Translate

Monday, August 28, 2017

घाटों की सफाई मे जुटे नागरिक

घाटों की सफाई  मे जुटे नागरिक

विठुर।। घाटों की सफाई  मे जुटे नागरिक  विठूर/कहते है जव जागो  तभी  सवेरा है ऐसा ही कुछ स्थानीय गंगा सुरछा दल के कार्य कर्ताओ ने तय कर  लिया  कि उव  नगर पंचायत के कम्रचारियो का इन्तज़ार करनें की वजाए स्वंय घाटो की सफाई कर लिया करेंगे सो वच्चा तिबारी,राजू दीक्षित एण्ड पार्टी ने ब्रह्मावत्र , सीताघाट, भैरवघाट की सफाई  कर डाली।

मधुकर रॉय विठुर संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिपाही अपने ही विभाग से परेशान अधिकारियों से गुहार के बाद भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिपाही अपने ही विभाग से परेशान अधिकारियों से गुहार के बाद भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

फिरोजाबाद।।एका थाना क्षेत्र के गांव नगला बली निवासी जय किशन औरैया जिले के दिवियापुर थाने में सिपाही पद पर तैनात है। पुलिस महानिदेशक को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि 19 जून की रात्रि उसके पिता संतोष कुमार को सोते समय पेट्रोल छिड़क आग लगाकर जिंदा जला दिया था। मुकदमा गांव के ही रमेशचंद्र, विजय कुमार, वीकेश कुमार, भूरी देवी, टीटू उर्फ श्याम व विकास कुमार के खिलाफ दर्ज कराया गया था। पुलिस ने चार आरोपी तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिए, लेकिन विकास और वीकेश बेखौफ घूम रहे हैं एसएसपी, आइजी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।थाना पुलिस पर आरोपियों को सुरक्षा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।पुलिस महा निदेशक से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। शिकायती पत्र के साथ सिपाही ने मुकदमा की प्रति भी लगाई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पैसे न देने पर कपड़े उतारने पर उतारू-जैसे तैसे किया गया विदा

पैसे न देने पर कपड़े उतारने पर उतारू-जैसे तैसे किया गया विदा

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष तिराहे पर करीब तीन बजकर पांच मिनट पर जैसे ही छिबरामऊ डिपो की बस आकर रुकी। तभी देखा गया उसके गेट पर एक किन्नर बार बार कपड़े उतार एक यात्री को पैसे देने की बात कह रहा है। जब हद पार हो गयी तो उसके मनमाफिक बात मान विदा किया गया। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू युवा वाहिनी के वीरो ने पकड़े दो मजनूं-एक फरार

हिन्दू युवा वाहिनी के वीरो ने पकड़े दो मजनूं-एक फरार

एक 14 साल की छात्रा से पढ़कर लौटते समय कर रहे थे छेड़छाड़

छात्रा ने भी जड़ा थप्पड़ डायल 100 के किया सुपुर्द लायी थाने

बाइक की नेम प्लेट पर बना था पुलिस का चिन्ह

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र इंदिरा नगर कालोनी रैपुरा रोड पर एक 14 वर्षीय छात्रा आज दोपहर पढ़कर अपने घर जा रही थी इसी दौरान डिस्कवर बाइक संख्या up 83 f 7954 पर सवार तीन युवक आये और उस छात्रा से भद्दे भद्दे कमेंट करने लगे। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष ओम तिवारी व जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने ये हरकत देख ली। दोनों ने अपनी टीम संग तीनो को मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान एक भाग गया। छात्रा की भी हिम्मत बढ़ गयी और उसने भी दोनों को खींच कर थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दोनों को बाइक सहित डायल 100 को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया गया। ख़ास बात यह रही बाइक पर पीछे नेम प्लेट पर पुलिस का चिन्ह बना हुआ था। दोनों ने अपने नाम नगला मिर्जा निवासी सोनू और प्रेमपाल बताये हैं ये अक्सर उसी रोड पर किसी न किसी छात्रा को अपना निशाना बनाते रहते थे। फ़िलहाल दोनों थाना उत्तर में हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रामलीला महोत्सव 13 सितंबर से शुरू

रामलीला महोत्सव 13 सितंबर से शुरू

फीरोजाबाद।। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति द्वारा रामलीला महोत्सव गणेश पूजन के साथ 13 सितंबर से शुरू होगा। जिसे इस बार बहुत खूबसूरत और एतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव व सचिव आरपी सिंह यादव के अनुसार 15 सितंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम राम का डोला राधाकृष्ण मंदिर से निकाला जाएगा। 16 को जानकी सीता की सवारी राधाकृष्ण मंदिर से रामलीला मैदान पहुंचेगी। 17 को शाम सात बजे राधाकृष्ण मंदिर से श्रीराम बरात निकाली जाएगी। सदर बाजार, घंटाघर, मुहल्ला गंज व कोटला रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। 28, 29 व 30 सितंबर को लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, अहिरावण व रावण वधलीला का आयोजन होगा। एक अक्टूबर को कुश्ती दंगल व रात को भरत मिलाप लीला का मंचन होगा। दो को गल्ला मंडी में राम की राजगद्दी प्रदान की जाएगी। अर्द्धरात्रि को राम का राज्याभिषेक किया जाएगा।24 को बांसुरी संस्था वृंदावन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 25 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।समिति ने इन कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था के लिए प्रशासन से मांग की है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाढ़ एक दैवीय आपदा है हम सबको इससे मिलकर लड़ना होगा- मंत्री चौधरी

बाढ़ एक दैवीय आपदा है हम सबको इससे मिलकर लड़ना होगा- मंत्री चौधरी

प्रदेश के मंत्री दुग्ध विकास, संस्कृत, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज उ0प्र0 लक्ष्मी नरायन चौधरी ने आज अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधयों और अधिकारियों संग बैठक की। इसके उपरांत तहसील सदर के बाढ़ और कटान पीडि़तों से मिलने बाढ़ चौकी मिलपुरवा पहुंचे जहां उन्होनें चौपाल लगायी। उनकी समस्याओं को सुना और सम्बन्धित को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। चौपाल के दौरान मंत्री ने आपदा से प्रभावित पीडि़तों को खाघान्न किट और बाढ़ में पानी के तेज बहाव के कारण दो मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपया के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया। चौपाल में मंत्री लक्ष्मी नरायन चौधरी ने कहा कि बाढ़ एक दैवीय आपदा है हम सबको इससे मिलकर लड़ना होगा। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रोें में तात्कालिक नागरिक सुविधाएं प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायी जाएं। बाढ़ की विभीषिका से सरकार और समाज मिलकर निपट सकता है। बाढ़ प्रभावितों की हर सम्भव मदद करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होनें कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में नागरिक सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाये। आपदा के समय सरकार मजबूती से लोगों के साथ खड़ी है। उन्होनें कहा कि लोगों की सुरक्षा और राहत देना सरकार का प्रमुख दायित्व है। उन्होनें कटान स्थलों पर क्या कार्यवाही हुयी हैं इसके बारे में सम्बन्धित से जानकारी ली और बाढ़ राहत चौकियों बाबत जानकारी ली। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसके दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसके उपरांत उन्होनेें बाढ़ में पानी के तेज बहाव के कारण दो मृतकों के परिजन रामपाल पुत्र भूपराम निवासी मिलपुरवा और मुन्नी देवी पत्नी मुन्ना लाल को 4-4 लाख रूपया के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया साथ ही उन्होनें बाढ़ प्रभावित रामचन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण, शिवमोहन पुत्र शिवमूर्ति, शिवमूर्ति पुत्र रामकिशन, सलमा पत्नी सादिक और रामरती पत्नी स्व0 रामकुमार को खाद्यान्न किट स्वयं अपने हाथ से वितरित की। चौपाल के बाद तहसील प्रशासन ने 500 प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट वितरित की। चौपाल के उपरांत प्रदेश के मंत्री दुग्ध विकास, संस्कृत, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज उ0प्र0 लक्ष्मी नरायन चौधरी ने कटान प्रभावित क्षेत्र गूम पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि बाढ़ राहत कार्यो में तेजी लाते हुए सभी प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस दौरान विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, योगेश वर्मा सहित जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी आकाशदीप, पुलिस अधीक्षक डा0एस0 चन्नप्पा, एडीएम उमेश नारायण पाण्डेय, एसडीएम नागेन्द्र कुमार सिंह, सीओ निष्ठा उपाध्याय सहित बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

मोहम्मदी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड नकहा में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। जिसमें परिषदीय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश कर लोगों का मन मोह लिया। वही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत दलों ने सरकारी योजनाओं का खूब बखान किया।मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक पण्डाल में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने सबसे पहले तीन दिवसीय मेले को व्यस्थित ढंग से सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे देश में अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मेले के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है। सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिले, जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार आ सके। इसके लिए मेलों में विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गांव-गरीब का कल्याण किस प्रकार हो सरकार उसके लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी को आवास मिले, विद्युत मिले, हर हाथ को काम मिले, सड़क और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो। हर घर में शौचालय हो। विधायक ने मेले और प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र के अर्न्तगत दोनों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्नीचर हेतु एक-एक लाख रूपया विधायक निधि दिया जायेगा। जिससे दोनो विद्यालयों में बालिकाओं की सुविधा हेतु पर्याप्त फर्नीचर मिल सकेगा। इस पर मौजूद लोगों ने विधायक की मुक्तकंठ से सराहना की। वही विभिन्न सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत धरोहर सांस्कृतिक दल के प्रमुख उमेश तिवारी ने अपनी टीम के साथी कलाकारों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बखान किया। इसी के साथ सूचना विभाग के पंजीकृत दल विवेक कला केन्द्र ने भी कटपुतली के माध्यम से सरकारी योजनाओं रोचक मंचन किया। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 अध्यापक तैनात होने के बावजूद भी 11:00 बजे विद्यालय में ताला नजर आया

2 अध्यापक तैनात होने के बावजूद भी 11:00 बजे विद्यालय में ताला नजर आया

मोहम्मदी खीरी।। विकासखंड पसगवाँ क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में लगभग 11:00 बजे दिन में भी विद्यालय में ताले लटके नजर आए जबकि उपरोक्त विद्यालय में दो अध्यापक तैनात है ।इसकी जानकारी जब ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। तो ग्रामीणों को यह कहकर टाल दिया गया कि मेरे  संज्ञान में नहीं है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 27, 2017

जल्द देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फ़िल्म- "पहल " देगी हर किसी को प्रेरणा

जल्द देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फ़िल्म- "पहल " देगी हर किसी को प्रेरणा
----------------------------------------
प्रस्तुति :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंबई।। फ़िल्म जगत।।एक ऐसी फिल्म जिसमें हर वर्ग के संघर्षशील स्त्री -  पुरूष, बूढ़े - जवान व बच्चों की व्यथा - कथा एक साथ चलती है, तो वहीं स्वच्छ छवि वाला प्रेम - रोमांस भी दिख जाये और प्रकृति दर्शन भी होते रहें तो सोचो उस फिल्म का नाम क्या हो सकता है ।ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं फिल्म निर्माता - रामसूरत बिंद और इस फिल्म का नाम है - " पहल " | पहल एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी को प्रेरणा देगी | इस फिल्म में राजशेखर साहनी व प्रियंका रघुवंशी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे | वहीं सहकलाकार -सागर शान , सुनील निषाद, अजय, विपिन जैसे प्रतिभावान कलाकार भी नजर आयेंगे | इनके अलावा तमाम आर्ट्रिष्ट भी हैं जो अपना - अपना किरदार बखूबी निभाते नजर आयेंगे | ग्रामीणक्षेत्र में बनी यह फिल्म जल्द दर्शक पर्दे पर देख सकेंगे | आम आदमी की कहानी को रामसूरत बिंद ने अपनी उत्कर्ष देखरेख से जीवन्त कर दिया है | कहानी, पात्र, संवाद, लोकेशन्स, भेषभूसा आदि को देखकर अगर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म शुरू होने से समाप्त होने तक अपने दर्शकों को एक ही स्थान पर बांधकर रखने वाली है ।एकलव्य फिल्मस एण्ड टेलीविजन - मुंबई द्वारा प्रस्तुत - " पहल " जल्द देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है |

अवैध असलाह फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़; बने-अधबने कुल 38 असलाह बरामद साथ ही एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध असलाह फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़; बने-अधबने कुल 38 असलाह बरामद साथ ही एक अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजबाद। जनपद में अवैध असलाह बनाने की एक बड़ी फ़ैक्ट्री का ख़ुलासा किया गया है।मौके से 15 अदद पूर्ण निर्मित 0.315 बोर के और 23 अदद आंशिक-निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं। साथ ही साथ फैक्ट्री से भारी मात्रा में यान्त्रिक उपकरण यथा-भट्ठी, कटर, ड्रिल मशीन, बेंच वाइस, छेनी, हथौड़ी, रेती, पाइप इत्यादि मौके से बरामद हुआ और पुलिस को देखकर फैक्ट्री से नफ़र शातिर अभियुक्त (सरगना) को मौके से भागते हुए गिरफ़्तार किया गया जिससे पूछ-ताछ में जो तथ्य सामने आये हैं उस पर अग्रेतर कार्य करने हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र