सीतापुर(हरगांव)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव का एक युवक विगत दिनों से अपने मौसा के घर साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकला परन्तु वह अपने घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन उसकी साइकिल लहरपुर के पास शारदा नहर के पुल के पास खडी पायी गयी । इसी आधार पर गायब युवक के परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हरगांव में दर्ज करा दी गई थी। गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर हरगांव पुलिस उसी दिन से युवक को तलाश रही थी। युवक की लाश तालगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यामू पुर के पास से निकली शारदा नहर में उतरा थी हुई मिली लाश को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और नहर के किनारे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने लावारिस लाश मिलने की सूचना थाना तालगांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस शव को नहर से निकलवाया शव निकलवाने के बाद शव की शिनाख्त थाना सकरन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम धनपुरिया निवासी प्रेम शंकर मिश्र के 24 वर्षीय पुत्र सुमित मिश्र के रूप में हुई। युवक बीते कई वर्षों से थाना हरगांव के अन्तर्गत अपने मौसा के यहां ग्राम कटेसर में निवास कर रहा था। प्रथम दृष्टया मृतक के गले व कमर में चोट के निशान मालूम पड़ रहे थे। तालगांव पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कटेसर में थाना सकरन के ग्राम धनपुरिया निवासी प्रेम शंकर मिश्र का 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार मिश्र अपने मौसा राम मनोहर तिवारी के घर में लगभग 4 वर्षों से रहता था 11मार्च 2021को शाम लगभग 3.30 बजे वह अपने घर धनपुरिया जाने के लिए साइकिल से निकला था परन्तु अपने घर धनपुरिया नहीं पहुंचा। काफी खोज बीन के बाद परिजनों ने हरगांव थाने में दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज करा दी ।केस दर्ज होने पर हरगांव पुलिस ने उसकी खोजबीन प्रारम्भ कर दी थी उसी दिन पुलिस ने लहरपुर तम्बौर मार्ग पर शारदा नहर पुल के पास उसकी साइकिल खड़ी मिली थी ।जिससे पुलिस को उसके नहर में डूबने की शंका घर कर गयी । बीते दिवस तालगांव पुलिस को उसकी लाश क्षेत्र के ग्राम न्यामू पुर के पास निकली शारदा नहर पुल के पास के पास से शाम लगभग 4.00 बजे बरामद हुई । लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेज दिया। इस संबंध में तालगांव थाना के प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन ने बताया कि युवक की शिनाख्त करने के बाद पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन हेतु शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र