पहल फिल्म के नायक राजशेखर साहनी को मिला महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड -2017
--------------------------------------------------------------
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत
प्रस्तुति -: मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
नई दिल्ली | इंडिया इण्टरनेशनल सेंटर, लोधी कॉलोनी -नई दिल्ली में 'महानगर मेल' न्यूज पेपर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म - पहल के मुख्य अभिनेता राजशेखर साहनी को 'महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड -2017' प्रदान किया गया |ज्ञात हो राजशेखर साहनी को इससे पहले इसी माह में 8 जुलाई को हिमालय और हिंदुस्तान फाउंडेशन, ऋषिकेश द्वारा 'हिमालय और हिंदुस्तान भूषण अवार्ड' प्रदान किया गया था, इसके साथ ही बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी द्वारा भी गुरूपूर्णिमा के अवसर पर 'कलारत्न सम्मान - 2017' सहर्ष प्रदान किया जा चुका है राजशेखर साहनी रंग मंच के एक मझे हुए कलाकार हैं | अभी हाल ही में उन्होंने 'पहल' नाम की एक सामाजिक मूवी में मुख्य अभिनेता के तौर पर काम किया है | फिल्म पूर्ण हो चुकी है | प्रदर्शन की तैयारियॉ चल रही हैं |शेखर जी की यह मूवी शुरू से ही मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही है | शेखर जी अपनी इस आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं | उपर्युक्त अवार्ड की प्राप्ति पर राजशेखर साहनी के स्वजनों, मित्रों, परिचितों, चाहने वालों में काफी हर्ष है और बधाईयां देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है, जो मित्र दूर हैं वे सोशल मीडिया के सहारे उन तक अपनी ख़ुशी पहुंचा रहे हैं |
प्रस्तुति -: मुकेश कुमार ऋषि वर्मा