Translate

Friday, June 23, 2017

मामूली विवाद को लेकर एक ही बारादरी के दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट

मामूली विवाद को लेकर एक ही बारादरी के दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट

रायबरेली।। थाना सलोन क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक ही बिरादरी के दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया जिसमें कई लोग चोटहिल  हो गए हैं तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है  जिन्हें  घायल अवस्था मे  जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि चांद बाबू पुत्र लाल मोहम्मद निजाम पुत्र सत्तार निवासी औना देहात परसदेपुर रोड सलोन जो की नमाज पढ़कर मस्जिद से लौट रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए नई बस्ती सलोन निवासी औन पुत्र लाइक,अमन पुत्र अकील,  फैसल पुत्र मुस्तफा, शादाब  पुत्र रज्जन,खालिद पुत्र  जहीर समेत 10,12,लोगों ने चांद बाबू व निजाम पर हमला बोल दिया जिसके बचाव में घायल परिजनो के अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल मे ले जाया गया तो वही गंभीर अवस्था में घायल चांद व निजाम को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है सूत्रो के मुताबिक इसके पूर्व भी दोनो गुटो मे बच्चो को लेकर विवाद हो चुका है जिसमें शायद समझौता की बात भी सामने आ रही है फिलहाल पुलिस को दोनो गुटो द्वारा  तहरीर दिया गया है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 22, 2017

गांवो से सटी हुई रामगंगा नदी का बाढ़ से बचाव हेतु निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

गांवो से सटी हुई रामगंगा नदी का बाढ़ से बचाव हेतु निरीक्षण किया - जिलाधिकारी


 

अक्रास टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर/22 जून 2017/जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने तहसील कलान के विकास खण्ड मिर्जापुर के अन्र्तगत ग्राम पहरूआ, कुनिया, हरिहरपुर, मौजमपुर आदि गांवो से सटी हुई रामगंगा नदी का बाढ़ से बचाव हेतु निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम पहरूआ में पहुंचकर गांव से सटकर बहने वाली रामगंगा नदी का निरीक्षण करते हुये कहा कि नदी के बीचो बीच जो बालू इकठ्ठा हो गई है। उसे उठवाने के लिये उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को निर्देश दिये उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गांव की ओर जो नदी का कटान हो रहा है। उसे रोकने के लिये लिपटिस की बल्ली और रेत भरकर बोरिया डालते हुये ठोकरे बनाई जाये जिससे कटान रोका जा सकता है। गांव वालो ने बताया कि पिछली बार बाढ़ में प्राथमिक विद्यालय का स्कूल आधा बाढ़ में बह गया। अब गांव की तरफ नदी कटान ज्यादा ले रही है। बाढ़ को रोकने के लिये बताया कि 1.5 किलो मीटर चैनल बन्द करने के लिये सुझाव दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि स्वंय देखकर अवगत कराये। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि नदी की जमीन पर कोई खेती न करें। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुये ग्राम में विद्युत उपलब्धता के बारे में जानकारी की। जिसपर ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में कम बिजली आती है। जिलाधिकारी ने ग्राम के तालाब में बडे़-बड़े कछुओं को देखते हुये जिला वन अधिकारी को फोन पर निर्देश दिये कि इस गांव में बड़े-बड़े कछुये पल रहे है निरीक्षण कर इनको बड़ी नदी में छुड़वाये। ग्रामवासी ने बताया कि मौजमपुर लगभग 1.5 वर्ष से 6 व्यक्तियों की मृत्यु कैसर की बीमारी के कारण हुई है। सातंवा व्यक्ति भी कैंसर से पीड़ित है। उसने कहा कि गांव में पीने वाला पानी अशुद्ध होने की आंशका व्यक्त करते हुये पानी की जांच कराने की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कलान तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देश दिये कि नाम नोट करते हुये पानी की जांच करायें। जिलाधिकारी ने सोलर पम्प लगाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित ग्रामवासियों के लिये जमीन के पट्टे व आवास दिये जाने हेतु  सूची बनाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार को यह भी निर्देश दिये कि गांव वालो की जो समस्या हो उनको दूर कराये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कलान एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में बाढ़ की अधिक सम्भावना होती है वहा पहले से ही गांव की सुरक्षा हेतु गांव में नावांे एवं नाविको  तथा गोताखोरों की व्यवस्था करते हुये उनकी सूची बनाकर उपलब्ध करायें और उसमें नाविको के मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम कीलापुर से गुजर रही रामगंगा नदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि नदी का कटान गांव की तरफ हो रहा है इसे रोकने के लिये बीच में जो रेत इकठ्ठा हो गई है उसे उठवाया जाये जिससे पानी का बहाव बीच से निकलने लगे। जिलाधिकारी ने ग्राम में विद्युत की उपलब्धता की जानकारी करने पर पाया कि उपस्थित जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गांव में विद्युत तार भी नही लगे है। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि गांव में विद्युत व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाये।     इसके उपरान्त विकास खण्ड कलान के ग्राम कुण्डरियां ग्राम से गुजरती रामगंगा नदी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, उपजिलाधिकारी कलान, तहसीलदार रामनरायन, पुलिस क्षेत्राधिकारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

   

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 24 जून को

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 24 जून को

अक्रास टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया है कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 24 जून को दिन शनिवार समय 3.00 बजे अपरान्ह विकास भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित होगी। उन्होंने एजेण्डा बिन्दु जारी करते हुये समस्त समिति के सदस्यों सहित 77 लोगो को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अपेक्षा की है। उन्होेंने कहा कि जारी एजेण्डा के अनुसार अद्यतन प्रगति के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करें।



पुरुस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी

पुरुस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपंर। थाना  मदनापुर  पुलिस द्वारा अभियुक्त रतिपाल पुत्र ऋशिपाल निवासी ग्राम ढुकरी कला थाना मदनापुर को जोकि मु0अ0सं0 10/17 धारा 392 411 भादवि व मु0अ0सं0 80/17 धारा 307, 504 भादवि व मु0अ0सं0 151/17 धारा 308, 323, 504, 506 भाद विमेंवांछि तथा। जिस पर पुलिस अधीक्षक षाहजहाँपुर द्वारा 10 जून को 5000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। जिसे थानाध्यक्ष मदनापुर के नेतृत्व में ग्राम ढुकरी कला चैराहा से पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 666/17 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 667/17 धारा 3/25 षस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। अभियुक्त के पास से     एक तमंचा 315 बोर ,एक कारतूस जिंदा 315 बोर ,एक खोखा कारतूस 315 बोर ,एक मोबाईल (नोकिया) फोन बरामद हुआ।


अवैध शस्त्र बरामदगी दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बरामदगी दो अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपंर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 उमर गेज से संजय वर्मा पुत्र रामनिवास नि0 काषीराम कालोनी थाना कोतवाली को 01 तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा व बबलू उर्फ राजा पुत्र जयन्ती प्रसाद नि0 चोक्सी थाना कोवाली को 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर क्रमषः मु0अ0सं0 2366/17 धारा 3/25 व मु0अ0 सं0 2367/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है।


अवैध शराब व शराब भटट्ी बरामदगी एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब व शराब भटट्ी बरामदगी एक अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

शाहजहाँपंर। थाना अल्हागंज पुलिस द्वारा राजीव पुत्र जंगी लाल इमलिया थाना जलालाबाद जनपद को 03 लीटर अवैध शराब खाम व एक शराब भटट्ी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अल्हागंज पर मु0अ0सं0 497/17 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया  गया है।           

भूमि विवाद को लेकर चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे घुसकर पीटा

भूमि विवाद को लेकर चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे घुसकर पीटा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली। के थाना दीह क्षेत्र की रहने वाली निवासी ग्राम कालंगड़ मजरे सराएनिक चंद्रकली को विपक्षीयो ने घर मे अकेली पाकर चंद्र कली को पीटा बताते चले कि मामला कुछ भूमि विवाद का चल रहा था प्रार्थिनी चंद्रकली जब अपनी फरियाद थाना डीह लेकर पहुची तो डीह थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई पर जैसे हमेशा होता आया है वैसा ही हुआ छोटी मोटी धारा लगाकर भेज दिया यहाँ तक प्रार्थिनी चंद्रकली ने ये भी बयान दिया है कि मेरा मेडिकल भी डॉक्टर ने झूठा बनाया है  21,6,2017 को कलनगड निवासी चंद्रकली ने शिकायती पत्र एस पी कार्यालय में देते हुऐ बताया कि मेरी जमीन को हड़पने की कोशिश में लगे ये लोग 1,जगदेव उर्फ इंदल पुत्र मौजो लाल यादव 2, रणजीत उर्फ गोवि पुत्र जगदीश 3, धर्म पत्नी जगदेव 4, कसौओ पत्नी मौजो लाल यादव 5, राजकुमार उर्फ नन्हे पुत्र मौजी लाल 6, मौजी लालयादव पुत्र चंगू ।

दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, मौके पर ही मौत

दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, मौके पर ही मौत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊँचाहार (रायबरेली)-थाना क्षेत्र के पुलिया वीर सिंह में अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिए, दिन दहाड़े हुए उस गोली कांड से पुलिस प्रसासन के एक बार फिर की सवालिया निशान खड़े कर दिए है। अभी दो दिन पहले जिले के ही मिल एरिया थाना क्षेत्र बरवारी में रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया था है, हाल ही में घर के बाहर सो रहे एक दलित युवक को अज्ञात हमलावरो ने कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी । काफी प्रयासों के बाद भी जिले में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है ।आपको बताते चले कि पुलियावीर सिंह लालगंज निवासी अमर सिंह (23) को दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए, इस तरह दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से लोगो मर काफी दहसत का माहौल है।परिजनों की माने तो इस गोली कांड में लालगंज के ही नेहत्था निवासी राघवेंद्र सिंह व बीनू त्रिवेदी निवासी मटेहना लालगंज का हाथ है इनके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या की गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम कर लिए भेज दिया है। मौके पर पहुँचे जिले के आलाधिकारियो ने जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का लोगो को आश्वसन दिया है। एक के बाद हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं ने लोगो में दहसत पैदा दिया है वही पुलिस मात्र जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है ।

Wednesday, June 21, 2017

ऊंचाहार पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्त हुवे गिरफ्तार

ऊंचाहार  पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्त हुवे गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह वह क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में गठित टीम ने ऊंचाहार लूट का खुलासा करते हुए आज पुलिस कार्यालय किरण हाल में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने गिरफ्तार अभियुक्तो को पेश करते हुए जानकारी दी। ऊंचाहार क्षेत्र में 19 जून को सोनी ज्वेलर्स के साथ हुई लूट में पुलिस ने 5 लाख रुपए का माल बरामद कर 4 अभियुक्तों में एक नाजायज तमंचा व तीन चाकू के साथ किया गिरफ्तार। जिसमें सुरेंद्र डब्लू प्रतापगढ़, अजय सरोज ऊंचाहार, संजय प्रतापगढ़ व तेजभान नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ को दबोच कर उनके पास से 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण में सोने की झुमकी, सोने के लाकेट, सोने की कील, चांदी की बिछिया व चांदी के पायल बरामद किए गए है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’

योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
मधुकर राॅय ब्यूरो चीफ कानपुर

बिठूर। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आज बिठूर के नाना राव स्मारक पार्क मे उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के तत्वाधान मे योग महोत्शव मनाया गया। भाजपा विधायक अभिजीत सिंह साॅगा ने योगा को स्वास्थ्य के लिए वरदान तो ईश्वर से मिलाने का सुगम साधन होना बताया। प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा तीन वर्ष पूर्व चलाए गए योग दिवस को आज अन्तर राष्ट्री ख्याति प्राप्त होगयी। हालाता यह है कि आज एक बार भारत अपनी पुरानी ख्याति एवं जगत गुरू की गरिमा प्राप्त करने की दिशा मे अग्रसर है। यू ंतो योग गुरू रामदेव ने इस सत्र को देश विदेश मे चलाकर अच्छा प्रयास किया। पर मोदी द्वारा छेडे इस तार ने संगीत के सप्त सुर छेड दिए हो। कार्यक्रम की शुरूआत योग गुरू आशुतोष दीक्षित ने रामजानकी इंन्टर काॅलेज से आए सैकडो छात्र छात्रओं को योगाभ्यास कराया। उन्होने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मे योग को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया। दो घन्टे चले इस अभ्यास शिविर मे दीक्षित ने भ्रामरी ,हलाशन,मत्याशन समे लगभग आध दर्जन स्वस्थ वर्धक आशनो का अभ्या कराया। विधायक साॅगा ने कहा कि योगभ्यास हजारो साल पहले हमारे रिषियों ने आत्मशुद्धी के साथ दैवी शक्ति प्राप्त करने का साधन बनाया था। मनके विकारो को योग के माध्यम से दूर किया जासकता है वही स्वस्थ रहने के लिए भी योगा जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन संघ के अनिल द्विवेदी ने किया। अधिकारिक तौर पर नगर पंचायत की ई ओ गार्गी त्यागी ,भजपा के क्षेत्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी शुक्ला, पनकी हनुमान मन्दिर के महन्त जीतेन्द्र दास , पेशवा पार्क प्रबन्धक अक्षय नागर , ओमेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।