मामूली विवाद को लेकर एक ही बारादरी के दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट
रायबरेली।। थाना सलोन क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक ही बिरादरी के दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया जिसमें कई लोग चोटहिल हो गए हैं तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें घायल अवस्था मे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि चांद बाबू पुत्र लाल मोहम्मद निजाम पुत्र सत्तार निवासी औना देहात परसदेपुर रोड सलोन जो की नमाज पढ़कर मस्जिद से लौट रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए नई बस्ती सलोन निवासी औन पुत्र लाइक,अमन पुत्र अकील, फैसल पुत्र मुस्तफा, शादाब पुत्र रज्जन,खालिद पुत्र जहीर समेत 10,12,लोगों ने चांद बाबू व निजाम पर हमला बोल दिया जिसके बचाव में घायल परिजनो के अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल मे ले जाया गया तो वही गंभीर अवस्था में घायल चांद व निजाम को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है सूत्रो के मुताबिक इसके पूर्व भी दोनो गुटो मे बच्चो को लेकर विवाद हो चुका है जिसमें शायद समझौता की बात भी सामने आ रही है फिलहाल पुलिस को दोनो गुटो द्वारा तहरीर दिया गया है
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र