Translate

Wednesday, March 6, 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निर्वाचन के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीडीओ अपराजिता जी ने निर्देशित करते हुये कहा कि 64 मास्टर टेªनर 64 जर्नल मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। सभी मास्टर ट्रेनरो को ट्रेनिंग दिये जाने का कार्य ससमय कर लिया जाये। उन्होने उपलब्ध मेन पॉवर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होने एमसीएमसी गठित किये जाने तथा एमसीएमसी द्वारा प्रचार-प्रसार प्रमणन के सम्बन्ध में निर्देशित किया।उन्होने निर्देश दिये कि सभी बूथों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने उपरान्त ही रिपोर्ट लगायी जाये। उन्होने कहा कि बूथों पर पायी गयी कमियों को पुनः चेक करके अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान डीडीओ  पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए  अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी  घन्श्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी सतीष चन्द्र पाठक, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके की धनराशि निर्धारित

रिपोर्ट : आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। दिनांक 04.03.2024/जनपद न्यायलय शाहजहाँपुर में चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके वर्ष 2024-25 जो दिनांक 01.04.2024 से प्रभावी होगा के लिये दिनांक 16.03.2024 को दोपहर 12 बजे नजारत जनपद न्यायालय के नजारत कार्यालय मे मोहरबंद निविदाये आमंत्रित की गयी है। इस ठेके हेतु न्यूनतम रू० 4,85,565/- मात्र की धनराशि निर्धारित की गयी है। निविदा प्रपत्र के साथ रू0 20,000/- धरोहर धनराशि के रूप में जमा कराना होगा तथा निविदाकर्ता को अपना आईडी प्रूफ एवं अपना निवास प्रमाण पत्र निविदा से पूर्व कार्यालय में जमा कराना होगा। ठेके की शेष विस्तृत शर्तों की जानकारी नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Tuesday, March 5, 2024

यूविन पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव
 
यूविन पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के टीकाकारण का सारा ब्यौरा होगा दर्ज

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं यूविन पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी  इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य  शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा  इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था, उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद  प्रमाण पत्र मिलेगा यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है यूविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा इसके साथ ही यूविन पर प्रसव  का विवरण भी दर्ज होगा | डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से  भी लिंक किया गया है पंजाब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जावेदअहमद  ने प्रशिक्षण देते हुए युवी न पोर्टल के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि जल्द से जल्द ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए प्रशिक्षण के पहले दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के  चिकित्साधीक्षकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा कोल्ड चैन हैंडलर को  प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्था ना , अंजली सिंह, एम्स रायबरेली की सहायक प्रोफेसर डॉ वैभव क्रांति एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, नगरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे  सहयोगी संस्थाओं , यूनिसेफ़ से वंदना त्रिपाठी , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ छोटेलाल , अनिरुद्ध शुक्ला, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार  आदि  ने भी प्रतिभाग किया |

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आरएस यादव को पिछले सप्ताह ज्ञापन सौंपते भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल

ऊंचाहार में सर्विस रोड तथा गहरी नालियों के निर्माण के लिए एनएचआई  कल (आज) सर्वे करेगा - अजय अग्रवाल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। बीते 10 फरवरी को वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल के ऊंचाहार भ्रमण के दौरान वहां की  आम जनता ने ऊंचाहार की एक प्रमुख समस्या, एन.एच.आई द्वारा  फ्लाईओवर निर्माण करने के साथ साथ सर्विस रोड का निर्माण न किया जाना तथा पानी के निकास के लिए  नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के संबंध में  ध्यान आकर्षित किया था  तथा बताया था कि सर्विस रोड के न बनने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो गया है तथा गहरी नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के कारण  गंदा पानी बाहर फैला रहता है तथा गंभीर संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहे हैं । इसपर  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहीं पर तत्काल जनता के समक्ष ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष यादव से फोन पर बात करके उनको ऊंचाहार की इस शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया था । तत्पश्चात  भाजपा नेता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आर एस यादव से उनके कार्यालय में पिछले सप्ताह भेंट की थी तथा  ऊंचाहार नगर में फ्लाईओवर बनने के बाद सर्विस रोड तथा नालिया ना बनाए जाने के कारण क्षेत्र की शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराकर उक्त कार्य तुरंत कराए जाने के संबंध में उन्हें एक  ज्ञापन दिया था। इस संबंध में आज  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने  एन.एच.आई के परियोजना निदेशक आर एस यादव से फोन पर बात की तथा उनसे उनका वायदा याद दिलाते हुए ऊंचाहार में उक्त कार्य को तुरंत प्रारंभ करने को कहा, जिसपर  उन्होंने कहा कि वह कल आज से उक्त कार्य के लिए सर्वे कराना शुरू कर देंगे  तथा इसके बाद टेंडर कराकर तुरंत इस निर्माण कार्य को प्रारंभ करा देंगे ।

ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने टक्कर,एक मौत

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।
ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने भीषण टक्कर में एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा छे ब्यक्ति घायल हो गए  कोतवाली अंतर्गत ग्राम दिलावरपुर रोड पर रोडवेज की बस यू0पी027 टी 9067 गोला से मोहम्मदी तीब्र गति से आरही थी कि उधर से ई रिक्शा द्वारा सामान खरीदकर दिलावरपुर जा रहा था कि दोनों में  भयंकर टक्कर में ई रिक्शा चूर चूर हो गया उक्त घटना घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने 55वर्ष बुचिया देवी पत्नी हीरालाल सबिन्दर पुर जिला बलिया को मृत घोषित कर दिया तथा 20वर्ष रबीना पत्नी शमसुल 4वर्षअर्सलान /20वर्ष रुखसाना मेहरून निशा /मुजीम पुत्र समीम / आलिया पुत्री जाबेद निवासीगण दिलावरपुर को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया जहाँ रास्ते मे26 रूबीना /आलिया  की मृत्यु हो गयी मृतको को विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया खुलासा, 12 निर्मित व 50 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अवैध शस्त्रों का निर्माण, बिक्री, परिवहन व अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)  के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धौरहरा  के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को समय करीब 18.05 बजे थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खगियापुर नदी के किनारे खाली जमीन में छप्पर डालकर अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण 1.किशोरी लोध पुत्र दुलारे लोध निवासी ग्राम  खगियापुर थाना धौरहरा खीरी 2.रफीक उर्फ रम्पत पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामनगर लहबङी थाना धौरहरा खीरी को अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/5/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.03.2024 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी 1.खलील खां पुत्र सुलतान निवासी मलिगवां थाना नीमगांव जनपद खीरी संबंधित केस नं0-784/20 धारा 323/504/506 भादवि को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करके 01 नफर अभियुक्त 1.शान मोहम्मद उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मौलापुरवा मजरा श्रीनगर थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना फूलबेहड़ पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत चालान माननीय न्यायालय किया गया।

अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण एवं दिव्यांग जनों को वितरित किए गए उपकरण

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। विकासखंड मोहम्मदी के सभागार में सांसद रेखा अरुण वर्मा ने  दिव्यांग जनों को नए कृत्रिम अंग ट्राईसाईकिल, बैसाखी ,कान मशीन, स्मार्ट कैन वितरित किए जिसमें कृत्रिम अंग 16 , ट्राई साइकिल 20, बैसाखी कान मशीन एक ,सहित अन्य उपकरण भी वितरित किए उसके उपरांत बलमिया बडखर मे  अन्नपूर्णा भवन का भी लोकार्पण किया तथा दुकानों पर ई-वेइग स्केल ए-पास मशीन खाद्यान्न वितरण का भी शुभारंभ किया ,इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र कुमार बाजपेई ,पंकज मिश्रा, मंयक  ,विकासखण्ड अधिकारी अश्विनी सिंह, पूर्व प्रधान राजेश वर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

थाना कोतवाली पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर  अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर  संजय कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर  बीएस वीर कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली  राजीव तोमर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा वाद संख्या 6045/16 धारा 324/504 भादवि से सम्बंधित वारण्टी/अभियुक्तगण  अतुल वर्मा पुत्र छोटे लाल  अनुज वर्मा पुत्र छोटे लाल नि० गण मो० भारद्वाजी थाना कोतवाली शाह को उनके मस्कन पर दबिश देकर दिनांक 04.03.2024 को समय करीब 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।