Translate

Tuesday, February 27, 2024

एसीपी की रिपोर्ट पर हुई बड़ी कार्रवाई तमन्ना बघेल कांड में चौकी इंचार्ज एवं सिपाही हुआ सस्पेंड

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय में बीते दिनों पड़ोसी युवक से परेशान होकर तमन्ना बघेल द्वारा आत्महत्या कर ली थी। कुछ लोगों का कहना था। कि आत्महत्या नहीं हत्या हुई है। घटना को अंजाम दिया गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। जब घटना के दिन इलाका पुलिस पहुंची तो पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता की आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण कैंडल मार्च निकाला गया था। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी।पीड़ित परिवार से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद एसपी सिंह बघेल पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही  मौके पर ही पीड़ित परिवार से मिलने के लिए एत्मादपुर एसीपी सुकन्या शर्मा पहुंची थी।पीड़ित परिवार द्वारा पूरी घटना सुकन्या शर्मा को बताई गई जांच रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज एवं एक सिपाही दोषी पाए गए रिपोर्ट के आधार पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया मुढी चौकी प्रभारी बलराम सिंह एवं सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी तहसील ग्राम गरबापुर में एक शानदार जलसा मुनक्कित किया।

मोहम्मदी तहसील ग्राम गरबापुर में एक शानदार जलसा मुनक्कित किया।जिसकी निजामत मौलाना उबेद अख्तर साहब ने करी बहुत से शोहर इकराम ने  शिरकत की और  लोगों को शब ए रात  की फजीलत  वाय किया गया लोगो को दीन पर चलने की तालीम दी। कुरान की तिलावत कारी सावन साहब ने बयान की। उसके बाद दुआ के लिए हाथ उठे मुल्क में अमन  कायम  वा बीमार  और गरीबों के लिए दुआ हुई और सबको नमाज की ताकीद कराई गई जलसे में शामिल होने वाले शोहरे इकराम। मुफ्ती हुसैन साहब मौलाना जाहिद साहब मौलाना सालीम साहब मौलाना इस्लामु उल हक उर्फ असजद मियां मुफ्ती अख्तर वाहिदी साहब। कमेटी मोहम्मद शादाब मोहम्मद रफी हाफिज जी मोहम्मद अतहर मोहम्मद शानू मोहम्मद सलीम इम्तियाज अली इमरान चांद मोहम्मद शाकिर मिस्त्री कमाल अहमद फारूक नसीम शमशाद मोहम्मद अय्याज निजामत मौलाना उबेद अख्तर साहब कुरान की तिलावत कारी सावन साहब बयान मुफ्ती हुसैन साहब मौलाना जाहिद साहब मौलाना सालीम साहब मौलाना इस्लामु उल हक उर्फ असजद मियां मुफ्ती अख्तर वाहिदी साहब। कमेटी मोहम्मद शादाब मोहम्मद रफी हाफिज  जी मोहम्मद अतहर मोहम्मद शानू मोहम्मद सलीम इम्तियाज अली इमरान चांद मोहम्मद शाकिर मिस्त्री कमाल अहमद फारूक नसीम शमशाद मोहम्मद अय्याज आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दीनमोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्वाइकल कैंसर विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन व अपर जिला जज सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध महिला बन्दियों के मध्य किया गया। इस आयोजित शिविर में जेल चिकित्साधिकारी डा0 सुनील अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि है जो गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होती है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय का निचला हिस्सा है जो योनि से जुड़ता है। इस आयोजित शिविर में उपकारापाल सुमैया परवीन तथा पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा भी उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। इस विधिक जागरुकता शिविर में डिप्टी जेलर कंचनलता मिश्रा, पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व निरुद्ध महिला बन्दी उपस्थित रही।

महाकालेश्वर मंदिर स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

रायबरेली। महाकालेश्वर मंदिर स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ओम महाकालेश्वर मंदिर के संस्थापक राजेंद्र बहादुर सिंह व उनके पद चोन पर चलने वाली उनकी धर्मपत्नी उषा सिंह ने मंदिर में रुद्राभिषेक हवन पूजन व सभी देवों को भोग लगाया गया। हवन पूजन और रुद्राभिषेक के दौरान उनकी पुत्री रश्मि सिंह छोटू सिंह खुशी सिंह शामिल शामिल रह इसके बाद इसके बाद कन्याओं को प्रसाद खिलाने के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भंडारे में आने वाले सभी शिव भक्तों को पूरी सब्जी खीर आदि प्रसाद वितरित किया गया। आयोजित विशाल भंडारे में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक गजाधर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बब्बन सिंह ओम ग्रुप के अध्यक्ष हरिहर सिंह इंजीनियर विजय रस्तोगी भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह पत्रकार बंद ऊ व आदि शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भदौरिया होटल वेज व नान वेज का उद्घाटन

व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काट कर किया शुभारंभ

रायबरेली। शहर के एसपी ऑफिस समीप ओवर ब्रिज सिविल लाइन वा फायर स्टेशन के सामने भदौरिया होटल वेज एवं नॉनवेज का उद्घाटन पूजा हवन के साथ सोमवार को किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान व विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री सरदार अवतार सिंह छाबड़ा प्रदेश सचिव संदीप पाठक व जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान ने कहा कि यह दुकानदार के लिए ग्राहक भगवान का रूप होता है मुझे पूरी उम्मीद है कि इस होटल में साफ सुथरी व्यवस्था के साथ खाने की अच्छी सामग्री लोगों को दी जाएगी। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी जो जीएसटी के दायरे में आते हैं वह समय से जीएसटी की कार्रवाई को पूरा करें। साथ हीं उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल संचालक अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी की लोगों को अच्छा खाना और अच्छा स्वाद दिया जाए। सिंह ने कहा कि होटल पर नशे संबंधित कोई व्यवस्था नहीं है इसके लिए होटल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। होटल में फैमिली की भी व्यवस्था है किसी प्रकार की कोई असुविधा ग्राहकों को नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता विजय विद्रोही, दिनेश कुमार सहायक विकास अधिकारी राही पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल पासी, दिनेश जयंत पूर्व प्रधान धोबहा, महेंद्र सिंह भदौरिया (गोलू) दल्लू सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूचनाएं उपलब्ध न करने पर नगर निगम पर लगा ₹25000 का जुर्माना


उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने संबंधित जन सूचना अधिकारी के वेतन से की जाएगी वसूली 

फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के सौरभ अग्रवाल ने नगर निगम से विगत बोर्ड का कार्यकाल किस  दिनांक को समाप्त हुआ अर्थात किस दिनांक को बोर्ड भंग हुआ एवं वार्ड नंबर 49 में चोवान धर्मशाला से सदर बाजार खिड़की तक विधायक निधि से बनाई गई  सी,सी सड़क में पूर्व से लगी इंटरलॉकिंग ईंट ठेकेदार आदि द्वारा नगर निगम में कितनी जमा कराई गई प्राप्त रसीद की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की सूचनाएं मांगी थी जो समय से न दिए जाने पर प्रथम अपील की गई उसके बाद भी सूचना नहीं दी गई। तो राज्य सूचना आयोग में अपील की गई जिसको रजिस्टर करके आयोग द्वारा जन सूचना अधिकारी को तलब किया गया परंतु वे आयोग के समक्ष उपस्थित भी नहीं हुए नाही सूचनाएं दी गई फिर आयोग द्वारा उन पर 2 फरवरी 2024 को ₹ 25000 का जुर्माना लगाया गया जिसे 3 महीने में वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की नगर निगम द्वारा जानबूझकर सूचना नहीं दी जा रही है जिसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार और मनमानी है जिसके विरुद्ध टास्क फोर्स लंबे समय से संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ा

रायबरेली। में उसे वक्त हड़प्पा मच गया जब संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। मूर्ति में तोड़फोड़ से नाराज सेकडो ग्रामीणों ने भारी आक्रोश करते हुए भीड़ एकत्रित की। जब मामला गंभीर होते हुए दिखाई दिया तो कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और कहा आरोपी कोई भी हो उसे कतई बक्सा नहीं जाएगा।फिलहाल जिस तरह से मूर्ति तोड़ी गई है कहीं ना कहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।अब देखना है की मूर्ति तोड़ने में किसका हाथ है पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती है या नहीं। पूरा मामला रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निसकर गांव का।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते भाजपा नेता अजय अग्रवाल

अरखा नहर पर कैनाल क्रॉसिंग पर अधूरे पड़े अंडरपास का स्तरीय निरीक्षण करते भाजपा नेता अजय अग्रवाल

मोदी जी करेंगे रायबरेली का चहुमुखी विकास – अजय अग्रवाल

ऊंचाहार रायबरेली। जिले के तीन रेलवे स्टेशन रायबरेली, ऊंचाहार, लालगंज को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सभी सुविधाओं से लैस,  अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किये जायेंगे  यह बात आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल  ने ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आज रायबरेली जिले के ऊंचाहार तथा लालगंज रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री द्वारा अमृत योजना  के तहत विकसित करने की शुरुआत किए जाने के दौरान कहीं भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि रायबरेली को एक अति विकसित जिला तथा यहाँ के हरेक व्यक्ति को खुशियाँ भरा जीवन देने का हमने जो सपना देखा है वह नरेन्द्र मोदी जी अवश्य पूरा करेंगे अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि इस बार भाजपा कई लाख वोटों के अंतर रायबरेली में जीतेगी तथा कांग्रेस पार्टी तथा गाँधी परिवार की यहाँ से शर्मनाक हार होगी और जो गांधी परिवार ने रायबरेली की जनता से इतने वर्षों तक छलावा किया है, उसका उन्हें माकूल जवाब मिल जाएगा | इसके बाद अरखा राजा जितेन्द्र सिंह तथा अरखा से आये सैकड़ों लोगों ने अरखा  कैनाल क्रॉसिंग पर वर्षों से अधूरे पड़े अंडर पास को जल्द बनाये जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौपा जिसपर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के साथ जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा पिछले 10-12 सालों से अधूरे पड़े अंडरपास पर रेल मंत्रालय द्वारा तुरन्त काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहां पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचाहार में नेशनल हाईवे पर जो मुख्य फ्लावर बना है उसके नीचे की रेलवे लाइन के नीचे से अंडर पास बनाने के लिए उन्होंने जो ज्ञापन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 19 फरवरी को दिया था उसका सर्वे हो चुका है और बहुत जल्द उस पर काम शुरू होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक अंडरपास बनकर जनता के लिए खोल नहीं दिया जाता तब तक मानव सहित फाटक लगाया जाए ताकि पचास हज़ार प्रभावित जनता को कष्ट ना हो,  और वह इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री से जल्द बातचीत करेंगे और ऊंचाहार के उक्त फाटक को खुलवाएंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य टीम ने प्राइवेट अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मयंक मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने आज प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में कुशल हॉस्पिटल मेट्रो हॉस्पिटल मेडिसिटी हॉस्पिटल संजीवनी हॉस्पिटल तथा विद्यावती हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कुशल हॉस्पिटल संचालक को मानक सम्बंधी प्रपत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र दो दिबसो के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।जबकि मेट्रो हॉस्पिटल व मेडिसिटी हॉस्पिटल संचालकों द्वारा मानक संबंधी प्रपत्र ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्तुत कर दिए है।अब मौजूदा समय मे मेट्रो व मेडिसिटी हॉस्पिटल को फायर एनओसी मिल चुकी है व संजीवनी हॉस्पिटल का पंजीकरण भी हो चुका है।जिसके साथ ही बिद्यावती हॉस्पिटल के संचालक डॉ नितेश त्रिवेदी ने बताया कि उनका हॉस्पिटल निर्माणाधीन है तथा मानकों को पूर्ण कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ही हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना खीरी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त मासूम खाँ पुत्र अय्यूब खाँ को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.02.2024 को 01 नफर वांछित अभियुक्त अभि0 मासूम खाँ पुत्र अय्यूब खाँ निवासी ग्राम कादीपुर थाना व जिला खीरी सम्बन्धित मु0अ0सं0 035/24 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है ।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र