विधान मंडल दल सचेतक आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किये औचक निरीक्षण में खुली एस0एन0 मेडिकल कोलिज की पोल
आगरा।। उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल सचेतक आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय द्वारा नेत्र विभाग एस0एन0 मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण जिसमे मिली अनेको खामियां।निरीक्षण में नेत्र विभाग की अलमारियों में सड़ी हुई फंगस रोटियां मिली।।मरे चूहों की बदबू आ रही थी। चिकित्सा हेतु चिकित्सक ही नही मिले तथा साथ ही साथ गन्दगी चरम पर व्याप्त थी साथ ही ग्लूकोज की अवसान व एक्सपायर बोतले भी मिली। विधायक जी ने कहा कि जब यहाँ पहले ही इतनी गन्दगी व्याप्त है तो रोगी निरोगी कैसे हो सकते है साथ ही एस0एन0 की प्राचार्य को मौके पर बुलवाया और हिदायत देते हुए कहा कि अनिमियताओ को दूर करे। विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने गहरी चिंता व्यक्त की एस एन मेडिकल कोलिज की दुर्दशा के लिए।आपको बताते चले विधायक योगेंद्र उपाध्याय एस0एन0 मेडिकल कोलिज की दशा और दिशा सुधारने के लिए कटिबद्ध और प्रयास रत है।विधायक जी ने चिंतित मन से कहा कि एस0एन0मेडिकल कालिज में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है जोकि खिलवाड़ है। यह विषय निश्चित रूप से गम्भीर है को मा0 मुख्य मंत्री,उ0प्र0 सरकार, चिकित्सा मंत्री उ0प्र0 सरकार को स्वयं लिखित शिकायत कर अवगत कराएंगे।।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)