Translate

Saturday, March 2, 2024

केंद्रीय मंत्री ने 70 दिव्यांगों को दी कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण की सौगात

दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार ने किए अभूतपूर्व कार्य : टेनी
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जीआईसी ग्राउंड में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह संग 40 दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण और 30 दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम अंग की सौगात दी। कार्यक्रम का संयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने किया।केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र "टेनी" ने विधायक योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह संग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशुशेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर मौजूद रहे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करने का उद्देश्य उन्हें सशक्त बनाना और समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में सक्षम बनाना है। केंद्र सरकार ने 10, वर्षों से लगातार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किये। दिव्यांगजनों को सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा। निःशुल्क वितरित किए जाने वाले अंगों, सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता जाग्रत होगी। साथ ही उनके दैनिक जीवनशैली में भी सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिव्यांगों के विषय को गंभीरता, प्रमुखता से लिया। दिव्यांगों के जीवन में सुविधा बढ़े, इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही। सरकार दिव्यांगों के कानूनी अधिकार दिलाने एवं उन्हें सुनिश्चित कराने को एक नया अधिनियम लाए। दिव्यांगों के जीवन में अधिक उत्कृष्ट लाने के लिए अनेक सुविधाएं दी। विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति सामाजिक सोच बदलने, उनके जीवन के तौर-तरीकों को बेहतर बनाने व उनके कल्याण की योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिपं अध्यक्ष प्रति. नरेंद्र सिंह ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किया।
*दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग : डीएम*
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आइये, हम सभी दिव्यांगों का सम्मान करने और उन्हें उनकी प्रतिभा को उचित स्थान दिलवाने का संकल्प लें। दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं। सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के साथ शिक्षा, पेंशन, आवास तथा स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 में से 06 का निस्तारण

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तहसील सदर फिरोजाबाद पर उपस्थित रहकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें आयीं जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों को मौके पर पहुँचने हेतु रवाना किया गया । समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जे, विधुत, राजस्व, राशन, जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

तेज हवा के साथ हुई बारिश, फसलों को नुकसान

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर/बंडा। बंडा में शनिवार सुबह हवा के साथ बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गेहूं और सरसों की फसलों के साथ ही सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है।  सुबह को अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों की गेहूं की फसल गिर गई। गेहूं में बाली आई हुई और बारिश के साथ हवा फसल नुकसानदायक रही। इससे गेहूं की पैदावार कम हो सकती है। सरसों की फसल भी पककर तैयार है और बारिश के कारण उसके दाने गिर गए। इससे भी काफी नुकसान किसानों को हुआ है। बारिश के कारण आम के बोर में फफूंदी लगने का डर है और आम पर काफी बोर आने से उत्साहित बागवानों के चेहरे पर उदासी आ गई है। वहीं जिस आलू की अभी खोदाई नहीं हुई है, उसमें गलाव शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सब्जी  की फसल भी बारिश के कारण प्रभावित हुई है।

थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र रामदुलारे को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट :  दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02.03.2024 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र रामदुलारे उम्र 35 वर्ष नि0 ग्राम बालूपुरवा मजरा ईसानगर थाना ईसानगर खीरी सम्बन्धित सीआर नं0 19/16 धारा 323/504/325 भादवि को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में विकासखंड मोहम्मदी के आपदा मित्रों के एक दिवसीय फर्स्ट रेस्पॉन्ड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे तेरह आपदा मित्रों ने सहभागिता की।शिविर में भूकंप,मार्ग दुर्घटना,आग दुर्घटना,भवन दुर्घटना इत्यादि में घायल लोगों को किस प्रकार से सीपीआर और फर्स्ट रेस्पॉन्ड देकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला मुख्यालय भेजना है यह प्रशिक्षण दिया गया।डॉ कुलदीप ने प्रशिक्षु को बताया कि घायल रोगियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें रेड टैग,ब्लैक टैग,ग्रीन टैग और येलो टैग की श्रेणी है।जिसमें गंभीर रूप से घायल रोगियों को रेड टैग में रखा गया है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर उपचार देकर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना है,उसके बाद ग्रीन श्रेणी में सामान्य चोट लगे रोगियों को रखा गया है जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजना है।डॉक्टर सानू राठौर ने प्रशिक्षु को बीपी,पल्स तथा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला का संचालन डॉ. एस .के शुक्ल ने किया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता,अमित श्रीवास्तव तथा प्रेम वर्मा उपस्थित रहे।केंद्र अधीक्षक डॉ 0 मयंक मिश्रा ने आशा व्यक्त की ।प्रशिक्षित आपदा मित्र किसी भी आपदा स्थिति में क्षेत्र के लोगों को सहयोग कर सकेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक , लखनऊ जोन द्वारा जनपद खीरी का भ्रमण कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। अपर पुलिस महानिदेशक , लखनऊ जोन, लखनऊ, श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा जनपद खीरी का भ्रमण कर आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में तृतीय वाहिनी, एसएसबी लखीमपुर स्थित सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गई एवं चुनाव को देखते हुए समस्त तैयारियों को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) , अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) , जनपद खीरी के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं एसएसबी के अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही कराने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित कराने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत भौतिक सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए। चुनाव के दौरान कलस्टर मोबाइल, पिकेट डियूटी, बैरियर डियूटी, बूथ डियूटी आदि समस्त डियुटियों में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करने एवं डियुटी के दौरान नागरिकों से शालीन एवं मृदुभाषी व्यवहार करने तथा सभी प्रकार की डियुटियों पर समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टी रखते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहों/भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने हेतु निर्देश दिए गए। जनपद खीरी की सीमा नेपाल राष्ट्र से लगे होने के कारण सीमा पर एसएसबी से समन्वय स्थापित करके विशेष सतर्कता बरतने तथा बैरियर व पिकेट ड्यूटी व सीमावर्ती थाना क्षेत्र में सीमा पर स्थापित कवच आउटपोस्ट के माध्यम से सतत निगरानी व सघन चेकिंग के संबंध में निर्देश दिए गए। तत्पश्चात लखीमपुर शहर स्थित सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल व लखनऊ पब्लिक स्कूल का भ्रमण करके केंद्रीय सुरक्षा बलों व पीएसी के रुकने के दृष्टिगत भौतिक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर किया गया प्रदर्शन

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर प्रदर्शन किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव तथा यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय के आहवान पर आज प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है।संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से  प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार,पेपर लीक करवा कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा bhu (iit) की छात्रा के बलात्कारीयो का दुःसाहस,न्याय न मिलने पर महिला जज को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना,नाबालिग बहनों के लटके हुए शव ये सब बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के कारण है लेकिन यूपी की सरकार और मोदी मीडिया यूपी की असली क़ानून व्यवस्था की तस्वीर न दिखाकर झूठी वाह वाही कर रहे हैं और जनता के सामने झूठ परोस रहे हैं।जिस प्रकार से 10 वीं का इम्तिहान देकर लौट रहे रामपुर के सिलाइवारा गांव में पार्क में अम्बेडकर जी की तस्वीर लगवाने की मांग कर रहे लोगो से विवाद में पुलिस द्वारा गोली चलाने पर छात्र सुमेश की हत्या होने पर उसकी जाँच का आश्वाशन देकर आननफानन में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया जैसा हाथरस काण्ड में किया गया था ये सभी यूपी की लचर क़ानून व्यवस्था की पोल खोलता है।और जनता के सामने कांग्रेस पार्टी हकीकत लाकर रहेगी और पीड़ितों को इन्साफ दिलवाने तक संघर्ष करती रहेगी।पीसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव जी ने कहा आज यूपी की स्थिति बहुत ही दयनीय है और गोदी मीडिया कोरी वाहवाही में लगा है।जनता जल्द ही इस सरकार को उखाड़ देगी।प्रदर्शन करते समय मनोज भटेले,संत कुमार,राम शंकर राजौरिया,खजांची दिवाकर,मान सिंह दिवाकर,आरिफ़ खान,सोमी यादव आदि लोग उपस्थित थे।

थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 480/2023 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपीएक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.03.2024 को थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.03.2024 को मु0अ0सं0 480/2023 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1.मुकेश कुमार वर्मा पुत्र स्वामीदयाल वर्मा उम्र करीब 32 वर्ष 2.पवन कुमार वर्मा पुत्र स्वामीदयाल वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष 3.स्वामीदयाल वर्मा पुत्र स्व0 रामरतन वर्मा उम्र करीब 61 वर्ष नि0गण ग्राम हर्रैया पोस्ट भल्लिया बुजुर्ग थाना हैदराबाद जिला खीरी को केशवापुर चौराह से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

थाना खीरी पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 66/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 ओमकार पुत्र गोपी को गिरफ्तार किया गया, चोरी के आभूषण व नगदी बरामद

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.03.2024 को क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना खीरी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 66/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया। उल्लेखित है कि दिनांक 12/13.02.2024 की रात्रि में थाना खीरी पर सूचना प्राप्त हुई कि मो0 हनियाटोला में कुछ चोर घर के अन्दर घुस कर चोरी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो पुलिस को देखकर उन चोरों ने पुलिस पर असलहे से फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया था। सभी चोर छत से कूदकर भागने लगे। तत्पश्चात चोरों का पीछा किया गया, झाड़ियो व फसल होने के कारण चोर भागने में सफल रहे व एक चोर घायल अवस्था में घर के किनारे पड़ा हुआ था पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर बताया।  घायल व्यक्ति ओमकार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व बताया कि छत के कूदने के कारण मुझे चोट लग गयी है तथा घायल होने के कारण अन्य साथियों व चोरी की घटनाओं के बारे में नही बता पाया। घायल व्यक्ति को सुरक्षार्थ पुलिस बल की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दिनांक 29.02.2024 को स्वास्थ्य ठीक होने पर जिला चिकित्सालय के डा0 द्वारा डिस्चार्ज किया। तत्पश्चात गहन पूछताछ के दौरान अभि0 की निशांदेही पर मु0अ0सं0 65/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी पायल , मु0अ0सं0 0055/24 धारा 457/380/411 से सम्बन्धित 1200 रूपये तथा थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0103/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी झाला बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभि0 को मा0 न्यायालय भेजा गया।

बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी । आज बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री माननीय लोकेंद्र प्रताप सिंह विधायक 144 मोहम्मदी रहे ।खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी राकेश कुमार ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा रखी ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई रहे, प्रधान संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अवस्थी के साथ विकासखंड के सैकड़ो ग्राम प्रधान उपस्थित रहे, साथ ही परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधान अध्यापक और एसएमसी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष मिश्रा एआरपी के द्वारा किया गया। बैठक में संजीव पाल ,सुरंजन मंडल, जबीउल्ला , मारूफ अहमद, सुधीर पांडे, सचिन दीक्षित, विनीत शुक्ला, सुरेंद्र वर्मा,अतीक खान, रिजवान, विवेक कुमार विवेक कुमार मोहम्मद खालिद मनीष राठौर मनीष राठौर विजय प्रताप सिंह, नितीश भारद्वाज, अमित अवस्थी सुधीर कुमार जियाउल रहमान, सत्येंद्र अवस्थी, सौरभ मिश्रा अंकित गुप्ता, सर्वजीत सिंह ,संतोष अवस्थी जितेंद्र सिंह सुरेंद्र तिवारी सुरेश अवस्थी राजकुमार ,प्रदीप राठौर, अजीत सिंह संजीव सिंह किशोरी लाल गौतम, करुणा सागर राजदीप अनुपम राणा, क्षमा बाजपेई ,शिल्पी वर्मा ,विभा गौतम ,अर्शी सुल्ताना आदि उपस्थित रहे कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं के द्वारा एवं बैदा स्कूल की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । कार्यकर्म में प्रदीप वर्मा प्रधान ,समोद सिंह प्रधान,अतुल मिश्रा , गुरु चरन सिंह प्रधान,निशा ,पल्लवी ,कविता गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एसएमसी अध्यक्ष व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सम्मानित ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। निपुण विद्यालय बनाने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।