Translate

Sunday, August 27, 2017

डीएम ने किया नगर निगम का औचक निरीक्षण

डीएम ने किया नगर निगम का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद।। जनपद में स्थित लेबर कॉलोनी पर ओवरब्रिज बनाने के लिए जमीन का चिन्हांकन हो गया, फिर भी उस जगह पर निगम ने सामुदायिक शौचालय का भवन खड़ा कर दिया। यह खुलासा शनिवार को डीएम के निरीक्षण के दौरान हुआ।क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर डीएम ने निगम अधिकारियों से धन की बर्बादी पर नाराजगी भी जताई। जल्द ही सामुदायिक शौचालय चालू करने एवं रेलवे अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए बताते चले कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे डीएम नेहा शर्मा नगर निगम कार्यालय पहुंची। नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। पूछने पर बताया कि वह निरीक्षण करने गए हैं। डीएम के पहुंचने की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त कमलेश कुमार पहुंच गए।डीएम नेहा शर्मा ने उनसे शहर में कराए गए विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने भुगतान के लिए ठेकेदारों द्वारा दबाव बनाने के संबंध में डीएम को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम के पास पैसा नहीं है तो भुगतान कैसे हो ? यह भी बताया कि जो पैसा है उससे वेतन भी दिया जाना है। इसके बाद डीएम ने लेबर कॉलोनी में निगम द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां जरूरत न होने के बाद भी लाखों रुपये की लागत से शौचालय बना दिया है, इसकी जरूरत दतौजी में है। यह भी शिकायत की कि जिस जगह पर शौचालय बनाया है, उस पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने जा रहा है,जगह का चिन्हांकन भी हो चुका है, फिर भी भवन खड़ा कर दिया। इस पर डीएम ने निगम अधिकारियों से धन की बर्बादी पर नाराजगी जताई। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से वार्ता करने तथा इसे जल्द चालू कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह संतनगर निर्माणाधीन बरात घर पहुंची। यहां कार्य की गुणवत्ता देखी और जनता से बातचीत की। वहीं चंद्रवार गेट पर हो रहे नाला निर्माण को भी देखा। उनके साथ मुख्य अभियंता जितेंद्र केन, एक्सईएन एसपी मिश्रा मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्याय  पंचायत वार रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य कराया जा रहा

न्याय  पंचायत वार रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य कराया जा रहा

मोहम्मदी खीरी ।। विकास खण्ड के अंतर्गत  न्याय पंचायत इस्लामाबाद की ग्राम पंचायत गदमापुर व न्याय पंचायत बौधी कला की ग्राम पंचायत अजे हरा में सफाई कर्मियों द्वारा टीम बनाकर सफाई कार्य किया गया । एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई ने बताया कि न्याय  पंचायत वार रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य कराया जा रहा है जिसे गांव में स्वच्छता बनी रहे ग्रामीणों को जागरुक कर उन्हें भी इस अभियान सहयोग करने की अपील की गई है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधान मंडल दल सचेतक आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किये औचक निरीक्षण में खुली एस0एन0 मेडिकल कोलिज की पोल

विधान मंडल दल सचेतक आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किये औचक निरीक्षण में खुली एस0एन0 मेडिकल कोलिज की पोल

आगरा।। उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल सचेतक आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय द्वारा नेत्र विभाग एस0एन0 मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण जिसमे मिली अनेको खामियां।निरीक्षण में नेत्र विभाग की अलमारियों में सड़ी हुई फंगस रोटियां मिली।।मरे चूहों की बदबू आ रही थी। चिकित्सा हेतु चिकित्सक ही नही मिले तथा साथ ही साथ गन्दगी चरम पर व्याप्त थी साथ ही ग्लूकोज की अवसान व एक्सपायर बोतले भी मिली। विधायक जी ने कहा कि जब यहाँ पहले ही इतनी गन्दगी व्याप्त है तो रोगी निरोगी कैसे हो सकते है साथ ही  एस0एन0 की प्राचार्य को मौके पर बुलवाया और हिदायत देते हुए कहा कि अनिमियताओ को दूर करे। विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने गहरी चिंता व्यक्त की एस एन मेडिकल कोलिज की दुर्दशा के लिए।आपको बताते चले विधायक योगेंद्र उपाध्याय एस0एन0 मेडिकल कोलिज की दशा और दिशा सुधारने के लिए कटिबद्ध और प्रयास रत है।विधायक जी ने चिंतित मन से कहा कि एस0एन0मेडिकल कालिज में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है जोकि खिलवाड़ है। यह विषय निश्चित रूप से गम्भीर है को मा0 मुख्य मंत्री,उ0प्र0 सरकार, चिकित्सा मंत्री उ0प्र0 सरकार को स्वयं लिखित शिकायत कर अवगत कराएंगे।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बरहन ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक सम्पन हुई

बरहन ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक सम्पन हुई

आगरा।। बरहन ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक सम्पन हुई । जिसमें क्षेत्र के पूर्व प्रधानों ने समति को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। साथ ही  समति के संयोजक दिनेश यादव ने कहा कि 2 अक्टूवर को बरहन मे विशाल जनसभा का आयोजन होगा और ब्लॉक बनाने की मांग को तेज किया जायेगा बैठक में मेघसिंह यादव पूर्व प्रधान, हजारी लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, चौधरी बृजेश पूर्व जिलापंचायत सदस्य , विजय सिंह बघेल प्रधान , प्रमोद कुमार दिवाकर प्रधान ,राकेश कुमार पूर्व प्रधान , भजन लाल पूर्व प्रधान,विजय कुमार पूर्व प्रधान, राजेश कुमार पूर्व प्रधान,पप्पू यादव पूर्व प्रधान,जगदीश यादव पूर्व प्रधान ,किशन यादव , भारत यादव, छोटेलाल कुशवाह, गोपाल शर्मा, बनती दीक्षित , बॉबी यादव , प्रवेंद्र कुमार, के पी सिंह धाकरे , मुकेह पहलवान , ओमप्रकाश तिवारी, राजू कुशवाह , किशन कुमार शिशोदिया , चौधरी श्यामवीर , राजेंद्र बघेल, अतालविहारी राणा, किशोर कुशवाह आदि लोग उपस्थित रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी तथा असलहा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी तथा असलहा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मोहम्मदी।। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पसगवाँ पुलिस ने एक शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री बरामद कर दो आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है । वही मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को वर वर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बरुआ घाट जंगल में छापा मारकर असलहा बनाते हुए दो लोगों को पकड़ा । कोतवाली प्रभारी पसगवाँ गुलाब शंकर पांडे ने बताया के आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा बने हुए दो अध बने 315 बोर तीन जिंदा कारतूस तथा तमंचे में प्रयोग की जाने वाली नली आदि सामान बरामद हुआ है पुलिस ने दो सगे भाइयों को पकड़ा है जिनका नाम गुड्डू व श्री चंद जोकि औरंगाबाद थाना मैगलगंज के निवासी बताए जाते हैं उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

47 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटो में सरकारी धन के गोलमाल

47 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटो में सरकारी धन के गोलमाल

लखीमपुर । मोहम्मदी खीरी।। जनपद की ब्लॉक पसगवाँ की 47 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटो में सरकारी धन के गोलमाल का मामला जांच में सामने आया है। बताते चलें जांच कराने के बाद c d o अमित सिंह बंसल ने इन ग्राम पंचायतों में तैनात रहे तेरा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दे दिया है। साथ ही इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई भी की जा रही है। जनपद के सभी विकासखंडो मैं सोलर लाइटों मैं जमकर लूट खसोट की गयी है । मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पसगवाँ विकासखंड की ग्राम पंचायतो में लगाई गई सोलर लाइटो मैं सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुधीर कुमार शुक्ला ,गोविंद प्रसाद, अशोक कुमार ,देवेंद्र कुमार ,छोटेलाल, अजय भदौरिया, कमलेश तिवारी ,सौरभ प्रकाश, संजय सिंह, नेतराम मित्रा, सौरव सिंह, दिनेश चंद, संजीव श्रीवास्तव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

687 छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया

687 छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया

मोहम्मदी ।। पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी समारोह समिति के द्वारा मोहम्मदी नगर के समस्त विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न करायीं गयी।उपस्थित छात्रों की  कुल संख्या 687 रही।इस परीक्षा को लेकर बच्चो में अति उत्साह रहा।इस प्रतियोगिता का आयोजित कराने के लिए समस्त विद्यालयो की प्रबंधन समिति एवम प्राचार्य ,अध्यापको का भारतीय जनता पार्टी मोहम्मदी की ओर से धन्यबाद दिया गया  भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष  सौरभ गुप्ता पूर्व अध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया  दिनेश गुप्ता  सत्य प्रकाश शुक्ल,आशीष त्रिवेदी,आनंद  सिंह  चंद्रमोहन अग्निहोत्री  हरभजन सिंह  विपिन पांडेय , मनोज गुप्ता रजनीश बाजपेई, नीरज रस्तोगी ,आलोक वर्मा,सरस रस्तोगी,हनी महरोत्रा अंकित मिश्र आदि लोगो ने परीक्षा कराने में विशेष सहयोग किया ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

18 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण ,अपहरण कर्ता ने मांगी फिरौती

18 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण, अपहरण कर्ता ने मांगी फिरौती

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला शंकरपुरी में  26 अगस्त 2017 को शाम 7:30 बजे रजत उर्फ बाबू उम्र करीब 18 वर्ष सन ऑफ प्रवीण कुमार यादव जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी है जिनका बेटा रजत धोबी को कपड़े देने गया था वह वापस लौट के नहीं आया घर वालों को आशंका व्यतीत हुई जिन्होंने इलाका पुलिस थाना शिकोहाबाद में सूचना दी जिसके उपरांत रजत के पिताजी का कहना है कि रात 10:30 बजे मेरे फोन पर एक कॉल आया जिसका नम्बर 9675051955 है।तो उन्होंने कहा कि आपका बेटा हमारे कब्जे मैं है आप 30 लाख रुपये का इंतजाम करो यह रजत के पिता ने बताया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम के तहत चला गया श्रमदान

स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम के तहत चला गया श्रमदान

जिला जज, डीएम, एसएसपी संग प्रशासनिक अधिकारियो ने लिया भाग

फिरोजाबाद ।। स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम के तहत जिला जज ने एक नयी पहल की शुरुआत की। जिला जज ने अपने आवास से श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कराया। जिसमें डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी अजय कुमार संग प्रशासनिक अधिकारियो ने भी भाग लिया। इसके तहत समस्त न्यायिक एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने भी उनके साथ झाड़ू हाथ में पकड़ सफाई अभियान चलाया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 26, 2017

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक हुई

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक हुई

फ़िरोज़ाबाद ।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक ली गयी। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याए जानी तो पता चला पांच दिन तक ग्राम पंचायतो में खुले में शौचमुक्त करने को रात्रि निवास कर सीएलटीएस विधा में ग्राम पंचायतो में तैनात सचिवो, सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के स्तर से कोई सहयोग नहीं मिलता, प्रधानो द्वारा पात्र-अपात्रो की सूची अपने अनुसार बनाने का दबाव दिया जाता है। साथ ही अनुरोध किया गया जिन गाँवों में तैनात किया जाये वहाँ पर खंड विकास अधिकारी या जनपदस्तरीय अधिकारीयो को भ्रमण हेतु नामित किया जाए। डीएम ने कहा अगर ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो उन्हें तत्काल अवगत कराएं। डीएम ने उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान सीएलटीएस विधा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वेछागृहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक पुनीत निगम एवं जिला स्वच्छ भारत प्रेरक भी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र