Translate

Thursday, March 23, 2017

पूर्ति लिपिक राजकुमार को गम्भीर आरोपों में निलम्बित किया

पूर्ति लिपिक राजकुमार को गम्भीर आरोपों में निलम्बित किया
निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध रहेगे पूर्ति लिपिक राजकुमार

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने जिला पूर्ति कार्यालय के पूर्ति लिपिक श्री राजकुमार को समय से कार्यालय न आने, विभागीय अभिलेखो को व्यवस्थित न रखने, थोक विक्रेताओ मिट्टी तेल के आवंटन में मनमानी करने, विभागीय कार्यो में शिथिलता बरतने आदि अनियमितता किये जाने का दोषी पाये जाने पर उन्हें निलम्बित किया।जिलाधिकारी ने पूर्ति लिपिक राजकुमार को गम्भीर आरोपों में निलम्बित करते हुये आदेश दिये है कि वह निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध रहेगें। उक्त प्रकरण की विभागीय कार्यवाही में जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने पूर्ति लिपिक को दिये निलम्बन आदेश में आरोपित किया है कि श्री राजकुमार द्वारा कार्यालय में बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अनुमति प्राप्त किये अनुपस्थित रहने। कार्यालय में विलम्ब से उपस्थित होने। निहित कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने। कर्मचारी आचरण नियमावली का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया।, कर्मचारी द्वारा मिट्टी तेल की आवंटन पत्रावली/विभिन्न थोक विक्रेताआंे को मिट्टी तेल का मासिक आवंटन किये जाने सम्बन्धी पत्रावली में रक्षित वास्तविक तथ्यों को छिपाकर हेराफेरी कर कुछ मिट्टी तेल विक्रेताओं को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से दुरभि-सन्धि करने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदत्त आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करते हुए मनमाने ढंग से मिट्टी के तेल का आवंटन कर वितरण करा दिया गया है।पूर्ति लिपिक को कार्यालय पत्र सं0  संख्या-579/ओएसडी/कैम्प/2017 दिनांक 25.01.2017 में दिये गये निर्देशों के अनुसार पत्रावलियों को पंजीकृत न करने तथा उन्हें व्यवस्थित नहीं करने तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों/निर्देशों की अवहेलना किया गया है। मिट्टी तेल के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर कराए गए आकस्मिक निरीक्षण में पर्याप्त सहयोग न करने तथा उनकी कमियों को निरीक्षणकर्ताओं के संज्ञान में न लाया गया। डिप राॅड को छोटा कराना तथा एक विक्रेता के डिप राॅड के टूटे होने के बावजूद उस पर कोई कार्यवाही नही कराई गई। मिट्टी तेल के व्यापारियांे से मिलकर कालाबाजारी करा कर उन्हें अनुचित लाभ उनके द्वारा पहुँचाया गया है। उक्त कार्मिक द्वारा मिट्टी तेल का डीजल पम्पों में मिश्रण कराकर अवैध व्यापार से सहयोग किया गया है। निर्वाचन कार्य में वाहनों को ईधन उपलब्ध कराए जाने में अनियमितता बरती गई तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के उपरान्त भी वाहनों को निर्धारित बिन्दु से न छोड़कर पुनः ओ0सी0एफ ग्राउण्ड पर बुलाया गया और बिना लाॅग बुक आदि प्राप्त किए छोड़ दिया गया। मिट्टी तेल के थोक विक्रेताआंे की मूल पत्रावलियों पर दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया गया है। स्वीकृति पत्रावलियों पर यथासमय कार्यालय आदेश न तैयार किया गया और न ही जारी किया गया है। उक्त कर्मचारी को बार-बार दिए गए निर्देशों पर उपरान्त भी कार्यालय की पत्रावलियों को पत्रावली पंजिका में दर्ज नहीं किया गया है।



 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये


शाहजहाँपुर । उप मुख्य मंत्री जी डा0 दिनेश शर्मा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौधौगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौधौगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार के साथ प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव माध्यमक शिक्षा उ0प्र0  शासन ने वीडियों कान्फे्रसिंग के द्वारा प्रदेश जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षको व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फे्रसिंग करते हुये प्रदेश में चल रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश कुमार शर्मा ने निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किये जाये। किसी भी विद्यालय चाहे वह प्राईवेट विद्यालय हो या सरकारी विद्यालय हो यदि नकल करते हुये पाया जाये तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां नकल कराने की आंशका है वहां पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात करें। सरकार का उद्देश्य है कि बच्चें अच्छी पढ़ाई और अच्छे ज्ञान प्राप्त करें। उन्होेंने कहा जो नकल माफियों हो उन्हें कतई वक्शा न जाये। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने उक्त वी0सी0 में बताया कि उन्होंने जिले के कई विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें पाया गया है कि कई विद्यालय ऐसे जहां परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। उपमुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिये जहां परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था न हो वहां तत्काल व्यवस्था करने हेतु आज ही पूर्ण व्यवस्था कराने हेतु सभी जिलो निर्देश जारी करें। वीडियों कान्फ्रेसिंग  में जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी उपस्थित रहें।

       



प्रशासन की निगाह से नही बच पायेगें नकल माफिय

प्रशासन की निगाह से नही बच पायेगें नकल माफिय


डी0एम0, एस0पी0 सहित 97 मजिस्ट्रेटस परीक्षा केन्द्रो पर लगातार कर रहे है छापामारी




शाहजहाँपुर।माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट के आज प्रथम पाली में हो रहे हाईस्कूल के विज्ञान के पेपर की परीक्षा का जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान तथा पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने तहसील कलान के जनपद की सीमावर्ती एवं दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड की परीक्षा की सुचिता एवं नकल विहीन कराने के उद्देश्य से लगातार निरीक्षण करते हुये विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। प्रातः 7.30 बजे मिर्जापुर के पब्लिक कन्या इण्टर कालेज में पहुंचकर विद्यालय की व्यवस्था का अवलोकन किया। आज हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी अधिक थे। उन्होंने पाया कि परीक्षार्थियों को बरामदे के बाहर भी बठाया गया है और आज भी उक्त विद्यालय में प्रकाश व्यवस्था नही की गई। उन्होंने प्रिसिंपल श्रीमती सरिता सिंह यादव से जब व्यवस्था करने की जानकारी की तो वह सन्तोषजनक उत्तर नही दे सकी। छात्राओं को मानक के अनुरूप नही बैठाया गया था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दूरस्थ क्षेत्र में बने रामपाल सिंह स्मारक इण्टर कालेज नई बस्ती भौती के परीक्षा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कक्ष संख्या-8, 9, 10, 11 एवं 12 में छात्रायें/छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थेे। कमरो में प्रकाश/बिजली की व्यवस्था नही थी। विद्यालय की बाउन्ड्रीबाल भी नही थी। विद्यालय परीक्षा केन्द्र के मानक के अनुसार नही पाया गया। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा इस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाने हेतु संस्तुति की गई है। उन सहित विद्यालय के प्रबन्धक, प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। ऐसे मानक विहीन विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र नही होने चाहिये। उन्होंने परीक्षार्थियों से जानकारी की तो पाया कि वह अगल-बगल के विद्यालयों के परीक्षार्थी है। कई परीक्षार्थी यह नही बता सके कि वह रेगुलर या प्राईवेट। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार से जब व्यवस्था न होने की जानकारी की तो वह कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिये। उक्त विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह यादव बताया गया।दूरस्थ क्षेत्र में बने परीक्षा केन्द्र ब्रजपाल सिंह इण्टर कालेज हरिहरपुर के परीक्षा केन्द्र पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर पाया कि गत दिवस जिन छात्राओं एवं उनके अभिभावको ने शिकायत की थी। वह वास्तव में सही थी। विद्यालय दूरस्थ कच्ची व खण्ड़जा बिछी सड़क से जाने वाले मार्ग पर खेत में बना था। जिसमें आज 739 छात्र-छात्रायें परीक्षा दे रहे थे। कक्ष संख्या-10,11, 12 में छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे और ऊपर के छत पर जो तीन फिट ईट की दीवार से छत को अलग-अलग कर कक्षो का रूप दिया गया था। वह सभी छात्राये ऊपर छत पर खुली धूप में परीक्षा दे रही थी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने सामने इस स्थिति को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने धूप से बचने के लिये केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा कोई उपाय न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुये वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा ऐसे परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा नही होगी। उन्होंने परीक्षा केन्द्र को डीवार करने के निर्देश दिये। उक्त विद्यालय में प्राईमरी विद्यालयों के कई शिक्षको की ड्यूटी लगी थी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। उक्त अधिकारियों/कार्मिको द्वारा परीक्षा केन्द्र की अव्यवस्था एवं छात्राओं की परेशानी के विषय में जिला प्रशासन को न बताने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि ऐसे गैर जिम्मेदार कार्मिको के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। अपने निरीक्षण के दौरान उक्त दोनो अधिकारियों ने रामनिवास सिंह उच्चर माध्यमिक विद्यालय परौर का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि हाईस्कूल की हो रही परीक्षा में कई कमरो में प्रकाश व्यवस्था नही है। कक्षों में प्लास्टर भी नही था। राजा अजय कुमार सिंह इण्टर कालेज परौर के निरीक्षण में पाया कि हाईस्कूल की 260 परीक्षार्थियों में 201, इण्टर में 160 में 128 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। विद्यालय में परीक्षा सामान्य रूप होती हुई पाई। जिले के दूरस्थ एवं सीमावर्ती क्षेत्र में बने परीक्षा केन्द्र श्री लालाराम इण्टर कालेज रंजीतनगला में कच्चे जर्जर रास्तो से होते हुये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उक्त विद्यालय में पहुंचकर परीक्षा केन्द्र आकस्मिक निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र पर तहसीलदार कलान स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त थे । उन्होंने पाया कि एक बेंच पर तीन-तीन छात्रायें बैठकर परीक्षा दे रही थी। कक्ष संख्या-1, 2, 3 में कुर्सी थी किन्तु मेज नही थी। कक्षों में प्लास्त्टर नही और नही बिजली की व्यवस्था थी। विद्यालय खेत के बीच में बना था। आने-जाने का कच्चा रास्ता के अलावा कोई रास्ता नही था। जिलाधिकारी ने तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी कलान पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि इस तरह के विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने के लिये जिसके द्वारा भी संस्तुति की गई होगी उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कक्ष  संख्या-8 में छत नही थी और विद्यालय गन्दगी पाई गई।परीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जब तक परीक्षा चले तब तक उपस्थित रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखे उन्होंने थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिये कि जिन-जिन विद्यालयों में जमीन पर बैठकर और छत पर बैठकर छात्र-छात्रायें परीक्षा दे रहे हैं उसकी रिर्पोट बनवाकर भिजवायें।

सोशल मीडिया पर दुश्मनी निकाल रहा दिल्ली का एक ट्रस्ट व एन०जी०ओ

*** सोशल मीडिया पर दुश्मनी निकाल रहा दिल्ली का एक ट्रस्ट व एन०जी०ओ ***

*** 2014 में अबैध बसूली करते हुए ट्रस्ट व एन०जी०ओ के दो सदस्यो के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज जोकि अब तक विचाराधीन है ***

*** ट्रस्ट व एन०जी०ओ के पूर्व सदस्यो ने बताया कि मेम्बरशिप के नाम पर मोटी रकम लेता है चयेरमेन - राजपूत ***

*** कई अराजक महिलाये चयेर मेन की सहयोगी है जो दिशा निर्देश पर फर्जी मामले दर्ज करा कर सोशल साइटों पर अभद्र व एडिट करके गन्दे पोस्ट डाल कर इमोशनल ब्लैकमेल कर धन उगाई करती है ***

शहीदों की नगरी से प्रकाशित समाचार पत्र के सम्पादक के साथ गत आठ माह से सोशल साइटों से लेकर फोन पर व घर आकर धमकी देने का अभद्र व घिनैना आँख मिचौली का खेल पुरे परिवार को बदनाम कर बर्बाद करने का खेला जा रह है जिस सम्बन्ध में जिला प्रशासन के साथ साथ राजधानी पुलिस प्रशासन के उच्च आलाधिकारियों को भी लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया परन्तु कार्यवाही व जाँच कुछ माह होने के बाद पता चल की फेसबुक पर जिस निशा विनीत नाम की फ़ेक आई डी से सम्पादक व सम्पादक के परिवार के लिए अभद्र व गन्दे पोस्ट आ रहे थे वो आई डी की जाँच क्राइम ब्रान्च कर रहा था वो डिलीट या डीएक्टिव कर दी गयी परन्तु उन दिनों एक नए नंबर से फोन आया और फोन पर बात करने वाले ने ट्रस्ट व एन०जी० ओ का नाम लेकर पुलिस का आनुज्ञापि बता कर जांच के नाम पर सम्पादक व सम्पादक के मित्रो को फोन पर परेशान कर धमकी देने लगा और गम्भीर बात ये कि फिर महिला के धमकी भरे फोन सम्पादक के परिवार के पास आने लगे जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी लेकिन बात यही ख़तम नही होती , नयी घटना को अन्जाम देने की सोची समझी साजिश के तहत किसी महिला को सम्पादक के घर भेजा परन्तु ये साजिश भी फेल होती देख महिला से दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के थानों में शिकायती पत्र दिलवा कर फर्जी मामलो में संपादक व सम्पादक के परिवार को फसना चाहा लेकिन जांच के दौरान सब ढक के तीन पात ही निकले परन्तु हाल ही में फेसबुक पर कोई उमा सक्सेना की आई डी से अभद्र व गन्दे पोस्ट सम्पादक के फोटो को एडिट कर पुरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत अभद्र संबोधन के साथ कर रहा है । सम्पादक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में निर्मित ट्रस्ट व इन०जी०ओ के अब तक कई काले कारनामे प्रकाश में आये है वही जिस महिला का सहारा ले कर लोगो को ब्लैकमैल करता है ट्रस्ट व इन०जी०ओ का चयेर मैन ,तो बताते चले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो महिला अपने ही क्षेत्र में गलत बतायी जा रही है जिसके कई मामले दिल्ली के थानों में दर्ज है तथा प्रोन फिल्म की टॉप सलेरविटी बताई जा रही है जिसकी प्रोन फिल्म्स मार्किट में भी बताया जा रही है तथा पीड़ित सम्पादक व सम्पादक के परिवार का कहना है कि कोई घटना घटित होती है तो जो प्रशासन को भेजे गए नाम है उनही नामो की जिम्मेबारी होगी ।ऐसे ट्रस्ट व एन०जी०ओ के खिलाफ भारत सरकार को त्वरित कार्यवाही कर निरस्त कर देना चाहिए तथा साइबर क्राइम करने वालो पर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।

Wednesday, March 22, 2017

भूमाफिया के साथ मिलकर लेखपालो ने जमीने कब्ज़ा कराने का लिया ठेका

भूमाफिया और ऎसे कई दबंगों के साथ मिलकर अब लेखपालो ने जमीने भी कब्ज़ा कराने का  ले लिया है ठेका ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है।

(जावेद आरिफ रायबरेली)
---------------------------------------
रायबरेली की तहसील डलमऊ के ग्राम कुंडवल के लेखपाल चौधी पासवान द्वारा शीतल पुत्र कल्लू, पूरे बेला, मजरे कुंडवल, परगना व तहसील डलमऊ की भूमि संख्या 68, मि○ क्षेत्रफल 0,2212 हे○ के नाम आवंटित है जिसपर लेखपाल द्वारा उपरोक्त भूमि पर रामकृष्ण पुत्र रामलाल व रामआसरे पुत्र रामअधीन निवासीगण उपरोक्त से मोटी रकम लेकर जबरन कब्जा करवा दिया। इसके पूर्व शीतल से उपरोक्त आवंटित भूमि पर कब्जा करवाने के नाम पर  कई बार पैसे भी वसूले गये हैं। शीतल ने अब न्याय पाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से न्याय की गुहार लगायी है।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना मीलरिया पुलिस को दीजिए डेढ़ हजार और करा लीजिये खुलेआम दलाली

रायबरेली, जिले के माने जाने थाना मीलरिया पुलिस को दीजिए  डेढ़ हजार और करा लीजिये  खुलेआम दलाली साहब अब नजर डाल दे
===============
(अलीम रज़ा खान रायबरेली)

रायबरेली में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही पूरे देश में भ्रष्टाचार समाप्त करने की मुहिम चला रखे हैं लेकिन अगर वह मिल एरिया पुलिस के कारनामो पर अंकुश लगा सके तभी उनके घोषणापत्र वा संकल्पों को सार्थक माना जाएगा इस थाने की पुलिस ने अवैध कमाई का करना या नुक्स निकाला है जिसके तहत हर लगे ना फिटकरी और लगभग डेढ़ लाख रुपए महीने की गोपनीय शुरू है सूत्रों के अनुसार इस समय सर्वाधिक राजस्व कमाई वाला विभाग रायबरेली माना जा रहा है सरकारी बजट का एक बड़ा हिस्सा यहां से शासन को प्राप्त होता है यही कारण है इसके विभाग में अघोषित 100 से अधिक दलाल सक्रिय है इसमें अधिकार तो पुराने घाघ टाइप के है जबकि तमाम लोगों ने दलाली का कारोबार इतनी तेजी से शुरू कर दिया है क्योंकि इन दलालों के बिना विभाग में किसी कार्य की सुनवाई असंभव सी रहती है अदालत की तरह उक्त दलाल की भूमिका निभाते हैं दलालों की बढ़ती जनसंख्या को भागकर पुलिस की  पुलिस की बांछे खिल गई और पुलिस ने एक नुस्खा के तहत प्रति दलाल 15 सो रुपए का टैक्स बाध  दिया है  क्योंकि सभी दलाल चिन्हित है इसलिए उनके बकायदे सूची बना ली गई है पुलिस ने बड़ी चलाकी  से एआरटीओ कार्यालय में ठीक सामने एक अघोषित पुलिस चौकी भी बना रखी है ताकि कोई भी दलाल शुल्क देने से ना बचे मजे की बात यह है कि पुलिस वाले जागरूक भी हैं एक दलाल ने  शुल्क देने से आनाकानी की तब वसूली सिपाही ने हड़काया लेकिन तभी असरदार व्यक्ति ने जब समोचा कच्चा चिट्ठा एस पी के सामने रखने की बात कही तब उस व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा और इस लिस्ट में नाम नाम काट दिया गया अफसोस की बात यह है कि इतने बड़े विभाग के बावजूद स्टाफ की जबरदस्त कमी है विभागीय अधिकारी कर्मचारी कम संख्या में भारी बोझ उठा रहे हैं उसमें उक्त बिचौलिए एआरटीओ को मददगार साबित होते हैं लेकिन पुलिस इन्हें और अवैध कमाई के लिए मजबूर कर रही है।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उसायनी से लापता युवक का शव थाना एत्मादपुर के अंतर्गत नोएडा एक्सप्रेसवे पर मिला शव कई लोगों पर FIR दर्ज

*थाना टूंडला के उसायनी से लापता युवक का शव थाना एत्मादपुर के अंतर्गत नोएडा एक्सप्रेसवे पर मिला,परिजनों ने कहा हत्या कर फेका गया है शव कई लोगों पर FIR दर्ज*

थाना टूंडला के गांव उसायनी निवासी राहुल पचौरी पुत्र राकेश पचौरी कल से लापता थे, परिजनों को आज राहुल का शव थाना एत्मादपुर अंतर्गत आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे से मिला है,थाना एत्मादपुर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आगरा पोस्टमार्टम गृह भेजा।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,परिजनों ने कहा हत्या कर फेका गया है शव कई लोगों पर FIR दर्ज ।।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अजीमुश्शान मुशायरा 8 को

अजीमुश्शान मुशायरा 8 को

तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुददीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स शरीफ के मौके पर 8 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा जिसमें विभिन्न जनपदों से मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है। सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने बताया कि उर्स शरीफ के मौके पर गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी 08 अप्रैल को रात 9ः00 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा, जिसमें मशहूर शायऱ, फटाफट बिजनौर, असरार नसीमी बरेली, शाद पीलीभीत, आफताब कामिल गाजीपुरी, साजिद खैराबादी, खार शेखूपुरी, चांद देहलियावी, नईम शाहबादी, सुल्तान एडवोकेट, इजहार, साबिर, अजमत शाहबादी, हैरत पिहानवी, जमाल बारावंकवी, अर्शी पिहानी, राशिद राही शाहजहांपुरी, असगर यासिर, खलीक शौक, सागर वारसी, शाहिद गड़बड़ देहली, आदिल रामपुर, तहव्वर बदायूं आदि मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है। उंहोने मुशायरे में लोगों से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की

 

भारत सबसे बड़ा धर्म सहिंष्णु व लोकतांत्रिक देश

भारत सबसे बड़ा धर्म सहिंष्णु व लोकतांत्रिक देश

 सर्वविदित है कि भारत सबसे बड़ा धर्म सहिंष्णु व लोकतांत्रिक देश है। संसार में जर, जोरु व जमीन के लड़ाई, झगड़े व रक्त रंजित घटनाएं घटना कोई नई बात नहीं है ,यह सिलसिला तो सदियों से जारी है । सदियों से प्रकरणों का निपटारा राज दरबारों, चौपालों व पंचायतों में होता आया है ,ये तत्व भी न्यायपालिका के लघु रूप ही है । आम आदमी व फरियादी पुलिस, पंचायत व चौपाल से ऊपर वर्तमान की न्यायपालिका में विश्वास करता है ।  किन्तु वर्तमान में विडंबना है  न्यायपालिका में विभिन्न प्रकरणों का लंबित होना । न्याय पाने की जुगत में फरियादी प्रमाण सहित वाद दायर करवाता है किन्तु जब लम्बे अंतराल के बाद प्रकरण की  सुनवाई का वक्त आता है तब तक  नामित पूरे गवाह दस्तयाब नहीं होते है । इस दरमियान परिवादी कई बार पेशी वास्ते  कचहरी व आवास के बीच चक्कर काट कर अपना अमूल्य समय व धन नष्ट कर देते हैं । जब भी परिवादी पेशी पर जाता है तो उसे अगली तारीख मुकरर कर दी जाती है और आखिरकार उसे तारीख ही हाथ लगती है । न्याय में देरी अर्थात सरासर  अपराध को बढावा है ।  आज भारत की  न्यायपालिकाओं में  तीन करोड़ से अधिक मुकदमें लम्बित पड़े हैं जिनमें  किसी को न्याय व दण्ड की दरकार लम्बी प्रतीक्षा में है । सम्भवतया न्याय में लेट लतीफी एक तरह से अपराध को सह देने के समान है । कई परिवादी तो न्याय पाने की आस में अपना सम्पूर्ण धन लूटाकर अपनी इहलीला तक  समाप्त कर लेते हैं । तत्पश्चात प्रकरण की फाईलें हमेशा के लिए दबा दी जाती है । ऐसे में न्यायपालिका की कार्यशेली के प्रति विश्वास में कमी आना स्वाभाविक है ।


                             मंगलचन्द प्रजापति 
                           मेडता सिटी (नागौर )

जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने आज पूर्वान्ह 10.15 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की चल रही परीक्षा में बनाये गये सचल दस्ते के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा पुलिस की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि सचल दल दस्ता संख्या-1 में सुश्री मोहनी, सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौला, अनुपस्थित रही। सचल दल संख्या-2 में मनोज कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य डाइट अनुपस्थित रहें। सचल दल संख्या-3 की श्रीमती जेसिका रोशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहजहाँपुर प्रातः 7.45 बजे आई तथा प्रमोद अवस्थी, राजकीय इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर, उमेश चन्द्र अग्निहोत्री राजकीय इण्टर कालेज चांदापुर, श्रीमती अंशु सक्सेना राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधौली, 7.30 बजे आये तथा श्रीमती शशि सुमन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ैचा 7.43 बजे आये। सचल दल संख्या-4 में एस0आई0 लोकेश कुमार अनुपस्थित रहे। सचल दल दस्ता संख्या-5 में राजीव अग्रवाल राजकीय इण्टर कालेज शाहजहाँपुर तथा बाणासुर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलन्दपुर अनुपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने उक्त समस्त अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा बिलम्व से आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर बोर्ड की परीक्षा हेतु लगाई गई कट्रोल रूम की ड्यूटी एवं कट्रोल रूम रजिस्टर का अवलोकन करते हुये अपर जिलाधिकारी ने पाया कि कट्रोल रूम में अभिषेक कनौजिया व अंकुर श्रीवास्तव ड्यूटी पर आये है किन्तु उक्त दोनो कार्मिको ने क्षेत्र में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य परीक्षा सम्बन्धी कोई भी जानकारी रजिस्टर में अंकित नही किया है। जबकि प्रतिदिन  प्रत्येक परीक्षा हेतु नियुक्त मजिस्ट्रेट के लोकेशन लेने व परीक्षा सम्बन्धी जानकारी लेना जरूरी है। जो उक्त कार्मिको द्वारा आज नही किया गया। कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुये अपर जिलाधिकारी ने पाया कि पुस्तकालय प्रभारी राजीव यादव अनुपस्थित है। उनके भी वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पत्रावलियों के रख-रखाव, उनके पृष्ठांकन, रजिस्टर में पत्रावलियों के अंकन, मास्टर रजिस्टर, रजिस्टर में पृष्ठांकन के प्रमाणन आदि कार्यो का निरीक्षण करते हुये पाया कि कोई भी कर्मचारी अपनी सीट से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक से नही किया है। उन्होेंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश है और सभी विभागो को तीन पत्र जारी किये जा चुके है कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की अभिलेखो को अद्यतन करते हुये पृष्ठांकन, मास्टर रजिस्टर में अंकन आदि कार्य पूर्ण कर लें। किन्तु कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने पटलो के कार्यो को अद्यतन नही किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाये।अपने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर कक्ष में पटल सहायक धीरज द्वारा चढ़ाये जा रहे पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि पत्र लगातार नही चढ़ाये जा रहे है उन्होंने कहा कि जो पत्र प्राप्त हो उसे तत्काल प्राप्त इडेक्स रजिस्टर पर अंकित करे। उसके बाद जिसे भेजना हो वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मार्क करने बाद भिजवाया करें। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुये पाया कि एक कर्मचारी दारा सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ है और रात्रि ड्यूटी का परिचालक गौरी दयाल 10 मार्च से हस्ताक्षर नही किया है। उन्होंने पाया कि प्रधान लिपिक व अन्य लिपिको द्वारा अपने-अपने पटलो के कार्यो में पत्रावलियों का पृष्ठांकन नही किया है और न ही सही ढ़ग से अभिलेखो का रख-रखाव किया है। कोई रजिस्टर नही बनाया गया है। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये कि समस्त पटल सहायक अपने-अपने पटलो द्वारा संचालित पत्रावलियों को पृष्ठांकन करें, पत्रावलियों का एक रजिस्टर बनाये और उसपर अंकन करें।