Translate

Monday, March 6, 2017

बस नाम की ही रह गई रायबरेली जिले की पुलिस, सुविधा हजार काम कुछ नही

रायबरेली, अब तो बस नाम की ही रह गई है रायबरेली जिले की पुलिस सुविधा हजार काम कुछ नही----------- 

जावेद आरिफ (रायबरेली)

रायबरेली // वारदातों से लगता है कि पुलिस सो रही है और चोर जाग रहे हैं। बीती रात चोरों ने बछरावां और ऊंचाहार में चार वारदातों को अंजाम देकर आमजन की नींद उड़ा दी। बछरावां कस्बे के हनोमानन टोला में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। जबकि ऊंचाहार में शराब की दुकान को खंगाल डाला। बछरावां कस्बे के हनोमानन टोला मोहल्ला निवासी रामेश्वर चौधरी के घर में पिछले दरवाजे से चोर घुस आए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। बगल के कमरों में रामदेव और सत्यदेव अपने परिवारों के साथ सो रहे थे। रात करीब तीन बजे खटपट की आवाज सुनकर रामदेव की पत्नी पुष्पा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने चोरों को देखकर शोर मचा दिया। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते, चोर खेतों के रास्ते भाग निकले। चोरी की वारदात होने पर मोहल्ले के लोग भी जग गए और तभी पता चला कि चोर पहले भी दो और घरों को निशाना बना चुके थे। मोहल्ले के ही अनुपम शुक्ला के घर में छत के रास्ते से आए चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 19 हजार रुपए और कीमती कपड़े चोरी कर लिए। अनुपम के पड़ोस में रहने वाले हरिकिशोर मिश्र के घर में भी छत के रास्ते से घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर जेब में रखे 10 हजार रुपए पार कर दिए। बगल में ही रहने वाले बृजनाथ श्रीवास्तव के घर में भी चोर छत के रास्ते से घुसे और किचन का ताला तोड़ दिया। एसआइ रामअवतार वर्मा ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा। ऊंचाहार: जमुनापुर चौराहा स्थित देसी शराब की दुकान का सेल्समैन पास के गांव पट्टी का रहने वाला है। वह शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके घर चला गया था। शनिवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान का शटर खोलते ही उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर पीछे की दीवार में ऩकब लगा हुआ था। दुकान मे रखी छह पेटी शराब गायब थी। दुकान मालिक चुन्नू ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है।
इनका कब होगा खुलासा
पांच फ रवरी- सिविल लाइंस में टायर एजेंसी से लगभग 20 लाख के टायर व डेढ लाख नगदी चोरी।
22 फ रवरी- लालगंज के पूरे चमारन गांव में 75 हजार कीमत के जेवरात व बर्तन चोरी।
22 फ रवरी- रायबरेली क्लब में वैवाहिक समारोह के दौरान लगभग 14 लाख के जेवरात चोरी।
23 फ रवरी- रिफ ार्म क्लब में वैवाहिक समारोह के दौरान आभूषण व नकदी चोरी।
27 फ रवरी- सर्राफ ा बाजार में शटर तोड़कर ज्वैलर्स शाप से हजारों की चोरी।
एक मार्च- जगतपुर के परहरी गांव में किसान परिवार को बंधक बनाकर हजारों की चोरी।
दो मार्च- परशदेपुर में तीन दुकानों का शटर तोड़कर 15 हजार नकद व 50 हजार का सामान चोरी।
दो मार्च- शहर के धमसीराय का पुरवा में सरेशाम अलमारी तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी।
तीन मार्च- लालगंज के बेहटा चौराहे के निकट घर व कारखाने से हजारों का सामान चोरी।
तीन मार्च- मिल एरिया के बरवारी पुर गांव में किराने की दुकान से हजारों का सामान व नकदी चोरी।
बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस
छह जनवरी- बछरावां से रायबरेली आ रही महिला से हाईवे पर लूटी चेन।
23 जनवरी- डलमऊ में बिजली बिल वसूल कर लौट रहे कर्मियों पर फायोरग, डेढ़ लाख की लूट।
एक फ रवरी- बछरावां में शिक्षक से एक लाख की लूट।
28 फ रवरी- शिवगढ़ में वैवाहिक समारोह में जा रहे दंपती से नगदी वे जेवर लूटे।
22 फ रवरी- खीरों में दो महिलाओं से जेवरात की लूट।
एक मार्च- गुरुबक्शगंज में वृद्ध दंपति से नकदी और गहने लूटे।
एक मार्च- लखनऊ-इलाहाबाद हाईवे पर सेल्समैन से 40 हजार की लूट।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई मामलो में लिप्त प्रेमशंकर तिवारी उर्फ ननकऊ ने शक्ति नगर की एक लड़की के साथ की छेड़ छाड़

कई मामलो में लिप्त प्रेमशंकर तिवारी उर्फ ननकऊ ने शक्ति नगर की एक लड़की के साथ की छेड़ छाड़

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ (रायबरेली) 

रायबरेली// थाना मिल एरिया क्षेत्र के अंतर्गत छजलापुर ग्राम  का युवक  प्रेम शंकर तिवारी उर्फ ननकउ जो भाई के हत्याकांड मे कुछ दिन पहले  सजा काट चुका अरोपी है जो कुछ दिन पहले बेल  पर छूट कर आया है  छूटने के बाद आरोपी आये दिन शराब पीकर  उत्पात मचाता रहता है  अभी चार दिन पहले  शक्तिनगर के रहने वाले उस्मान घोषी की पुत्री के साथ जबरदस्ती की लड़की रोज की तरह दूध  लेकर छजलापुर के  घरो मे देने गई थी तभी वही शराब पीकर घूम रहा आरोपी ननकउ ने लड़की के साथ  जबरदस्ती करने की कोशिश की काफी देर  लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के रहने वाले लोगो ने पहुंचकर  शराबी को  वहा से मारपीट कर उसे भगा दिया ।जिसकी सूचना मिल  एरिया पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने  आरोपी की तलाश की पर नही मिला मिल एरिया पुलिस का कहना है कि कई बार गए पर  मिल नही रहा है आरोपी ननकउ रोज नई घटना किया षकरता जिससे पूरे  आस पास के लोग बहुत ही पीड़ित हो चुके है आरोपी के खिलाफ कई बार तहरीर दी जा चुकी है अलग अलग मामले मे कई बार तो जेल भेजा जा चुका है पर दो दिन बाद बाहर आ जाता है कल  आरोपी ननकउ ने कल शाम   अपनी मां के बाल पकड कर खीचता रहा और बेदर्दी से मारपीट की आरोपी  अभी भी  पुलिस की गिरफ्त से  फरार है 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ (रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स (रायबरेली)

बेख़ौफ़ होकर चल रही कोयला भट्टियां और प्रशाशन है मौन

रायबरेली,बेख़ौफ़ होकर चल रही कोयला भट्टियां और प्रशाशन है मौन, 

जावेद आरिफ (रायबरेली)

रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाली के गांव पर्वतकापुरवा मजरे अरखा मे बेखौफ होकर चलायी जा रही अवैध कोयला भट्ठियां घोल रही संक्रामक रोग,वन व पुलिस विभाग जानबूझकर नही कर रही कार्यवाही.

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 5, 2017

गरोबो के नही बने अब तक आशियाने

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के ब्लाक मदनपुर के ग्राम नगला चेतराम में गरोबो के नही बने अब तक आशियाने ग्राम नगला चेतराम में आज भी लोग गरीबी से जी रहे है लोगो के रहने के लिए घर तक नही है लोग झोपड पटटी  में रहने को बजबूर है तमाम लोग के यहाँ तो खाने पीने की तक दिक्कत है पूरे गाँव सरकारी 4 नल ही हैअब तक किसी को आवास नही दिया गया है गाँव के लोगो की सरकार से मांग है कि हमे भी को ई सुविघा दी जाय जिससे यह लोग भी मकान बनाकर रह सके पूरा गाँव बनजारे समाज का है
फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तमंचे के बल पर 16 वर्षीय लड़की का रेप ,मामला दर्ज ,आरोपी फरार।*

* तमंचे के बल पर 16 वर्षीय लड़की के साथ आरोपी ने किया रेप ,मामला दर्ज ,आरोपी फरार।*

उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में आज एक 16 बर्षीय लड़की के साथ उसी के पास में रहने वाले 20 बर्षीय युबक ने किया रेप ,घटना के बाद आरोपी फरार ,घटना की सुचना पर पहुची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है ,फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ,बही पीड़िता का आरोप की तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार किया गया है ।
फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट का निरिक्षण किया

फिरोजाबाद : नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने
शनिवार को कलक्ट्रेट का निरिक्षण किया| जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट  कार्यालय के सभी पटलों का गंभीरता से निरिक्षण किया एवं संबन्धित को  निर्देशित किया कि निष्पक्षता एवं तत्परता पूर्वक सभी कार्य निस्तारित करना सुनिश्चित करें| उन्होंने अनुभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन कर्मचारियों की जी.पी.ऍफ़. प्रविष्टियां एवं सेवा पुस्तिका पूर्ण नहीं है उन्हें तत्परता से समयावधि मे पूर्ण कराया जाये| उन्होंने सभी
कर्मचारियों एवं अधिकारियों को समय से कार्यालय मे उपस्थित होने पर जोर देते हुए कहा कि जनता का कार्य समय से निस्तारित करें| किसी भी पटल पर कोई भी मामला लंबित रहने पर सबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी|
जिलाधिकारी ने खनन, असलहा, आबकारी, मनोरंजन कर का गहनता पूर्वक
निरिक्षण किया एवं शास्त्रों के आनलाइन रिनुवल की जानकारी ली| उन्होंने खनन सहायक एवं सहायक आबकारी आयुक्त को लक्ष्यपूर्ण करने हेतु निर्देशित
किया| चकबन्दी एवं अभिलेखागार का निरिक्षण करते हुए निर्देशित किया कि चकबन्दी बस्तों की स्कैनिंग की प्रगति की समीक्षा की एवं समय से कार्य
पूर्ण करने के निर्देश दिए|  उन्होंने ए-डिस्ट्रिक्ट, लोकवाणी एवं
जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित संदर्भो की समीक्षा करते हुए तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए| निरिक्षण के दौरान  अपर जिलाधिकारी उदय
सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र बहादुर यादव तथा नाजिर सदर मुकेश चौहान आदि उपस्थित रहे|

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

Saturday, March 4, 2017

रायबरेली लखनऊ इलाहबाद हाइवे पर बाइक सवार ने साईकिल सवार दो युवक को मरी टक्कर

रायबरेली लखनऊ इलाहबाद हाइवे पर बाइक सवार ने साईकिल सवार दो युवक को मरी टक्कर--------

जावेद आरिफ रायबरेली ___________________

मिलएरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट पीटर स्कूल के पास हाइवे पर उल्टे  साइड से आ रही बाइक सवार ने दो साइकिल सवारो को मारी टक्कर। साइकिल सवार दो लोग घायल। (बीएन) एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल। सूचना पर पहुंची 100 नंबर, पुलिस बाइक को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार रतापुर नेता की होटल में काम करने वाले कारीगर रामहेत यादव 45 गोबरन का पुरवा व वीरेंद्र श्रीवास्तव 52 देवानंदपुर रतापुर से गोल चौराहा की ओर जा तरफ जा रहे थे कि अचानक बाइक संख्या यूपी33 जे 0710 सवार सुहेल पुत्र जमील तिलिया कोट बासन टोला उल्टे साइड से आ रहे थे कि अचानक बाइक व साईकिल की टक्कर हो गई जिससे साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया वही 100 न0 पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुँचाया।

अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् ने दिया ज्ञापन

                  अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् ने दिया ज्ञापन  

उन्नाव ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने डी0एस0एन0पी जी कॉलेज के प्राचार्य को कानपुर विस्वविद्यालय की प्रयोगात्मक परीक्षा में लागू ग्रेडिंग में अनमिताओं व व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन सौप इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री देवांशु प्रताप सिंह उदय प्रताप सिंह आर्यन चैरसिया शशांक त्रिवेदी प्रसून अर्पित त्रिपाठी निहार गौर आदि तमाम छात्र मौजूद रहे।


12 अधिकारियों द्वारा 12 स्थानों पर आकस्मिक छापा

12 अधिकारियों द्वारा 12 स्थानों पर आकस्मिक छापा


शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चैहान के निर्देश पर आज जिले के कैरोसीन डिपो के भण्डार गृहो पर जिले के 12 अधिकारियों द्वारा 12 स्थानों पर आकस्मिक छापामार कर डिपो के स्टाक, वितरण, मापक यन्त्रों आदि की जांच की गई। उक्त जांच में आर0ए0नरीमन कम्पनी के डिपो पर जांच में पाया गया कि डिपराड (मापक यंत्र) डिफेक्टिव पाई गई। टैंक को सील कर दिया गया। दो डिस्पैसिंग की दो यूनिट खराब (डिफेक्टिव) पाई गई। जिसे सील कर दिया गया। उक्त डिपो पर एक लाईसंेसी बन्दूक व तीन जिन्दा कारतूस पाये गये। एक तेल टैंकर, एक पिकप वाहन व एक कार पाई गई। उक्त के कोई भी अभिलेख व कागजात नही पाये गये। इसके सम्बन्ध में उनके विरूद्ध थानाध्यक्ष रौजा द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई। छापे के दौरान नेशनल पेट्रोलियम स्टोर मौजमपुर का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें डिपराड  (डिफेक्टिव) पाई गई। उसी तरह राम नरायन गुप्ता एण्ड संस मिश्रीपुर में डिपो में जांच में पाया गया कि वहां भी डिपराड (डिफेक्टिव) है। आर0के0बी0के0 लिमिटेड पुवायां के डिपो में पाया गया कि 48 हजार लीटर आवंटन सीमा के विरूद्ध 54 हजार लीटर कैरोसीन का आवंटन जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा किया गया। उसी तरह आर0के0बी0के0 लिमिटेड अजीजगंज के डिपो में पाया गया कि स्टाक में मिट्टी का तेल था किन्तु डिपो मालिक द्वारा रिटेलर्स को नही दिया गया था। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि उक्त समस्त के विरूद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का कार्य अनाधिकृत


बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का कार्य अनाधिकृत 


शाहजहाँपुर । नगर मजिस्ट्रेट एवं नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने बताया है कि विनियमित क्षेत्र, शाहजहाँपुर की सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा रिक्त आराजी एवं खेतों में ईटों से प्लाट्स एवं रास्तों का डिमारकेशन कर, आवासीय प्रयोजन से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में आर0बी0ओ0एक्ट की धारा-6 के प्राविधानों के अधीन सक्षम प्राधिकारी से तलपट मानचित्र अनुमोदित नही कराया गया है। बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का उक्त कार्य अनाधिकृत है। उक्त स्थल पर क्रय किये गये प्लाटों पर भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत नही किये जा सकेगें तथा निर्माण कराने की स्थिति में सम्बन्धित भूखण्ड स्वामियों के विरूद्ध आर0बी0ओ0एक्ट के प्राविधानों के अधीन वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।उन्होंनेे सर्वसाधारण को जनहित में सूचित करते हुये कहा है कि उक्त स्थल पर कोई भूखण्ड क्रय न करें अन्यथा कि दशा में भविष्य में होने वाली विधिक कार्यवाही के लिये वह स्वंय उत्तरदायी होगें।