Translate

Tuesday, April 9, 2024

हर पल परमात्मा को याद रखना भी भक्ति कहलाता है।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। संत निरंकारी सत्संग भवन में प्रवचन करते हुए धमोरा से आए महात्मा वीर सिंह ने कहा कि, भक्त ने जब एक बार ब्रह्म ज्ञान की रोशनी प्राप्त कर ली तो फिर इनका हर पल उज्जवल है इनका हर पल भक्ति में ही बीतता है हमें प्यार में इस तरह डूबना है कि हर तरफ इस ब्रह्मांड में प्यार ही प्यार हो और सबका जीवन प्रेम और भक्ति में बीत जाए। अगर भक्ति में जीवन बीत रहा है तो मन हमेशा आनंद में ही रहेगा भक्ति यही मानता है कि प्रभु ने मेरे लिए सब कुछ अच्छा ही किया हुआ है। यह पूर्ण है और इसका इंतजाम भी पूर्ण है अगर हर पल परमात्मा याद है तो निसंदे हम भक्ति कर रहे हैं।

चतुर्थ श्रेणी के‌ पद पर कार्यरत श्री नीरज बाबू भंडारी का रविवार को आकस्मिक निधन हो

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। विकासखंड एत्मादपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी हरपाल कम्पोजिट एत्मादपुर आगरा,में चतुर्थ श्रेणी के‌ पद पर कार्यरत श्री नीरज बाबू भंडारी का  दिनांक 7/04/2024 दिन रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है। विद्यालय में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इनकी उठावनी/शांति पाठ दिनांक10/04/2024 को उनके निज निवास जलेसर रोड टेढ़ी बगिया आगरा में समय 4 बजे से अपराह्न् 5 बजे तक होगी। प्रधानाध्यापिका मीना, अर्जुन सिंह,अर्चना शर्मा, प्रतिभा सक्सेना,शशी कुमारी, दीप्ति मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, मीरा गुप्ता, सोनिया ठाकुर, नीलम सिंह,अभिलाषा शर्मा,पारुल शर्मा, अमित कुमार, नीरू ओमकार सिंह स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा था।

शोभा यात्रा में होंगे महाकाली के नौ अखाड़े

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। रामनवमी मेला बैग शोभा यात्रा को लेकर रविवार को नगर मेला कमेटी की बैठक व्यापार मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि यह हमारा बरसों पुराना आयोजन है इसे भव्यता से मानना है झांकियां की तैयारी प्रकाश की व्यवस्था बैंड बाजे आदि पर चर्चा की गई। शोभा यात्रा में तीन स्वचालित झांकियां खाटू श्याम जी रथ पर विराजमान महाकाल महाकाली के नौ अखाड़े मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। 16 अप्रैल को मंदिर गांव देवत में अष्टमी का विशेष हवन किया जाएगा इसके पहले मां दुर्गा का सिंहासन बैंड बाजे के साथ नगर में निकल जाएगा। बैठक में पंकज चौहान नरेंद्र चंचल ध्रुव शर्मा दुष्यंत चौहान आदि को शोभायात्रा और मेला संबंधी दायित्व को सोपा गया।

जनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया

रिपोर्ट : शिवानी गौड़
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। मोदी एवं योगी सरकार की योजनाओं के बारे मे सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में विस्तार से प्रचार किया काफी संख्या में जनता उपस्थित रही जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ने सभी जनता को किया संबोधित तो जनता हुई रूबरू सभी जनता हुई खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजना बताने के बाद सभी जनता ने मोदी को वोट भी देने का किया वादा स्थान ग्राम भगवानपुर कुंदन निवडिया बूथ संख्या 341से मीटिंग मे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोमदत्त पाल,रनजीत सिंह भाजपा नरेंद्र मौर्य मंडल महामंत्री भाजपा गया  सिंह मंडल महामंत्री भाजपा  राम औतार कश्यप मंडल महामंत्री ओबीसी मोर्चा विश्राम कश्यप भाजपा राजेंद्र प्रसाद कश्यप भाजपा स्थान ग्राम भगवानपुर कुंदन 122 विधानसभा फरीदपुर जिलाआ वाला बरेली रामऔतार कश्यपौ मंडल महामंत्री ओबीसी  मोर्चा आदि उपस्थित रहे।

Sunday, April 7, 2024

भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । 144 मोहम्मदी विधानसभा  बरबर मण्डल के देविस्थान परिसर मे भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया उसके उपरांत मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय की अध्यक्षता व कार्यक्रम संयोजक  नितिन द्विवेदी की अगुवाई मे एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया है इस अवसर पर  मण्डल महामंत्री रमेश त्रिवेदी जी ,कुलदीप द्विवेदी जी , मण्डल मंत्री सुभाष पाण्डेय जी ,यश कुमार जी , कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव जी , संतोष वर्मा जी ,नरेन्द्र कुशवाहा जी ,शिवम मिश्रा , प्रमोद मिश्रा ,शक्ति केन्द्र संयोजक रजनीश त्रिवेदी जी , सुनील अग्निहोत्री, राकेश गुप्ता, विशम्भर दयाल , प्रभाकर मिश्रा , धनपाल राठौर , राजेश शुक्ला , रीता श्री वास्तव ,राजेश गुप्ता , मुन्ना सिंह , जय प्रकश शुक्ला , लक्ष्मी नारायण , शीश चन्द्र ,पवन आर्या,प्रेम नारायण , शक्ति केन्द्र संयोजक व शक्ति केन्द्र  प्रभारी व बूथ अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Saturday, April 6, 2024

श्री महर्षि कश्यप जी गहु राज निषाद की जयंती के शुभ अवसर पर झांकियां तथा भव्य आयोजन किया गया


रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। मनोहरपुर एकलव्य वाटिका में महाराज गहु राज निषाद श्री महर्षि कश्यप जी की जयंती के शुभ अवसर पर महर्षि कश्यप और गृह राज निषादराज की झांकियां तथा भव्य आयोजन किया गया आगरा जिले में अन्य कई जगहों पर हर बरस की तरह इस बरस भी बड़े की धूमधाम के साथ मनाई गई, एकलव्य वाटिका  में महाराज निषाद राज जी के  एक दर्जन से अधिक झाकिया निकाली गई, निषाद राज श्री महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन किया प्रोग्राम की अध्यक्षता में विधायक छोटे लाल वर्मा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन, समिति अध्यक्ष अमर सिंह निषाद, जयंती प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायक सिंह, मुख्य संयोजक  प्रमोद वर्मा,  सह संयोजक राम खिलाडी, मोहन सिंह निषाद, संयोजक नाथूराम निषाद जी, बहादुर सिंह, लाखन सिंह निषाद, तेजपाल कश्यप, प्रमोद कश्यप, दिनेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे थे।

खेत में गेंहू की फसल काट रहै मजदूर को नीलगाय तस्करों द्वारा चलाई गई गोली युवक के पैर में लगी गोली

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र गांव में गेहूं की फसल काटते समय सौदान सिंह के पैर में लगी गोली । सौदान सिंह के मुताबिक वह छोटू के खेत में गेंहू की फसल काट रहै थे ।तभी नीलगाय तस्करों द्वारा चलाई गई गोली सौदान सिंह के पैर में लगी गोली लगते ही सौदान सिंह बेहोश हो गए सौदान सिंह के साथ फसल काट रहे उसके साथियों ने गोली चलाने वाले का पीछा किया तो वह वहां से बाइक चलाते हुए फरार हो गया ।खेत स्वामी छोटू के मुताबिक जिन लोगों ने गोली चलाई थी।वह गांव में नीलगाय का शिकार करते हैं। वही छोटू ने यह भी बताया है।कि जब पीड़ित को सरकारी इमरजेंसी ले जाया गया तो वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण सौदान सिंह को प्राइवेट हॉस्पिटल में लाया गया  और वहां उपचार चल रहा है । नीलगाय को मारने के इरादे से चलाई गई थी। गोली जो की नीलगाय को न लगकर सौदान सिंह के पैर में जा लगी गोली । क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक गोली चलाने वाले 3 साल से नहर पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे और खेतों में आने जाने वाली नील गाय को अपना निशाना बनाकर मांस का व्यापार भी किया करते थे।पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा थाना मलपुरा में दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने गई तब तक वह लोग वहां से फरार हो चुके थे।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर रही है।

साढ़े आठ बजे होगी ईद की नमाज


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना  (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी। ईद उल फितर की नमाज नगर के ईदगाह में 8:30 बजे होगी। शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है। इसके अलावा ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रफी राजू ने बताया कि ईदगाह की नमाज के लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही है।

पाप मोचनी एकादशी पर की पूजा अर्चना


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पाप मोचनी एकादशी को नारायण भक्तों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की। एकादशी माता की कथा का श्रवण किया इस अवसर पर श्री राम काली आश्रम मंदिर सहसपुर में पंडित राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि माह में दो एकादशी के व्रत होते हैं यह अवश्य रखना चाहिए। इससे हमारे सभी पाप नष्ट होते हैं और नारायण प्रसन्न होते हैं।

जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधार भूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने,लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 हेतु बनाए गए समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदेय स्थल, मतदान केंद्र का नाम, संबंधित बीएलओ का नाम आदि  लिखे जाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की बूथवार सूची तलब की। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मतदान केंद्र बनाए गए सभी विद्यालयों में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा नगर निगम व नगरीय निकायों में सभी बूथों को मॉडल बूथ के रूप में बनाए जाने तथा मतदाताओं के लिए छाया, बैठने हेतु वेटिंग एरिया कुर्सी, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर , शौचालय की उचित साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को संबंधित को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी ग्रामीण व नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शेड, रैम्प, शौचालय एवं सुरक्षा बल के रुकने के लिए चिन्हित स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सभी कार्य आगामी 03 दिवस में पूर्ण करने के संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने  सभी संबंधित एसडीएम, एसीएम को अपने स्तर पर मतदान केन्द्रों का स्वयं मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने,उक्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं ससमय सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीमती शुभांगी शुक्ला तथा नगर निगम हेतु अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव को नामित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, डीआईओएस श्री दिनेश कुमार, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।