Translate

Monday, April 10, 2017

14 अप्रैल को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से गांधी भवन प्रेक्षागृह में डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई

14 अप्रैल को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से गांधी भवन प्रेक्षागृह में डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  कार्यक्रम आयोजित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई


 शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडर जी के जयन्ती के शुभ अवसर पर 14 अप्रैल को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से गांधी भवन प्रेक्षागृह में डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  कार्यक्रम आयोजित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डिजीटल पेमेन्ट  को बढ़ावा देने के लिये इसका अधिक से अधिक प्रचार किया जाये। उक्त दिवस को भारत सरकार के निर्देश के क्रम में मेगा लकी ड्रा एवं डिजीटल धन मेला का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जिले के नागरिको  से अपील की है कि डिजीटल पेमेन्ट के लिये भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन तथा दी गई सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये गांधी भवन प्रेक्षागृह अवश्य आये। उक्त कार्यक्रम में स्लोगन, क्वीज एवं लेखन से सम्बन्धित प्रतियोंगिता का आयोजन किया जायेगा तथा अपरान्ह 12.25 बजे से 1.40 बजे तक राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत, ब्लाक, जनसेवा केन्द्र एवं बैंक शाखाओं में भी उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की ओर से जिला स्तरीय होने वाला कार्यक्रम भी गांधी भवन में 10.30 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में अम्बेडकर जी के जीवन, व्यक्तित्व और कृत्यत्व एवं डिजीटल भुगतान के सम्बन्ध में स्लोगन, क्वीज एवं लेखन प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्थित बैंकिग संस्थाओं एवं व्यापारिक, व्यवसायिक संगठनों, एस0सी0एस0टी0 संगठनो, वरिष्ठ नागरिको, पत्रकारो आदि को उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती का उक्त आयोजित कार्यक्रम अपरान्ह 5 बजे तक चलेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, लीड बैंक मैनेजर बी0एम0गुप्ता सहित कृषि व अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहें।

सिंचाई बन्धु की बैठक बुद्धवार 12 अप्रैल को

सिंचाई बन्धु की बैठक बुद्धवार 12 अप्रैल को

शाहजहाँपुर। अधिशाषी अभियन्ता एवं सचिव सिंचाई बन्धु शारदा नहर खण्ड ने बताया कि माह अप्रैल 2017 की जनपद की सिंचाई बन्धु की बैठक माह के द्वितीय बुद्धवार 12 अप्रैल को समय 12ः30 बजे विकास भवन सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अध्यक्ष सिंचाई बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।



विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद प्रांगण मे किया गया

मोहम्मदी - नगर पालिका परिषद की ओर से विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद प्रांगण मे किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका की अध्यक्षा दुर्गा मेहरोत्रा ने की ।सम्मान समारोह की शुरूआत राष्ट्र पिता महात्मागाॅधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।नगर पालिका परिषद के सभासदो व नगर के गणमान्य व्यक्तियो ने अपने क्षेत्रीय विधायक को फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया ।कई बक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे ।विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम आप सब के बीच से है हमारा आप सबका रिश्ता अटूट है ।हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप सभी को हमसे किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो ।आपने जो अपना प्यार हमको दिया है उसी की बदौलत आज हम विधायक बन सके है ।विधायक हम नही विधायक आप सभी है ,योगी जी मंशा के अनुरूप ही हम आप सब को कार्य करना होगा तभी हमारी आपसब की अभिलाषा पूर्ण होगी ।आपस मे भाई चारा बनाकर हम सबको कार्य करना होगा ।सबका साथ सबका विकास की राह पर ही कार्य करना होगा ।मोहम्मदी को जिला बनाने को लेकर उन्होने कहा कि हम अपनी हस्ती लगा देगे ।हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मोहम्मदी को जिला बनाया जाए ।इस अवसर पर पूर्व वारसंघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला , पूर्व चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा, भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी , सभासद सुशीला वर्मा, भूरे सिहॅ चौहान , राम सिहॅ राठौर, शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी , अवधेश कुमार सिहॅ , राष्ट्र रक्षक दल संस्थापक बी.एल. द्विवेदी, प्रदेश महासचिव राष्ट्र रक्षक दल रमाकान्त द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिहॅ सहित नगर पालिका कर्मचारी व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समस्याओ के निदान हेतु गाॅव मे ही एक सचिवालय हो

मोहम्मदी खीरी -छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाॅव मे ही एक सचिवालय हो,जहाॅ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके ।यह सपना संजोकर पंचायतीराज विभाग ने पंचायत स्तर पर पर यह भवन वनवाकर उच्चव्यवस्था हेतु लाखो रूपये का धन भी खर्च किया था लेकिन सही ढंग से प्रयोग व देख रेख का उचित प्रबन्धन न होने के कारण यह भवन का  दुर्पयोग किया जा रहा है ।जिसके चलते इन्हे निजी रूप से प्रयोग किया जाने लगा है ।ऐसे हालातो मे कही तो कण्डे भरे है तो कही पशुओ का आशियाना वना हुआ है ।पंचायत स्तर पर सचिवालय वनाए जाने के पीछे पंचायती राज की मंशा थी कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक सचिवालय होगा जहाॅ प्राधान समेत पंचायत सदस्य व सचिव एक साथ बैककर ग्राम पंचायत के विकास की योजनाए तैयार करेगे और पंचायत सदस्यो की राय सहमति से नवीन प्रस्ताव वनाकर जिम्मेदारो से ग्राम पंचायतो की विभिन्न समस्याओ से अवगत भी कराएगे ।यही नही गाॅव के विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने का काम पूरा किया जायेगा । जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते व्लाक क्षेत्र के अधिकतर पंचायत घरो पर गाॅव के ही लोगो का कब्जा वना हुआ है ।जानवरो के वाॅधने से लेकर दर्जनो कार्यो मे उपयोग किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत भोगियापुर ,सिसियर,,वलमिया वडखर, राजापुरवैनी आदि गाॅवो मे सचिवालय की दशा दयनीय वनी हुई है ।ग्रामीणो का कहना है कि सचिवालय को साफ सुतरा होना चाहिए ताकि बैठक आदि के समय इसका लाभ ग्रामीण जनता को मिल सके ।ज्यादातर ग्रामीणो ने बताया कि ग्रामपंचायत मे खुली बैठक कब होती है कहाॅ होती है ? इसका पता हम ग्रामीणो को नही चल पाता है , पर कागजो पर बैठक संम्पन्न कर ली जाती है यही बात है जिसकी बजह से हम लोगो सरकारी योजनाओ की जानकारी नही हो पाती है ।यह भी जाॅच का विषय हो सकता है ।शौचालय और आवास व पेंशन आदि की जानकारी भी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है जिसके चलते इनके चयन प्रक्रिया मे भी जमकर मनमानी प्रधान व सचिव द्वारा की जाती है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्र रक्षक दल की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जिले की ग्राम पंचायतो मे सरकार की योजनाओ का लाभ अपात्रो को दिए जाने की जाॅच करवाकर दोषी कर्मचारियो को दण्डित करने की माॅग की

मोहम्मदी खीरी -राष्ट्र रक्षक दल की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जिले की ग्राम पंचायतो मे सरकार की योजनाओ का लाभ अपात्रो को दिए जाने की जाॅच करवाकर दोषी कर्मचारियो को दण्डित करने की माॅग की गयी है ।ज्ञापन मे कहा गया है कि जनपद की ग्राम पंचायतो मे सरकार द्वारा शौचालय,आवास, हैण्ड पम्प ,विधवा,वृद्धा व विकलाॅग पेन्शन आदि हेतु पात्रो अपात्रो की चयन प्रक्रिया मे प्रधान व सचिव के साथ साथ समवन्धित अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत के चलते बडी मात्रा मे गडबडी की गयी है ।सरकार की उक्त योजनाओ का लाभ अपात्रो को दिया जा रहा है।पात्र व्यक्तियो को उक्त यो
जनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है ।पात्र व्यक्ति अधिकारियो के आफिस के चक्कर काटते रहते है ।ज्ञापन मे उक्त सरकारी योजनाओ के पात्रो की जाॅच कराकर दोषी व्यक्तियो को दण्डित करने की माॅग की गयी है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*** दर्जनों किसानों की फसल विद्युत चिंगारी से जलकर हुयी राख ***

*** दर्जनों किसानों की फसल विद्युत चिंगारी से जलकर हुयी राख ***

***कई परिवारों के अरमाँ हुए धूमिल***

थाना जसराना देहात क्षेत्र बिजली घर के पीछे आज दोपहर 100 बीघा फसल विद्युत चिंगारी से जलकर तबाह हो गयी। मौके पर पहुँचे किसानो का रो रो कर बुरा हाल। करीब बीस से ऊपर किसानो की है फसल इसमें शामिल।
अभी ये आग ठीक से बुझ भी नहीं पायी थी कि जसराना के खेरिया अहमद में भी करीब पचास बीघा फसल जलकर राख हो गयी। यहाँ भी मौके पर काफी संख्या में किसान पहुँच गए। दोनों ही मामलो में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है ।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद न्यूज़ ब्रैकिंग

ब्रेकिंग न्यूज

👉थाना टूण्डला क्षेत्र ओवरब्रिज के पास रोडवेज बस के कंडक्टर को बस से सवारी उतारने के दौरान अज्ञात वाहन ने देर रात रौंदा। हुयी मौत। शव को पोस्टमार्टम को लाया गया जिला अस्पताल। थाना प्रभारी टूण्डला ने दी जानकारी।
👉थाना सिरसागंज क्षेत्र अरांव रोड पर सरसौली गाँव के समीप बाइक पर सवार महिला बाइक स्लिप होने पर गिरी। ट्रैक्टर ने मारी टक्कर। हुयी मौत। थाना प्रभारी सिरसागंज ने दी जानकारी।
👉थाना दक्षिण क्षेत्र जयश्री टॉकीज चौराहे पर टेम्पो की टक्कर से आज सुबह एक वृद्धा व् व्यक्ति घायल।मामूली रूप से घायल राजबहादुर ने बताया वृद्धा को ज्यादा चोट आई है। डायल 100 आई तो लापरवाही दिखाते हुए टेम्पो चालक को ही ले उसे ले जाकर अस्पताल दिखाने की बात कही। खुद कोई सिपाही साथ भी नहीं गया।
👉 थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा में किसान सरमन सिंह पुत्र नाथूराम 10 बीघा खेत में शाट सर्किट से लगी आग। किसानो में आक्रोश। आये दिन विद्युत चिंगारियों से हो रहे फाल्ट के चलते बर्बाद हो रही फसल पर जताया अफ़सोस। प्रशासनिक अधिकारियों से किसानो की और ध्यान देने की मांग की।

रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी ने किया नगला तुरकिया में सर्राफा हत्याकांड का खुलास तथा ग्राम भामई मोटरसाइकिल लूट का भी हुआ पर्दाफाश******

**** एसएसपी ने किया नगला तुरकिया में सर्राफा हत्याकांड का खुलास****

**** ग्राम भामई मोटरसाइकिल लूट का भी हुआ पर्दाफाश******

**** दो अभियुक्त पकडे-अपाचे बाइक सहित अन्य सामान भी हुआ बरामद*****

बताते चले 28 मार्च को थाना मक्खनपुर के नगला तुर्किया में एक सर्राफा व्यापारी जीतेश उर्फ़ भोला को गोली मारकर उससे लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। तब बीच में व्यापारीयो ने बाजार बंद। कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल व् विधायक शिकोहाबाद ने गाँव जाकर दिलासा दी थी। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को जल्द खुलासा करने की बात कही थी। एसएसपी अजय कुमार ने टीम बनाकर क्राइम ब्रांच को इसकी तह तक जाने को कहा था। जिस पर मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने कर दिया। दो अभियुक्त जसराना से प्रवीन और कासगंज से सौरभ सोलंकी को एक अपाचे बाइक व अन्य सामान को भी बरामद किया है। दो अभियुक्त फरार है। एसएसपी ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे। साथ ही ग्राम भामई में हुयी बाइक लूट का भी खुलासा किया है। एसएसपी की मामले को लेकर गंभीरता की व्यापारीयो ने सराहना की तो कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का भी आभार जताया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*एसएसपी अजय कुमार पांडे ने 6 थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल।*

*फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किये बदलाव*

*एसएसपी अजय कुमार पांडे ने 6 थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल।*

1-थाना लाइनपार प्रभारी अभय कुमार को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया।
2-नगला सिंघी के प्रभारी को साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया।
3-थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप यादव को थाना खैरगढ़ का प्रभारी बनाया।
4-थाना खैरगढ़ प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे को थाना नारखी का प्रभारी बनाया।
5-पुलिस लाइन से रणवीर सिंह को थाना लाइनपार का प्रभारी बनाया।
6-पुलिस लाइन से अनिल कुमार को थाना नगला सिंघी का प्रभारी बनाया है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र की स्कूल बस की चपेट में आने पर मौत दूसरा घायल

फ़िरोज़ाबाद थाना एका के झेड़ा के पास मुजफ्फनगर का छात्र सड़क हादसे का हुआ शिकार ,परीक्षा देने आये छात्र की स्कूल बस की चपेट में आने पर मौत दूसरा घायल ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र