उन्नाव: रविवार रात से सोमवार दोपहर तक वाहनों की रफ्तार 5 के लिए काल बन गई। बारासगवर में दोस्त की शादी से लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को बोलेरो ने रौंद दिया, एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, दूसरे ने कानपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। आसीवन, बांगरमऊ अजगैन समेत अन्य जगहों पर भी रफ्तार काल बनकर दौड़ी।अचलगंज थानाक्षेत्र के गयादीनखेड़ा निवासी किशन शंकर (24) पुत्र धनीराम पाल रविवार दोपहर बाइक से रायबरेली के पूरेपांडे गांव में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। किशन के साथ उसका चचेरा भाई राधेलाल (34) पुत्र बाबूलाल और बल्लूखेड़ा गांव में रहने वाला राकेश (25) पुत्र शिवलाल भी था वही देर रात शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद तीनों बाइक से घर निकले। बारासगवर थानाक्षेत्र के धानीखेड़ा मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में किशन और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। राकेश की हालत जिला अस्पताल में गंभीर है। बताते हैं कि हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़े कराहते रहे।
***पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा शव ***
अजगैन थानाक्षेत्र के लखनापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार रतनू (65) की मौत हो गई। वह हसनगंज के कोइयामदारपुर का रहने वाला था। कई दिनों से वह बीमार चल रहा था। रविवार शाम वह नवाबगंज कस्बा में दवा लेने आया था। दवा लेकर घर जाते समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद पूरी रात शव सड़क किनारे पड़ा रहा। सोमवार सुबह राहगीरों ने शव पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस हीट स्ट्रोक से मौत की बात कह रही है। बोलेरो और बाइक ने ली दो की जान : आसीवन थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। पहली घटना चकलवंशी-संडीला मार्ग पर मैनपुरिया स्कूल के पास हुई। यहां सड़क पर पैदल जा रहे बलवीर (40) निवासी बाबाखेड़ा मजरा बरहाकला को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग के नंगाखेड़ा चौराहा पर हुई। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वीरेंद्र पाल (32) निवासी पुरहनिया जिरिकपुर बांगरमऊ को रौंद दिया।बाइक से गिरकर युवक की मौत : हसनगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी हरीलाल (18) पुत्र हरिनाम रविवार को आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार शिवप्रसाद की बेटी की शादी में गया था। सोमवार को हरिलाल अपनी मां मोहाना व दोस्त की बेटी प्रतिभा 12 के साथ बाइक से घर जा रहा था। औरास-मोहान मार्ग पर औरास थाना क्षेत्र के गांव बाबूखेड़ा मजरा बरादेव के पास से गांव जाने के लिए उसने बाइक घुमाई, बाइक बेकाबू हो पलट गई। हेलमेट न पहने होने से युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।दूल्हे की कार की टक्कर से युवक घायल : मांखी थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा गांव निवासी मुन्ना (40) रविवार रात इसी थाना क्षेत्र के इसुनिया गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। बरात में दूल्हे की कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के दोनों पैर फ्रैक्चर होने के अंदेशे पर उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गड्ढे में जाकर पलटी डीसीएम, चालक घायल : आसीवन थाना क्षेत्र के बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर जारुल्लानगर-कटरा गांव के बीच पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर उसे वैसे ही छोड़ दिया गया। भोर पहर आगरा से लखनऊ जा रही डीसीएम गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में चालक विजय निवासी वृंदावन कालोनी सेक्टर 16 लखनऊ घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र