अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (
(आगरा)
अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो दिन बाद फुर्र
मोहम्मदी ।। राजस्व विभाग की कृषि योग्य भूमि सहित नवीन परती खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई । ग्रामीणों की माने तो कई बार प्रधानों द्वारा व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण जनता द्वारा लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र उच्चधिकारियों को देकर अवगत भी कराया गया की अवैध रूप से दबंगों द्वारा भूमि एवं तालाब मुक्त कराने की मांग की गई लेकिन अवैध कब्जेदारों एवं लेखपालों की आपसी सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्राम मंगेली मियांपुर 84 होगी या पुरा धौला दयापुर बंजरिया रामा लक्ष्मण मूलाधार पिपरिया कप्तान दिलावरपुर मेहंदी सराय रोला नौगांवा में हजारों एकड़ भूमि पर राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से अवैध कब्जा चल रहा है जिस पर कृषकों द्वारा अपनी खेती की जा रही है जिस में प्रतिवर्ष 1000000 रुपए का लाभ अर्जित किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्वकर्मी भी इसमें शामिल हैं वह लोग भी अपना-अपना हिस्सा लेते हैं प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है 4 से 6 वर्ष बाद जब एसडीएम के संज्ञान में बात आ जाती है तो शिकंजा कर दिया जाता है और हल्की फुल्की कार्यवाही कर उसे फिर से छोड़ दिया जाता है तहसील प्रशासन उसके बाद शांत हो जाता है । इसलिए अवैध कब्जेदार बराबर उस पर काबिज रहते है । सूत्रों की मानें तो भूमि वह चाहे कैसी भी हो उसका भगवान लेखपाल को ही कहा जाता है भूमि के इन भगवान के आगे तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद के अध्यक्ष तक बौने साबित होते हैं फल स्वरुप जितना लेखपाल अधिकारियों को बता देते हैं उस पर ही अधिकारीअमल करते हैं यही कारण है कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र की हजारों एकड़ ग्राम समाज भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे हैं इस मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीण जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जेदारों से भूमि को छुड़ाया जाए तालाब नजूल ग्राम समाज आदि की जो भूमि दबंगों द्वारा कब्जा कर रखी गई है उस को मुक्त कराया जाए।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं
मोहम्मदी ।। नगर मे घूमने वाले आवारा पशुओ पर लगाम लगती नही दिख रही है ।कईबार नागरिको द्वारा उच्चाधिकारियो को इसकी सूचना दी जा चुकी है , अभी तक कोई ठोसकदम नही उठाया गया है ।प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार के मिजाज को भापकर कुछ दिन पूर्व ही सभी नगर पालिकाओ एवं नगर पंचायतो के लिए आदेश जारी किया गया था कि तत्काल प्रभाव से आवारा घूमने वाले पशुओ पर रोक लगायी जाए ,पशु पालको को अपने पशु बाडो मे व घरो मे बाॅध कर रखने के निर्देश दिए जाये ,उनको काजी हाऊस मे बन्द किया जाए । नगर मे आवारा कुत्तो , गायो , सुअर आदि का आतंक बरावर बना हुआ है ।जिसके चलते आमजनमानस को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।इन आवारा पशुओ का कोई पुर्शा हाल नही है ।जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी रोकथाम नही हो पा रही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र