14 अप्रैल को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से गांधी भवन प्रेक्षागृह में डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई
शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडर जी के जयन्ती के शुभ अवसर पर 14 अप्रैल को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से गांधी भवन प्रेक्षागृह में डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिये इसका अधिक से अधिक प्रचार किया जाये। उक्त दिवस को भारत सरकार के निर्देश के क्रम में मेगा लकी ड्रा एवं डिजीटल धन मेला का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जिले के नागरिको से अपील की है कि डिजीटल पेमेन्ट के लिये भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन तथा दी गई सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये गांधी भवन प्रेक्षागृह अवश्य आये। उक्त कार्यक्रम में स्लोगन, क्वीज एवं लेखन से सम्बन्धित प्रतियोंगिता का आयोजन किया जायेगा तथा अपरान्ह 12.25 बजे से 1.40 बजे तक राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत, ब्लाक, जनसेवा केन्द्र एवं बैंक शाखाओं में भी उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की ओर से जिला स्तरीय होने वाला कार्यक्रम भी गांधी भवन में 10.30 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में अम्बेडकर जी के जीवन, व्यक्तित्व और कृत्यत्व एवं डिजीटल भुगतान के सम्बन्ध में स्लोगन, क्वीज एवं लेखन प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्थित बैंकिग संस्थाओं एवं व्यापारिक, व्यवसायिक संगठनों, एस0सी0एस0टी0 संगठनो, वरिष्ठ नागरिको, पत्रकारो आदि को उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती का उक्त आयोजित कार्यक्रम अपरान्ह 5 बजे तक चलेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, लीड बैंक मैनेजर बी0एम0गुप्ता सहित कृषि व अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहें।