनी सहित अन्य कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद रहे इस प्रतियोगिता में प्रमुख भूमिका पत्रकार अध्यापक संतोष पांडे की रही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र