एटीएम से ठगी करने वाले अपराधी आठ atm के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली ।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्र अधिकारी डलमऊ के कुशल में थाना ऊंचाहार स्वाट टीम व संयुक्त पुलिस दल द्वारा 24 अगस्त को atm में ठगी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तो को सूचना प्राप्त होने पर मये अपराध में प्रयुक्त कार व 8 atm कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। ये मामला 20 अगस्त 2017 को वादी श्री ज्ञान शंकर त्रिवेदी पुत्र श्री राम प्रसाद त्रिवेदी निवासी ग्राम रोझिया भीखम शाह जगतपुर थाना ऊंचाहार को लिखित सूचना दी गई कि पंचशील कालेज थाना ऊंचाहार में लगे ये atm में उन्हें गुमराह करके उनके अकाउंट से ठगों ने 14000 रुपये निकाल लिया गया था इस सूचना पर थाना ऊंचाहार में मुकदमा अपराध संख्या 337/2017 धारा 419/420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई विवेचना सूचना प्राप्त होने पर 24 अगस्त को थाना ऊंचाहार व स्वाट टीम रायबरेली की संयुक्त टीम द्वारा चौरसिया मिस्ठान भंडार के पास दबिश देकर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे
गरुड़ तिवारी पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद तिवारी निवासी समरा सुंदर पुर हदराई थाना लालगंज अझरा जनपद प्रतापगढ़ ,आमोद तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी तिवारी का पुरवा सगरा सुंदर पुर थाना लालगंज अझरा जनपद प्रतापगढ़ एवं राहुल तिवारी पुत्र इंद्र नारायण तिवारी निवासी मझवारा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व कुलदीप सरोज पुत्र गनेश सरोज निवासी सगरा सुंदरपुर थाना लालगंज अझरा जनपद प्रतापगढ़ को मय एक स्विफ्ट कार जिसका नंबर यू पी 72 एपी 6041तथा इनके पास से कई बैंको के atm कार्ड बरामद किये
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र