Translate

Friday, May 26, 2017

पहल मीडिया की चर्चित फिल्म

पहल मीडिया की चर्चित फिल्म
**********************
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने निर्माण के समय से सर्वाधिक चर्चा बटोर रही एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई की बैनर की फिल्म पहल की शूटिंग का लगभग समापन हो चुका है । इस फिल्म को पूरी तरह आजमगढ में शूट किया गया है । यह पूरे भारत की फिल्म है मगर निर्माण के मामले मे देखा जाये तो यह उत्तर प्रदेश की धरती का चलचित्र है । इस फिल्म को आजमगढ जैसे अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के माहौल मे फिल्माया गया है । पहल हर वर्ग के दर्शक को प्रभावित करेगी। इसे वर्तमान भारतीय सिनेमा में बदलाव के एक सफल प्रयास के रूप मे भी देखा जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यही है कि जब भारतीय सिनेमा संस्कृति और आम जनजीवन से हटकर आधुनिक सिनेमा की रूपरेखा तैयार कर रहा है ,फिल्म पहल उसकी धारणाओं से अलग तरह की कहानी है। यह फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि की उन समस्याओ को एक साधारण सी प्रेम कहानी के द्वारा बयां कर देती है जिन्हे देखने के लिए  लोग चश्मा लगाकर गांवों का रूख करते हैं।
निर्माता निर्देशक रामसूरत बिंद द्वारा निर्मित फिल्म पहल उत्तर प्रदेश को एक पंसदीदा फिल्म प्रदेश के रूप में स्थापित करने मे अपनी भूमिका निभाने वाली है। विकास की बाट जोह रहे आजमगढ को पहल के प्रदर्शन के साथ ही फिल्म पटल पर जगह मिल  जायेगी। रामसूरत बिंद के साहस का ही परिणाम है जो एक बड़ी फिल्म   आजमगढ में शूट हो सकी। इसके लिए वह प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा करने से नही चूकते । वह उन गांव वालो के अभूतपूर्व सहयोग से भी गदगद है जिनके बीच रहकर उन्होने पहल की शूटिंग की है। उन्होंने तय किया है कि भविष्य मे अपनी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग वह उत्तर प्रदेश मे  ही करेंगे ।फिल्म पहल की मुख्य भूमिका में राजशेखर साहनी जैसे मंझे हुये कलाकार है ।वह फिल्म में एक इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका मे है। इसी फिल्म से बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राजशेखर साहनी की एंट्री भी हो रही है। वह भी इस फिल्म से काफी उत्साहित है । कर्णप्रिय संगीत से सजी फिल्म पहल मीडिया में सर्वाधिक चर्चित फिल्म होने के बावजूद अपने मुख्य विषय को गुप्त रखे हुए है । इसकी कहानी लीक नही हो पाई है और अभी भी फिल्म को लेकर लोगो मे सस्पेंस बरकरार है। फिल्म में सहायक भूमिका निभाने वाले कलाकारो मे सुनील निषाद,  आशा, बुद्धिराम,  आसिफ साहनी, निरूहुआ , प्रगति, सलिल और अजय प्रजापति जैसे कलाकार हैं।रेखा राव ,पंचम निषाद और दीपमाला जैसे गायकी द्वारा गाये गीत फिल्म की कहानी को और तारतम्यता प्रदान करते हैं। फिल्म की कथा पटकथा और गीत सुरेश कुमार एकलव्य द्वारा लिखे गए हैं। मीडिया के माध्यम से फिल्म पहल को अप्रत्याशित रूप से मिली लोकप्रियता अवश्य ही उसे मील का पत्थर साबित करने के लिए पर्याप्त होगी ।

पहल मधुर गीतों वाली फिल्म - रामसूरत बिंद

साक्षात्कार
पहल मधुर गीतों वाली फिल्म - रामसूरत बिंद
-------------------
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र।
पहल केवल संदेशात्मक फिल्म नही है बल्कि इसमे रोमांस,  कामेडी और बहुत ही मधुर संगीत से सजी फिल्म है । आने वाले समय मे इस फिल्म के कई गाने जबरदस्त हिट होंगे । खासतौर पर पहल में हमने जिस आइटम सांग का प्रयोग किया है वह बहुत बड़ा गाना बनने की काबलियत रखता है । इसी फिल्म में शराब जैसे विषय पर लिया गया गीत भी हिट गानों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए माकूल है । संदेशात्मक फिल्म के साथ आप पहल को कर्णप्रिय संगीत वाली फिल्म भी कह सकते हैं ।
एक इंटरव्यू के दौरान पहल के निर्माता निर्देशक रामसूरत बिंद ने यह बातें हमारे संवाददाता से कही । हमने उनसे पूछा - मीडिया में पहल के चर्चित होने का कारण क्या है? तो उन्होंने बिना देरी किये स्पष्ट रूप से कहा कि इस प्रचार के पीछे बड़ी वजह यही है कि हम उत्तर प्रदेश के आजमगढ जैसे पिछड़े इलाके में फिल्म का निर्माण कर रहे हैं , उससे तमाम मीडिया का ध्यान हमारी तरफ आकृष्ट हुआ। जब मीडिया के लोग हम तक पहुंचे तो उन्होंने शूटिंग के कुछ दृश्य को देखकर फिल्म के विषय में आइडिया लगाया। इससे उन्हे लगा कि अवश्य ही पहल एक अलग तरह की फिल्म है । जिसके कारण फिल्म को लेकर मीडिया मे तरह तरह की चर्चाएं प्रारंभ हुई।
क्या पहल के निर्माण में कोई परेशानी भी आई ? हमने सवाल किया।
रामसूरत बिंद - हमें प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला । प्रशासन हमें प्रोटेक्शन तक देने के लिए भी तैयार था मगर गांव वालो ने जिस प्रकार सहयोगात्मक रवैया दिखाया हमें किसी प्रकार की सुरक्षा की आवश्यकता ही नही पड़ी । यहां के ग्रामीण बहुत मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव वाले हैं । उन्होने पहल की शूटिंग के समय बहुत साथ दिया ।
पहल को कभी तक रिलीज करने जा रहे हैं ?
रामसूरत बिंद - अभी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी रह गया है। हम उम्मीद करते है कि अक्टूबर तक पहल सिनेमाघर में होगी । हम बहुत बेहतर तरीके से एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन की प्रस्तुत करना चाहते है और अपनी तरफ से कोई कमी भी नही छोड़ना चाहते। इसलिए कुछ अतिरिक्त समय लग जाये तो कोई समस्या नहीं है ।
भविष्य में क्या योजना है ? हमारा सवाल ।
रामसूरत बिंद - हमारी अगली फिल्म  दिसंबर के लगभग शुरू होगी। कहानी पर काम हो रहा है । लेकिन वह फिल्म पहल जैसे विषय से हटकर होगी । हमारी अगली फिल्म पूरी तरह रोमांटिक और थ्रिलर होगी। मगर फिलहाल हमारा पूरा ध्यान पहल पर केंद्रित है ।

पहल के कलाकारो और टीम के साथ कैसा अनुभव रहा ?
रामसूरत बिंद - सभी ने पूरी मेहनत के साथ काम किया है । फिल्म में काम करने वाले कलाकारो ने भी पूरा सहयोग दिया और फिल्म को तय समय में पूरा करके दिखाया । हालांकि इस फिल्म में अधिकांश कलाकार नवोदित है मगर सभी ने बहुत ही अनुशासित तरीके पालन किये । अगली फिल्म में हम पुन कुछ और नई प्रतिभाओं को अवसर देंगे ।

रायबरेली। के थाना खीरो क्षेत्र में महिला के साथ हुई छेड़ छाड़ वा जान से मार देने की धमकी भी मिलीकी

रायबरेली। के थाना खीरो क्षेत्र में महिला के साथ हुई छेड़ छाड़ वा जान से मार देने की धमकी भी मिलीकी
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़)
रायबरेली, खीरो थाना   क्षेत्र  रहने वाली निवासी देव गांव की गीता देवी पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस अधिच्चक कार्यालय में शिकायती पत्र दिया जिसमें प्रार्थनी ने बताया कि मेरे ही देवगांव के रहने वाले दल बहादुर पुत्र शीतला गौड़ ने मेरे साथ मारपीट  वा अभात्र्ता की और गाली गलौज ये कहते हुवे की मेरे खिलाफ किसी तरह की कोई कार्येवाही की तो तुम्हे जान से मार देंगे बताते चले की 21,5,2017 को समय लगभक 4 बजे  प्रार्थनी का लड़का विशाल व भतीजा राज वा सोनू गांव के किनारे बकरी चराने गए थे विपक्षीगण ने झूठा आरोप लगाकर कहा कि मेरे खेत में बकरी चली गई है इतने में दोनों पक्षों में गाली गुप्ता व मारपीट होने लगी  जिससे उन्हें गहरी छोटे आई और जब प्रार्थनी बचाने दौड़ी तो उसे भी डंडा लात घूसों से मारा पीटा तथा मुझसे  बुरी नियत से छेड़ छाड़ करने लगे तथा धोती ब्लाउज व पेटीकोट भी फाड़ डाला प्रार्थनी के चिल्लाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए 24 5: 2017की शाम को 5:00 बजे प्रार्थिनी के दरवाजे पहुंचे अब्द शब्द का प्रयोग करते हुए गाली दिया और कहा कि तुम ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाया तो तुमको जिंदा नहीं छोडूंगा प्रार्थनी ने अपनी डॉक्टरी भी करवाई जिसकी रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खीरो में मौजूद है कार्रवाई ना होने के कारण प्रार्थिनी वा उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है

- मीट व्यापारियों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त मीट व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा

मोहम्मदी - मीट व्यापारियों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त मीट व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मीट व्यापारियों ने कहा कि न्यायलय  के आदेश को ध्यान में रखते हुए अगर जल्द ही इस पर निर्णय  न लिया गया  तो हम सभी  मीट के व्यापारी लोग नगर पालिका परिषद का घेराव कर डेरा डालो आंदोलन शुरु करेंगे।  जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में खाने और पहनने  के अधिकार को छीना स जा रहा है ।  मीट क माध्यम से लोगों के व्यापार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि नगर पालिका परिषद नगर निगम द्वारा ही सलाटर हाउस   की स्थापना की जाती है ऐसे में कार्रवाई नगर पालिका और नगर निगम पर होनी चाहिए उन्होंने कहा इस समझी सोचती नीत के तहत भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के साथ रोजी रोटी छीनने का प्रयास कर रही है और  हमारे किसान लोग खेती के साथ में जानवरों को भी पालते थे आज स्थिति यह है तो उन किसानों के जानवर को  कोई खरीद नही रहा है और गरीब आदमी अपने बचचो की शादी भी नही कर पा रहे हो भाजपा केवल आपसी भाई चारा खत्म करना चाहती है। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सगीर ,मो.  अब्बास नकवी,   सरताज , यूनुस कुरैशी अबदुल गफूर मो असलम मो नूर कुरैशी अनीस अहमद मोनिस अनसारी आफताव अहमद मो खालिद मो चमन कुरैशी  मो शारिफ नायाब शफक  सिराज अली फिरोज खासहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखिपमुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहले अभियान के छूटे 2 लाख 29 हजार 374 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

उन्नाव: मस्तिष्क ज्वर से 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को बचाने के लिए गुरुवार से दूसरी बार जेई टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। अभियान में पहले अभियान के छूटे 2 लाख 29 हजार 374 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 228 टीमें लगाई गई हैं। अभियान लगे कर्मचारियों ने लापरवाही की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।यह जानकारी कार्यकारी मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने बताया गुरुवार को जनपद के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री सिविल लाइंस क्षेत्र के मलिन बस्ती पूरब खेड़ा से अभियान का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए 373 एएनएम लगाई गई हैं। बच्चों को घरों से सत्र स्थल तक लाने के लिए आशाबहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाए गए हैं। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र ने बताया कि एईएफआई टीमों और मेडिकल किटों का भी प्रबंध कराया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को वैक्सीन कोल्डचेन की निगरानी तथा सेक्टर चिकित्साधिकारियों को सत्र स्थलों की निगरानी सौंपी गई है। स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी लालबहादुर यादव, सीएमएस डॉ एसपी चौधरी मौजूद रहे।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कब्जे की जमीन मे मिलेगा पूरा हक

कब्जे की जमीन मे मिलेगा पूरा हक

उनाव।।प्रदेश सरकार हर वर्ग, सम्प्रदाय की सरकार है। सरकारी जमीनों पर काबिज गरीबों को उनका स्वामित्व देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद उन्हें उसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ताकि गरीबों को कोई परेशान न करे। भूमाफिया को बख्सा नहीं जाएगा। दिव्यांग की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। सरकार किसी को बेघर नहीं करेगी। माह के अंत तक कर्ज माफी की धनराशि किसानों के खाते में आ जायेगी।यह बात प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही। वह यहां दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण करने के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। उन्होंने कहां कि दिव्यांगों की सेवा से ज्यादा परोपकार किसी भी काम में नहीं हो सकता है। उन्होने कहा कि सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों का रिकार्ड तैयार कराया जा रहा है। खासकर ऐसी जमीने जिन पर भू माफिया का कब्जा है। उनको इससे मुक्त कराया जाएगा और जो गरीब सरकारी भूमि पर काबिज हैं उनको उस भूमि का कागज दिया जाएगा। किसी गरीब को ¨चता करने की जरूरत नहीं। ये गरीबों की सरकार है। इस मौके पर आलोक जायसवाल, रवि ¨सह, कृष्ण शुक्ला, निर्लेश दीक्षित, सरवन तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, नूतन ¨सह रहे।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फिरोजाबाद  जिले  थाना शिकोहाबाद  के गाँव कंथरी में फेला डायरिया 2 लोगो की मौत नहीं ली स्वस्थ्य विभाग ने सुध 1 हफ्ते में जा चुकी की 6 जाने अभी भी 100 लोगो से ज्यादा हे गाव में बीमार।

फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुँपुर में एक घर में लाखो की चोरी कुछ ही दिन पहले हुई थी शादी

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला नगर पालिका क्षेत्र में कराये जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामिग्री का प्रयोग करने और रोक लगाने के बाद भी निर्माण कार्य चालू रखने के आरोप में पांच कंपनी के करीब आठ मालिको के खिलाफ थाना टूंडला में जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद नेहा शर्मा के आदेश पर टूंडला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ए के सिंह चौहान ने थाना टूंडला में करायी रिपोर्ट दर्ज।

*फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किये बदलाव*
*1-अनिल कुमार चौकी प्रभारी चौकी आगरा गेट थाना उत्तर से थाना उत्तर*
*2-नीरज कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मदनपुर थाना सिरसागंज से चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर बने*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवहन राज्यमंत्री के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता एक शिकायत को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप

परिवहन राज्यमंत्री के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता एक शिकायत को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप

फिरोजाबाद।। प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिला मुख्यालय सिविल लाइन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपाइयों की बैठक ले रहे थे तभी आपस में ही भाजपा कार्यकर्त्ता किसी शिकायत को लेकर भिड़ गए। परिवहन राज्यमंत्री के सामने ही काफी देर तक हॉट टॉक होती रही। इस प्रकार जिन मुद्दों पर बात होनी चाहिए थी कोई बात नहीं हो सकी।

कश्मीर सिंह
व्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद

Thursday, May 25, 2017

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने कोर्ट में 16 मई को किया केस फाइल । सोशल मीडिया और धमकी तथा सम्पादक के साथ मार पीट व अभद्रता के सम्बन्ध में ।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने कोर्ट में 16 मई को किया केस फाइल । सोशल मीडिया और धमकी तथा सम्पादक के साथ मार पीट व अभद्रता के सम्बन्ध में ।

गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है आखिर क्यों ??
गुनाह क्या है कौन बतायेगा ----------????

सवाल ये नही की मार दिया जाऊ या जिन्दा रहूँ जैसे सम्पादक के संबोधन साफ जाहिर कर रहे थे उनकी पीड़ा , परन्तु किस बात की है दुश्मनी एन०जी०ओ व युवती को जो पूरे परिवार के साथ सम्पादक को कर रही है परेशान व बदनाम । तमाम अभद्र पोस्ट फेसबुक की देख, कोई भी आग बबूला हो जायेगा इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने अपनी चरमसीमा को लांघ कर बीच रोड पर अपना शिकार बनाना चाहा परंतु  राह गिरो की मदद से बचाया गया ।गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है जिसकी कई शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु हाल ही में सम्पादक को मिल रही धमकी और सोशल साइटों पर फोटो के साथ अभद्रता भरा  संबोधन  को जीवंत करने की सोची समझी साजिश के तहत घटना को अन्जाम दिया अराजक तत्वों ने। एन०जी०ओ द्वारा संरक्षण प्राप्त युवती जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व उसके सगे भाई हमला बर बताये जा रहे है तथा कुछ स्थानीय पत्रकारों प्रशासन की मदद से ये गंदे कृत किये जा रहे है।
* परिवार को परेशान करना
* धमकी फोन व घर आकर देना
* 7 जुलाई को सोची समझी साजिश के तहत सम्पादक के घर आकर जहर खा कर मारने का नाटक कर कुछ गोलियां खाई जिसके चश्मदीद गवाह है मोहल्ले वाले ।
* फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर सम्पादक व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना ।
*रिस्तेदारो को फोन पे धमकी देने और बहुत सारे कृत ऐसे है जिनको बताने में मुझे क्रोध आ रह है कि सच, झूठ के आगे फेल नजर आ रहा है अब आप ही बताओ क्या किया जाये ????
उधर सम्पादक का कहना है कि जो भी ये कृत कर रहे है एक दिन सच सामने आएगा सारे गवाह और शबूत के आधार पर कोर्ट जो फैसला सुनाएगी वो मुझे मान्य होगा ।

Wednesday, May 24, 2017

विधि व न्याय कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के जनपद आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

उन्नाव।।विधि व न्याय कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के  जनपद आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत!!विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू की मौजूदगी में नवाबगंज ब्लॉकप्रमुख अरुण सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों एवम बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने  मंत्री ब्रजेश पाठक का गर्मजोसी से माल्यार्पण कर स्वागत किया!!  समाज सेवी राजेश सिंह, प्रधान दीपू सिंह भौली, सजीवन सिंह इटकुटी, प्रधान रंगबाज मुंडेरा,रूलचंद्र, बीडीसी राजकुमार पांडे, रामबरन,भैयालाल, राजेश शुक्ला सहित कई प्रधान बीडीसी व गणमान्य रहे मौजूद।।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र