Translate
Sunday, June 11, 2017
बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता की बेहतरीन मिसाल- अग्निहोत्री
संदिग्धावस्था में विषाक्त सेवन से युवक गंभीर-हुयी मौत
संदिग्धावस्था में विषाक्त सेवन से युवक गंभीर-हुयी मौत
फिरोजाबाद।शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अचेतावस्था में एक 27वर्षीय युवक को आरपीएफ के जवान जॉइंट हॉस्पिटल ले गए। यहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सम्भवत युवक किसी ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हुआ था। युवक आगरा के अहीर थाना क्षेत्र बमरौली का निवासी था।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Saturday, June 10, 2017
कलाकारों का हर प्रकार से शोषण
एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद
स्टाम्प वसूली के लिये उठाया बड़ा कदम
एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद
सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहे कैद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा
प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा
बोलेरो में बैठ 4-5 युवक लोगों को लगा रहे थे चूना
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रेन में पीट पीट कर हत्या करने वाले दबोचे
जीआरपी टूण्डला-एसओजी टीम को बड़ी सफलता
ट्रेन में पीट पीट कर हत्या करने वाले दबोचे
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Thursday, June 8, 2017
आयकर विभाग की टीम का जगदम्बा ग्लास में डेरा ,प्रतिष्ठान से जुड़े अभिलेख लिए कब्जे में
आयकर विभाग की टीम का जगदम्बा ग्लास में डेरा ,प्रतिष्ठान से जुड़े अभिलेख लिए कब्जे में
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामलाजांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच
शिकायत को डीएम ने तत्काल लिया संज्ञान
शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामला
जांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे
पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे
निशानदेही पर काफी सारा चोरी का घरेलू सामान भी बरामद
फिरोजाबाद।बीती देर रात थाना पचोखरा पुलिस को थाना क्षेत्र केबगांव जांचपुर से दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। इतना ही नहीं इनकी निशानदेही पर चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया। इस बारे में थाना पचोखरा एसआई अनिल कुमार ने बताया कि विशेष सूत्रो से मिली जानकारी पर जांचपुरा से दो चोर पकड़े। पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम थाना मटसैना के मटामई निवासी रामनरेश और थाना एका के गाँव नगला मानधातरी निवासी बबलू बताया। इनकी निशानदेही पर एका के मानधातरी गाँव से कुछ घरों में से काफी सारा घरेलू चोरी का सामान बरामद किया गया है जो की जनरल स्टोर परचून आदि की दुकानो पर मिलता है। उन्होंने सामान की कीमत नहीं बताई पर चर्चा है बरामद सामान की कीमत लाखो में है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डॉक्टर एवं कर्मचारियों की लापरवाही से जिला अस्पताल में हुई मौत
डॉक्टर एवं कर्मचारियों की लापरवाही से जिला अस्पताल में हुई मौत
फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल में हिमालय पुत्र महिपाल जोके कल ट्रैक्टर की ड्राइवर कर अपना भरण पोषण करता था जो कि सुबह डॉक्टर एवं कर्मचारियों की वजह से जिला अस्पताल में हिमालय पुत्र महिपाल उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई मृतक का भाई जिला अस्पताल सीएमएस अग्रवाल के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी CMS का कहना है कि हमें पीएम पर उनको भिजवा दिया है कार्ड बनवाते जैसे ही पीएम करेंगे जब पत्रकारों ने बातचीत की मृतक के भाई एवं मौसाजी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर एवं कर्मचारियों की वजह बताई जा रही है ऐसे हिमालय पुत्र महिपाल की मौत हुई है गांव छपारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद नहीं हुई थी भर्ती वार्ड नंबर 1 में भर्ती किया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र