Translate

Friday, June 30, 2017

व्यक्ति को सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, वैट की तरह कई प्रकार के कर नहीं भरने पड़ेंगे। यही सभी कर संयुक्त रूप से जीएसटी कहलाएँग- अखिलेश प्रताप सिंह

व्यक्ति को सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, वैट की तरह कई प्रकार के कर नहीं भरने पड़ेंगे। यही सभी कर संयुक्त रूप से जीएसटी कहलाएँग- अखिलेश प्रताप सिंह

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

 
रायबरेली। सीएससी ई-गवर्नेंश एवं जनसेवा फाउंडेशन रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान मे सैकड़ो व्यापारियो एवं ग्रामीणो की उपस्थिति मे जनसेवा फाउंडेशन के कार्यालय (डिजिटल सेवा केंद्र) दरिया पुर चैराहा, रायबरेली मे हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे वाडिज्य कर अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने अत्यंत सूक्ष्मता से जीएसटी के विभिन्न पहलुओं के बारे मे बताया, और कहा की इसका आम जन मानस पर कोई भी नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, बल्कि कई प्रकार से दैनिक जीवन के काम आने वाली वस्तुओं पर कर लाभ मिलेगा। अब व्यक्ति को सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, वैट की तरह कई प्रकार के कर नहीं भरने पड़ेंगे। यही सभी कर संयुक्त रूप से जीएसटी कहलाएँगे। सीएससी के जिला प्रबन्धक विपिन सिंह व अभय शंकर दुबे ने सीएससी की प्रत्येक सुविधाओ के बारे मे व्यापक जानकारी दी, जनसेवा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा की अब डिजिटल कार्यकर्ता सीएससी पोर्टल पर उपलब्ध पतंजलि के उत्पादो को खरीदे, इस कार्य का गौरव पूरे भारत भर मे सिर्फ रायबरेली जनपद के जनसेवा फाउंडेशन डिस्ट्रिक्ट सोसायटी को प्राप्त हुआ है, जिला सचिव बृजेश सिंह ने कहा की जब तक हम लोगो को अपना अधिकार नहीं प्राप्त होता है, आधार की हड़ताल जारी रहेगी, जरूरत पड़ने पर धरना भी दिया जाएगा। जनसेवा फाउंडेशन किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगा, जिला महामंत्री सौरभ सिंह ने सभी को साथ मिलकर कार्य करने की गुजारिश की। जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री उदय भान मौर्य ने किया। इस अवसर पर विवेक सिंह, रोहित कुशवाहा, राम अचल, देवेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, अविजित, शैलेश यादव, अमित कुमार, पंकज कुमार, नीरज सिंह, मंकेश मौर्य, राजेंद्र जायसवाल, बृजेश मौर्य, सुभम यादव सहित सैकड़ों की तदात मे लोग मौजूद रहे।

जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लालगंज रायबरेली। जीएसटी के विरोध में नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिश्ठान बंद रखे। नये कानून के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिरी सुलतान अषफर सिद्वकी को एक ज्ञापन भी सौपा। जिसमें जीएसटी की कमियों को दूर करने के बाद इसे लागू करने की मांग की गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोश सिंह, नगर अध्यक्ष विवेक षर्मा समेंत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।


भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन

भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईंद की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन की दुआयें मांगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भाजपा विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ईद आपसी भाईचारी व सौहार्द का त्योहार है। जिसमें आपसी मनमुटाव भुलाकर राश्ट्रीय एकता की मिषाल पेष करते है। श्री सिंह ने कहा कि होली और ईद ऐसे त्योहार है जिनमें अनेकता में एकता की भावना परिलक्षित होती है। उन्होने सरेनी क्षेत्र की जनता के हर सुख और दुख में उनके हक के लिये संघर्श करने की बात करते हुए कहा कि मै संघर्श से ही आगे बढा हू और लोगो की सेवा व क्षेत्र के विकास, सौहार्द के लिये जीवनभर संघर्श करता रहूंगा। समारोह में क्षेत्राधिकारी चंद्रदेव यादव, कोतवाली प्रभारी धंनजय सिंह, तहसीलदार डाॅ0 जगन्नाथ सिंह, अधिवक्ता षैलेष त्रिवेदी, राजबली सिंह, केपी सिंह, मो0 राईनी व पत्रकार मो0 याकूब ने भी अपने विचार रखते हुए ईद की षुभकामनायें दी। इस अवसर पर अधिवक्ता केपी सिंह, विनय भदौरिया ने अपने गीत व छंदो से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सुलतान अषरफ सिद्वकी ने कहा कि सभी धर्माे का सार एक ही है। हमसभी ईष्वर व अल्लाह की संताने है। किसी भी व्यक्ति में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। जिसके बिना मनुश्य का जीवन व्यर्थ है। उन्होने ऐसे ही कार्यक्रम की आवष्कता बताते हुए लोगो को प्रेम का पाठ पढाया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता डाॅ0 विनय भदौरिया ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता घनष्याम यादव, संतोश मिश्रा, सरोज बाजपेई, संतोश सिंह, सुरेंद्र सिंह, योगेष सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
 
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में गत दिवस जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति  की बैठक तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति डी0सी0सी0 की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग बन्धु की समीक्षा एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदस्यों की जो समस्यायें हैं उन्हें समयान्तर्गत निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतें बैंकों की तरफ से ऋण लेने के सम्बन्धित में आती हैं। शिकायतों को कम करने के लिए बैंक लाभार्थी को जांच कर ऋण दें। जिससे शिकायतों में कमी आयेगी। उन्होंने पाया कि समूह के खाता खोलने में बैंके अधिक समय लेती हैं। जिससे लाभार्थियों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समूहों के खाता समय से खोलें। उन्होंने वार्षिक ऋण योजना 2017-18 की प्रथम तिमाही की मई माह तक प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर समीक्षा की। डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने व अत्यधिक लोगों को इससे जोड़ने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डिजीटल पेमेन्ट से जोड़ा जाये। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र एवं समाज के कमजोर वर्गो के लिए ऋण, शिकायतों के निस्तारण एवं समयानुसार प्रतिवेदन आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बैंकों का टारगेट कम है वह अतिशीघ्र अपना लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने एल0डी0एम0 सी0एल0 जोशी को निर्देश दिये कि बैठक में जो बैंक अनुपस्थित हैं उन बैंको के अधिकारियों को डी0ओ0 लेटर भिजवायें। उन्होंने बैंको को यह भी निर्देश कि सरकार द्वारा जो योजनाएं लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए हैं उस योजना को बोर्ड पर लिखवायें। जिससे बैंकों में खाताधारक आते हैं उनको उस योजना के बारे में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, डी0एच0ओ0, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, अधिकारी विद्युत, उद्योगपति रामचन्द्र सिंघल, तलवार साहब, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है

अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 


शाहजहाँपुर। राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने पोषण मिशन के अन्तर्गत गोद लिये गांवों के 20 अधिकारियों द्वारा अपनी सत्यापन/भ्रमण रिर्पोट न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है। इस पुण्य व कल्याणकारी कार्य में सभी सहभागिता निभायें। बैठक में प्र0जिलाधिकारी ने पाया कि ददरौल, कांट, मिर्जापुर, तिलहर, निगोही एवं शहरी बाल विकास परियोजनाओं की डाटा फीडिंग नहीं की गयी है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए डाटा फीडिंग न कराने वाले सी0डी0पी0ओ0 के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माॅगने के निर्देश दिये। उन्होने पाया कि जिले में 46932 गर्भवती महिलाओं में 10905 महिलाओं के खून की जांच हुई है, जिनमें 2305 महिलायें एनीमिक पायी गयी हैं। 124 एनीमिक महिलाओं को उपचारित किया गया है। 3212 पैदा हुए नवजात शिशुओं में 202 बच्चे ढाई किलो से कम वजन के पाये गये। पैदा होने के बाद 3010 शिशुओं को तत्काल स्तनपान कराया गया। प्र0 जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में ओ0डी0एफ0 हुए गांवों को भी कुपोषण मुक्त गांव बनाना है। जिसके अन्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा शत-प्रतिशत शौचालय बनाने व सफाई व्यवस्था अच्छी रखने पर 75 नम्बर मिलेंगे। ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, व शिक्षा विभाग द्वारा अपने विभाग के पूर्ण कार्य करने पर नम्बर मिलेंगे। उक्त अवसर पर यूनीसेफ की सुश्री अनीता ने रिर्पोट से अवगत कराया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने प्राप्त रिर्पोट एवं कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। बैठक सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना परौर पुलिस द्वारा ग्राम खजूरी से चन्द्रसेन पुत्र शिवराज नि0खजूरी थाना परौर व रामफल रामभरोसे नि0 खजूरी थाना परौर को 10.10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना परौर में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो का चालान किया गया। थाना निगोही पुलिस द्वारा ग्राम खिरिया खुर्द से रामनिवास पुत्र रामपाल नि0 खिरिया खुर्द को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और उधर थाना निगोही में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत करअभियुक्त का चालान किया गया । थाना कलान पुलिस द्वारा कस्बा कलान से मुकेश पुत्र साधू नि0नई बस्ती धर्मपुर थाना कलान को 14 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त  सम्बन्ध में थाना कलान में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत करअभियुक्त का चालान किया गया।



जुआ और सटटा अभियान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जुआ और सटटा अभियान  में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मो0 बी0बी0जई ह्ददफ से संजीव पुत्र सन्तोष नि0 बाडूजई थाना सदर बाजार को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर 530 रू0 नकद व सटटा पर्ची बरामद हुई। थाना पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया और उधर साथ ही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 दिलावरपुर से संजय पुत्र रामदास नि0 कच्चा कटरा थाना कोतवाली व राजीव पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 अजीजगंज थाना कोतवाली को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर क्रमशः 480 रू0 व 810 रू0 नकद व सट्टे की पर्चीयां बरामद हुई। थाने पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया। इसी श्रखला में थाना रौजा पुलिस द्वारा आर्दश नगर से जगराम उर्फ जग्गू पुत्र छोटेलाल नि0 आर्दश नगर  को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर 280 रू0 नकद व सटटा पर्ची बरामद हुई। थाना पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया।

अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।थाना तिलहर पुलिस द्वारा मनोज पुत्र तेजराम नि0 बडेपुर थाना तिलहर को भक्सी तिराहा से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । उक्त सम्बन्ध में थाना तिलहर में मु0अ0सं01183ध/17, धारा.3//27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया तथा थाना गढिया रंगीन पुलिस द्वारा सतेन्द्र सोदान सिँह नि0 बस्तीनगला थाना गढिया रंगीन से एक भाला के साथ गिरफ्तार कियाएउक्त सम्बन्ध में थानागढिया रंगीन में मु0अ0सं0 310ध/17,धारा.4ध/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया ।

सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में विद्युतीकरण कर दिया गया

सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में  विद्युतीकरण कर दिया गया



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में  विद्युतीकरण कर दिया गया है। शासन की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जिलों के राजस्व ग्रामों के जो मजरे विद्युतीकरण से छूटे हुए थे उन मजरांे का चयन करते हुए वहां पोल, तार व 10 के0बी0ए0 एवं 16 के0बी0ए0 का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युतीकरण किये जाने का प्राविधान है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत अंशुमान यादव ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गांव के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनके घर में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के साथ एक बोर्ड, विद्युत केबिल, बल्ब विद्युत तार लगाने का पाइप निःशुल्क दिये जाते हैं। इस योजना के अन्तर्गत जिले में 1994 मजरों को चिन्हांकित करते हुए विद्युतीकरण का कार्य विद्युत विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिले में अब तक 825 मजरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। जिले के विकास खण्ड बण्डा में 146 मजरों में 51 मजरे, भावलखेड़ा के 163 मजरों में 94 मजरे, ददरौल 130 मजरों में 81 मजरे, जैतीपुर 143 मजरों में 72 मजरे, जलालाबाद 222 मजरों में 56 मजरे, कलांन 109 मजरों में 45 मजरे, कांट 181 मजरों में 70 मजरे, खुदागंज 121 मजरों में 59 मजरे, खुटार 92 मजरों में 44 मजरे, मिर्जापुर 122 मजरों में 40 मजरे, निगोही 131 मजरों में 51 मजरे, पुवायां 143 मजरों में 45 मजरे, सिधौली 142 मजरों में 57 मजरे, तिलहर 149 मजरों में 47 मजरे विद्युतीकृत किये गये हैं। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि अन्य मजरों में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला मुख्यालय पर 24 घंटे तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे तथा गांवों में 18 घंटे (लोकल फाल्टको छोड़कर) बिजली आपूर्ति की जा रही है।अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि शासन की एकीकृत ऊर्जा विकास योजना के अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण एवं वितरण ट्रांसफार्मर, खुले तार को ए0बी0सी0 केबिल में परिवर्तन करते हुए विद्युत सुधार का भी कार्य तेजी से कराया जा रहा है। कांट और कटरा में 33 के0बी0ए0 का विद्युत उपकेन्द्र बनना शुरू हो गया है। खुदागंज एवं नगर में उपकेन्द्र बनाने की कार्यवाही चल रही है।
         

Thursday, June 29, 2017

01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी

01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने आज प्रेसवार्ता कर  गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स इंटीग्रेटेड, इंडायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर) के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि  जो माल या सेवाओं अथवा माल व सेवाओं दोनों की आपूर्ति पर लगने वाला कर हैैै। वर्तमान में निम्नलिखित माल (गुड्स) को जी0एस0टी0 के दायरे से फिलहाल बाहर रखा गया है। मानव उपभोग के लिए मादक शराब, पेट्रोलियम कच्चा माल, पेट्रोल, नेचुरल गैस, विमानन टरवाइन ईंधन वर्तमान में कई प्रकार के इंडायरेक्ट टैक्स लगाये गये जा रहे थे तथा व्यापारियों को एक कार्य के लिए अलग-अलग रिटर्न अलग-अलग कार्योलयों में रिटर्न एवं टैक्स जमा करना होता था। प्रत्येक राज्य के मूल्य सम्बन्धित कर में अलग-अलग प्रावधान था तथा कर दी दरों में भी व्यापक स्तर पर विसंगतियां थीं, जिससे व्यापारियों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का अवसर उपलब्ध नहीं हो पाता था तथा कामन नेशलन मार्केट एवं ईज आॅफ ड्रइंग बिजनेस की मंशा पूर्ण नहीं हो पा रही थी तथा टैक्स के ऊपर भी टैक्स लग जाता था। उदाहरण स्वरूप एक्साइज ड्यूटी पर भी वैट देना पड़ता था तथा अंतर प्रान्तीय खरीद करने वाले व्यापारी जो सीएसटी देकर आते थे उसका कोई लाभ प्रान्त के व्यापारी को नहीं मिल पाता था, जिस कारण कैश क्रेडिट इफेक्ट हो जाता था। इन समस्याओं के समाधान हेतु तथा पूरे देश में कर की दर में एकरूपता लाने हेतु जीएसटी लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। सर्वप्रथम भारत में जीएसटी लागू करने की बात 2006 में आयी थी, किन्तु इस सम्बन्ध में आवश्यक संविधान संशोधित 2016 में पारित हो सका, जिसके क्रम 01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी है। जीएसटी में 17 प्रकार के इंडायरेक्टए करों को समाहित किया गया है एजिसमें मुख्ये रूप से केन्द्री य उत्पाकद शुल्कर ए सर्विस टैक्सर एमूल्यट संवर्धित कर एप्रवेश करए केन्द्री य बिक्री करएमनोरंजन कर एलक्जकरी टैक्सर एपरचेज टैक्से एएडीशनल एक्सायइज ड्यूटी एएडीशनल कस्ट्म ड्यूटी  व सभी प्रकार के सेस ए सैट आदि सभी करों को जीएसटी में सम्मिलति ि‍कया गया है । जीएसटी लागू होने से व्याीपारी को मुख्यी लाभ यह होगा कि अंतर प्रांतीय खरीद पर भी आईटीसी दिये जाने का प्रावधान है । इससे कैश क्रेडिंग इफेक्टर समाप्तर होगा तथा आल इण्डिया आईटीसी का लाभ मिलने से माल की लागत को कम करेगा दूसरी तरफ यह कॉमन नेशनल मार्केट के डेवलप का मार्ग प्रशस्ती करेगा एवं कार्यालय के चक्क र नहीं लगाने पडेंगे तथा इसमें असेसमेंट का प्रावधान केवल 5 प्रतिशत रखा गया हैएजिसका चयन रेंडम आधार पर कम्यूतथा टर द्वारा किया जाएगा । शेष 95 प्रतिशत   व्यामपारियों  का  रिटर्न  उनके  द्वारा  घोषित  किये  गये  विवरण को मान्य ता दी जाएगी। सभी प्रकार के फार्मो से छुटकारा मिलेगा। जीएसटी या वैट 160 से अधिक देशों में लागू है । कुल मिलाकर अब वैट इतिहास बन जाएगा और वह अधिक परिष्कृकत होकर जीएसटी के रूप में जारी रहेगा । जीएसटी में 20 लाख से कम टर्नओवर वाले व्या पारियों को पंजीयन के दायरे से बाहर रखा गया है और उनको पंजीयन लेना आवश्य0क नहीं है । जीएसटी को आजादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है  । इससे जीडीपी में 01 से 02 प्रतिशत तक वृद्वि होना सम्भा वित है । जीडीपी में वृद्वि केवल जीएसटी लगने से अपेक्षित नहीं हैएबल्कि जीएसटी में वैट में जो अब तक अनऑर्गनाइज्डज सेक्टजर के रूप में थे ए जीएसटी में ऑर्गनाइज सेक्ट र के रूप में बढ़ेगें एजिस कारण जीडीपी में वृद्वि अपेक्षित है । दुनिया भर में सबसे पहले जीएसटी लागू  करने वाला देश फ्रांस था । हालांकि वैट का सबसे पहले विचार जर्मनी में 1920 के दशक में आया था । इस तरह फ्रांस 1954 में वैट लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बना था । कर सुधार समय की मांग है एजिसका परिष्कृ त रूप जीएसटी के रूप में है । प्रांत के भीतर बिक्री करने वाले सालाना 75 लाख तक के टर्नओवर वाले व्यावपारियों के लिये कम्पोेजीशन स्कीाम उपलब्ध  हैए जिसे वैट में लागू सामान्यह समाधान योजना से व्याापाक बनाया गया है । पहले के समाधान योजना अपनाने वाले व्याूपारी प्रांत बाहरसे खरीद नहीं कर सकते थेएकिंतु अब प्रान्तय बाहर से खरीद करने पर कोई बंदिश नहीं है । पहले 50 लाख तक टर्नओवर वाले व्याीपारियों के लिये समाधान योजना उपलब्धह थी एजिसे जीएसटी में 75 लाख तक के टर्नओवर वाले व्याकपारी भी समाधान योजना अपनाने के पात्र होंगे । समाधान योजना अपनाने व्यातपारियों को 4 त्रैमासिक रिटर्न व 01 वार्षिक रिटर्न दाखिल करना होगा समाधान अपनाने वाले व्यावपारियों के टर्नओवर की गणना कुल बिक्री से है एचाहे वह करयोग्यर  हो या  रमुक्तन  ।  सकल  टर्नओवर  पर  ट्रेडर्स  की  दशा में  1  प्रतिशतए  मैन्यूीफैक्च रर की दशा में 2 प्रतिशत तथा कुक्डे फूड की दशा में 5 प्रतिशत समाधान शुल्के रखा गया है । प्रदेश के लगभग पौने तीन लाख व्याथपारी 20 से 75 लाख टर्नओवर के दायरे में होने के कारण समाधान की श्रेणी में आ जाएगे । अब तक वैट में 25 लाख से अधिक टर्नओवर वाले सभी व्यानपारियों को ई. रिटर्न दाखिल करना होता था एजो  अब जीएसटी में समाधान योजना न अपनाने वाले व्याभपारियों के लिये मासिक रिटर्न तथा एक वार्षिक रिटर्न दाखिल करना होगा । इस प्रकार 25 लाख टर्नओवर वाले  तथा समाधान योजना न अपनाने वाले व्याटपारी भी मासिक आन लाइन रिटर्न दाखिल कर रहे थे जिसे जीएसटी में 20 लाख रूपये कर दिया गया है । जीएसटी लागू होने पर जो पहला रिटर्न 20 जुलाई तक फाइल करनाथा उसके लिये भी 2 महीने की छूट है यानी पहला रिटर्न अब 20 सितम्बलर तक दाखिल करना होगा । व्या पारियों के लिये आकस्मिक दुर्घटना मृत्‍यु पर 4 लाख की निशुल्को बीमा योजना जीएसटीमें भी जारी रहेगी । जीएसटी लागू करने का एक उदण्देश्यृ भ्रष्टा चार पर अंकुश लगाना भी है । जीएसटी के तहत सभी काम ऑन लाइन होगे एजबकि अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों में भी कमी की गयी है ताकि कोई अधिकारी व्याेपारियों का उत्पीवड़न न कर सके । जीएसटी में कारोबारियों को चिंता मुक्तत करने और उनके हौसले बढ़ाने के लिये वाणिज्यक कर विभाग अब शासक की बजाय मित्र की भूमिका में नजर आएगा । तीन माह तक वाणिज्ये कर विभागके अधिकारी न तो किसी की जांच करेगें और  न ही कहीं छापे डालेंगे । जीएसटी में छोटी.मोटी त्रुटियों के संबंधमें कोई  प्रतिकूल निर्णय नहीं लिया जाएगा।एक्टामें यह भी  प्रावधान कियागया गया है यदि व्याेपारी द्वारा कर देने से रह गया या गलत आईटीसी क्ले्म कर ली गयी गयी है या गलत रिफण्डै कर ि‍लया है तो व्याेपारी नोटिस जारी होने के बाद अपना सही कर  जमा कर देते हैं तो कोई प्रतिकूल निर्णय नहीं लिया जाएगा । व्याोपारीकी मंशा सही न होने की दशा में यदि व्याकपारी अपनी भूल स्वीलकार करते हुए कर जमा कर देतेहैंतो  भी कोई अर्थदण्ड  अथवा अन्य  विधिक कार्यवाही नहींकी जाएगी । जीएसटी के तहत जानबूझकर फर्जी काम करते हुए 02 करोड़ रूपये से अधिक की कर;टैक्सी द्धचोरी पर गिरफ्तारी का प्रावधान है। 02 से 05 करोड़ रुपये की कर चोरी को गैर जमानती व असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा गया है । 05 करोड से अधिक कर ; टैक्सी द्ध चोरी को गैरजमानती व संज्ञेय अपराध माना गया है। 99ण्9 प्रतिशत  व्याधपारी इसकी परिधि में नहीं आते हैं । जीएसटी लागू होने से भवन निर्माण एलोहा व सीमेण्ट  एमोटर व दो पहिया वाहन एदवायेंएकोयला ए बिस्किट व रेडीमेड वस्त्रों  सहित अन्यभ वस्तुोओं के दाम में कमी आएगी । साथ ही सभी प्रकार के अनाजए आटाए मैदाए सूजीए वेसलए दालेए लकड़ी का कोयला आदि को पूर्णतया करमुक्ती कर दिया गया है। केवल वांटेड अनाज व आटाएमैदा एसूजी की बिक्री करने वालों के लिये 5 प्रतिशत कर का प्रावधान रखा गया है । हर जिले व जोन में फ्री इंटरनेट तथा जीएसटी में रजिस्ट्रे शन वाणिज्यर कर विभाग एजिले में 05 एजोन में 10 कम्यूट्र टर लगाने जा रहा है । व्याापारियों को सिर्फ एक बार केंद्र में आना होना और यहीं से इनका रजिस्ट्रेमशन हो जाएगा । इन केद्रों में भी इण्टकरनेट या फ्री वाई फाई की व्यहवस्थाे रहेगी ।सुबह 8 बजे से  रात 8बजे तक विभाग के 02 अधिकारी भी यहांमौजूद रहेगे । इन केद्रों में 02.02 अधिकारियों की ड्यूटी सुबह 08 से से 2 बजे तक तथा 2 बजे रात 8 बजे तक रहेगी । इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बवर भी विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्धू होंगे।