जनसंख्या नियंतरण के लिए मेले का आयोजन
एक रूपये के सिक्के के बंद होने की खबर पूरी तरह झूठी झूठ फैलाने वाले जायेंगे जेल – नेहा शर्मा जिलाधिकारी
फिरोजाबाद ।। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जिला स्वास्थ समिति के तत्वाधान में आज सुहागनगरी के जिला महिला चिकित्सालय में जनपद स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया गया जिसमें बतौर मुख्य अथिति नेहा शर्मा जिलाधिकारी रहीं जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस दौरान डा प्रताप सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के दीक्षित मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी०एम०एस०, व सभी डॉक्टर्स के साथ भारी संख्या में आम जन मानस उपस्थित रहा साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस मेले का आयोजन गरीब जनता को लाभ पहुचाने के लिए किया गया है जिसके माध्यम से जिले भर में जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है जिसमें जनता को जागरूक किया जा रहा है कि जनसख्या नियंत्रण करें तथा इस मेले के माध्यम से आज सभी को इससे सम्बंधित सभी सुविधाए मुफ्त में मुहैया कराई जायेगीं वही संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी से पूछा गया कि पूरे बाज़ार में अफवाह फ़ैली है कि एक रूपये के सिक्के बंद हो गए हैं इस विषय पर आपका क्या कहना है इस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि RBI का ऐसा कोई आदेश नहीं है जिसमें ये कहा गया हो कि एक रुपये का सिक्का बंद हो गया है ये कोरी अफवाह इस जनता इस पर ध्यान न दे साथ ही आपके चैनल के माध्यम से मैं जनता से अपील करती हूँ कि इस अफवाह पर बिलकुल ध्यान न दें सभी सिक्के प्रचलन में है अगर कोई भी व्यक्ति या दुकानदार एक रूपये का सिक्का नहीं लेता तो आप उसका नाम नंबर पता लिखकर हमें भेजे हम तुरंत ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी |
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र