Translate

Thursday, April 27, 2017

भारतीय स्टेट बैंक की टाउन शाखा का हुआ स्थानान्तरण पुराने स्थान से हटाकर नये स्थान स्टेशन रोड पर किया गया जिसका उद्घाटन दिल्ली से आये जनरल मैनेजर अरुण कुमार खन्ना ने किया

फिरोजाबाद भारतीय स्टेट बैंक की टाउन शाखा का हुआ स्थानान्तरण पुराने स्थान से हटाकर नये स्थान स्टेशन रोड पर किया गया है जिसका उद्घाटन दिल्ली से आये खण्ड तीन के जनरल मैनेजर अरुण कुमार खन्ना ने किया इस मौके पर टाउन शाखा के प्रवन्धक जौली जैन व क्रषि उत्पादन मण्डी परिषद के शाखा प्रबन्धक अमित जैन आदि लोग उपस्थित रहे l वहीं शाखा के प्रवन्धक जौली जैन ने बताया कि नयी शाखा में अत्याधुनिक मशीने लगायी गयी हैं जैसे कि अॉटोमेटिक चैक डिपोजिट मशीन व स्वयं पासबुक  ऐन्ट्री मशीन आदि उपकरण लगाये गये जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी न हो l

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महासचिव बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे गहलोत

जयपुरः उदयपुर से जयपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे गहलोत, गहलोत का किया जा रहा जोरदार स्वागत, गहलोत का स्वागत करने के लिए उमड़े कांग्रेसी, कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत, कार्यकर्ता लगा रहे जिंदाबाद के नारे, पूर्व सांसद महेश जोशी, रघु शर्मा, लालचंद कटारिया मौजूद।
कृष्णकान्त शर्मा
राजिस्थान संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिकोर्ड में हेराफेरी कर लाखों के गबन की थी शिकायत

भीलवाड़ा: एसीबी ने रोडवेज डिपो में मारा छापा, रिकोर्ड में हेराफेरी कर लाखों के गबन की थी शिकायत, परिवहन कार्यालय से जारी किए गए परमिटों में हेराफेरी, एसीबी एएसपी राजेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यवाही।

कृष्ण कान्त शर्मा
राजिस्थान संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन, मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक 28 अप्रैल को

स्वच्छ भारत मिशन, मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक 28 अप्रैल को

 शाहजहाँपुर। जिला पंचायत राज अधिकार/सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन, मैनेजमेन्ट कमेटी, ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत 28 अप्रैल 2017 को जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपरान्ह 12 बजे से विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया है कि बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।



पारदर्शिता एवं गतिशीलता लाने के उद्देश्य से शीघ्र ही समस्त तहसीलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा

पारदर्शिता एवं गतिशीलता लाने के उद्देश्य से शीघ्र ही समस्त तहसीलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि शासन की नीति के अनुरूप राजस्व कार्यों में पारदर्शिता एवं गतिशीलता लाने के उद्देश्य से शीघ्र ही जनपद की समस्त तहसीलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को तहसील सदर एवं पुवायां तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को तहसील तिलहर, जलालाबाद एवं कलांन में हो रहे राजस्व कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण एक सप्ताह के अन्दर कर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/ तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वह  तीन दिन के अन्दर राजस्व कार्यों की विवरण पुस्तिका तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष  निरीक्षण के समय प्रस्तुत करें। 


जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवनसभा कक्ष में सम्पन्न

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवनसभा कक्ष में सम्पन्न


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवनसभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं होगी उनका सम्बन्धित विभागें के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से देश समृद्धशाली और विकसित होता है। बैठक में मेसर के0आर0पल्प जमौर द्वारा फैक्ट्री के गेट के बाहर मलवा अत्यधिक गंदगी के विषय पर जिलाधिकारी ने उसे हटाने और वहां वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये थे। बैठक मंे जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिये कि एक दिन में सरफराईज चेकिंग कराते हुए फैक्ट्री के बहते हुए पानी को चार बार सेम्पुल लेकर पानी की जांच करायें। राइस मिलों का धान कुटाई, भाड़ा, सूखन की छूट, वारदाने का पैसा काटने सम्बन्धी मामले पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पी0सी0एफ0, एफ0सी0आई0, स्टेट एग्रो एवं उपायुक्त उद्योग अलग से मेरे साथ बैठक कर पूरी स्थिति से अवगत करायें जिससे इसका समाधान किया जा सके। हरदोई रोड पर आवास विकास परिषद द्वारा गृह स्थान योजना के मामले में निर्देश दिये कि इस विषय में शासन को कार्यवाही हेतु पत्र भिजवायें। निरसल हाईवे रोजा में जाम लगने व प्रदूषण के समय जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एन0एच0आई0 के अधिकारी को बुलाकर उनसे सही ढंग से मिट्टी डलवाने के लिए निर्देश दिये जायें। उक्त बैठक में उद्यमी अशोक अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में ब्वायलर के आपरेटर्स की मांग ज्यादा है। इसलिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा ऐसे युवको को प्रशिक्षित करे जिससे उन्हें रोजगार दिया जा सके। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आई0टी0आई0 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एवं इच्छुक 50 छात्रों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाये। रोजा औद्योगिक आस्थान मंे ने, हाईवे की सड़क ऊँची होने पर औद्योगिक क्षेत्र मंे बरसात के समय  पानी भर जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग रमेश चन्द्रा को निर्देश दिये कि वह औद्योगिक क्षेत्र क ेजल भराव के निकासी हेतु  नाला, नाली, सड़क  बनवाने हेतु सर्वे कराकर स्टीमेट बनवा लें जिससे कार्य कराने हेतु आवश्यक धन के लिए शासन के लिए मांगा जा सके। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0 शिबु, पुलिस क्षेत्राधिकारी,  अशोक अग्रवाल, रामचन्द्र सिंगल, किशन अग्रवाल, हरि किशोर गुप्ता, सुरेश सिंह, विश्वामित्र तथा उद्यमी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलबीर सिंह ने   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण

मोहम्मदी - अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलबीर सिंह ने   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण किया जिसमें जननी सुरक्षा यूनानी योगा के साथ साथ पूरे स्टाफ की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । डॉ0 बलवीर सिंह ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तत्काल भुगतान के साथ-साथ आशाओं के भी भुगतान की तत्काल व्यवस्था करने को कहा वही भर्ती वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल पूछा व सफाई की व्यवस्था देखी और मरीजो को साफ बेड सीट तथा सफाई की बात कही उन्होंने मरीजों से ज्यादा भीड़ मरीज के पास न लगाने और सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा जिससे संक्रामक रोग न फैल पाएं वहीं विशेषकर यूनानी पद्धति में एनपी सीडीइस के अंतर्गत यूनानी डॉक्टरों और योगा के डॉक्टरों से भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  बलवीर सिंह ने बताया कि काम संतोषजनक मिला है सभी को समय से ड्यूटी पर आने सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने को कहा है औचक निरीक्षण में प्रमुख रूप से चिकित्सा अधिकारी डॉ0सुरेंद्र कुमार सिंह डॉ0 धर्मेंद्र वर्मा, डॉ0हारिस योगा  चिकत्सक, डॉ0 गिरीश कुमार और फार्मेसिस्ट सुशील शुक्ला  शबीना हबीब मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरैचा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक नदा रत मिले

मोहम्मदी - शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए जो प्रयास सरकार कर रही थी उसका असर अब देखने को मिल रहा है  । खण्ड विकास अधिकारी ए के सिंह ने मोहम्मदी विकासखंड के बबौरी और बरैचा प्राथमिक विद्यालय का सुबह 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया जिसमें अनेको अनिमताओ के साथ अध्यापक नदारत मिली  बबौरी में जहां बच्चों की संख्या बहुत कम मिली वही प्रधानाचार्य मौके पर मिली वहीं और अध्यापक नदारत मिले उसके बाद बरैचा प्राथमिक विद्यालय में श्रीमती नीलम श्रीवास्तव और पूनम पांडे अनुपस्थित मिले ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट में

मोहम्मदी खीरी - तहसील के आला अधिकारी जहाॅ एक ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहे है ।वहीं तहसील मुख्यालय का सबसे निकटतम तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही हो पा रहा है ।रोड तक दुकाने लगी रहती है जिसके चलते वाहन खडा करना तथा वाहन से चलना परेशानी का सबब बना हुआ है ।आए दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है ।आस पास के ग्रामीणो , स्कूली बच्चो तथा नगर के नागरिको का आना जाना इसी चौराहे से होता है ।मन्दिर ,मस्जिद, गुरूद्वारा तथा कई बैंके इसी चौराहे के आस पास ही है ।इस लिए यहाॅ पर लोगो का आना जाना ज्यादा रहता है ।इस अतिक्रमण की विषम समस्या से नागरिको को राहत नही मिल पा रही है जबकि प्रशासन कई बार अपना प्रयास कर चुका है ।नागरिको ने अतिक्रमण की इस समस्या को लेकर जिलाप्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है

मोहम्मदी - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौधनिया व साहबगंज ग्रन्ट अबैध कच्ची शराब के कारोबार के मामले मे काफी प्रसिद्ध हो चुके है ।मोहम्मदी मे फुटकर विक्रेताओ सहित पास पडोस के दर्जनो गाॅवो मे यहीं से शराब की आपूर्ति की जाती है ऐसा लोगो का मानना है ।यहाॅ के निवासियो का ज्यादा हिस्सा इस अवैध कारोबार से ही जुडा है ।आए दिन पुलिस एवं आबकारी विभाग के लोगो द्वारा छापामार कार्यवाही की जाती है ।सैकडो लोगो पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा न्यायालय मे चल रहा है ।ऐसे ही एक वारंटी  की तलाश मे  पाॅच दिन पूर्व पुलिस ने छापामार  कार्यवाही की थी  ।इस मामले की जानकारी जब विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ को दी गयी तब विधायक जी ने विबाद की स्थिति न होने पाए इस को संज्ञान मे लेते हुए गाॅव मे खुली बैठक बुलाकर नरमी व शक्त रूख अपनाते हुए कहा कि कितने शर्म की बात है कि आज बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है ।जो लोग इस धन्धे से जुडे है उनको इसको बन्द करदेना चाहिए ।महिलाओ को इस कच्ची शराब के धन्धे को बंद कराने मे आगे आना चाहिए ।विधायक जी ने यह भी कहा कि अगर आपलोग इस धन्धे को छोडकर हमारे पास आते है तो हम आपको विश्वास दिलाते है कि आपके गाॅव मे विकास कराने मे कोई कोर कसर नही छोडेगे ।इसके बाद किसी निर्दोष का उत्पीडन नही किया जाएगा ।वही कोतवाली प्रभारी ने गाॅव के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपलोग इस गैर कानूनी कृत्य को रोकने मे  पुलिस का सहयोग करे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र