रायबरेली, अब तो बस नाम की ही रह गई है रायबरेली जिले की पुलिस सुविधा हजार काम कुछ नही-----------
जावेद आरिफ (रायबरेली)
इनका कब होगा खुलासा
पांच फ रवरी- सिविल लाइंस में टायर एजेंसी से लगभग 20 लाख के टायर व डेढ लाख नगदी चोरी।
22 फ रवरी- लालगंज के पूरे चमारन गांव में 75 हजार कीमत के जेवरात व बर्तन चोरी।
22 फ रवरी- रायबरेली क्लब में वैवाहिक समारोह के दौरान लगभग 14 लाख के जेवरात चोरी।
23 फ रवरी- रिफ ार्म क्लब में वैवाहिक समारोह के दौरान आभूषण व नकदी चोरी।
27 फ रवरी- सर्राफ ा बाजार में शटर तोड़कर ज्वैलर्स शाप से हजारों की चोरी।
एक मार्च- जगतपुर के परहरी गांव में किसान परिवार को बंधक बनाकर हजारों की चोरी।
दो मार्च- परशदेपुर में तीन दुकानों का शटर तोड़कर 15 हजार नकद व 50 हजार का सामान चोरी।
दो मार्च- शहर के धमसीराय का पुरवा में सरेशाम अलमारी तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी।
तीन मार्च- लालगंज के बेहटा चौराहे के निकट घर व कारखाने से हजारों का सामान चोरी।
तीन मार्च- मिल एरिया के बरवारी पुर गांव में किराने की दुकान से हजारों का सामान व नकदी चोरी।
बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस
छह जनवरी- बछरावां से रायबरेली आ रही महिला से हाईवे पर लूटी चेन।
23 जनवरी- डलमऊ में बिजली बिल वसूल कर लौट रहे कर्मियों पर फायोरग, डेढ़ लाख की लूट।
एक फ रवरी- बछरावां में शिक्षक से एक लाख की लूट।
28 फ रवरी- शिवगढ़ में वैवाहिक समारोह में जा रहे दंपती से नगदी वे जेवर लूटे।
22 फ रवरी- खीरों में दो महिलाओं से जेवरात की लूट।
एक मार्च- गुरुबक्शगंज में वृद्ध दंपति से नकदी और गहने लूटे।
एक मार्च- लखनऊ-इलाहाबाद हाईवे पर सेल्समैन से 40 हजार की लूट।