Translate
Saturday, March 4, 2017
12 अधिकारियों द्वारा 12 स्थानों पर आकस्मिक छापा
बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का कार्य अनाधिकृत
बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का कार्य अनाधिकृत
शाहजहाँपुर । नगर मजिस्ट्रेट एवं नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने बताया है कि विनियमित क्षेत्र, शाहजहाँपुर की सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा रिक्त आराजी एवं खेतों में ईटों से प्लाट्स एवं रास्तों का डिमारकेशन कर, आवासीय प्रयोजन से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में आर0बी0ओ0एक्ट की धारा-6 के प्राविधानों के अधीन सक्षम प्राधिकारी से तलपट मानचित्र अनुमोदित नही कराया गया है। बगैर तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग का उक्त कार्य अनाधिकृत है। उक्त स्थल पर क्रय किये गये प्लाटों पर भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत नही किये जा सकेगें तथा निर्माण कराने की स्थिति में सम्बन्धित भूखण्ड स्वामियों के विरूद्ध आर0बी0ओ0एक्ट के प्राविधानों के अधीन वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।उन्होंनेे सर्वसाधारण को जनहित में सूचित करते हुये कहा है कि उक्त स्थल पर कोई भूखण्ड क्रय न करें अन्यथा कि दशा में भविष्य में होने वाली विधिक कार्यवाही के लिये वह स्वंय उत्तरदायी होगें।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक 5 मार्च को
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक 5 मार्च को
शाहजहाँपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 के0एल0 वर्मा ने बताया है कि परिषदीय परीक्षा 2017 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में 16 मार्च से प्रारम्भ होने वाली परिषदीय परीक्षा की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के नकल विहीन एवं सुचारू पूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 5 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गांधी भवन प्रेक्षागृह में किया गया है। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापको, नियुक्त स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट, संचल दल प्रभारी एवं समस्त उपजिलाधिकारियों से कहा है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
मृतक के परिवारी जन बैठे भूख हडताल पर
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद मे मृतक के परिवारी जन बैठे भूख हडताल पर
सीओ शिकोहाबाद के आश्वासन क बाद किया घरना खत्म
फिरोजाबाद।। थाना शिकोहाबाद मे13 जनवरी को रंजीत पुत्र देवसिंह की हत्या कर शव माडई से बनीपुर रोड पर डाल दिया था इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को नही पकडा परिवार का रोरोकर बुरा हाल है पुरिवार के लोग थाने के चक्कर लगा कर थक गए है जब कोई कार्यवाही नही हुई तो आज दिनांक 3/3 2017 को थाना शिकोहाबाद के सामने भूख हडताल पर बैठ गए परिवार का आरोप है कि हमारी अब तक कोई कार्यवाही नही हुई मृतक की पत्नी का आरोप है कि अगर हमारी कार्यवाही नही हुई तो हम अपने पूरे पारिवार के साथ थाने के सामने हत्या कर लेगें पूरे परिवार में अकेला रंजीत था जिसके पीछे पाँच बहने है मृतक रंजीत की मैनपुरी चौराहे पर हलवाई की दु कान थी अब पिताजी का कहना सभालेगा दुकान कभी कभी पिता सब कुछ भूल जाते है सीओ शिकोहाबाद का कहना है कि अगर कोई ठोस सबूत मिलता हो तो हम उस पर कार्यकाही करेंगे कही यहाँ देखने को मिला है कि अब तक की पुलिस कार्य वाही पर ये सबालिया निशान खडा होगया है कि पुलिस अपनी कार्यवाही स बचती नजर आरही है देखने वाली बात है कि आने वाले समय में पुलिस क्या कार्य वाही करती है ये आने वाला समय ही बताएगा
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चार्ज संभाल
फिरोजाबाद। शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यालय पर चार्ज संभाल लिया। पहले दिन डीएम तेवर में दिखीं। उन्होंने निष्पक्ष मतगणना कराना पहली प्राथमिकता बताया। डीएम ने बताया कि फरियादियों के लिए उनका द्वार हमेशा खुला है। पीड़ित की फरियाद सुन उसका निस्तारण कराना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी अधिकारी सुनें पीड़ितों की फरियाद
डीएम ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लें। एक भी पीड़ित अधिकारी के दरवाजे से निराश नहीं लौटना चाहिए। जहां तक संभव हो अधिकारियों को जांच कराकर न्याय हित में निर्णय लेना चाहिए। फरियादियों की शिकायतें और समय से न आने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Friday, March 3, 2017
ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंदा
(उन्नाव) बाँगरमऊ मे नानामऊ मार्ग पर भुड्डा चौराहा के निकट एक ट्रक ने आगे चल रही बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार दो युवको को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय जनता ने मौके पर 100 नम्बर डायल किया लेकिन फोर्स देर से पहँची।तभी वहाँ मौजूद पत्रकार गोवरधन जी ने इसकी जानकारी सभी मीडिया और उच्च अधिकारियो को दी।
रिपोर्ट कृष्णकांत तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्ड हिंदी समाचार पत्र