Translate

Friday, August 11, 2017

नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं

नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं

मोहम्मदी ।। नगर मे घूमने वाले आवारा पशुओ पर लगाम लगती नही दिख रही है ।कईबार नागरिको द्वारा उच्चाधिकारियो को इसकी सूचना दी जा चुकी है , अभी तक कोई ठोसकदम नही उठाया गया है ।प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार के मिजाज को भापकर कुछ दिन पूर्व ही सभी नगर पालिकाओ एवं नगर पंचायतो के लिए आदेश जारी किया गया था कि तत्काल प्रभाव से आवारा घूमने वाले पशुओ पर रोक लगायी जाए ,पशु पालको  को अपने पशु बाडो मे व घरो मे बाॅध कर रखने के निर्देश दिए जाये ,उनको काजी हाऊस मे बन्द किया जाए । नगर मे आवारा कुत्तो , गायो , सुअर आदि का आतंक बरावर बना हुआ है ।जिसके चलते आमजनमानस को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।इन आवारा पशुओ का कोई पुर्शा हाल नही है ।जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी रोकथाम नही हो पा रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता की परेशानियो को शीघ्र नही निस्तारित किया गया तो सितम्बर माह मे कार्यकर्ता सडको पर अपनी लडाई लडेगें - अकेला

जनता की परेशानियो को शीघ्र नही निस्तारित किया गया तो सितम्बर माह मे कार्यकर्ता सडको पर अपनी लडाई लडेगें - अकेला



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
शिवगढ रायबरेली । सपा की सदस्यता ग्रहण कर फिर से सक्रिय हुये पूर्व सपा बिधायक रामलाल अकेला ने क्षेत्र का भ्रमण किया क्षेत्र की जनता समस्याओ को सुना किसानो ने बताया लोगो ने बताया कि हम लोग दिन मे मेहनत करते है और रात मे अपनी फसल को बचाने के लिये जागते है ऐसे मे हम लोगो को परेषानी का समाना करना पड रहा है। खुला घूम रहे बछडे हम लोगो की फसल तबाह कर रहे है। बिजली की आवाजाही से लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। किसानो को समय से बिजली नही मिल रही है 18 घंटे बिजली का दावा करने वाली सरकार 12 घंटे भी बिजली नही दे पा रही है। डायल 100 सेवा सपा सरकार ने जनता की भलायी के लिये दिया था जो आज उगाही का सबब बन गयी है। लोगो ने बताया सरकारी जमीन पर भाजपा के लोग अबैध कब्जा कर रहे है। 102 और 108 सेवाये खस्ताहाल है सरकार डीजल नही दे पा रही है। लोग परेशान हो रहे है कई लोगो को सेवा न मिलने से गंभीर स्थिती से गुजरना पडा। पूर्व बिधायक रामलाल अकेला ने कहा जनता की इन परेशानियो को शीघ्र नही निस्तारित किया गया तो सितम्बर माह मे कार्यकर्ता सडको पर अपनी लडाई लडेगें। श्री अकेला ने हलोर, बार्डर, भवानीगढ चितवनिया, शिवगढ सहित दर्जनो गॉवो का दौरा कर जन मानस की समस्याओ को सुना इस मौके पर विनय वर्मा बच्चा सिंह, प्रधान सुरेश सिंह, उमाशंकर वर्मा, रामपाल सिंह, पवन मिश्रा अमित, रसीक भाई एवं कयूम उपस्थित रहे।
 

रक्तदान से बड़ा दूसरा दान नहीं - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी

रक्तदान से बड़ा दूसरा दान नहीं - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली। रायबरेली राणा बेनी माधव चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजन किया गया, इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय नंद गोपाल नंदी/ प्रभारी मंत्री रायबरेली ने रक्तदान शिविर में आए हुए सभी रक्तदान कर्ताओं को धन्यवाद दिया, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा दान नहीं हो सकता, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान हमेशा करते हैं और करते रहेंगे जिले में रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी, इसके पहले जिले में विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में 1941भाजपा पदाधिकारियों ने रक्त परीक्षण शिविरों में रक्त परीक्षण करवा चुके हैं, इस कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री विशाल पांडे ने विभिन्न मंडलों से आए हुए रक्तदान करने वालों लोगों को धन्यवाद दिया, इस कार्यक्रम में बछरावां विधानसभा के विधायक माननीय रामनरेश रावत कार्यक्रम मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि चित्रपर माल्यार्पण किया, रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से शिवकांत शुक्ला, अनूप पांडे शिवम गुप्ता सहित लगभग 50  रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेई, अनीता श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, अनुभव कक्कड़ अमरीश मौर्य, डॉक्टर धनंजय सिंह, संतोष गुप्ता, विनय शुक्ला. रमेश सोनी अनुराग पांडे विजय रस्तोगी विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू लोहिया आनंद रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मुनीष अग्रवाल ने किया।

स्वच्छता आजादी से अधिक महत्वपूर्ण है-हर्शवर्धन सिंह

स्वच्छता आजादी से अधिक महत्वपूर्ण है-हर्शवर्धन सिंह

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम नया पुरवा अमाॅवा में प्राथमिक विद्यालय में उदय गोपाल सेवा संस्थान लालूपुर चैहान एवं नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय परिसर की सफाई की गयी। उदय गोपाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री हर्शवर्धन सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाला एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान है। प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक अर्चना सिंह ने बच्चों को बताते हुए कहा कि हम सभी को स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान से जुड़ना चाहिए, इसकी षुरूआत सभी को अपने घर, समाज समुदाय से करनी चाहिए। इसके बाद राश्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमाॅवा अकुंर कुमार गुप्ता ने 14 अगस्त को स्वच्छता सम्बन्धित रैली आयोजित करने की बात कही है। इस अवसर पर, नीलम मिश्रा, प्रशान्त पाण्डेय, रजत बाजपेयी, सरिका मिश्रा, आदर्श प्रजापति आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नायक के प्रयास से आएगा जीवन में बदलाव . पहल

नायक के प्रयास से आएगा जीवन में बदलाव  . पहल

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
प्रस्तुति . मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
मुंबई । दूर देहात का वो दृश्य जहॉ आधुनिक विकास का कोई वजूद न हो ,वहॉ का जन समुदाय अशिक्षा के घोर अंधकार में जीवन जी रहा हो और तभी वहॉ कुछ ऐसा घटित हो जाये कि लोग अचानक से पढना-लिखना सीखने के लिए स्कूल जाने लगें और लोग अपनी सदियों पुरानी बुराईयॉ जैसे जुआ, शराब, लूट-खसौट, हत्या, धोखा, छेड़खानी आदि से तौबा करने लगें।यह एक देवत्वरूपी चमत्कार ही होगा । उपर्युक्त घटनाचक्र आप जीवन्त परदे पर देख सकेंगे । फिल्म निर्माता रामसूरत बिंद की फिल्म पहल में । इस फिल्म में एक ऐसे गॉव की कहानी है जो आधुनिकता व सरकारी दयादृष्टि से वंचित है ,पूरा गॉव बुराईयों का गढ़ है, जिंदगी नर्क में गुजार रहे लोग।तभी अचानक से गॉव में फिल्म का हीरो राजशेखर साहनी एंट्री मारते हैं, जैसे गॉव में किसी देव ने प्रवेश किया हो अब शुरू होती है फिल्म की असली कहानी यानी कि गॉव के स्वर्ग बनने की कहानी । राजशेखर साहनी गॉव के लिए अच्छे दिन लेकर आते हैं और वहॉ के लोगों को उनकी कमियों-बुराईयों के बारे में बताते हैं और उन्हें शिक्षित करते हैं स्वरोजगार की सीख देते हैं ।देखते ही देखते गॉव नर्क से स्वर्ग बन जाता है द्य ऐसी प्रेरणामयी कहानी पर आधारित है फिल्म पहल नर्क से स्वर्ग की ओर ले जाने वाली फिल्म पहल को देखने के लिए तैयार रहिये क्योकि जल्द आ रही है सिनेमा घरों में फिल्म पहल।


अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराये - जिलाधिकारी

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराये - जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने आदेशित किया है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराये जाने हेतु बार-बार दिए गये निर्देशों के बावजूद जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों द्वारा अभी तक बायोमैट्रिक सिस्टम कार्यालयों में नहीं लगाया गया है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों तथा आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह माह अगस्त, 2017 का वेतन जिसका आहरण माह सितम्बर, 2017 में किया जायेगा, बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराये न किया जाये। वरिष्ठ कोषाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि वेतन बिल के साथ बायोमैट्रिक उपस्थिति का विवरण साथ में आहरण वितरण अधिकारी द्वारा संलग्न किया जाये, यदि किसी विभाग द्वारा अपरिहार्य कारणों से बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने सम्बन्धी कार्यवाही नहीं की जा सकती है तो उनके द्वारा वेतन आहरण किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी की अनुमति प्राप्त की जानी अनिवार्य होगी, आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

बाढ़ एवं राहत कार्यों की समीक्षा मंत्री, सिंचाई एवं (यांत्रिक) उ0प्र0 श्री धर्मपाल सिंह जी एवं राज्य मंत्री बाढ़ श्रीमती स्वाति सिंह एवं प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेक्ष चन्द्रा ने विकास भवन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

बाढ़ एवं राहत कार्यों की समीक्षा मंत्री, सिंचाई एवं (यांत्रिक) उ0प्र0 श्री धर्मपाल सिंह जी एवं राज्य मंत्री बाढ़ श्रीमती स्वाति सिंह एवं प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेक्ष चन्द्रा ने विकास भवन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सिंचाई एवं (यांत्रिक) मंत्री, उ0प्र0 (श्री धर्मपाल सिंह जी) एवं राज्य मंत्री बाढ़ श्रीमती स्वाति सिंह तथा श्री सुरेश चन्द्रा (आई.ए.एस.)  प्रमुख सचिव, सिंचाई, उ0प्र0 द्वारा जनपद में बाढ़ एवं कटान प्रभावित क्षेत्र का हेलीकाप्टर से हवाई सर्वे व निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत तहसील जलालाबाद एवं कलान क्षे़त्रान्तर्गत भैंसार बांध, गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र तथा राम गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम हरिहरपुर, पहाड़पुर, कुनियासाह नजीरपुर एवं मौजमपुर व अन्य ग्रामों का हवाई सर्वे किया गया जिसके उपरान्त मा0 मंत्री जी दल-बल के साथ पुलिस लाइन, शाहजहाॅपुर आये। मा0 मंत्री जी के आगमन पर उनका स्वागत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों आदि द्वारा किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद के बाढ से सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बाढ़ एवं राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी, शाहजहाॅपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/प्रशासन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त सिंचाई विभाग के अघीक्षण अभियंता तथा अधिशासी अभियंता आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह, मा0 विधायक ददरौल, श्री वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) मा0 विधायक कटरा, श्री राकेश अनावा, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, श्री डी0पी0एस0राठौर, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, श्री हरिप्रकाश जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, श्री अजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत, शाहजहाॅपुर आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी, शाहजहाॅपुर द्वारा बाढ़ एवं कटान के सम्बन्ध में जनपद की स्थिति से मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा बाढ़ कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गये कि किसी भी हालत में बाढ़ के दौरान जन हानि एवं पशु हानि नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मा0 मंत्रीगण द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि बाढ़ से सम्बन्धित सभी अधिकारीगण पर्याप्त संवेदनशील रहें तथा जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाये रखें। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अभी इतनी बाढ़ नहीं है लेकिन बाढ़ के सम्बन्ध में पर्याप्त तैयारी रहनी चाहिए, किसी अधिकारी/कर्मचारी को बाढ़ अवधि में कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाय। मा0 मुख्य मंत्री जी, उ0प्र0 के निर्देशों एवं मंशा से मा0 मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 मंुख्य मंत्री जी बाढ़ के प्रति अत्यन्त गम्भीर हैं। बाढ़ तथा कटान किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। इसकी रोकथाम हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये। मां0 मंत्री जी द्वारा सभी विभागों द्वारा बाढ़ के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गयी जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक, शाहजहाॅपुर को बाढ़ की स्थिति में एन0डी0आर0एफ0, पी0ए0सी0 तथा सेना तैनात किए जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देश दिए गये। मुख्य चिकित्साधिकारी को पर्याप्त दबाइयों का स्टाक रखने, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं का टीकाकरण समय रहते कराये जाने तथा चारा आदि की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गये। जिला पूर्ति अधिकारी को मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गये कि सामग्री वितरण हेतु समय से खाद्यान्न आदि की किटें तैयार करा ली जायें तथा पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न, मिट्टी के तेल, नमक, चावल, माचिस एवं अन्य सामग्री रख ली जाय। मा0 विधायक कटरा द्वारा कुछ क्षेत्रों में नावें लगवाने हेतु अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गये। मा0 मंत्री जी द्वारा बैठक में कहा गया कि जन प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के मध्य पर्याप्त समन्वय रहना जनपद के विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक है। अतएव जिलाधिकारी अपने स्तर से जन प्रतिनिधियों के साथ एक निश्चित् अंतराल में बैठक करते रहें। मा0 प्रमुख सचिव, सिंचाई महोदय द्वारा बाढ़ की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिए गये कि बाढ़ एवं कटान के सम्बन्ध में जन प्रतिनिधियों के सुझावों तथा समस्याओं पर गम्भीरता से अमल किया जाय। मा0 मंत्री जी द्वारा यह भी कहा गया कि मा0 मुख्य मंत्री जी जनपद-शाहजहाॅपुर की बाढ़ के सम्बन्ध में अत्यन्त गम्भीर हैं। जनपद के समस्त अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि बाढ़ एवं कटान के प्रति संवेदनशील रहें। जिलाधिकारी द्वारा मा0 मंत्रीगण एवं मा0 प्रमुख सचिव, सिचांई का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि मा0 मंत्री जी तथा शासन के निर्देशों/आदेशों का कड़ई से अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित् किया जायेगा।



Thursday, August 10, 2017

कैंटर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर ,दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

कैंटर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर ,दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

आगरा ।। जनपद के थाना ताजगंज के अंतर्गत  विक्टोरिया पार्क के पास कैंटर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी जिसमे  दोनों बाइक सवारों की हालत गंभीर बनी है। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस  ने बाइक सवारों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। कैंटर को ड्राइवर छोड़कर भागा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कर रही है उचित कार्यवाही ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स  हिन्दी समाचार पत्र तहसील एत्मादपुर  ( आगरा)

अपराध को रोकने के लिए हजारों की तादात में बनाए गए पुलिस मित्र

अपराध को रोकने के लिए हजारों की तादात में बनाए गए पुलिस मित्र

आगरा ।।  यूपी में बढ़ते हुए अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा जोन आई जी ने नई तरकीब निकाली है आईजी ज़ोन आगरा अशोक जैन ने बनाएं हज़ारों की तादाद में पुलिस मित्र। नवीन पुलिस मित्रों कार्यशाला आयोजित की गयी ,आईजी ने पुलिस मित्रों को पढ़ाया कानून का पाठ बताते चले कि स्वतंत्रता दिवस पर दिए जायंगे आईडी कार्ड, पुलिस लाइन के बहुउद्देश्यीय हॉल में हुआ कार्यशाला का आयोजन।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन किया

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन किया

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड जैतीपुर में लगे तीन दिवसीय ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी’’ को आज खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाॅक प्रमुख पति सत्येन्द्र सिंह ने प्रदर्शनी मेले की महत्ता बताते हुये समापन किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन, दर्शन, कृत्तिव एवं व्यक्त्वि पर आधारित जिला सूचना कार्यालय एवं जिला प्रशासन द्वारा  प्रकाशित कराई गई पुस्तिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पुस्तिका से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और पडित जी के रास्ते पर चलना चाहिए। यह पुस्तिका पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन के सर्वागीण पहलुओं एवं उनके व्यक्त्वि का ज्ञान कराती है। इस पुस्तिका के आधार पर स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता कराई जायेगी और जो बच्चें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करेगें उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतीपुर में कुपोषित बच्चों व माताओं को बिस्कुट, पुष्टाहार वितरित कर माताओं से कहा कि आप लोग अपने बच्चों का साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में समीक्षा सांस्कृतिक मंच शाहजहाँपुर द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिला सूचना कार्यालय, पंचायत राज विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, लघु सिंचाई, जल निगम, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन, खाद्य सुरक्षा के स्टाल लगाकर अपने- अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारियां दी गयी और मौके पर ही लाभार्थियांे को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रचार साहित्य वितरित किया गया एवं खण्ड विकास अधिकारी जैनितकान्त द्वारा राष्ट्रगान गाकर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन किया गया।