सेन्ट्रल बैंक नगर पंचायत ने संयुक्त शिविर मे बाॅटी डस्टबीन
मधुकर राय कानपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बिठूर एव सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नव निर्मित शौचालयों के लाभार्थियों को डस्टबीनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के चलते सभी लाभार्थियों को सदैव आस-पास सफाई रखने के लिये सपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में आये सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के मैनेजर अजस सिंह ने उपस्थित समुदाय को बताया कि वो जो कचरा बेकार समझकर फेक देते है उसका यदि वे सभी लोग सदुपयोग करें तो खेतो के लिये खाद व बिजली का भी उत्पादन मे भी उपयोग किया जा सकते है।उन्होने कहा यूतो पूरे देश मे स्वच्छता को लेकर युद्ध सत्र पर प्रधानमंत्री जी ने अलग अभियान चला रक्खा है आजा का कूडादान वितरण उसी का हिस्सा माना जाएगा। हम सभी को चाहिए कि हम अपने घरही क्याा आस पास के वातावरण को गन्दगी मुक्त रक्खे सथ प्रयास करे कि खुली भूमि पर वृक्षा रोपण कर पर्यावरण को जीवन तुल्य बनाने का भी प्रयास करे। यदि वातावरण शुद्ध होगा तो बीमारिया भी कम होगी बुजुर्गो का कहना है निरोगी काया ईश्वर का वरदान है पर इन सबके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 निर्मला सिंह, अधिषाशी अधिकारी गार्गी त्यागी, संेण्ट्रल बैंक सहायक प्रबंधक राजेश अवस्थी, सभासद रानी चक, शैलेन्द्र यादव, श्री निवास, चन्द्र किशोर शुक्ला, मारूत मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, आदि मौजूद थे।