रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धोंअनुसरण में लखनऊ खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन मतदान केन्द्रों की सूची जारी करते हुए बताया है कि सभी नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि को सूची उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिये है कि कार्यालय के नोटिस बोर्ड आदि पर चस्पा करे, मतदान स्थलों की सूची का प्रकाशन मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर कराने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को मतदान केन्द्रों की प्रकाशन सूची उपलब्ध करवा दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले में लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्र का अवस्थान- जिला परिषद रायबरेली हाल, मतदान क्षेत्र नगर पालिका का आंशिक भाग है। राही विकास क्षेत्र कार्यालय राही, मतदान क्षेत्र विकास क्षेत्र राही का सम्पूर्ण भाग है। विकास क्षेत्र अमावां- विकास क्षेत्र अमावां का सम्पूर्ण भाग मतदान क्षेत्र है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र का अवस्थान सिद्धनाथ वीणापाणि इण्टर कालेज सतावं, जनपद इण्टर कालेज हरचन्दपुर, विकास क्षेत्र कार्यालय शिवगढ, गांधी इण्टर कालेज बछरावा, राजा चन्द्रचूण इण्टर कालेज महराजागंज, विकास क्षेत्र कार्यालय छतोह, सर्वोदय विद्या पीठ इण्टर कालेज सलोन, विकास क्षेत्र कार्यालय डीह, महेश विद्यापीठ इण्टर कालेज ऊँचाहार, विकास क्षेत्र कार्यालय रोहनिया, जगतपुर, दीनशाहगौरा, डलमऊ, लालगंज, सरेनी, खीरों एवं बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज है। खण्ड शिक्षक केन्द्र की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले में लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केन्द्र की अवस्थान केन्द्रीय विद्यालय दूरभाष नगर रायबरेली मे 03, फिरोजगांधी कालेज मे 04, सिद्धनाथ वीणापाणि इण्टर कालेज सतावं में 02, जनता इण्टर कालेज हरचन्दपुर में 02, गांधी इण्टर कालेज बछरावा में 04, विकास क्षेत्र कार्यालय राही में 02, विकास क्षेत्र अमावां, विकास क्षेत्र शिवगढ में 02, राजा चन्द्रचूर्ण विद्यापीठ इण्टर कालेज महाराजगंज में 02, विकास क्षेत्र कार्यालय छतोह, सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर कालेज सलोन में 03, विकास क्षेत्र कार्यालय डीह, महेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज ऊँचाहार, विकास क्षेत्र कार्यालय रोहनिया, जगतपुर, दीनशाहगौरा में 02, डलमऊ में 02, लालगंज में 02, बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज, विकास क्षेत्र कार्यालय सरेनी में 02, खीरों में 02 है खण्ड स्नातक मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध करावा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया है कि मतदान केन्द्रों की प्रकाशन सूची प्रत्येक मतद.ान केन्द्रों के सामने उल्लिखित मतदान क्षेत्रों अथवा मतदाता-समूह के लिए उपबंध करता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र