Translate

Tuesday, April 9, 2024

लोकसभा धौरहरा - श्याम किशोर अवस्थी की ब्राह्मण, दलित और मुस्लिम मतदाताओं के सहारे जीत की तैयारी

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे - जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे - वैसे लोकसभा प्रत्याशियों की भागदौड़ भी बढ़ती जा रही है। सपा और भाजपा जहां अपने कोर वोटरों से मिलकर चुनाव जीतने की हर संभव प्रयास में लगे है तो वही बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी दलित मुस्लिम और ब्राह्मण के सहारे जीत की दावेदारी कर रहे है। श्याम किशोर अवस्थी को इन तीन वर्गों से साथ साथ अन्य वर्गों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसकी वजह से सपा व भाजपा प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है। श्याम किशोर अवस्थी जहां आम जन मानस से सीधा संवाद कर रहे है, तो वही दूसरी तरफ सपा, भाजपा प्रत्याशी अपने खास लोगो के सहारे जीत का स्वाद चखना चाहते है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो सबसे ज्यादा आबादी वाला ब्राह्मण समाज की पहली पसंद श्याम किशोर अवस्थी है, जिन्हे ब्राह्मण समाज का करीब 70 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। जबकि बसपा का कोर वोटर किसी दूसरी पार्टी को वोट या समर्थन देना नही पसंद कर रहा है। बात अगर मुस्लिम समुदाय की कि जाए तो मुसलमानों के पास सपा और बसपा के रूप में सिर्फ दो ही विकल्प है, जिनमे अधिकतर सपा को वोट करना पसंद करते है। अगर श्याम किशोर अवस्थी ने मुस्लिम वोटो में सेंधमारी कर दी और मुस्लिम मतों को अपने पाले में कर लिया , तो बसपा की जीत काफी आसान हो जाएगी। फिलहाल अभी चुनाव का शुरुआती दौर है, हर प्रत्याशी के अपने अपने विकास सहित अन्य तमाम तरह के दावे है, लेकिन वोटिंग के दिन किसके पक्ष में मतदान होता है, यह देखने वाली बात होगी।

थाना मितौली पुलिस द्वारा, 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनाकं 08.04.2024 को थाना मितौली पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. पृथ्वी सिंह पुत्र अहिबरन सिंह निवासी परसेहरा थाना मितौली जनपद खीरी, 2. प्रमोद पुत्र कृपाली 3. रामस्वरूप पुत्र मोती निवासीगण चकरामपुर थाना मितौली जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही  है ।

ईद उल फितर की जोरों पर तैयारी, बाजारों में बडी भीड़


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू) 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। ईद उल फितर की तैयारी जोरों पर चल रही है। घरों की सफाई रंगे के साथ ही नए कपड़े जूते चप्पल खरीदने के लिए बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है बाजार में विभिन्न प्रकार के सेवई भी उपलब्ध हैं दिन में महिलाएं और बच्चे खरीदारी कर रहे हैं शाम को इफ्तार के बाद  इबादत में लग जाते हैं। रेडीमेड वस्त्रो का चलन बढ़ने से पुराना टेलरिंग व्यवसाय हल्का दिखाई दे रहा है सहसपुर के टेलर मास्टर शाहिद हुसैन ने बताया कि बचपन से ही इस काम से जुड़े हैं लेकिन रेडीमेड से बढ़ते रिवाज ने उनके काम को हल्का कर दिया है। 20साल पुराने सिलेक्शन टेलर के मलिक इरशाद हुसैनबताते हैं कि पहले त्योहार पर हमें दिन-रात लगातार काम करना पड़ता था रेडीमेड की मांग होने से डॉग अब सिलाई का काम काम पसंद कर रहे हैं। टोपी विक्रेता जमील अहमद ने बताया कि इस बार ईद पर स्टोन टोपी कटिंग टोपी बांग्लादेशी व इंडोनेशिया टोपी की मांग जोरों शोरों पर है।

थाना भीरा पुलिस द्वारा, अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद कर 02 नफर शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार; भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण किए गए बरामद

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.04.2024 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भीरा नहर पटरी फोरेस्ट कोठी के पास जंगल किनारे कस्बा भीरा से 02 नफर अभियुक्तों असलम व सुशील कुमार को भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भीरा पर मु0अ0सं0 179/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

शांति समिति की बैठक में त्योहारों को लेकर की गई चर्चा

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। कोतवाली में की गई शांति समिति की बैठक में ईद उल फितर, नेजा मेला, रामनवमी, अंबेडकर मेला, शोभा यात्रा आदि के बारे में चर्चा हुई। थामला के प्रधान पति इकरार हुसैन ने त्योहारों पर बिजली पानी की आपूर्ति सूचकांक रखने की मांग की। बैठक में तहसीलदार कमलेश कुमार सी ओ राजेश कुमार कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने शासन के निर्दोसो के बारे में अवगत कराया।

थाना गोला पुलिस द्वारा, 750 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर अभियुक्त सलमान उर्फ डब्लू पुत्र मुर्तिजा उल्ल खाँ को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.04.2024 को थाना गोला पुलिस द्वारा अभियुक्त सलमान उर्फ डब्लू पुत्र मुर्तिजा उल्ल खाँ नि0 ग्राम रसूलपुर थाना गोला खीरी के कब्जे से 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर समय करीब 05.00 बजे खुटार रोड पर दिव्य मैरिज लाँन कस्बा गोला से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 279/24 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना गोला जिला खीरी पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही  की जा रही है।

हर पल परमात्मा को याद रखना भी भक्ति कहलाता है।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। संत निरंकारी सत्संग भवन में प्रवचन करते हुए धमोरा से आए महात्मा वीर सिंह ने कहा कि, भक्त ने जब एक बार ब्रह्म ज्ञान की रोशनी प्राप्त कर ली तो फिर इनका हर पल उज्जवल है इनका हर पल भक्ति में ही बीतता है हमें प्यार में इस तरह डूबना है कि हर तरफ इस ब्रह्मांड में प्यार ही प्यार हो और सबका जीवन प्रेम और भक्ति में बीत जाए। अगर भक्ति में जीवन बीत रहा है तो मन हमेशा आनंद में ही रहेगा भक्ति यही मानता है कि प्रभु ने मेरे लिए सब कुछ अच्छा ही किया हुआ है। यह पूर्ण है और इसका इंतजाम भी पूर्ण है अगर हर पल परमात्मा याद है तो निसंदे हम भक्ति कर रहे हैं।

चतुर्थ श्रेणी के‌ पद पर कार्यरत श्री नीरज बाबू भंडारी का रविवार को आकस्मिक निधन हो

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। विकासखंड एत्मादपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी हरपाल कम्पोजिट एत्मादपुर आगरा,में चतुर्थ श्रेणी के‌ पद पर कार्यरत श्री नीरज बाबू भंडारी का  दिनांक 7/04/2024 दिन रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है। विद्यालय में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इनकी उठावनी/शांति पाठ दिनांक10/04/2024 को उनके निज निवास जलेसर रोड टेढ़ी बगिया आगरा में समय 4 बजे से अपराह्न् 5 बजे तक होगी। प्रधानाध्यापिका मीना, अर्जुन सिंह,अर्चना शर्मा, प्रतिभा सक्सेना,शशी कुमारी, दीप्ति मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, मीरा गुप्ता, सोनिया ठाकुर, नीलम सिंह,अभिलाषा शर्मा,पारुल शर्मा, अमित कुमार, नीरू ओमकार सिंह स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा था।

शोभा यात्रा में होंगे महाकाली के नौ अखाड़े

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। रामनवमी मेला बैग शोभा यात्रा को लेकर रविवार को नगर मेला कमेटी की बैठक व्यापार मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि यह हमारा बरसों पुराना आयोजन है इसे भव्यता से मानना है झांकियां की तैयारी प्रकाश की व्यवस्था बैंड बाजे आदि पर चर्चा की गई। शोभा यात्रा में तीन स्वचालित झांकियां खाटू श्याम जी रथ पर विराजमान महाकाल महाकाली के नौ अखाड़े मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। 16 अप्रैल को मंदिर गांव देवत में अष्टमी का विशेष हवन किया जाएगा इसके पहले मां दुर्गा का सिंहासन बैंड बाजे के साथ नगर में निकल जाएगा। बैठक में पंकज चौहान नरेंद्र चंचल ध्रुव शर्मा दुष्यंत चौहान आदि को शोभायात्रा और मेला संबंधी दायित्व को सोपा गया।

जनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया

रिपोर्ट : शिवानी गौड़
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। मोदी एवं योगी सरकार की योजनाओं के बारे मे सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में विस्तार से प्रचार किया काफी संख्या में जनता उपस्थित रही जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ने सभी जनता को किया संबोधित तो जनता हुई रूबरू सभी जनता हुई खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजना बताने के बाद सभी जनता ने मोदी को वोट भी देने का किया वादा स्थान ग्राम भगवानपुर कुंदन निवडिया बूथ संख्या 341से मीटिंग मे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोमदत्त पाल,रनजीत सिंह भाजपा नरेंद्र मौर्य मंडल महामंत्री भाजपा गया  सिंह मंडल महामंत्री भाजपा  राम औतार कश्यप मंडल महामंत्री ओबीसी मोर्चा विश्राम कश्यप भाजपा राजेंद्र प्रसाद कश्यप भाजपा स्थान ग्राम भगवानपुर कुंदन 122 विधानसभा फरीदपुर जिलाआ वाला बरेली रामऔतार कश्यपौ मंडल महामंत्री ओबीसी  मोर्चा आदि उपस्थित रहे।