लोन की होगी पुनः जांच, बढ सकते है लाभार्थी
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । सूबे सरकार के आदेश के बाद हो रहे लोन के माफी को लेकर सरकार सख्त हुआ है जहां से फरमान जारी हुआ है कि लोन माफी के लाभार्थियों की जांच गांव गांव घर घर हो जिससे कोई लाभार्थी मानक का छूटने न पाये। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र मे कुल 15507 किसानों का लोन माफी हेतु सूची बनायी गयी थी जिसमे अब तक तहसील के रिकार्डों के अनुसार महज 11525 किसानों का लोन माफ हुआ है जिसको लेकर चल रहे प्रदेश स्तर पर राजनीति मे खंीचतान के तहत प्रदेश सरकार ने पुनः पात्र किसानों को छूटने न पाने को लेकर आदेश पारित किया है जिसके बाद लाभार्थियों को खोजने के लिये गांव गांव घर घर अभियान चलाने के लिये एसडीएम ने बताया है। एसडीएम मदन कुमार ने कहा किसानों का लोन माफी को लेकर फिर से अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर तहसीलदार से लेकर तहसील व अन्य कर्मचारियों तक सहायता लिया जा रहा है जिससे कोई पात्र लाभार्थी नही छूट पायेगा। हलाकि ऐसा होने पर छूटे किसानों पर एक बार फिर उम्मीद की किरण जगने पर तहसील मे कुछ किसान तो अपने आप पहुंच रहे है।